
UPSSSC वनरक्षक परीक्षा 2015
18 October, 2015
General Hindi (हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता )
1.हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(a) सौराष्ट्री (b) गुरुमुखी (c) देवनागरी (d) ब्राह्मी (Ans : c)
2. निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है?
(a) अ (b) उ (c) ए (d) ञ (Ans : d)
3. सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं?
(a) पाँच (b) छह (c) सात (d) आठ (Ans : b)
4. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द क्रिया विशेषण है?
(a) तेज (b) बुद्धिमान (c) मीठा (d) पहला (Ans : a)
5. सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द
(a) पौधा (b) पुस्तक (c) सहायता (d) लड़का (Ans : c)
निर्देश (प्र. सं. 6-10) : निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक वर्तनी दी गई हैं। सही वर्तनी वाला शब्द चुनिए।
6. (a) प्रिथ्वी (b) पृथ्वी (c) पृथवी (d) प्रिथवि (Ans : b)
7. (a) त्रिदोश (b) तिरदोष (c) तृदोष (d) त्रिदोष (Ans : d)
8. (a) कौतहल (b) कौतूहल (c) कौतोहल (d) कोतोहल (Ans : b)
9. (a) अष्ठ (b) अश्ट (c) अस्ट (d) अष्ट (Ans : d)
10. (a) रसायनिक (b) रासायनिक (c) रासयनीक (d) रसयनिक (Ans : b)
निर्देश (प्र. सं. 11-15) : उपयुक्त विलोम शब्द का चयन कीजिए।
11. उपकार
(a) प्रतिकार (b) परोपकार (c) अपकार (d) अनुपकार (Ans : c)
12. उन्मुख
(a) प्रमुख (b) विमुख (c) सन्मुख (d) त्रिमुख (Ans : b)
13. अनिवार्य
(a) अपरिहार्य (b) वैकल्पिक (c) ऐच्छिक (d) (b) व (c) दोनों (Ans : d)
14. उधम
(a) प्रवीण (b) आलस्य (c) नीरज (d) नृप (Ans : b)
15. विस्तृत
(a) विस्तार (b) संक्षिप्त (c) संक्षेप (d) संक्षिप (Ans : b)
निर्देश (प्र. सं. 16-19) : नीचे लिखे शब्दों के उपयुक्त पर्यायवाची बताइए।
16. मेधावी
(a) निष्ठावान (b) विद्वान (c) विचारशील (d) प्रतिभाशाली (Ans : d)
17. अमृत
(a) पीयूष (b) उदक (c) अम्बु (d) शहद (Ans : a)
18. जलनिधि
(a) सागर (b) बादल (c) बारिश (d) तालाब (Ans : a)
19. मर्कट
(a) पानी (b) पुत्र (c) बन्दर (d) मित्र (Ans : c)
20. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘वृक्ष’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) तरु (b) विहग (c) पादप (d) शाखी (Ans : b)
21. ‘उन्नीस’ शब्द में उपसर्ग है
(a) उत् (b) उत (c) उन (d) उन् (Ans : c)
22. ‘अभ्यागत’ शब्द में उपसर्ग है
(a) अभि (b) अ (c) अभ्य (d) अंभ (Ans : a)
23. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय नहीं है?
(a) गुणवान (b) दूजा (c) इकहरा (d) दुबला (Ans : b)
24. ‘इक’ प्रत्यय लगाने पर ‘सप्ताह’ का रूप क्या होगा?
(a) सप्ताहिक (b) साप्ताहिक (c) साप्तहिक (d) सप्तहिक (Ans : b)
25. निम्नलिखित में से ‘रूढ़’ शब्द कौन-सा है?
