UTET 2021 – 2 (Junior Level) | भाग – I – बाल विकास और शिक्षा-शास्त्र | (Part – I – Child Development and Pedagogy)

UTET 2021 – 2 (Junior Level)

SET – D

Exam Date :– 24th March 2021

भाग – I – बाल विकास और शिक्षा-शास्त्र

(Part – I – Child Development and Pedagogy)

1. “जोन ऑफ प्रोक्सीमल डेवलेपमेन्ट” का किसके द्वारा वर्णन किया गया है:

(A) वायगोटस्की

(B) पियाजे

(C) ब्रूनर

(D) कोलबर्ग

 

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है :

(A) ज्ञान – संज्ञानात्मक पक्ष

(B) शारीरिक क्षमताएँ – मनो गत्यात्मक पक्ष

(C) अनुप्रयोग – भावात्मक पक्ष

(D) अभिवृत्ति – भावात्मक पक्ष

 

Answer – (C)

3. रूब्रिक्स क्या है?

(A) सीखने की सामग्री का संकलन

(B) विभिन्न विषयों के मूल्यांकन के लिए मानदंड समूह

(C) विभिन्न विषयों से संबंधित शैक्षणिक प्रक्रियाएँ

(D) विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट

 

Answer – (B)

4. विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट में :

(A) विद्यार्थियों की विभिन्न विषयों में प्राप्त सम्प्राप्ति का विवरण होना चाहिए।

(B) विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं का विवरण होना चाहिए।

(C) दोनों (A) और (B)

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Answer – (C)

5. सृजनवादी दृष्टिकोण से सीखना क्या है?

(A) सीखना एक सक्रिय ग्रहणशील प्रक्रिया नहीं

(B) विद्यार्थियों को हमेशा पाठ्यपुस्तक से सीखने के लिए मार्गदर्शन एवं सहायता की आवश्यकता होती है।

(C) सीखना एक सक्रिय एवं अर्थपूर्ण प्रक्रिया है।

(D) सीखना आत्मकेन्द्रित प्रक्रिया है।

 

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे में सामान्य रूप से नहीं होती

(A) विलंबित प्रतिक्रिया

(B) सामाजिक बुद्धि में कमी

(C) विकासात्मक माइलस्टोन में विलम्ब

(D) याद करने की क्षमता

 

Answer – (D)

7. स्तम्भ ‘अ’ और ‘ब’ का मिलान करें।

.    स्तम्भ ‘अ’           स्तम्भ ‘ब’

(1) दृष्टि बाधित          (a) फ्लैश कार्ड

(2) श्रवण बाधित       (b) टॉकिंग बुक

(3) अल्प दृष्टि            (c) साइन लैंग्वेज

(4) अधिगम अक्षम   (d) मेगनीफाइंग ग्लास

.     (a) (b) (c) (d)

(A) (1) (2) (3) (4)

(B) (3) (2) (1) (4)

(C) (4 (1) (2) (3)

(D) (2) (3) (4) (1)

 

Answer – (C)

8. कक्षा-कक्ष स्तर पर श्रवण बाधिता की पहचान की जा सकती है:

(1) भाषायी कौशल के अभाव द्वारा

(2) पढ़ने और बोलने में विशिष्ट समस्या द्वारा

(3) बार – बार दोहराने के लिए बोलना

(4) शिक्षक द्वारा आडियो मेट्री परीक्षण

(A) 1, 2, 3, 4

(B) 1, 2, 3

(C) 2, 3, 4

(D) 1, 2

 

Answer – (B)

9. डिसग्राफिया एक प्रकार की अधिगम अक्षमता है जिसका संबंध है:

(A) पढ़ने की समस्या से

(B) गणना की समस्या से

(C) लिखने की समस्या से

(D) ध्यान केन्द्रित करने की समस्या से

 

Answer – (C)

10. बहुसंवेदी उपागम का अर्थ है।

(A) दृश्य-श्रव्य माध्यम का प्रयोग

(B) विभिन्न संवेदी माध्यमों का प्रयोग

(C) स्पर्श माध्यम का प्रयोग

(D) गति बोध माध्यम का प्रयोग

 

Answer – (B)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*