UTET 2021 – 1 (Primary Level) | भाग – II – भाषा – I : हिंदी | (Part – II – Language – I : Hindi)

UTET 2021 – 1 (Primary Level)

Exam Date :– 24th March 2021                SET – B  

भाग – II – भाषा – I : हिंदी

(Part – II – Language – I : Hindi)

31. निम्नांकित में से सही विकल्प का चयन कीजिए –

(A) भाषा के पाठ्यक्रम में प्रारम्भ से ही व्याकरण की शिक्षा का प्रावधान होना चाहिए।

(B) व्याकरण भाषा का नियंत्रक होता है।

(C) आकरण का क्रमबद्ध ज्ञान आवश्यक है।

(D) भाषा के व्याकरण का मूल तत्त्व है – शब्द ज्ञान

 

Answer – (B)

32. भाषा का प्रारम्भिक बोध होता है –

(A) अनुकरण एवं श्रवण से

(B) पठन-पाठन से

(C) चिन्तन एवं मनन से

(D) अध्ययन-अध्यापन से

 

Answer – (A)

33. छात्रों के वर्तनीजन्य दोषों के निराकरण का उपयोगी उपागम है-

(A) बुद्धि परीक्षण

(B) गृहकार्य का निरीक्षण

(C) छात्र -शिक्षक संवाद

(D) उपचारात्मक शिक्षण

 

Answer – (D)

34. भाषा शिक्षण का ज्ञानालाक उद्देश्य बताइए

(A) सत्रों में भाषा के प्रति सम्मान जागृत करना।

(B) छात्रों में एकता का भाव जागृत करना।

(C) देश की मूलभूत संस्कृति से परिचित कराना।

(D) छात्रों को देश के विभिन्न भाषायी लोगों से संपर्क योग्य बनाना।

 

Answer – (C)

35. कविता शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है-

(A) मित्रों को भाषा के शास्त्रीय पक्ष का ज्ञान कराना।

(B) छात्रों को भावानुसार पाचन की दक्षता प्रदान करमा।

(C) आज की उदात्त भावनाओं का संवर्धन व रसानुभूति।

(D) झलकी आणिक चेष्टाओं को परिष्कृत करना।

 

Answer – (C)

36. कक्षा शिक्षण में प्रश्नोत्तर प्रणाली का सबसे बड़ा लाभ है-

(A) छात्रों की प्रतिभागिता रहती है।

(B) समय का सदुपयोग होता है।

(C) छात्र अध्ययन के प्रति सचेत व अभिमुख हते हैं।

(D) शिक्षक का श्रम बचता है।

 

Answer – (C)

37. इ, ई, उ, ऊ किस प्रकार के स्वर है?

(A) संवृत

(B) असकृत

(C) विवृत

(D) अर्डवितृत

 

Answer – (A)

38. मैथिल कोकिल किसे कहा जाता है?

(A) सेनापति

(B) विद्यापति

(C) पद्माकर

(D) घनानन्द

 

Answer – (B)

39. साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी नाम किसने दिया?

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) राहुल सांकृत्यायन

(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

 

Answer – (A)

40. अष्टाछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?

(A) नन्ददास

(B) कृष्णादास

(C) सूरदास

(D) कुंभनदास

 

Answer – (C)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*