(a) पंकज (b) विद्यालय (c) जलज (d) कमल (Ans : d)
26. ‘पंचानन’ में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष (b) बहुव्रीहि (c) कर्मधारय (d) द्विगु (Ans : d)
27. ‘सतसई’ शब्द में समास का भेद बताइए।
(a) कर्मधारय (b) द्विगू (c) तत्पुरुष (d) द्वन्द्व (Ans : b)
28. ‘गंगाजल’ शब्द में समास का भेद बताइए।
(a) तत्पुरुष (b) द्वन्द्व (c) अव्ययीभाव (d) कर्मधारय (Ans : a)
निर्देश (प्र. सं. 29-33) : वाक्यांशों के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए।
29. जिसकी आशा न की गई हो
(a) प्रतिआशा (b) अप्रत्याशित (c) आशातीत (d) अप्रतिआशा (Ans : b)
30. पृथ्वी के तीन ओर पानी वाला स्थान
(a) द्वीप (b) प्रायद्वीप (c) महाद्वीप (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)
31. जिसके पास कुछ भी न हो
(a) गरीब (b) अकिंचन (c) दरिद्र (d) विनीत (Ans : b)
32. विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण–
(a) सम्भाषण (b) अभिभाषण (c) अपभाषण (d) अनुभाषण (Ans : b)
33. आदि से अन्त तक
(a) आद्योपान्त (b) आदि (c) दिगन्त (d) अन्तिम (Ans : a)
निर्देश (प्र. सं. 34-38) : निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।
34. आँख का पानी ढल जाना
(a) बुढ़ापा आ जाना (b) प्रिय व्यक्ति का बिछुड़ जाना
(c) निर्लज्ज हो जाना (d) देखने की ताकत कमजोर पड़ना (Ans : c)
35. अन्धे के हाथ बटेर लगना
(a) अन्धा भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है (b) अन्धेरे में कोई वस्तु मिल जाना
(c) अपात्र की बड़ी सफलता मिलना (d) मुसीबत पर मुसीबत आना (Ans : c)
36. थाली का बैंगन
(a) अधिक चिकना (b) चौड़ा होना (c) गोल होना (d) सिद्धान्तहीन व्यक्ति (Ans : d)
37. चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढ़े जाते
(a) कंजूसी करना (b) सीमित साधनों से काम चलाना
(c) छोटा होकर बड़ा काम करना (d) सीमित साधनों से बड़े काम नहीं होते (Ans : d)
38. तलवार की धार पर चलना
(a) नुकीला होना (b) पराजित कर देना (c) ईर्ष्या करना (d) कठिन कार्य करना (Ans : d)
39. अलंकार शब्दिक अर्थ होता है
(a) वस्त्र (b) वर्ण (c) आभूषण (d) विशिष्ट (Ans : c)
40. ”तीन बेर खाती थी वो तीन बेर खाती है” में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास (b) यमक (c) श्लेष (d) रूपक (Ans : b)
41. ”ले चला साथ मैं तुझे कनक ज्यों भिक्षुक लेकर स्वर्ण झनक” में अलंकार बताइए।
(a) रूपक (b) उत्प्रेक्षा (c) उपमा (d) श्लेष (Ans : b)
42. वीर रस का स्थायी भाव क्या है?
(a) रति (b) हास्य (c) उत्साह (d) क्रोध (Ans : c)
43. ”निसदिन बरसत नैन हमारे” इस पंक्ति में किस रस का वर्णन है?
(a) वीर (b) भयानक (c) वात्सल्य (d) श्रृंगार (Ans : d)
44. चौपाई के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(a) 12 (b) 14 (c) 16 (d) 18 (Ans : c)
45. किस रस को रस राज कहा जाता है?
(a) श्रृंगार रस (b) वीर रस (c) शान्त रस (d) करुण रस (Ans : a)
46. ‘विस्मय’ स्थायी भाव किस रस में होता है?
(a) हास्य (b) शान्त (c) अद्भुत (d) वीभत्स (Ans : c)
47. ”कोई बच्चा नहीं खेलेगा।” रेखांकित शब्द क्या है?
