UTET 2021 – 1 (Primary Level) | भाग – IV – गणित | (Part – IV : Mathematics)

UTET 2021 – 1 (Primary Level)

Exam Date :– 24th March 2021                SET – B   

भाग – IV – गणित

(Part – IV : Mathematics)

91. दो भिन्नों का गुणनफल 14/15 है तथा उनका भागफल 35/24 है तो बड़ी भिन्न है –

(A) 7/4

(B) 7/6

(C) 4/7

(D) ⅘

 

Answer – (B)

92. एक तेल का टिन ⅘ भरा हुआ है। जब 6 बोतल तेल निकाल लिया जाता है और 4 बोतल तेल डाल दिया जाता है, तो यह ¾ भरा हुआ है। पूरे टिन में कितने बोतल तेल भरा जा सकता है?

(A) 15

(B) 20

(C) 30

(D) 40

 

Answer – (D)

93. यदि तथा b दो अलग-अलग प्राकृत संख्यायें हैं, तो इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?

(A) √(a+b) > √a + √b

(B) √(a+b) = √a + √b

(C) √(a+b) < √a + √b

(D) ab = 1

 

Answer – (C)

94. किसी माह में, तीन रविवारों की दिनांक सम संख्या हैं, तब उस माह की 15 तारीख को क्या दिन होगा

(A) बृहस्पतिवार

(B) शुक्रवार

(C) शनिवार

(D) रविवार

 

Answer – (C)

95. X, Y तथा z के लाभांश का अनुपात 2:3:7 है। यदि औसत लाभ ₹ 6000 है, तो Y का लाभांश है –

(A) ₹1500

(B) ₹2000

(C) ₹3000

(D) ₹4500

 

Answer – (D)

96. उस कोण की माप क्या होगी, जिसका सम्पूरक कोण उसके कोटिपूरक कोण का तीन गुना है?

(A) 30°

(B) 45°

(C) 60°

(D) 75°

 

Answer – (B)

97. दो वर्गों के परिमाप 24 सेमी. तथा 32 सेमी. हैं। इन वर्गों के क्षेत्रफलों के योग के बराबर क्षेत्रफल वाले तीसरे वर्ग का परिमाप है

(A) 40 सेमी.

(B) 44 सेमी.

(C) 48 सेमी.

(D) 56 सेमी.

 

Answer – (A)

98. यदि 1 मिमी. भुजा वाले p वर्गों को मिलाकर 1 सेमी. भुजा का एक वर्ग बनाया जाता है तो p का मान है –

(A) 10

(B) 100

(C) 1000

(D) 10000

 

Answer – (B)

99. चित्र में दिये गये ठोस का नाम है

UTET 2021 Paper 1 Answer Key

(A) त्रिभुजाकार पिरामिड

(B) आयताकार प्रिज्म

(C) त्रिभुजाकार प्रिज्म

(D) आयताकार पिरामिड

 

Answer – (C)

100. पाँच क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं का औसत M है। यदि अगले तीन प्राकृतिक संख्याओं को सम्मिलित किया जाये, तो नया औसत M से कितना अधिक है?

(A) 1

(B) 1.5

(C) 2

(D) 2.5

 

Answer – (B)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*