REET Level 1 Primary Exam 2021 | खण्ड -I (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र)

REET Level 1 Primary Exam 2021

परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 September 2021

खण्ड -I (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र)

  1. अलबर्ट बन्डूरा द्वारा प्रस्तावित अधिगम का सिद्धान्त है
    (A) शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त
    (B) संज्ञानात्मक सिद्धान्त
    (C) अंतर्दृष्टि अधिगम
    (D) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त

Answer – (D)

  1. रेमण्ड कैटेल द्वारा कितने व्यक्तित्व कारक प्रस्तावित किये गये हैं ?
    (A) 05
    (B) 14
    (C) 16
    (D) 08

Answer – (C)

  1. निम्न में से कौन-सा मास्लो की आवश्यकताओं के पदानुक्रम में सम्मिलित नहीं है ?
    (A) दैहिक आवश्यकताएँ
    (B) व्यक्तिवाद एवम् समूहवाद
    (C) स्नेह एवम् सम्बद्धता
    (D) आत्मसिद्धि

Answer – (B)

  1. एक व्यक्ति में एक समय पर दो विपरीत इच्छाओं का होना कहलाता है
    (A) द्वन्द्व
    (B) कुंठा
    (C) चिन्ता
    (D) दबाव

Answer – (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुसंधान स्टीफेन कोरे से सम्बन्धित है ?
    (A) आधारभूत अनुसंधान
    (B) व्यवहारात्मक अनुसंधान
    (C) वैज्ञानिक अनुसंधान
    (D) क्रियात्मक अनुसंधान

Answer – (D)

  1. उपचारात्मक शिक्षण किस प्रकार के बालकों के लिये प्रयुक्त है?
    (A) तेजी से सीखने वाले
    (B) धीमे सीखने वाले
    (D) रचनात्मकता से सीखने वाले
    (C) प्रतिभाशाली बालक

Answer – (B)

  1. शिक्षण की खेलकूद विधि किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
    (A) शिक्षण की विधियों के सिद्धान्त
    (B) वृद्धि और विकास का सिद्धान्त
    (C) शिक्षण का समाजशास्त्रीय सिद्धान्त
    (D) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम

Answer – (B)

  1. एन. सी. एफ., 2005 की राष्ट्रीय स्टियरिंग समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
    (A) प्रो. कोठारी
    (B) प्रो. मेहरोत्रा
    (C) प्रो. यशपाल
    (D) प्रो. राम मूर्ति

Answer – (C)

  1. आर.टी.ई. अधिनियम, 2009 किस आयु समूह के बालकों के
    (A) 5-12
    (B) 12-18
    (C) 7-15
    (D) 6-14

Answer – (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा दैहिक अभिप्रेरक नहीं है ?
    (A) उपलब्धि
    (B) भूख
    (C) प्यास
    (D) नींद

Answer – (A)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*