(a) परिमाणवाचक विशेषण (b) गुणवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण (d) सर्वनाम (Ans : c)
48. निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?
(a) भारत (b) लड़का (c) मित्रता (d) पेड़ (Ans : c)
49. ‘गरीबों’ की सहायता करो। ‘गरीब’ शब्द क्या है?
(a) विशेषण (b) विशेष्य (c) जातिवाचक संज्ञा (d) भाववाचक संज्ञा (Ans : c)
50. जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या है?
(a) क्रिया विशेषण (b) संकेतवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम (d) गुणवाचक सर्वनाम (Ans : c)
51. ”मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया” में विशेषण है
(a) गुणवाचक (b) संख्यावाचक (c) परिमाणवाचक (d) सार्वनामिक (Ans : c)
निर्देश (प्र. सं. 52-53) : नीचे दिए गए शब्दों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।
52. (a) गाय (b) गौ (c) गेय (d) गय्या (Ans : b)
53. (a) तेल (b) तैल (c) तिल (d) तील (Ans : b)
54. ‘संकर’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) तत्सम (b) तद्भव (c) विदेशी (d) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द (Ans : d)
55. ‘अज्ञान’ का तद्भव शब्द चुनिए।
(a) अंजान (b) अजान (c) अजाँना (d) अजाना (Ans : a)
56. ‘लवण’ का तद्भव क्या होगा?
(a) नोन (b) नमक (c) लवंग (d) क्षार (Ans : b)
निर्देश (प्र. सं. 57-59) : वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
57. तुमनी अपनी/(a) स्वेच्छा से/(b) यह काम किया है/(c) कोई त्रुटि नहीं (d) (Ans : b)
58. तुलसीदास ने/(a) अवधी भाषा में/(b) अनेको ग्रन्थ/(c) लिखें (d) (Ans : c)
59. समय का/(a) सदुपयोग द्वारा/(b) मनुष्य देवता/(c) बन जाता है (d) (Ans : a)
निर्देश (प्र. सं. 60-62) : दिए गए सन्धि-विच्छेद में सही विकल्प चुनिए।
60. रूपान्तरण
(a) रूप + अन्तरण (b) रूप + आन्तरण (c) रूपा + अन्तरण (d) रूपा + आतरण (Ans : a)
61. मनोयोग
(a) मनो: + योग (b) मन + योग (c) मन: + आयोग (d) कोई नहीं (Ans : b)
62. दुराशा
(a) दुरा + आशा (b) दुरा + शा (c) दु: + आशा (d) दुर + आशा (Ans : c)
63. ‘पौ + अन’ को सन्धि युक्त करने पर क्या रूप है?
(a) पवन (b) पावन (c) पौवन (d) पाचन (Ans : b)
निर्देश (प्र. सं. 64-66) : नीचे लिखे मुख्य शब्द के चार अर्थ दिए गए हैं। सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिए।
64. प्रतिघात
(a) चोट के बदले चोट (b) भारी चोट (c) हत्या (d) उल्टे हाथ से चोट (Ans : a)
65. त्रिकालज्ञ
(a) तीन समय तक (b) तीनों समय होने वाला (c) कालतीत (d) सर्वज्ञ (Ans : d)
66. रंग भवन
(a) रंगा हुआ भवन (b) रंग बनाने का कारखाना
(c) नाट्य गृह (d) रंगरेलियाँ मनाने का स्थान (Ans : c)
67. ”ढाई अक्षर प्रेम का, पढे सो पण्डित होय।” इन पंक्तियों के रचियता का नाम बताएँ।
(a) मीराबाई (b) कबीरदास (c) तुलसीदास (d) जायसी (Ans : b)
68. निम्नलिखित बोलियों में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश में सामान्यतया नहीं बोली जाती?
(a) अवधी (b) बृज (c) मैथिली (d) खड़ी बोली (Ans : c)
69. ‘कबीरदास’ भक्तिकाल की किस धारा के कवि थे?
