
Exam Organizer :- UPPRPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board)
Exam Date :-19/12/2020 Shift 2 (Evening shift)
Exam Time :- 02 Pm to 04 Pm
UPPRPB Police Jail Warder Fireman Constable Exam Paper 2020 – Shift 2
Exam Date :- 19/12/2020 Shift 2 (Evening shift)
Section 1 – General Hindi
1) त्रिलोचन शास्त्री को हिंदी अकादमी का शलाका सम्मान कब प्रदान किया गया?
A) सन् 1987-88
B) सन् 1989-90
C) सन् 1991-92
D) सन् 1993-94
Answer – B
2) निम्नलिखित में कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है?
A) नमक
B) लौंग
C) भात
D) पनीर
Answer – B
3) निम्नलिखित में से कौन-सा ‘कामदेव’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
A) मनोज
B) अनंग
C) मन्मथ
D) निलय
Answer – D
4) निम्नलिखित किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?
A) मैं सोता हूँ।
B) मैं पाता हूँ।
C) उसने पीटा।
D) उसने खाई।
Answer – A
5) निम्नलिखित में कौन-सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?
A) सच्ची बात
B) मनों अनाज
C) गोल आँखें
D) गुलाबी रंग
Answer – B
6) निम्नलिखित में कौन-सा पुल्लिंग शब्द है
A) गिलहरी
B) कोयल
C) खटमल
D) मक्खी
Answer – C
7) ‘रानी केतकी की कहानी’ के लेखक हैं
A) रामप्रसाद निरंजनी
B) सैयद इंशा अल्ला खाँ
C) लल्लूजी लाल
D) सदल मिश्र
Answer – B
8) निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
A) दुश्मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
B) दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
C) दुश्मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
D) दुश्मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।
Answer – B
9) जिसके द्वारा कर्ता कोई काम करता है, उसे क्या कहते हैं?
A) कर्म
B) करण
C) संप्रदान
D) अपादान
Answer – B
10) ‘माँ की बहन’ संबंध को बताने वाला एक सार्थक शब्द कौन-सा है?
A) चाची
B) मौसी
C) दादी
D) नानी
Answer – B
Be the first to comment