UTET 2021 – 1 (Primary Level) | भाग – V – पर्यावरण अध्ययन | (Part – V – Environmental Studies)

UTET 2021 – 1 (Primary Level)

Exam Date :– 24th March 2021                SET – B   

भाग – V – पर्यावरण अध्ययन

(Part – V – Environmental Studies)

121. पर्यावरण अध्ययन में एक अच्छे दत्त कार्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिये?

(A) प्रभावी अधिगम के लिये पाठ को दोहराना

(B) समय का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना

(C) शिक्षार्थियों में अनुशासन बनाये रखना

(D) अधिगम विस्तार के अवसर उपलब्ध कराना

Answer – (D)

122. मौसम का महत्वपूर्ण तत्व जो भारत में कृषि को प्रभावित करता है –

(A) तापमान

(B) आर्द्रता

(C) वायु की गुणवत्ता

(D) वर्षा

 

Answer – (D)

123. माउन्ट एवरेस्ट कहाँ स्थित है?

(A) भारत

(B) चीन

(C) तिब्बत

(D) नेपाल

 

Answer – (D)

124. भूकम्प के लिए उत्तरदायी पृथ्वी की प्लेटें पाई जाती

(A) भू-पर्पटी में

(B) पृथ्वी के प्रावार में

(C) पृथ्वी की आन्तरिक क्रोड में

(D) पृथ्वी की बाह्य क्रोड में

 

Answer – (A)

125. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों का अपूर्ण दहन देता

(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(B) सल्फर डाइऑक्साइड

(C) कार्बन मोनोक्साइड

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

 

Answer – (C)

126. ‘मीनामाता रोग’ ऐसी मछली खाने से होता है, जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है।

(A) कैडमियम

(B) आर्सेनिक

(C) पारा

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer – (C)

127. प्रोजेक्ट ‘रेड पान्डा’ शुरू हुआ

(A) 1984

(B) 1986

(C) 1994

(D) 1996

 

Answer – (D)

128. ओजोन परत का अधिकतम हास निम्न में से किस पर हुआ है?

(A) भूमध्यरेखा

(B) उत्तरी ध्रुव

(C) दक्षिणी ध्रुव

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Answer – (C)

129. निम्नलिखित में से कौन सा गंभीर जल असंतुलन का कारण नहीं होगा

(A) भूमिगत जल स्तर रिचार्ज करने में विफलता

(B) अनियंत्रित शहरीकरण

(C) दोषरहित जल संरचना

(D) पानी का अत्यधिक दोहन

 

Answer – (C)

130. वाइल्डलाइफ इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डल्यू. आइ. आइ.) कहाँ स्थित है?

(A) अहमदाबाद

(B) नई दिल्ली

(C) कोयम्बटूर

(D) देहरादून

Answer – (D)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*