UTET 2021 – 2 (Junior Level) | भाग – IV (2) – सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय | (Part – IV (1) – Social Studies/Other Subjects)

UTET 2021 – 2 (Junior Level)

SET – D

Exam Date :– 24th March 202

भाग – IV (2) – सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय

(Part – IV (1) – Social Studies/Other Subjects)

91. निम्नांकित में किसने शिलप्पादिकारम् की रचना की:

(A) सत्तनार

(B) इलंगो

(C) मुरदिलार

(D) अप्पायार

 

Answer – (B)

92. निम्नांकित हड़प्पा सभ्यता के स्थलों में किस स्थान पर पुराविदों को जुते हुए खेत के प्रमाण मिले हैं :

(A) कालीबंगा

(B) हड़प्पा

(C) मोहनजोदड़ो

(D) बनवाली

 

Answer – (A)

93. निम्नांकित धातुओं में कौन सी महाष्म संस्कृति से संबंधित की गयी है :

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) ताँबा

(D) लोहा

 

Answer – (D)

94. निम्नांकित में कौन सी भाषा अभिलेखों में प्रयुक्त प्राचीनतम भाषा मानी जाती है :

(A) संस्कृत

(B) पाली

(C) प्राकृत

(D) अपभ्रंश

 

Answer – (C)

95. निम्नांकित में किसने भारत में सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी किये थे :

(A) नन्दों ने

(B) शकों ने

(C) गुप्तों ने

(D) कुषाणों ने

 

Answer – (D)

96. निम्नांकित में वह कौन शासक था, जिसने द्वितीय सदी ईस्वी में सुदर्शन झील का पुनर्निर्माण कराया था:

(A) नहपान

(B) रूद्रदमन

(C) कनिष्क

(D) हुविष्क

 

Answer – (B)

97. निम्नांकित में किस जातक कथा में बुद्ध को उनके पूर्व जन्म में चाण्डाल के रूप में पहचाना गया है :

(A) मातंग जातक

(B) कुक्कुट जातक

(C) रोमक जातक

(D) मुनिक जातक

 

Answer – (A)

98. निम्नांकित में किन नदियों के मध्य रायचूर दोआब स्थित है :

(A) कृष्णा – कावेरी

(B) कृष्णा – गोदावरी

(C) कृष्णा – तुंगभद्रा

(D) कृष्णा – नर्मदा

 

Answer – (C)

99. निम्नांकित में कौन मुगलकाल में वह भूमि का प्रकार था, जिसे तीन-चार वर्षों तक बिना खेती के छोड़ दिया जाता था:

(A) पोलज

(B) पड़ौती

(C) चाचर

(D) भांगर

 

Answer – (C)

100. निम्नांकित में किस पुस्तक का मुगल काल में, ‘रज्मनामा’ के नाम से अनुवाद किया गया :

(A) रामायण

(B) योग वाशिष्ठ

(C) महाभारत

(D) पंचतन्त्र

 

Answer – (C)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*