
UPPSC RO Pre 2017 Exam
General Hindi
Series C Exam 08-04-2018
1. ‘उसका लड़का लंबा है’ में विशेषण का चयन कीजिए-
(a) लड़का
(b) लंबा
(c) उसका
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans : b
2. प्रयोग के आधार पर ‘पाण्डु’ शब्द होगा-
(a) केवल विशेषण
(b) केवल विशेष्य
(c) विशेषण और विशेष्य दोनों
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans : c
3. ‘चतुर विद्यार्थी से प्रश्न पूछो ।’ वाक्य में विशेषण है-
(a) विद्यार्थी
(b) प्रश्न
(c) चतुर
(d) पूछो
Ans : c
4. “वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।” उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण है-
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
Ans : c
5. ‘दुश्चरित्र व्यक्ति से संबंध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है-
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया विशेषण
Ans : c
6. ‘लाखों लोगों ने इसे महसूस किया है’ वाक्य में विशेषण है-
(a) महसूस
(b) लोगों
(c) लाखों
(d) इससे
Ans : c
7. ‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-
(a) जिस शब्द की विशेषता बताई जाती है
(b) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बताई जाती है
(c) जिस हेतु विशेषता बताई जाती है
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans : a
8. ‘मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।’ वाक्य में विशेष्य है-
(a) मोहन
(b) एक
(c) अच्छा
(d) विद्यार्थी
Ans : d
9. ‘आठ बड़े चोर पकड़े गए थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गए।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण-विशेष्य संबंध नहीं है?
(a) बड़े चोर
(b) आधे चोर
(c) पुलिस की लापरवाही
(d) आठ बड़े चोर
Ans : c
10. निम्नलिखित शब्दों में कौन सा विशेषण है-
(a) क्रोधी
(b) कण्टक
(c) चुनौती
(d) राही
Ans : a
Be the first to comment