(a) सन्तकाव्य धारा (b) प्रेम काव्य धारा
(c) राम काव्य धारा (d) कृष्ण काव्य धारा (Ans : a)
70. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक प्रेमचन्द द्वारा लिखित नहीं है?
(a) कायाकल्प (b) जय पराजय (c) रंगभूमि (d) प्रेमाश्रय (Ans : b)
71. नीचे दी गई पंक्तियों में पहली और अन्तिम पंक्ति को क्रमश: (1) और (6) संख्या दी गई है। बीच में चार वाक्यों को उचित क्रम में लगाएँ जिससे अर्थपूर्ण वाक्य बन सके।
(1) एक (य) एक राष्ट्रीय चेतना (र) की समीष्ट ही
(ल) लेकर रहने वाले व्यक्तियों (व) भौगोलिक सीमा में (6) देश है
(a) य र ल व (b) य ल व र (c) व य ल र (d) व र ल य (Ans : c)
निर्देश (प्र. सं. 72-73) : निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
72. (a) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए। (b) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
(c) हर एक दो पुस्तकें दीजिए। (d) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए। (Ans : d)
73. (a) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है। (b) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
(c) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है। (d) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है। (Ans : d)
74. ”ऐ राकेश! यहाँ आओ” इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(a) अधिकरण कारक (b) सम्बोधन कारक (c) कर्ता कारक (d) करण कारक (Ans : b)
75. सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(a) अपादान कारक (b) करण कारक (c) कर्म कारक (d) सम्बोधन कारक (Ans : a)
निर्देश (प्र. सं. 76-80) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
वैज्ञानिक प्रयोग की सफलता ने मनुष्य की बुद्धि का अपूर्व विकास कर दिया है। द्वितीय महायुद्ध में एटम बम की शक्ति ने कुछ क्षणों में ही जापान की अजेय शक्ति को पराजित कर दिया। इस शक्ति का युद्धकालीन सफलता ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस आदि सभी देशों को ऐसे शस्त्रास्त्रों के निर्माण की प्रेरणा दी कि सभी भयंकर और सर्वविनाशकारी शस्त्र बनाने लगे। अब सेना को पराजित करने तथा शत्रु देश पर पैदल सेना द्वारा आक्रमण करने के लिए शास्त्र निर्माण के स्थान पर देश के विनाश करने की दिशा में शस्त्रास्त्र बनने लगे हैं। इन हथियारों का प्रयोग होने पर शत्रु देशों की अधिकांश जनता और सम्पत्ति थोड़े समय में ही नष्ट की जा सकेगी। चूँकि ऐसे शस्त्रास्त्र प्राय: सभी स्वतन्त्र देशों के संग्रहालयों में कुछ-न-कुछ आ गए हैं। अत: युद्ध की स्थिति में उनका प्रयोग भी अनिवार्य हो जाएगा, जिससे बड़ी जनसंख्या प्रभावित हो सकती है। इसलिए निशस्त्रीकरण की योजनाएँ बन रही हैं। शस्त्रास्त्रों के निर्माण की जो प्रक्रिया अपनाई गई, उसी के कारण आज इतने उन्नत शस्त्रास्त्र बन गए है, जिनके प्रयोग से व्यापक विनाश आसन्न दिखाई पड़ता है। अब भी परीक्षणों की रोकथाम तथा बने शस्त्रों का प्रयोग रोकने के मार्ग खोजे जा रहे हैं। इन प्रयासों के मूल में एक भयंकर आतंक और विश्व-विनाश का भय कार्य कर रहा है।
76. इस गद्यांश का मूल कथ्य क्या है?
(a) आतंक और सर्वनाश का भय (b) विश्व में शस्त्रास्त्रों की होड़
(c) द्वितीय विश्व युद्ध की विभीषिका (d) निशस्त्रीकरण और विश्वशान्ति (Ans : d)
77. भयंकर विनाशकारी आधुनिक शस्त्रास्त्रों को बनाने की प्रेरणा किसने दी?
