पोस्ट (Post) :- REET Upper Primary Level Exam 2021
Paper Serial Code : – L
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 September 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
खण्ड – IV(a) विज्ञान
101. ऐलुमिनियम सल्फेट का रासायनिक सूत्र है
(A) Al2SO4
(B) Al3(SO4)2
(C) Al2(SO4)3
(D) Al(SO4)3
Answer – (C)
102. निम्नलिखित में से सबसे कम गलनांक वाला धातु है
(A) गैलियम
(B) बिसमथ
(C) एंटीमनी
(D) आर्सेनिक
Answer – (A)
103. क्षारीय माध्यम में फीनॉलफ्थेलिन सूचक का रंग होता है
(A) सफेद
(B) गुलाबी
(C) पीला
(D) हलका हरा
Answer – (B)
104. निम्नलिखित संश्लेषित रेशों में से कौन-सा एथिलीन ग्लाइकॉल और टेरीफ्थैलिक अम्ल का बहुलक है?
(A) आरलॉन
(B) डेकरॉन
(C) नाइलॉन
(D) रेयॉन
Answer – (B)
105. आगमन विधि का एक शिक्षण सूत्र है।
(A) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(B) सूक्ष्म से स्थूल की ओर
(C) नियम से उदाहरण की ओर
(D) ज्ञात से अज्ञात की ओर
Answer – (D)
106. राजस्थान में जीरा के प्रमुख उत्पादक जिले हैं
(A) बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़
(B) अलवर, जयपुर, नागौर
(C) श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर
(D) जालोर, जोधपुर, बाड़मेर
Answer – (D)
107. निम्नलिखित में से कौन-से कोशिकांग में संरूपण तल तथा परिपक्वन तल पाये जाते हैं?
(A) माइटोकोन्ड्रिया
(B) गॉल्जी काय
(C) लाइसोसोम
(D) लवक
Answer – (B)
108. वयस्क मनुष्य के ऊपरी जबड़े में उपस्थित चर्वणक दाँतों की संख्या होती है
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) आठ
Answer – (C)
109. निम्नलिखित में से कौन-सा, विज्ञान के उत्पाद, के अन्तर्गत आता है ?
(A) वैज्ञानिक दृष्टिकोण
(B) परिकल्पना का निरूपण
(C) वैज्ञानिक नियम
(D) प्रयोग करना
Answer – (C)
110. विद्यार्थियों की अधिगम कठिनाइयों के निदान के उपरान्त विज्ञान शिक्षण में, किस प्रकार के शिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिये ?
(A) दल शिक्षण
(B) उपचारात्मक शिक्षण
(C) सूक्ष्म शिक्षण
(D) निदानात्मक शिक्षण
Answer – (B)
Be the first to comment