UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2021 | Paper I (General Studies)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2021

Paper I (General Studies) | Exam Date 05.12.2021

1. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I (लोक गीत) सूची-II (गायन का अवसर)
(A) चैती (1) संस्कार गीत
(B) कजरी (2) ब्रज का लोकगात
(C) रसिया (3) विवाह एवं मौसमी गीत
(D) सोहर (4) मौसमी गीत

कूट

.  A B C D

(a) 4 3 2 1

(b) 3 4 1 2

(c) 1 2 3 4

(d) 2 1 4 3

 

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में कौन सा संबंध सही नहीं है?

(a) 1 बाइट = 8 बिट्स

(b) 1 किलोबाइट = 1024 बाइट्स

(c) 1 गीगाबाइट = 1024 किलोबाइट्स

(d) 1 टेराबाइट = 1024 गीगाबाइट्स

 

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

.   (राज्य) –  (गर्म झरने)

(a) हिमाचल प्रदेश – मणिकर्ण

(b) ओडिशा – तप्तापानी

(c) महाराष्ट्र – वजेश्वरी

(d) गुजरात – नारायणी

 

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) कम्पनी अधिनियम – 2013

(b) भारतीय संविदा अधिनियम – 1870

(c) साझेदारी अधिनियम – 1932

(d) वस्तु विक्रय अधिनियम – 1930

 

Answer – (B)

(b) भारतीय संविदा अधिनियम – 1872

5. ब्रिटिश भारत में सैन्य बल पर केन्द्रीय राजस्व का कुल कितना प्रतिशत व्यय होता था?

(a) 40%

(b) 45%

(c) 50%

(d) 55%

 

Answer – (*)

6. काकोरी षडयंत्र केस में, प्रधान आरोपी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को उत्तर प्रदेश के किस शहर में फाँसी दी गई थी?

(a) वाराणसी

(b) गोरखपुर

(c) कानपुर

(d) लखनऊ

 

Answer – (B)

7. पूर्वी उत्तर प्रदेश की पहली केबल कार सेवा निम्नलिखित में से किस जनपद में प्रारंभ हुई?

(a) इटावा

(b) महाराजगंज

(c) जौनपुर

(d) मिर्जापुर

 

Answer – (B)

8. तुलसी के पौधे का औषधीय महत्त्व निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण है

(a) अकार्बनिक अम्ल

(b) कार्बनिक अम्ल

(c) फिनोल एवं फ्लेवोनॉयड्स

(d) लिथियम बाइकार्बोनेट

 

Answer – (C)

9. निम्नांकित शब्दों में से कौन सा एक शब्द ‘TEACHERS’ शब्द से नहीं लिखा जा सकता है?

(a) REACH

(b) CHEER

(c) SEARCH

(d) CHAIR

 

Answer – (D)

10. भारत में निम्नलिखित में से किसे एक जैव-विविधता “हॉट स्पॉट” माना जाता है?

(a) अरावली पहाड़ियाँ

(b) पश्चिमी घाट

(c) पूर्वी घाट

(d) सिन्धु-गंगा मैदान

 

Answer – (B)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*