
REET Level 1 Primary Exam 2021
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 September 2021
खण्ड – IV (गणित)
91. अनवसानी आवर्ती संख्या 0.123¯ के बराबर भिन्न है
(A) 123/1000
(B) 41/333
(C) 37/300
(D) 41/330
Answer – (C)
92. 50 पैसे के 16 सिक्कों का मूल्य बराबर है
(A) 1 रुपये के 4 सिक्के + 2 रुपये के 3 सिक्के
(B) 2 रुपये के 3 सिक्के + 25 पैसे के 8 सिक्के
(C) 2 रुपये के 3 सिक्के + 25 पैसे के 6 सिक्के
(D) 2 रुपये के 2 सिक्के + 1 रुपये के 3 सिक्के
Answer – (B)
93. निम्न संख्याओं 2/7, 3/13, 5/6 का सही अवरोही क्रम है
(A) 5/6, 2/7, 3/13
(B) 3/13, 2/7, 5/6
(C) 5/6, 2/7, 3/13
(D) 2/7, 5/6, 3/13
Answer – (A)
(A) 9/10
(B) -9/10
(C) -17/30
(D) 17/30
Answer – (D)
95. बड़ी से बड़ी संख्या, जिससे 244 तथा 2052 को विभाजित करने पर पर प्रत्येक स्थिति में 4 शेष प्राप्त हो, वह संख्या है
(A) 12
(B) 16
(C) 30720
(D) 15360
Answer – (B)
96. P ने 9,000 रु० का ऋण 8.5% साधारण ब्याज दर पर 2 वर्ष 8 माह के लिए लिया, तो उसे कुल कितनी राशि पुनः लौटानी पड़ेगी ?
(A) 2,040 रु०
(B) 3,060 रु०
(D) 11,000 रु०
(D) 12,060 रु०
Answer – (C)
97. एक 22 सेमी × 4 सेमी के आयताकार कागज को मोड़ कर (बिना अधिव्यापन), एक 4 सेमी ऊँचाई का बेलन बनाया गया। इस बेलन का वक्रपृष्ठ का क्षेत्रफल होगा
(A) 88 π cm2
(B) 88 cm2
(C) 176 π cm2
(D) 176 cm2
Answer – (B)
98. दिये गये चित्र में रेखाएँ AB तथा CD, बिन्दु O पर प्रतिच्छेद करती हैं। यदि OE तथा OF क्रमशः ∠BOD तथा ∠COB के समद्विभाजक है एवं यदि ∠EOD = 25°, तो ∠COF बराबर है
(A) 130°
(B) 65°
(C) 105°
(D) 50°
Answer – (B)
99. एक वर्गाकार मैदान का क्षेत्रफल 6400 वर्ग मी है। एक व्यक्ति द्वारा इस मैदान की परिमित पर 5 चक्कर लगाने पर तय दूरी होगी
(A) 320 m
(B) 160 m
(C) 1.6 km
(D) 3.2 km
Answer – (C)
100. 2 m × 1.5 m × 1 m नाप के पानी के टैंक को एक नल द्वारा 20 लीटर/मिनट की गति से भरने में लगा समय है
(A) 9 मिनट
(B) 1 घण्टा 30 मिनट
(C) 60 मिनट
(D) 2 घण्टे 30 मिनट
Answer – (D)
Be the first to comment