(a) अमेरिका ने (b) अमेरिका की विजय ने
(c) जापान पर गिराए गए ‘अणु बम’ ने (d) बड़े देशों की प्रतिस्पर्द्धा ने (Ans : c)
78. एटम बम की अपार शक्ति का प्रथम अनुभव कैसे हुआ?
(a) जापान में हुई भयंकर विनाशलीला से (b) जापान की अजेय शक्ति की पराजय से
(c) अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस की प्रतिस्पर्द्धा से (d) अमेरिका की विजय से (Ans : b)
79. बड़े-बड़े देश आधुनिक विनाशकारी शस्त्र क्यों बना रहे हैं?
(a) अपनी-अपनी सेनाओं में कमी करने के उद्देश्य से (b) अपने संसाधनों का प्रयोग करने के उद्देश्य से
(c) अपना-अपना सामरिक व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से (d) पारस्परिक भय के कारण (Ans : c)
80. आधुनिक युग भयंकर व विनाशकारी होते हैं, क्योंकि–
(a) दोनों देशों के शस्त्रास्त्र इन युद्धों में समाप्त हो जाते हैं (b) अधिकांश जनता और उनकी सम्पत्ति नष्ट हो जाती है
(c) दोनों देशों में महामारी और भुखमरी फैल जाती है (d) दोनों देशों की सेनाएँ इन युद्धों में मारी जाती है (Ans : b)
General Knowledge (सामान्य जानकारी )
1. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) बड़ा इमामबाड़ा – लखनऊ (b) निशात बाग – जम्मू-कश्मीर
(c) फिरोजशाह कोटला – दिल्ली (d) हुमायूँ का मकबरा – इलाहाबाद (Ans : d)
2. चन्द्रप्रभा मृगवन भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) राजस्थान (c) मध्य प्रदेश (d) गुजरात (Ans : a)
3. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) नृत्य (b) सिनेमा (c) दूरदर्शन (d) खेलकूद (Ans : d)
4. भारत में ‘भारत कोकिला’ (नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया) के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) लता मंगेशकर (b) इन्दिरा गांधी (c) सरोजिनी नायडू (d) पीटी ऊषा (Ans : c)
5. भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. जाकिर हुसैन (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (c) वीवी गिरी (d) बीडी जत्ती (Ans : b)
6. एक कम्प्यूटर में स्टोरेज माध्यक की क्षमता की इकाई क्या होती है?
(a) बाइट (b) बिट (c) किलो (d) पिक्सल (Ans : a)
7. भारत में किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन बनी?
(a) फातिमा बीबी (b) विजय लक्ष्मी पण्डित
(c) सुचेता कृपलानी (d) दुर्गा बनर्जी (Ans : c)
8. निम्न में से किस व्यक्ति को सर्वप्रथम भारत रत्न पुरस्कार दिया गया?
(a) सत्यजीत रे (b) सी. राजगोपालाचारी (c) मदर टेरेसा (d) सीवी रमन (Ans : b)
9. ‘अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 8 मई (b) 8 अप्रैल (c) 8 मार्च (d) 8 जून (Ans : c)
10. उत्तर प्रदेश राज्य का भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन-सा स्थान है?
(a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा (Ans : d)
11. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मई, 2015 से एक योजना के अन्तर्गत बसों की सेवा से सम्बन्धित जानकारी हेतु ‘आईवीआरएस प्रणाली’ द्वारा किस टेलीफोन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है?
(a) 149 (b) 151 (c) 161 (d) 111 (Ans : a)
12. किस पूर्व प्रधानमंत्री को ‘शान्ति पुरुष’ (मैन ऑफ पीस) के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पण्डित जवाहरलाल नेहरू (b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) राजीव गाँधी (d) चौ. चरण सिंह (Ans : b)
13. विश्व में चावल उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) चतुर्थ (Ans : d)
14. सौरमण्डल में सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?
