
UPPSC RO/ARO Pre Exam 2016 (ReExam)
Paper-1: General Studies
Exam Date : 20.09.2020 Time : 2 Hour
1. सर्वोच्च न्यायालय के लय की स्थापना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. कलकत्ता में सर्वोच्च कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट के द्वारा की गयी थी।
2. लेमिस्टर इस न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे ।
दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer : a
2. प्रमाणित बीज के थैलों पर प्रयोग किये जाने वाले टैग का रंग है
(a) नीला
(c) सफेद
(b) बैंगनी
(d) सुनहरा पीला
Answer : a
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) सहकारिता आन्दोलन – एम. के. गाँधी
(b) इटावा पायलट प्रोजेक्ट – अल्बर्ट मायर
(c) अधिक अन्न उपजाओ अभियान – जे. एल. नेहरू
(d) सेवाग्राम प्रोजेक्ट विनोबा भावे
Answer : b
4. निम्नलिखित में से कौन उत्तरप्रदेश के सर्वाधिक फसल क्षेत्र के अन्तर्गत सही सुमेलित नहीं है ?
फसल – जनपद
(a) सरसो – आगरा
(b) आलू – फर्रुखाबाद
(c) मक्का – वाराणसी
(d) तिल -हमीरपुर
Answer : c
5. देश की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रीक बस सेवा फरवरी 2020 में पब्लिक-प्राइवेट साझेदारी मॉडल के अन्तर्गत शुरू करने वाला राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
Answer : a
6. डिपॉजिट इंश्योरेंस एण्ड क्रेडिट गारन्टी इंश्योरेंस निगम के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. भारतीय रिजर्व बैंक की एक सहायक है ।
2. रु. 5 लाख की जमा इसके द्वारा बीमित है।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer : c
7. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची -I सूची – II
(बैंक) (प्रकार)
A. इंडियन बैंक 1. विदेशी
B. आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 2. सहकारी
C. सिटी बैंक 3. निजी
D. सारस्वत बैंक 4. सार्वजनिक
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 14
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 1 2
Answer : d
8. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है ।
अभिकथन (A) : ऑपरेशन ट्विस्ट के अन्तर्गत आर.बी.आई.एक ही समय में अल्पकालीन प्रतिभूतियों को बेचकर दीर्घकालीन प्रतिभूतियों को खरीदता है ।
कारण (R) : इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य दीर्घकालीन निवेश को बढ़ाना है। नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :
(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है
Answer : a
9. निम्नलिखित में से व्यवसाय का सामाजिक उद्देश्य है ?
(a) नवाचार
(b) रोजगार सृजन
(c) व्यावसायिक समन्वय
(d) जोखिम प्रबन्धन
Answer : b
10. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में किसमें नगरीकरण का स्तर सबसे निम्न है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) मिज़ोरम
(d) पश्चिम बंगाल
Answer : d
11. निम्नलिखित राज्य/केन्द्र शासित राज्यों में “जरवा जनजाति” का निवास स्थान है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) लक्षद्वीप
(c) छत्तीसगढ़
(d) अंडमान और निकोबार
Answer : d
12. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची -I सूची – II
(खनन क्षेत्र) (खनिज)
A. गुरू महिसानी 1. जस्ता
B. तलचीर 2. युरेनियम
C. जादुगुडा 3. लौह-अयस्क
D. जावर 4. कोयला
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 3 1
(c) 3 4 2 1
(d) 3 2 1 4
Answer : c
13. भारत में मानसून की उत्पत्ति निम्नलिखित पवनों में किसके द्वारा होती है ?
(a) दक्षिण-पश्चिम पवन द्वारा
(b) दक्षिण-पूर्व पवन द्वारा
(c) उत्तर-पूर्व पवन द्वारा
(d) उत्तर-पश्चिम पवन द्वारा
Answer : a
14. निम्नलिखित में से किस राज्य से कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(a) त्रिपुरा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मणिपुर
(d) मिज़ोरम
Answer : c
15. सूची – I को सूची -II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची – I सूची – II
(देश) (राजधानी)
A. म्यांमार 1. हनोई
B. कम्बोडिया 2. वियेनटियेन
C. वियतनाम 3. नाम पेन्ह
D. लाओस 4. यंगून
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 2 1
Answer : c
16. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची -I सूची – II
(नदी) (शहर)
A. शत-अल-अरब 1. वियन्ना
B. पराग्वे 2. बसरा
C. नाइजर 3. एशंसियन
D. डेन्यूब 4. निआमी
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 4 1
Answer : d
17. जुलाई 2020 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रेरक दौर सम्मान निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) शहर में अपराध की स्थिति
(b) शहर में बिजली आपूर्ति
(c) अपशिष्ट प्रबंधन और शहर की स्वच्छता स्थिति
(d) शहर में वनस्पति का आवरण
Answer : c
18. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित किस राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या शून्य है ?
