REET Upper Primary Level Exam 2021 | विषय : –खण्ड – IV (b) – सामाजिक अध्ययन

पोस्ट (Post) :- REET Upper Primary Level Exam 2021

विषय : –खण्ड – IV (b) – सामाजिक अध्ययन

Paper Serial Code : – L

परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 September 2021 

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60

खण्ड – IV (b) – सामाजिक अध्ययन

91. प्रश्नोत्तर तकनीक सामाजिक विज्ञान के शिक्षण में काफी प्रभावी हो सकती है क्योंकि यह सुनिश्चित करती है कि

(A) विद्यार्थियों की परीक्षा में बेहतर प्रत्युत्तर देने की क्षमता

(B) विद्यार्थी कक्षा में अच्छी तैयारी के साथ आते हैं

(C) शिक्षार्थियों द्वारा सक्रिय भागीदारी

(D) एक अधिक अनुशासित कक्षाकक्ष

 

Answer – (C)

92. ‘एश्योरेन्स’ शब्द का प्रयोग होता है

(A) जीवन बीमा के लिये

(B) अग्नि बीमा के लिये

(C) समुद्री बीमा के लिये

(D) चिकित्सा बीमा के लिये

 

Answer – (A)

93. निम्नलिखित में से जिला स्तर पर उपभोक्ता विवादों का निपटारा कौन करता है?

(A) सत्र न्यायालय

(B) जिला न्यायालय

(C) जिला फोरम

(D) जिलाधीश

 

Answer – (C)

94. हमारे देश का केन्द्रीय बैंक है

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(D) बैंक ऑफ बड़ोदा

 

Answer – (B)

95. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक का मुख्यालय स्थित है

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) अजमेर

(D) कोटा

 

Answer – (B)

96. ‘सौ टापुओं का शहर’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

(A) दूंगरपुर

(B) उदयपुर

(C) प्रतापगढ़

(D) बाँसवाड़ा

 

Answer – (D)

97. राजस्थान की निम्न में से कौन-सी जनजाति को भारत सरकार द्वारा आदिम जनजाति समूह की सूची में शामिल किया गया है ?

(A) भील

(B) सहरिया

(C) गरासिया

(D) मीणा

 

Answer – (B)

98. राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है

(A) जयसमन्द

(B) राजसमन्द

(C) कायलाना

(D) सिलीसेड़

 

Answer – (A)

99. राजस्थान भारत में निम्न में से कौन-सी फसल का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है ?

(A) मक्का

(B) मूंगफली

(C) सरसों

(D) कपास

 

Answer – (C)

100. अध्यापन कक्ष में पृथ्वी की आकृति को समझाने का सर्वश्रेष्ठ साधन क्या है ?

(A) ग्लोब

(B) मानचित्र

(C) रेखाचित्र

(D) चार्ट

 

Answer – (A)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*