
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी प्रस्तावित परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम
सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2016
परीक्षा तिथि: 28 जुलाई 2019
प्रस्तावित परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम-
प्रश्नगत परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी
परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम
—————————————–
प्रथम चरण – लिखित परीक्षा 350 अंक
समय 3:30 घंटा
भाग-1
A. सामान्य बुद्धि परीक्षण
प्रश्न अंक
25 50
B. सामान्य ज्ञान
प्रश्न अंक
50 100
C. सामान विज्ञान एवं गणित
प्रश्न अंक
75 150
भाग-2 सामान्य हिंदी
प्रश्न अंक
25 50
द्वितीय चरण – साक्षात्कार 50 अंक
कुल योग
350 + 50 = 400 अंक
नोट: उपरोक्त परीक्षा हेतु निगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक अंक) दिये जाने का प्रावधान नहीं हैI
Be the first to comment