(a) केरल
(b) नागालैंड
(c) सिक्किम
(d) असम
Answer : b
19. भारत सरकार द्वारा जून-जुलाई 2020 में मनाया गया ‘संकल्प पर्व’ संबंधित है
(a) वृक्षारोपण से
(b) कोविड लॉकडाउन से
(c) सेना के प्रति समर्पण से
(d) आनलाइन शिक्षा से
Answer : a
20. “नीली क्रान्ति” निम्न में से सम्बन्धित है
(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) तिलहन उत्पादन से
(c) मछली उत्पादन से
(d) दुग्ध उत्पादन से
Answer : c
21. “चित्रकोट” जल प्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर है ?
(a) यमुना नदी पर
(b) मंदाकिनी नदी पर
(c) इन्द्रावती नदी पर
(d) नर्मदा नदी पर
Answer : c
22. कुमायूँ हिमालय निम्नलिखित में किन नदियों के बीच स्थित है ?
(a) सिन्धु और सतलज
(b) काली और तिस्ता
(c) सतलज और काली
(d) तिस्ता और ब्रह्मपुत्र
Answer : c
23. राष्ट्रीय वनीकरण एवं पारिस्थितिक विकास बोर्ड (NAEB) की स्थापन भारत सरकार द्वारा की गई थी ।
(a) 1987 में
(b) 1992 में
(c) 1995 में
(d) 1998 में
Answer : b
24. निम्नलिखित में से कौन एक 29 जून 2020 को मनाये गये सांख्यिकी दिवस का विषय (थीम) था ?
(a) व्यापार में सांख्यिकी
(b) कोविड – 19
(c) शासन में सांख्यिकी
(d) सतत विकास लक्ष्य
Answer : d
25. किस बालीवुड अभिनेत्री ने वर्ष 2020 में “पद्मश्री” पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) तापसी पन्नू
(b) श्रद्धा कपूर
(c) कंगना रनौत
(d) भूमि पेडनेकर
Answer : c
26. जनवरी 2020 में कितने “पद्म विभूषण’ पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किये गये थे ?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Answer : a
27. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा किसे “कोचेज लाईफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड 2019′ से सम्मानित किया गया ?
(a) रवि शास्त्री
(b) पुल्लेला गोपीचन्द
(c) प्रकाश पडुकोण
(d) सुनिल गावस्कर
Answer : b
28. अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है
(a) 20 मार्च को
(b) 25 जनवरी को
(c) 21 फरवरी को
(d) 21 दिसम्बर को
Answer : c
29. भारतीय नौ सेना द्वारा जनवरी 2020 में शुरू किया गया “आपरेशन वनीला” निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित है ?
(a) आपदा प्रबन्धन
(b) तेल की खोज
(c) आतंकवाद विरोधी आपरेशन
(d) प्रवाल भित्ति संरक्षण
Answer : a
30. संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “अजेय वारियर-2020″ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच सम्पन्न हुआ ?
(a) भारत और युनाइटेड किंगडम
(b) भारत और इजराइल
(c) भारत और फ्रांस
(d) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer : a
31. “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. यह अभियान 10 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक चला।
2. इसका उद्देश्य देश में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों वारा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer : c
32. यदि CARPET को कूट भाषा में TCEAPR लिखा जाता है, तो NATIONAL को कूट भाषा में लिखा जायेगा
(a) NLATNOIA
(b) LANOITAN
(c) LNAANTOI
(d) LNOINTAA
Answer : c
33. एक रेलगाडी 3 मिनट विलम्ब से चल रही है और आगे वह प्रत्येक मिनट 3 सैकेन्ड विलम्ब होती जा रही है । बताइए कि यह रेलगाडी कितने मिनटों के बाद पूरा 1 घंटा विलम्ब हो जायेगी ?
(a) 1140 मिनट
(b) 1150 मिनट
(c) 1160 मिनट
(d) 1800 मिनट
Answer : a
34. किसी एक निश्चित कूट भाषा में यदि HE = 41 और SHE = 49 है तब THEM किसके बराबर होगा ?
(a) 62
(b) 90
(c) 64
(d) 56
Answer : a
35. यदि 3 दिसंबर 2000 को रविवार था, तो 3 जनवरी 2001 को कौन-सा दिन था ?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार
Answer : b
36. “स्वप्न” का जैसे सम्बन्ध “वास्तविकता” से है, उसी प्रकार “मिथ्या” का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) निष्पक्षता
(d) शुद्धता
Answer : b
37. रिक्त स्थान ? पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
(a) 72
(b) 84
(c) 68
(d) 60
Answer : b
38. अंग्रेजी वर्णमाला के कितने बड़े अक्षरों के दर्पण में समान प्रतिबिम्ब होते हैं ?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Answer : c
39. “लेदर टैक्नोलॉजी पार्क” कहाँ अवस्थित है ?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) उन्नाव
(d) नोयडा
Answer : c
40. उ.प्र. में राज्य उच्च शिक्षा परिषद कब स्थापित की गयी थी?