(a) शनि (b) बुध (c) मंगल (d) शुक्र (Ans : c)
15. वर्ष 2016 में विश्व क्रिकेट 20-20 प्रतियोगिता किस देश में आयोजित होनी है?
(a) इंग्लैण्ड (b) भारत (c) श्रीलंका (d) ऑस्ट्रेलिया (Ans : b)
16. बिरजू महाराज का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है?
(a) कत्थकली (b) कत्थक (c) भरतनाट्यम (d) मणिपुरी (Ans : b)
17. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(a) राजा राजमोहन राय (b) स्वामी विवेकानन्द
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती (d) राजगोपाल चटोपाध्याय (Ans : a)
18. मुद्रा का क्या तात्पर्य होता है?
(a) मूल्य का मापक (b) कर्मचारी को मिलने वाला वेतन
(c) लाभांश (d) किसी राज्य की प्रतिवर्ष की कुल आय (Ans : a)
19. भारत में किस राज्य में सर्वाधिक साक्षरता दर है?
(a) केरल (b) तमिलनाडु (c) आन्ध्र प्रदेश (d) महाराष्ट्र (Ans : a)
20. उत्तर प्रदेश राज्य में कौन-सा जनपद तेल रिफाइनरीज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) बरेली (b) वाराणसी (c) महोबा (d) मथुरा (Ans : d)
21. भारत के राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसको सम्बोधित करते हैं?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) प्रधानमंत्री
(c) उप-राष्ट्रपति (d) लोकसभा अध्यक्ष (Ans : c)
22. वर्तमान में भारत में कौन-सी पंचवर्षीय योजना लागू है?
(a) नौवीं (b) ग्यारहवीं (c) दसवीं (d) बारहवीं (Ans : d)
23. भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ कहाँ स्थित है?
(a) चेन्नई (b) बंगलुरु (c) नोएडा (d) मोहाली (Ans : b)
24. हैजा रोग से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(a) त्वचा (b) आन्त्र (c) फेफड़े (d) हृदय (Ans : b)
25. मलेरिया की दवा ‘कुनैन’ किस वृक्ष से प्राप्त की जाती है?
(a) सिनकोना (b) बरगद (c) नीम (d) यूकेलिप्टस (Ans : a)
26. ‘अतीत के चलत्रि.’ किस लेखक द्वारा लिखा हुआ उपन्यास है?
(a) सुरेन्द्र कुमार (b) मुंशी प्रेमचन्द्र (c) मैथिलीशरण गुप्त (d) महादेवी वर्मा (Ans : d)
27. उत्तर प्रदेश राज्य में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी’ की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) आगरा (b) नोएडा (c) बरेली (d) कानपुर (Ans : b)
28. भारत में सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(a) गोदावरी (b) यमुना (c) गंगा (d) ब्रह्मपुत्र (Ans : c)
29. उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्रफल का कुल कितना भाग ‘वनावरण’ (फॉरेस्ट एरिया) है?
(a) लगभग 5.88% (b) लगभग 6.88% (c) लगभग 10.8% (d) लगभग 9.01% (Ans : d)
30. भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय किसको जाता है?
(a) डॉ. राधाकृष्णन (b) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
(c) डॉ. रंगराजन (d) डॉ. एमएस स्वामीनाथन (Ans : d)
31. विश्व में प्लेटिनम का उत्पादन किस देश में सर्वाधिक होता है?
(a) दक्षिण अफ्रीका (b) भारत (c) चीन (d) जापान (Ans : a)
32. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 29 अगस्त (b) 14 नवम्बर (c) 27 जुलाई (d) 2 अक्टूबर (Ans : a)
33. ”सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा” के रचयिता कौन थे?
(a) रबीन्द्रनाथ टैगोर (b) मौ. इकबाल (c) महात्मा गाँधी (d) सीआर दास (Ans : b)
34. किस मुगल शासक के आदेश पर सिखों के पाँचवें गुरु अर्जुन देव जी को मार दिया गया था?
