
UTET Exam Nov 2021 Paper – 1 (Primary Level)
Exam Date : 26.11.2021
भाग – II – भाषा – I : हिंदी
31. वीरगाथा काल को ‘चारण काल’ का नाम किसने दिया ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
Answer – (C)
32. निम्नांकित में श्रुतिमूलक वर्ण बताइए
(A) श, ष
(B) य, व
(C) क्ष, त्र
(D) थ, ध
Answer – (B)
33. संविधान के अनुच्छेद 351 में किस बात का उल्लेख है?
(A) संघ की राजभाषा
(B) राज्यों के साथ पत्राचार की भाषा
(C) उच्चतम न्यायालय की भाषा विषयक निर्देश
(D) हिन्दी के विकास के लिए निर्देश
Answer – (D)
34. निम्नांकित में से कौन सी रचना अवधी में नहीं है?
(A) रामचरितमानस
(B) पद्मावत
(C) कवितावली
(D) मधुमालती
Answer – (C)
35. नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कब हुई?
(A) 1857
(B) 1893
(C) 1910
(D) 1921
Answer – (B)
36. निम्नांकित में अयादि सन्धि किस शब्द में है?
(A) अन्विति
(B) तन्मय
(C) भावुक
(D) प्रत्येक
Answer – (C)
37. वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द छाँटिए –
(A) विषम
(B) शुश्रूषा
(C) कुमुदनी
(D) उत्तुंग
Answer – (C)
38. ‘कोयला की दलाली में मुँह काला’ का अर्थ बताइए
(A) दुष्कर्म करने पर लज्जित न होना
(B) अनैतिक कार्य करना
(C) बुरे काम करने पर अपयश मिलना
(D) दुष्कर्म से दूर भागना
Answer – (C)
39. बरवै छन्द में मात्रा क्रम होता है –
(A) 11, 13
(B) 13, 11
(C) 12, 7
(D) 7, 12
Answer – (C)
40. हिन्दी भाषा के मानकीकरण का सचेष्ट प्रयास किस पत्रिका में किया गया ?
(A) सरस्वती
(B) आनन्द कादम्बिनी
(C) सुदर्शन
(D) हिन्दी प्रदीप
Answer – (A)
<!–nextpage–>
41. ‘रस गंगाधर’ किसकी कृति है?
(A) विश्वनाथ
(B) पण्डितराज जगन्नाथ
(C) क्षेमेन्द्र
(D) आनन्दवर्धन
Answer – (B)
42. निम्नांकित शब्दों में कौन सा शब्द ‘तद्भव’ शब्द है।
(A) पाहन
(B) पण्डित
(C) पिपासा
(D) परीक्षा
Answer – (A)
43. ‘काव्यालंकार’ किसकी रचना है?
(A) अभिनव गुप्त
(B) भामह
(C) आनन्दवर्धन
(D) विश्वनाथ
Answer – (B)
44. निम्नांकित में से कौन सा नाटक जयशंकर प्रसाद का नहीं है?
(A) अजातशत्रु
(B) ध्रुवस्वामिनी
(C) जनमेजय का नागयज्ञ
(D) विक्रमादित्य
Answer – (D)
निर्देश – निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र.सं. 45 से 49 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।
चल रे चल,
मेरे पागल बादल!
धंसता दलदल
हँसता है नद खल खल
बहता, कहता कुलकुल कलकल कलकल।
देख देख नाचता हृदय
बहने को महा विकल बेकल,
इस मरोर से -इसी शोर से –
सघन घोर गुरु गहन रोर से
45. प्रस्तुत काव्यांश के रचनाकार का नाम बताइए
(A) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
(B) अज्ञेय
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(D) केदारनाथ अग्रवाल
Answer – (C)
46. उक्त कविता किस काव्य से ली गई है?
(A) अणिमा
(B) अर्चना
(C) झरना
(D) अनामिका
Answer – (D)
47. ‘चल रे चल मेरे पागल बादल’ कहने में कवि का क्या भाव प्रकट होता है?
(A) कवि के हृदय का हर्षोल्लास
(B) वर्षा की विभीषिका
(C) बादल का दीवानापन
(D) बादल की संवेदनहीनता
Answer – (A)
48. प्रस्तुत कविता में किस रस का प्राधान्य है?
(A) शान्त
(B) वीर
(C) अद्भुत
(D) भयानक
Answer – (B)
49. ‘इस मरोर से – इसी शोर से
सघन घोर गुरू गहन रोर से’
प्रस्तुत पद में निहित- ‘मरोर, शोर, घोर, रोर’
शब्दों की अन्विति में कौन सा अलंकार है?
(A) लाटानुप्रास
(B) श्रुत्यानुप्रास
(C) अन्त्यानुप्रास
(D) वृत्यानुप्रास
Answer – (C)
निर्देश – निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र.सं.50 से 54 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।
भाषा की साधारण इकाई शब्द है, शब्द के अभाव में भाषा का अस्तित्व ही दरूह है। यदि भाषा में विकसनशीलता शुरू होती है तो शब्दों के स्तर पर ही । दैनंदिन सामाजिक व्यवहार में हम कई ऐसे नवीन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो विदेशी भाषा से उधार लिए गए हैं। वैसे ही नये शब्दों का गठन भी अनजाने में अनायास ही होता है। ये शब्द अर्थात् उन विदेशी भाषाओं से सीधे अविकृत ढंग से उधार लिए गए शब्द भले ही कामचलाऊ माध्यम से प्रयुक्त हो, साहित्यिक दायरे में कदापि ग्रहणीय नहीं है। यदि ग्रहण करना पड़े तो उन्हें भाषा की मूल प्रकृति के अनुरूप साहित्यिक शुद्धता प्रदान करनी पड़ती है। वस्तुतः किसी भी क्षेत्र में रमणीयता लाने के लिए नवीनता की आवश्यकता होती है। रमणीयता व नवीनता नित्य अन्योन्याश्रित हैं। रमणीयता के अभाव में कोई भी चीज मान्य नहीं होती।
50. विकसित भाषा की पहली पहचान क्या है?
(A) भाषा का व्याकरणसम्मत होना
(B) उस भाषा की शब्द सम्पदा
(C) उस भाषा का साहित्य
(D) भाषा का पुराना इतिहास
Answer – (B)
Be the first to comment