(a) 1990
(b) 1995
(c) 2000
(d) 2005
Answer : b
41. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) आई.आई.वी.आर. – लखनऊ
(b) आई.आई.पी.आर. – कानपुर
(c) आई.वी.आर.आई. – इज्जतनगर
(d) आई.जी.एफ.आर.आई. – झाँसी
Answer : a
42. निम्नलिखित युग्मों से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) गोटे का कार्य -लखनऊ व वाराणसी
(b) पीतल की मूर्तियाँ – मथुरा
(c) तालें – अलीगढ
(d) बेंत व छड़ियाँ – वाराणसी
Answer : b
43. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची – II
(मेला) (जनपद)
A. देवी पाटन मेला 1. आगरा
B. कामपील मेला 2. बलरामपुर
C. बटेश्वर मेला 3. फर्रुखाबाद
D. ददरी मेला 4. बलिया
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 1 2
Answer : c
44. उत्तर प्रदेश में बुक्सा जनजाति कहाँ रहती है ?
(a) बिजनौर
(b) बलरामपुर
(c) श्रावस्ती
(d) चित्रकूट
Answer : a
45. उत्तर प्रदेश में कितने मुख्य कृषि-जलवायु क्षेत्र है ?
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 8
Answer : b
46. कार्यकारी न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) जिला न्यायालय
(c) उच्च न्यायालय
(d) (a) तथा (b) दोनों में
Answer : c
47. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के अनुसार सही सुमेलित नहीं है ?
(a) पंचायतें भाग- IX
(b) नगरपालिकायें भाग-IX क
(c) सहकारी समितियाँ भाग-IX ख
(d) अधिकरण भाग-X
Answer : d
48. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
मौलिक अधिकार – अनुच्छेद
(a) अस्पृश्यता का अंत – अनु. 17
(b) गिरफ़्तारी एवं निरोध विरुद्ध संरक्षण – अनु. 23
(c) धर्म की स्वतन्त्रता – अनु. 25
(d) अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण – अनु. 29
Answer : b
49. डब्लू.टी.ओ. के अन्तर्गत सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) एवं बाजार मूल्य के अन्तर जब सीधे किसानों को भुगतान किया जाता है, उसे कहा जाता है
(a) नीला बॉक्स सहायिका
(b) हरा बॉक्स सहायिका
(c) पीला बॉक्स सहायिका
(d) गुलाबी बॉक्स सहायिका
Answer : a
50. हाल ही में घोषित केन्द्रीय बजट 2020-21 में निम्नलिखित किस योजना में बजट आवंटन 2019-20 की तुलना में कम हुआ है ?
(a) मनरेगा
(b) आयुष्मान
(c) मध्यान्ह भोजन योजना
(d) राष्ट्रीय गंगा सफाई योजना
Answer : a
51. निम्नलिखित उपायों पर विचार करें, जिन्हें आर. बी. आई. अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग में लाता है।
1. बैंक दर में वृद्धि
2. नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि
3. सांविधानिक तरलता अनुपात में वृद्धि
4. सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) केवल 1, 3 और 4
Answer : b
52. भारतीय राष्ट्रीय कैलेन्डर का प्रथम महिना कौन-सा है ?
(a) फाल्गुण
(b) माघ
(c) पौष
(d) चैत्र
Answer : d
53. “नवरात्रि” को सरस्वती पूजा के रूप निम्न राज्य में मनाया जाता है
(a) केरल में
(b) कर्नाटक में
(c) तमिलनाडु में
(d) तेलंगाना में
Answer : a
54. भारतीय संस्कृति पोर्टल के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से | कौन-सा/से कथन सही है ?
I. इसे आई. आई. टी. रूडकी की टीम के द्वारा विकसित किया गया है।
II. यह सरकार का पहला अधिकृत पोर्टल है, जहाँ संस्कृति मंत्रालय के विभिन्न संगठनों के ज्ञान एवं सांस्कृतिक संसाधनों को सार्वजनिक डोमेन में एक प्लेटफार्म में उपलब्ध कराया गया है। नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) दोनों I तथा II
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : b
55. वायुमंडल की लम्बवत संरचना में सबसे निचली सतह कौन-सी होती है ?
(a) स्ट्रेटोस्फियर
(b) मीजोस्फियर
(c) ट्रोपोस्फियर
(d) थर्मोस्फियर
Answer : c
56. निम्नलिखित अम्लों में से किस अम्ल का उपयोग कार-बैटरियों में किया जाता है ?
(a) एसीटिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
Answer : c
57. आलू के चिप्स प्लास्टिक के थैलों में संकुलित किये जाते हैं
(a) नाइट्रोजन वातावरण में
(b) हाइड्रोजन वातावरण में
(c) ऑक्सीजन वातावरण में
(d) आयोडीन वातावरण में
Answer : a
58. ठोस अशुद्धियों के शुद्धीकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उपयोगी नहीं है ?
