UPPRPB Police Jail Warder Fireman Constable Paper 2020 | Section 1 – General Hindi

Exam Organizer :- UPPRPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board)

Exam Date :- 20/12/2020 Shift 1 (Morning shift)

Exam Time :- 10 Am to 12 Pm

UPPRPB Police Jail Warder Fireman Constable Paper 2020 – Shift 1

Exam Date :- 20/12/2020 Shift 1 (Morning shift)

Section 1 – General Hindi

1-5 प्रश्नों के लिए निर्देष:

निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर उसके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

हमारे यहाँ के विद्वान पुनर्जागरण पर ही इतना अधिक ध्यान देते हैं कि यदि हम उसे पढ़ें तो अतीत के विषय में जानने की हमारी लालसा और बढ़ जाती है। हमें यह अनुभव कराया गया कि संपूर्ण भारत रामकृष्ण, विवेकानंद और दयानंद जैसे महापुरुषों की मंडली है। हमें यह भी अनुभव कराया गया कि औरतों की दशा बहुत अच्छी थी और जातीयता को प्राणघातक मान लिया गया था। इसके अलावा कुछ दूसरी चीजें भी उस दौरान घटित हुई, जिसके बारे में हम बात नहीं करते। एक हिंदी भाषी प्रांत में दयानंद को जूतों की माला से स्वागत किया गया था। जब ‘आर्यसमाज’ और ‘ब्रह्मसमाज’ मौजूद था, उसी समय ‘सनातन धर्म सभा’ और ‘भारत धर्मसभा’ भी स्थापित हुआ। दयानंद शास्त्रार्थ में हरा दिये गये। कट्टरपंथी और रूढ़िवादी लोगों ने नये विचारों का विरोध किया। बाद में ब्रह्मसमाज भी अत्यधिक पुरातनपंथी हो गया। राजा राममोहन राय के बारे में कहा जाता है कि जब वे मृत्युशय्या पर थे तो उन्हें भागीरथी के तट पर लाया गया। उनके चारों तरफ खड़े लोगों ने उनसे पूछा कि वे लोग उनके लिए क्या कर सकते हैं? तो उन्होंने अपने पूरे शरीर पर राधाकृष्ण लिखने को कहा। जिन लोगों ने धार्मिक सुधार के लिए विद्रोह किया वे अत्यधिक पुरातनपंथी निकले। आंदोलन के अंतिम दिनों में ब्रह्मसमाज के अनुयायी हठधर्मी हो गए थे। बाद में बहुत सारे ब्रह्मसमाजी कम्युनिस्ट और मार्क्सवादी हो गए।

1) अतीत के विषय में जानने की लालसा कब और बढ़ जाती है?

A) ब्रह्मसमाज के विचारों को पढ़कर

B) आर्यसमाज के विचारों को पढ़कर

C) विवेकानंद के विचारों को पढ़कर

D) भारतीय विद्वानों के पुनर्जागरण संबंधी विचारों को पढ़कर

Answer – D

2) जूतों की माला से किसका स्वागत किया गया था?

A) दयानंद

B) विवेकानंद

C) राममोहन राय

D) रामकृष्ण परमहंस

Answer – A

3) बाद में कौन-सी संस्था अत्यधिक पुरातनपंथी हो गयी?

A) सनातन धर्म सभा

B) रामकृष्ण परमहंस मिशन

C) ब्रह्मसमाज

D) भारत धर्मसभा

Answer – C

4) ब्रह्मसमाज के संदर्भ में असत्य कथन है –

A) बाद में बहुत सारे ब्रह्मसमाजी मार्क्सवादी हो गए थे।

B) ब्रह्मसमाज की स्थापना दयानंद सरस्वती ने किया था।

C) बाद में ब्रह्मसमाज भी अत्यधिक पुरातनपंथी हो गया।

D) अंतिम दिनों में ब्रह्मसमाज के अनुयायी हठधर्मी हो गये थे।

Answer – B

5) निम्न में कौन-सा विद्वान शास्त्रार्थ में हरा दिया गया था?

A) विवेकानंद

B) रामकृष्ण परमहंस

C) राममोहन राय

D) दयानंद

Answer – D

6) निम्नलिखित में से कौन-सा संधि विच्छेद का एक गलत उदाहरण है?

A) महा+ओज

B) पौ+अक

C) नौ+इक

D) परो+उपकार

Answer – D

7) इनमें से ‘जो पहले कभी न हुआ हो’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?

A) अभूतपूर्व

B) भूतपूर्व

C) अनादी

D) अद्वितीय

Answer – A

8) निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –

अभिषेक ___ घर चला गया।

A) किसके

B) अपने-आप

C) इस

D) उस

Answer – B

9) निम्न उपन्यासों में कौन-सा मृदुला गर्ग द्वारा रचित नहीं

A) उसके हिस्से की धूप

B) रुकोगी नहीं राधिका

C) चित्त कोबरा

D) मैं और मैं

Answer – B

10) ‘बाग-बाग होना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा –

A) आसान काम

B) हरियाली छाना

C) खुश होना

D) कार्य सिद्ध होना

Answer – C

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*