UTET 2021 – 2 (Junior Level) | भाग – II – भाषा – I : हिंदी | (Part – II – Language – I : Hindi)

UTET 2021 – 2 (Junior Level)

SET – D

Exam Date :– 24th March 202

भाग – II – भाषा – I : हिंदी

(Part – II – Language – I : Hindi)

निर्देश: निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्रश्न संख्या 31 से 35 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

बिखरी अलकें ज्यों तर्क जाल वह विश्व मुकुट सा उज्ज्वलतम शशिखंड सदृश था स्पष्ट भाल दो पद्म घलाश चषक से दृग देते अनुराग विराग ढाल गुंजरित मधुप से मुकुल सदृश वह आनन जिसमें भरा गान वक्षस्थल पर एकत्र धरे संसृति के सब विज्ञान ज्ञान।

31. कवि ने नायिका के ललाट की उपमा किससे दी।

(A) कमल

(B) अर्द्धचंद्र

(C) तर्कजाल

(D) भीरा

 

Answer – (B)

32. उपर्युक्त पद्यांश का प्रतिपाद्य है

(A) रूप-वर्णन

(B) प्रकृति-वर्णन

(C) बारहमासा-वर्णन

(D) बिरह-वर्णन

 

Answer – (A)

33. ‘बिखरी अलकें ज्यों तर्क जाल’ पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?

(A) उपमा

(B) श्लेष

(C) यमक

(D) उत्प्रेक्षा

 

Answer – (D)

34. उपर्युक्त पद्यांश में नायिका के किन-किन अंगों का वर्णन है?

(A) पाँव, ललाट, गर्दन, मुख एवं केश

(B) केश, ललाट, आँखें, मुख एवं वक्षस्थल

(C) हाथ, कमर, केश, मुख एवं वक्षस्थल

(D) ललाट, पाँव, हाथ, मुख एवं गर्दन

 

Answer – (B)

35. ‘मुकुल’ शब्द का अर्थ है

(A) खिलती हुई कली

(B) सुंदर मुख

(C) किनारा

(D) भ्रमर

 

Answer – (A)

36. निम्नांकित में कौन-सी भाषा अधिगम की विशेषता नहीं है?

(A) भाषाई आदतों का निर्माण

(B) भाषाई अंतर्दृष्टि का निर्माण

(C) भाषा के शब्दों का निर्माण

(D) भाषा के मानक रूप का ग्रहण

 

Answer – (C)

37. भाषा-अर्जन के संबंध में कौन-सा कथन अनुचित है?

(A) विद्यालय गये बिना भी भाषा-अर्जन संभव है।

(B) व्याकरण की पुस्तक पढ़े बिना भाषा-अर्जन संभव नहीं है।

(C) बालकों में भाषा-अर्जन की स्वाभाविक क्षमता होती है।

(D) भाषा-अर्जन को सहज बनाने के लिए समृद्ध भाषिक परिवेश की आवश्यकता होती है।

 

Answer – (B)

38. भाषा-शिक्षण का आदर्श वातावरण है

(A) व्याकरणगत शुद्धता पर जोर

(B) छात्रों को अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता

(C) पुस्तकीय ज्ञान पर अतिरिक्त बल

(D) केवल व्याख्यान विधि का सहारा लेना

 

Answer – (B)

39. ‘वह नौ दो ग्यारह हो गया’ वाक्य में कौन-सी शब्द शक्ति है?

(A) रुदा लक्षणा

(B) गौणी लक्षणा

(C) उपादान लक्षणा

(D) लक्षण लक्षणा

 

Answer – (A)

40. ‘यह देख,गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल मुझमें लय है संसार सकल। इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?

(A) करुण रस

(B) अद्भुत रस

(C) बीभत्स रस

(D) शांत रस

 

Answer – (B)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*