(a) आसवन
(b) उर्ध्वपातन
(c) क्रिस्टलीकरण
(d) उपरोक्त सभी
Answer : a
59. सफेद प्रकाश में उपस्थित निम्नलिखित रंगों में से कौन-सा रंग शीशा के प्रिज्म द्वारा सबसे कम विचलित होता है ?
(a) हरा रंग
(b) लाल रंग
(c) बैंगनी रंग
(d) नारंगी रंग
Answer : b
60. हींग प्राप्त की जाती है
(a) तने से स्राव से
(b) जडों के निष्कर्षण से
(c) फलों के निष्कर्षण से
(d) पत्तियों के निष्कर्षण से
Answer : b
61. त्रिकोष्ठीय हृदय पाया जाता है
(a) स्तनधारियों में
(b) पक्षियों में
(c) उभयचरों में
(d) मछलियों में
Answer : c
62. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के अलावा राजपूत सेना का सेनापति कौन था ?
(a) इब्राहीम गार्दी
(b) हकीम सूर
(c) टार्डी बेग
(d) महमूद लोदी
Answer : b
63. “भारत में अंग्रेजों की सफलता तथा फ्रांसिसियों की असफलता के कारण” के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है ?
1. अंग्रेजों को बंगाल विजय से अपार धन एवं जनशक्ति का मिलना ।
2. अंग्रेजों की बेहतर नौसैनिक ताकत ।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न तो 1 और न ही 2 वर्ष
Answer : b
64. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
अधिनियम – वर्ष
(a) राजद्रोही सभाओं को रोकने का – 1908 अधिनियम
(b) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम – 1908
(c) भारतीय फौजदारी कानून संशोधन अधिनियम – 1908
(d) समाचारपत्र (अपराधों के लिए प्रोत्साहन) अधिनियम – 1908
Answer : a
65. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची – II
A. रम्पा विद्रोह 1. 1859 – 60
B. पाबना किसान विद्रोह 2. 1879 – 80
C. बंगाल नील विद्रोह 3. 1860 – 63
D. जयंतिया विद्रोह 4. 1873 – 76
कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 1 2 3 4
(d) 4 2 1 3
Answer : b
66. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने अपने आप को “खलीफा” घोषित कर दिया था ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिल्जी
(c) मुबारक खिल्जी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer : c
67. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज (आई.एन.ए.) से जुडे हुए नहीं थे ?
(a) रशीद अली
(b) शाहनवाज
(c) पी. के. सहगल
(d) बी. सी. दत्त
Answer : d
68. “1942 के भारत छोडो आन्दोलन” के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) इसका नेतृत्व महात्मा गांधी द्वारा किया गया
(b) कांग्रेस को एक असंवैधानिक संस्था घोषिता किया गया
(c) यह एक अहिंसक आन्दोलन था
(d) यह एक स्वतःस्फूर्त आन्दोलन था
Answer : b
69. निम्नलिखित अधिनियमों में से किसके द्वारा भारत परिषद (इण्डिया कौंसिल) को समाप्त किया गया ?
(a) मार्ले मिन्टो सुधार 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम 1947
Answer : c
70. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए ।
I. क्रिप्स प्रस्ताव
II. अगस्त प्रस्ताव
III. वैवेल योजना
IV. सी. आर. फार्मुला
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए ।
कूट:
(a) II, I, III, IV
(b) II, I, IV, III
(c) I, II, IV, III
(d) I, II, III, IV
Answer : b
71. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
संगठन – व्यक्ति
(a) यंग बंगाल आंदोलन – हेनी विवियन डेरोजियो
(b) बहिष्कृत हितकारिणी सभा – ज्योतिबा फुले
(c) थियोसोफिकल सोसाइटी – कर्नल आल्काट
(d) यूनाइटेड इंडियन पेट्रियोटिक एसोसियेशन – सैयद अहमद खान
Answer : b
72. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
फसल – खरपतवार
(a) गेहूँ – फलेरिस माइनर
(b) धान – बथुआ
(c) मटर – प्याजी
(d) बरसीम – कासनी
Answer : b
73. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I सूची -II
(फसल) (मौसम)
A. सूरजमुखी 1. खरीफ (वर्षा)
B. खरबूजा 2. जायद (गर्मी)
C. कपास 3. रबी (सर्दी)
D. अलसी 4. सभी मौसम
कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 2 1 3
(c) 3 4 2 1
(d) 2 3 4 1
Answer : b
74. फार्च्यून इण्डिया की 500 कम्पनियों की सूची के अनुसार वर्ष 2019 में सबसे बडी निगम/कम्पनी थी
(a) इण्डियन आयल कॉरपोरेशन लि.
(b) ओ.एन.जी.सी.
(c) रिलायंस इन्डस्ट्रीज लि.
(d) एस.बी.आई.
