
UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2021
Exam Date : 05.12.2021
Paper II (General Hindi)
1. ‘नैसर्गिक’ का विपरीतार्थक शब्द है –
(a) अनुर्वर
(b) आविर्भाव
(c) प्राकृत
(d) कृत्रिम
Answer – (D)
2. एक की वर्तनी शुद्ध है
(a) अधिकारिक
(b) आधिकारिक
(c) अधिकारक
(d) अधीकारिक
Answer – (B)
3. ‘वह कवि जो तत्काल कविता करे’ के लिए एक शब्द है –
(a) सुकवि
(b) रससिद्ध कवि
(c) महाकवि
(d) आशुकवि
Answer – (D)
4. इनमें से ‘वसुधा’ का पर्यायवाची शब्द है –
(a) विपुला
(b) शर्वरी
(c) धेनुका
(d) पयस्विनी
Answer – (A)
5. ‘कर्पट’ का तद्भव रूप है –
(a) कपट
(b) कारपेट
(c) कपूर
(d) कपड़ा
Answer – (D)
6. इनमें से ‘खेलना’ शब्द से बना विशेषण है –
(a) दयालु
(b) कृपालु
(c) खिलाड़ी
(d) धार्मिक
Answer – (C)
7. ‘चन्द्रहास’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) तीर
(b) तलवार
(c) भाला
(d) धनुष-बाण
Answer – (B)
28. निम्नलिखित में से एक शब्द विशेषण नहीं है –
(a) अकूत
(b) अचार
(c) अकर्ण
(d) अचंड
Answer – (B)
9. ‘सौ गुना लम्बा’ में विशेषण का कौन सा भेद है?
(a) गणनावाचक
(b) क्रमवाचक
(c) आवृत्तिवाचक
(d) सम्पूर्णतावाचक
Answer – (C)
10. सब कुछ जानने वाले के लिए एक शब्द है
(a) ज्ञानी
(b) महाज्ञानी
(c) सर्वज्ञ
(d) जानकार
Answer – (C)
Be the first to comment