(a) अकबर (b) औरंगजेब (c) शाहजहाँ (d) जहाँगीर (Ans : d)
35. सर्वाधिक प्राचीन पुराण कौन-सा है?
(a) मत्स्य पुराण (b) विष्णु पुराण (c) नारद पुराण (d) वामन पुराण (Ans : a)
36. ‘योजना आयोग’ के स्थान पर वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सा आयोग गठित किया गया है?
(a) नीति आयोग (b) प्रगति आयोग (c) उन्नति आयोग (d) गति आयोग (Ans : a)
37. राज्यसभा सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?
(a) 25 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 31 वर्ष (d) 35 वर्ष (Ans : b)
38. कैलकुलेटर किस प्रकार की कम्प्यूटर कार्य पद्धति पर कार्य करता है?
(a) हाइब्रिड कम्प्यूटर (b) एनालॉग कम्प्यूटर (c) डिजिटल कम्प्यूटर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : b)
39. गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?
(a) मीथेन (b) क्लोरीन (c) हीलियम (d) नाइट्रोजन (Ans : a)
40. वर्ष 2014-15 के लिए राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से किस खिलाड़ी की सम्मानित किया गया?
(a) रोहित शर्मा (b) सायना नेहवाल (c) सानिया मिर्जा (d) सरदार सिंह (Ans : c)
41. भारत में नदी पर बना सबसे लम्बा पुल कौन-सा है?
(a) गोदावरी सेतु – गोदावरी नदी (b) विक्रमशिला सेतु – गंगा नदी
(c) नेहरू सेतु – सोन नदी (d) महात्मा गांधी सेतु – गंगा नदी (Ans : d)
42. ‘उत्तर प्रदेश वन निगम’ कब स्थापित किया गया?
(a) 25 नवम्बर, 1974 (b) 25 नवम्बर, 1975 (c) 25 नवम्बर, 1976 (d) 25 नवम्बर, 1977 (Ans : a)
43. भारत में सिकन्दर लोदी का शासनकाल कब-से-कब तक था?
(a) 1421-1434 ई. (b) 1451-1489 ई. (c) 1489-1517 ई. (d) 1517-1526 ई. (Ans : c)
44. किसी क्षेत्र की औसत जलवायु को जानने के लिए निम्न में से किसका योगदान नहीं होता है?
(a) वर्षा (b) वायु की गति (c) वृक्षों की संख्या (d) आर्द्रता (Ans : c)
45. भारत की सड़क प्रणाली का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) दूसरा (b) चौथा (c) पाँचवाँ (d) छठा (Ans : a)
46. वह ताप जिस पर कोई ठोस वस्तु अपनी ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तित हो, क्या कहलाता है?
(a) वाष्पीकरण (b) गलनांक (c) अर्ध्वपातन (d) प्लाज्मा (Ans : b)
47. निम्न में से क्या कार्बोहाइड्रेट के स्रोत नहीं हैं?
(a) आलू (b) अनाज (c) दूध (d) मुर्गा (Ans : d)
48. कितने माप से अधिक ध्वनि को ‘शोर’ का नाम दिया जाता है?
(a) 80 डेसीबल (b) 100 डेसीबल (c) 120 डेसीबल (d) 140 डेसीबल (Ans : a)
49. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘समाजवादी पेन्शन योजना’ कब प्रारम्भ की गई?
(a) मार्च, 2015 (b) जनवरी, 2013 (c) जनवरी, 2014 (d) जनवरी, 2015 (Ans : c)
50. उत्तर प्रदेश से लखनऊ मेट्रो के प्रथम चरण में कहाँ से कहाँ तक मेट्रो का चलना प्रस्तावित है?
(a) सचिवालय से गोमती नगर (b) सचिवालय से मुंशी पुलिया
(c) ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग (d) चारबाग से हजरतगंज (Ans : c)
Be the first to comment