Answer : c
75. अमेरिका आधारित थिंक टैंक जनसंख्या समीक्षा रिपोर्ट 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. भारत की जी.डी.पी. 2019 में ₹ 209 लाख करोड थी।
2. भारत दुनिया की पाँचवी सबसे बडी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।
3. भारत ने ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है ।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सही
Answer : d
76. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है :
अभिकथन (A) : लखनऊ डिफेन्स एक्सपो 2020 एशिया का रक्षा उत्पाद का सबसे बडा एक्सपो था ।
कारण (R) : एक्सपो का आयोजन भारत को उभरते हुए रक्षा उत्पादन केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना था ।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है
Answer : a
77. निम्नलिखित केन्द्रीय बजट 2020-21 के अनुमानित आय के स्रोत है । सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I सूची-II
(स्रोत) (प्रतिशत आय)
A. निगम कर 1. 17 प्रतिशत
B. आय कर 2. 18 प्रतिशत
C. सीमा शुल्क 3. 7 प्रतिशत
D. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क 4. 4 प्रतिशत
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 1 4 3
Answer : d
78. जनेटिक उद्योग में सम्मिलित है
(a) कृषि
(b) मछली पकड़ना
(c) शिकार करना
(d) खनन
Answer : a
79. निम्नलिखित भारत की नदियों में कौन कर्क रेखा को दोनो पार करती है ?
(a) माही
(b) चम्बल
(c) नर्मदा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : a
80. निम्नलिखित जनगणना वर्षों में किसे भारत के जनांकिकीय इतिहास में “महान विभाजक’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) 1901
(b) 1921
(c) 1931
(d) 1941
Answer : b
81. “तुलबुल” परियोजना किस नदी पर है ?
(a) सतलज
(b) झेलम
(c) रावी
(d) ब्यास
Answer : b
82. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
1. रिहन्द बाँध सोन नदी की एक सहायक नदी पर है।
2. हीराकुंड बाँध महानदी पर है ।
3. तुंगभद्रा परियोजना आन्ध्रप्रदेश एवं कर्नाटक का संयुक्त उपक्रम है।
4. मैथान बाँध दामोदर नदी की एक सहायक नदी बराकर पर है।
कूट:
(a) 1, 2 और 3 सही है
(b) 1, 2 और 4 सही है
(c) 1,3 और 4 सही है।
(d) 1, 2, 3 और 4 सही है
Answer : d
83. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.) की स्थापना हुई थी
(a) 2007 में
(b) 2008 में
(c) 2009 में
(d) 2010 में
Answer : d
84. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
देश – लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र
(a) कजाखस्तान – कारागण्डा
(b) यूक्रेन -क्रिवाय राग
(c) जर्मनी – नारमण्डी
(d) फ्रान्स – पिरिनीज
Answer : c
85. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है ?
(a) लारेन औद्योगिक प्रदेश – इटली
(b) रूर औद्योगिक प्रदेश – जर्मनी
(c) ब्रिस्टल औद्योगिक प्रदेश – फ्रांस
(d) सैक्सोनी औद्योगिक प्रदेश – युनाइटेड किंगडम
Answer : b
86. निम्नलिखित देशों में कौन अफ्रिका के पश्चिमी तट पर नहीं स्थित है ?
(a) गैबन
(b) बोत्सवाना
(c) लाइबेरिया
(d) अंगोला
Answer : b
87. वन अनुसंधान संस्थान स्थित है
(a) देहरादून में
(b) भोपाल में
(c) नई दिल्ली में
(d) नागपुर में
Answer : a
88. भारत का “ओशनिक नैशनल पार्क” स्थित है
(a) सुन्दरबन
(b) चिल्का झील
(c) निकोबार आइलैन्ड
(d) कच्छ
Answer : d
89. भारत की पहली सेमी हाइ स्पीड ट्रैन “वन्दे भारत” चलती है
(a) वाराणसी से नई दिल्ली के मध्य
(b) नई दिल्ली से जम्मु के मध्य
(c) नई दिल्ली से मुम्बई के मध्य
(d) नई दिल्ली से लखनऊ के मध्य
Answer : a
90. भारत में सबसे बडी तेल शोधन शाला है
(a) जामनगर
(b) पाराद्वीप
(c) डिमबोई
(d) तातीपाका
Answer : a
91. भारत के निम्नलिखित नगरों में से किसमें देश का प्रथम कृत्रिम रबर संयन्त्र लगाया गया है ?
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) चण्डीगढ
(d) लखनऊ
Answer : a
92. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक लम्बी तट रेखा वाला राज्य है ?
(a) आन्ध्रप्रदेश
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Answer : b
93. निम्नलिखित में शैल समूहों में कौन भारत में अधिकतम मात्रा में कोयला प्रदान करता है ?
