
UPTET Exam 2021 Paper – I
Exam Date : 23 Jan, 2022
Part – V पर्यावरणीय अध्ययन
121. ध्रुव तारा कहा जाता है
(1) पूर्वी तारे को
(2) दक्षिण तारे को
(3) उत्तरी तारे को
(4) पश्चिमी तारे को
Answer – (3)
122. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था
(1) 1981 ई.
(2) 1973 ई.
(3) 1972 ई.
(4) 1985 ई.
Answer – (2)
123. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(1) तमिलनाडु
(2) मध्य प्रदेश
(3) पश्चिम बंगाल
(4) गुजरात
Answer – (2)
124. लखनऊ समझौता (1916) किन दो के मध्य हुआ था ?
(1) ब्रिटिश व भारतीयों के मध्य
(2) हिन्दू व मुस्लिम के मध्य
(3) कांग्रेस व मुस्लिम लीग के मध्य
(4) नरम दल व गरम दल के मध्य
Answer – (3)
125. जंगली गदहों का अभयारण्य कहाँ है ?
(1) मध्य प्रदेश में
(2) गुजरात में
(3) राजस्थान में
(4) बिहार में
Answer – (2)
126. कार्बन डेटिंग संदर्भित करता है
(1) श्वेत पट्ट पर लिखने के लिये कार्बन का प्रयोग
(2) प्राचीन स्थलों में मौजूद हड्डियों या सामग्रियों के आयु मापन
(3) चट्टानों की शक्ति मापन
(4) इनमें से सभी
Answer – (2)
127. संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय गान को अपनाया ?
(1) 21 मई 1949
(2) 24 जनवरी 1950
(3) 20 जनवरी 1950
(4) 13 नवम्बर 1949
Answer – (2)
128. बायोमैग्निफिकेशन है
(1) कम्प्यूटर द्वारा चित्र के आकार में वृद्धि
(2) जीव के आकार में वृद्धि
(3) समय के साथ उत्तक में विषैले पदार्थ की बढ़ती सांद्रता
(4) इनमें से सभी
Answer – (3)
129. निम्नलिखित में से कौन जैवमंडल का अजैविक घटक नहीं है ?
(1) कवक
(2) मृदा
(3) प्रोटीन
(4) फॉस्फोरस
Answer – (1)
130. ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है
(1) ऐम्स्टर्डम में
(2) सिडनी में
(3) न्यूयार्क में
(4) नागासाकी में
Answer – (1)
Be the first to comment