UPPSC RO/ARO (Prelims) Exam 2016 | Paper -II (Hindi) 

UPPSC RO Pre Exam 2016 Hindi

Exam Date : 27.11.2016

1. ‘पोषक’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा-

(a) चूषण

(b) अनपोषक

(c) शोषक

(d) क्षीणकारी

Answer – C

2. एक की वर्तनी शुद्ध है-

(a) उनन्यन

(b) उन्नयन

(c) उन्यन

(d) उन्न्यन

Answer – B

3. एक की वर्तनी शुद्ध है-

(a) आविष्कार

(b) देवार्षि

(c) निशब्द

(d) जमाता

Answer – A

4. एक की वर्तनी शुद्ध है-

(a) खिवैया

(b) न्यौछावर

(c) अनन्नांस

(d) निर्पेक्ष

Answer – B

5. एक की वर्तनी शुद्ध है-

(a) षट्दर्शन

(b) अनापेक्षित

(c) किलिष्ट

(d) पर्यवसान

Answer – A

6. एक की वर्तनी शुद्ध है-

(a) राज्य महल

(b) कोमलांगिनी

(c) निरोग

(d) अक्षौहिणी

Answer – C

7. एक वाक्य शुद्ध है-

(a) यह तो अच्छा हुआ चोरों का पदार्पण होते ही मैं जाग गया।

(b) अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है।

(c) कक्ष में असंख्य जनसमूह उपस्थित था।

(d) ‘रामचरित मानस’ तुलसी की सबसे सुंदरतम कृति है।

Answer – D

8. एक वाक्य शुद्ध है-

(a) खेत जोतने के पारंपरिक उपादान हलका स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है।

(b) निरपराधी के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही का किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

(c) श्रीमती रेड्डी जिस स्तर की नृत्यांगना हैं उनके पति उस स्तर के नृत्यांगन नहीं हैं।

(d) शिक्षा प्राणाली जनोपयोगी होनी चाहिए।

Answer – D

9. एक वाक्य शुद्ध है –

(a) पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत विताकर्षक होता है।

(b) प्रत्येक धर्म के लिए अच्छा सद्भाव रखना हमारा कर्तव्य है।

(c) मेरे वेतन का अधिकांश भाग बच्चों की पढ़ाई में ही खर्च हो जाता है।

(d) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।

Answer – B

10. एक वाक्य शुद्ध है-

(a) भारतवर्ष के अतीत में कई निर्दयी शासक हुए हैं।

(b) एकत्रित भीड़ जयजयकार कर रही थी।

(c) गाँधीजी चरखा चलाते थे।

(d) एक-एक करके प्रत्येक छात्र कक्षा से निकल गए।

Answer – C

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*