(a) धारवाड समूह
(b) गोंडवाना समूह
(c) विंधन समूह
(d) टर्शियरी समूह
Answer : b
94. फरवरी 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. अमेरिकी प्रथम महिला नागरिक मेलानिया ट्रम्प ने दिल्ली के एक विद्यालय में योग सत्र को देखा एवं विद्यार्थियों से वार्तालाप किया ।
2. मेलानिया ट्रम्प द्वारा देखा गया विद्यालय मोती बाग, दिल्ली का सर्वोदय सीनियर सैकेन्डरी सह-शिक्षा बाल विद्यालय था ।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer : c
95. फरवरी 2020 में गठित राम मन्दिर ट्रस्ट के सम्बन्ध में सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची -I सूची-II
(नाम) (पद)
A. महंत नृत्य गोपाल दास् 1. मन्दिर निर्माण समिति के प्रमुख
B. स्वामी गोविन्द देव गिरि 2. ट्रस्ट के महासचिव
C. श्री चम्पत राय 3. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष
D. श्री नृपेन्द्र मिश्र 4. राम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 4 1 3
(d) 3 2 4 1
Answer : b
96. निम्नलिखित में से किसे सर्वोत्तम फिल्म के लिए “आस्कर पुरस्कार 2020″ प्रदान किया गया ?
(a) अवेंजर
(b) गली बॉय
(c) पैरासाइट
(d) जोकर
Answer : c
97. प्रथम “खेलो इण्डिया विश्वविद्यालय” खेल कहाँ आयोजित हुए ?
(a) भुवनेश्वर
(b) नई दिल्ली
(c) पुणे
(d) कोलकाता
Answer : a
98. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है :
अभिकथन (A) : फरवरी 2020 में सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके विरूद्ध चल रहे महाभियोग से बरी कर दिया ।
कारण (R): सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों की अपेक्षा डैमोक्रेटस के सांसदों की संख्या अधिक है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है
Answer : c
99. आस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च 2020 के दौरान आयोजित आई.सी.सी. महिला टी-20 विश्व कप में कितनी टीमों ने भाग लिया ?
(a) 08
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Answer : b
100. कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गये प्रयासों हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में “अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी पुरस्कार 2020″ पाने वाले है
(a) योहेई ससाकावा
(b) एन.एस. धर्मशक्तु
(c) सत्य नडेला
(d) दामोदर गणेश बापट
Answer : b
101. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये :
63 : 9 : : ? : 14
(a) 68
(b) 42
(c) 96
(d) 56
Answer : a
102. सही युग्म का चयन कीजिए, जिसमें दोनों शब्दों में एक दूसरे से वही सम्बन्ध हो जैसा नीचे दिए गये युग्म में है :
डायनासोर : ड्रैगन : : ?
(a) विकास : दैवी प्रकाशन
(b) गोरिल्ला : सैनिक
(c) हिम : बर्फ
(d) प्राचीन : मध्यकालीन
Answer : c
103. निम्नलिखित श्रेणी में कौन-सा अंक आगे आयेगा ?
8, 15, 28, 53, ?
(a) 98
(b) 106
(c) 100
(d) 102
Answer : d
104. निम्नलिखित प्रश्न में अंकों का एक आव्यूह (मैट्रिक्स) दिया गया है । ये एक निश्चित प्रवृत्ति का अनुसरण करते है पंक्तिवार या स्तम्भवार हो सकते है । अतः लुप्त और चयन कीजिए।
18 | 20 | 26 |
5 | 15 | 11 |
22 | 40 | 38 |
9 | ? | 13 |
(a) 18
(b) 12
(c) 10
(d) 14
Answer : c
105. मोहित अपने घर से पश्चिम की ओर 15 किमी गया, कि बायें मुड़कर 20 किमी चला, फिर वह पूर्व की ओर मुड़क 25 किमी चला और अन्त में बायें मुड़कर 20 किमी की द तय की । वह अपने घर से कितनी दूरी पर था ?
(a) 5 किमी
(b) 10 किमी
(c) 40 किमी
(d) 80 किमी
(a) ससुर
Answer : b
106. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या अन्य तीन से भिन्न है ?
(a) 94
(b) 67
(c) 85
(d) 13
Answer : d
107. A’, ‘B’ का भाई है, ‘C’ का विवाह ‘D’ से हुआ है । यदि C ‘B’ का भतीजा है, तो ‘A’ का ‘D’ से क्या सम्बन्ध है ?
(a) ससुर
(b) सास
(c) दामाद
(d) पुत्रवधु
Answer : a
108. उत्तर प्रदेश में “किसान समृद्धि आयोग” का गठन किस वर्ष में हुआ था ?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019
Answer : b
109. निम्नलिखित जनपदों में से किसमें साक्षरता दर सबसे कम है ?
(a) बुलंदशहर
(b) श्रावस्ती
(c) कुशीनगर
(d) उन्नाव
Answer : b
110. उत्तर प्रदेश राज्य में कुल सिंचित क्षेत्र का नहर सिंचाई क्षेत्र कितने प्रतिशत है ?
