
UPPSC RO Pre 2013 :- Hindi
1. यमुना का पर्यायवाची है –
(a) कालिन्दनी
(b) भागीरथी
(c) यामिनी
(d) कालिंदी
Ans : d
2. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘निशीथ’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) रात्रि
(b) रजनी
(c) तम
(d) निशा
Ans : c
3. सूर्य का पर्यायवाची है-
(a) भास्कर
(b) मार्तंण्ड
(c) प्रकाश
(d) तेज
Ans : b
4. निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘अरविंद’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) मिलिंद
(b) पंकज
(c) जलज
(d) अम्बुज
Ans : a
5. पर्यायवाची शब्द का अर्थ है-
(a) विलोम वाची
(b) प्रति विलोम वाची
(c) सामाना भास
(d) समानार्थी
Ans : d
6. प्राची का पर्यायवाची शब्द है-
(a) प्राचीन
(b) प्रकृत
(c) पूर्व
(d) प्रज्ञा
Ans : c
7. ‘तरंग’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) पुष्कर
(b) कूल
(c) जलधि
(d) ऊर्मि
Ans : d
8. ‘जंगल’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) प्रमोद
(b) विश्रान्ति
(c) कान्तार
(d) दिव
Ans : c
9. ‘क्रोध’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) संताप
(b) अमर्ष
(c) वैमनस्य
(d) भीर्ति
Ans : b
10. ‘बिजली’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है-
(a) वितुंडा
(b) दामिनी
(c) चंचला
(d) तड़ित
Ans : a
Be the first to comment