(a) 30 प्रतिशत
(b) 29 प्रतिशत
(c) 28 प्रतिशत
(d) 27 प्रतिशत
Answer : a
111, सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I सूची -II
A. पीतल का सामान i. मेरठ
B. माचिस – ii. सहारनपुर
C. खेल का सामान iii. मुरादाबाद
D. लकडी पर नक्काशी iv. बरेली
कूट: A B C D
(a) iv iii ii i
(b) iii iv i ii
(c) ii i iii iv
(d) i ii iv iii
Answer : b
112. उ.प्र. के मुख्य लोक गीत है
(a) दारून्न, अवधी, ब्राज
(b) करुणा, भक्ति, साइरा
(c) द्रुपद्ध, ब्राज, करुणा
(d) बिरहा, चैती, ढोला
Answer : d
113. उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य कौन-से है ?
(a) बिहू, घुमर, गरबा
(b) चरकुला, कर्मा, पाण्डव
(c) राउनाच, भांगडा, राउफ
(d) लावणी, कथक, कथकली
Answer : b
114. व्यापार सुविधा केन्द्र एवं क्राफ्ट म्यूजियम की स्थापना उ.प्र. के जनपद में हुई
(a) प्रयागराज
(b) वाराणसी
(c) अयोध्या
(d) अमेठी
Answer : b
115. इफ्को यूरिया कारखाना उ.प्र. के निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
(a) ऊँचाहार
(b) आंवला
(c) जमशेदपुर
(a) जगदीशपुर
Answer : b
116. निम्न में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
प्रावधान – संविधान का भाग
(a) नागरिकता – भाग – II
(b) संघ राज्य क्षेत्र भाग – VII
(c) नगरपालिकायें भाग – IX A
(d) निर्वाचन भाग – XV
Answer : b
117. नीचे दो कथन दिए गये हैं, इनमें से एक अभिकथन (A) न दूसरा कारण (R) है :
अभिकथन (A) : राज्य की कार्यपालिका शक्ति का हो संसद के कानूनों तथा राज्यों में लागू कानूनों का अनपाल सुनिश्चित करने हेतु होता है।
कारण (R) : अपनी कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग कर भारत सरकार राज्यों को आवश्यक निर्देश दे सकती है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) दोनों A तथा R सही है और R, A की सही व्याख्या करता है
(b) दोनों A तथा R सही है और R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सत्य है किन्तु R असत्य है
(d) A असत्य है किन्तु R सत्य है
Answer : a
118. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I सूची – II
A. सातवीं अनुसूची 1. भाषाएँ
B. आठवीं अनुसूची 2. दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता
C. नौवीं अनुसूची 3. संघ, राज्य तथा समवर्ती सूचियां
D. दसवीं अनुसूची 4. कुछ अधिनियमों का विधी मान्यकरण
कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 3 1 2 4
(c) 2 3 4 1
(d) 3 1 4 2
Answer : d
119. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
संस्थाएँ – स्थापना
(A) अन्तर-राज्य परिषद – 1990
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद – 1954
(c) केन्द्रीय सतर्कता आयोग – 1964
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार – 1993 आयोग
Answer : b
120. नीचे दो कथन दिए गये हैं, एक अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिन्हित किया गया है :
अभिकथन (A): जब एक देश के भुगतान उसके व्यापार में वस्तुओं, सेवाओं, स्थानान्तरण एवं विशुद्ध आय की प्राप्तियों से अधिक हो जाते हैं तब उसे चालू खाता घाटा (CAD) कहा जाता है।
कारण (R) : चालू खाता घाटा (CAD) तब होता है जब एक देश वस्तुओं, सेवाओं एवं पूंजी का अधिक निर्यात करता है। नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सत्य है किन्तु R असत्य है
(d) A असत्य है किन्तु R सत्य है
Answer : c
121. हरित बांड के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) हरित बाण्ड निवेश केवल जलवायु मित्र परियोजनाओं में होता है
(b) हरित बाण्डों को सर्वप्रथम 2007 में यूरोपियन निवेश कोष ने जारी किया था
(c) हरित बाण्ड वित्तीय बाजार नवाचार है
(d) हरित बाण्ड स्थिर ब्याज प्रतिफल के अल्पकालिक परिपक्वता निवेश है।
Answer : d
122. डिफेन्स एक्सपो और उसके स्थान को विभिन्न वर्षों के साथ सुमेलित कीजिए।
वर्ष – स्थान
A. 2016 I. चेन्नई
B. 2018 II. दक्षिण गोवा
C. 2019 III. लखनऊ
D. 2020 IV. हैदराबाद
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
A B C D
(a) I II IV III
(b) II I IV III
(c) IV III I II
(d) II IV I III
Answer : b
123. नीचे दो कथन दिए गये हैं, जिनमें एक अभिकथन (A) दूसरे को कारण (R) चिन्हित किया गया है :
अभिकथन (A): शिक्षा एवं संस्कृति के लिए सांस्कृति संसाधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सी.सी.आर.टी.) की स्थापना वर्ष 1979 में की गयी थी।
कारण (R) : सी.सी.आर.टी. का उद्देश्य शिक्षा को संस्कार से जोडना था ।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सत्य है किन्तु R असत्य है
(d) A असत्य है किन्तु R सत्य है
Answer : a
124. “वांग्ला उत्सव” निम्न राज्य में मनाया जाता है
(a) मिजोरम में
(b) मेघालय में
(c) मणिपुर में
(d) त्रिपुरा में
Answer : b
125. जीवाश्मी-ईंधनों में एकमात्र ऊर्जा का चरम स्रोत है
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) समुद्र
(d) चन्द्रमा
Answer : b
126. पारिस्थितिक तंत्र का प्रेरक बल होता है
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) बायोमास
(c) कार्बन
(d) सौर ऊर्जा
Answer : d
127. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह धातु के क्षयकरण में आवश्यक है ?
(a) केवल ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन तथा नमी
(c) केवल हाइड्रोजन
(d) हाइड्रोजन तथा नमी
Answer : b
128. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है ?
(a) ग्रेफाइट
(b) वुर्टज़ाइट बोरॉन नाइट्राइड
(c) लोहा
(a) हीरा
Answer : d
129. महासागर में डुबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(a) आडियो मीटर
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) सेक्सटैंट
(d) सोनार
Answer : d
130. “रामसार सम्मेलन” सम्बंधित है
(a) जलवायु परिवर्तन से
(b) कीटनाशक प्रदूषण से
(c) ओज़ोन परत क्षरण से
(d) आर्द्रभूमि संरक्षण से
Answer : d
131. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. विटामिन-के 1. गेहूँ भ्रूण तेल
B. विटामिन-डी 2. नींबू
C. विटामिन-ई 3. कॉड-यकृत तेल
D. विटामिन-र्सी 4. अल्फा-अल्फा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 4 2
(c) 2 3 4 1
(d) 4 3 1 2
Answer : d
132. “लाठी क्लब” की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी ?
(a) भगत सिंह
(b) लाला लजपत राय
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) बिपिन चन्द्र पाल
Answer : c
133. “ईश्वर के बारे में सोचने के लिए मेरे पास वक्त नहीं है क्योंकि अभी इस धरती पर ही बहुत काम किया जाना है” उपरोक्त कथन किसका है ?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(c) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
Answer : d
134. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए ।
1. क्लाइव का पुन: भारत आगमन
2. इलाहाबाद की संधि
3. बक्सर का युद्ध
4. वारेन हेस्टिंग्ज का भारत का गवर्नर बनना ।
उपर्युक्त घटनाओं के घटित होने के कालक्रमानुसार को निम्नलिखित कूट में से सही क्रम का चयन कीजिए।
कूट :
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 1, 4, 3
Answer : b
135. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची – I सूची – II
A. इलाहाबाद की संधि – 1. 1754
B. एक्सला चैपल की संधि 2. 1746
C. ला बुर्दनासे द्वारा मद्रास पर अधिकार 3. 1748
D. डुप्ले की पदच्युति 4. 1765
कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 4 3 2 1
(c) 3 1 2 4
(d) 1 4 2 3
Answer : b
136. “रज्मनामा” किस हिन्दु ग्रन्थ का फारसी अनुवाद है ?
(a) रामायण
(b) महाभाष्य
(c) महाभारत
(d) अष्टाध्यायी
Answer : c
137. निम्नलिखित युद्धों पर विचार कीजिए तथा उन्हें उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए ।
I. कनौज का युद्ध
II. चंदेरी का युद्ध
III. तालीकोटा का युद्ध
IV. चौसा का युद्ध
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) I, II, IV, III
(b) II, IV, I, III
(c) IV, II, I, III
(d) I, IV, II, III
Answer : b
138. निम्नलिखित घटनाओं को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
1. गांधी -इरविन समझौता
2. पूना पैक्ट
3. पूर्ण राष्ट्रीय स्वतन्त्रता की घोषण
4. सविनय अवज्ञा आन्दोलन
कूट :
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 4, 3, 1, 2
Answer : a
139. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I सूची -II
A. इण्डियन एसोसियेशन 1. आनंद चारलू
B. पूना सार्वजनिक सभा 2. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
C. बम्बई प्रेसीडेसी एसोसियेशन 3. महादेव गोविन्द रानाडे
D. मद्रास महाजन सभा 4. फिरोजशाह मेहता
कूट :
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 4 3 1
(c) 3 2 4 1
(d) 3 4 2 1
Answer : a
140. “इम्पिरियल गजेटियर” के संकलनकर्ता कौन थे ?
(a) कोलिन क्लर्क
(b) विलियम विल्सन हन्टर
(c) चार्ल्स इलियट
(d) विलियम डिग्ली
Answer : b
Be the first to comment