Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 

Exam Date :- 08/11/2020 – Shift 1 (Morning Shift)

Exam Time :- 09 AM to 11 AM

Total Question :- 150

Q1 किस नदी का जल जयसमंद झील द्वारा उपयोग में लाया जाता है?

(A) गोमती

(B) बनास

(C) चंबल

(D) सोम

Answer – A

Q2 निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला सीमेंट उद्योग के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है?

(A) हनुमानगढ़

(B) जैसलमेर

(C) अजमेर

(D) चित्तौड़गढ़

Answer – D

Q3 राजस्थान में किस शहर में चौरासी खम्बों की छतरी स्थित है?

(A) बूंदी

(B) अलवर

(C) रामगढ़

(D) जोधपुर

Answer – A

Q4 यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति की सही दर्पण छवि कौन सी होगी?

question number 4

Answer – A

Q5 निम्नलिखित में से कौन सी सेवा इंटरनेट का प्रयोग नहीं करती है!

(A) इमेल

(B) फेसबुक

(C) डिस्क क्लीनअप

(D) यूटयूब

Answer – C

Q6 निम्नलिखित में से कौन एक वेब ब्राउज़र है?

(A) ड्रॉपबॉक्स

(B) विंडोज

(C) सफारी

(D) फेसबुक

Answer – C

Q7 फॉरवर्ड और बैक आइकन एमएस वर्ड (MS Word) के ___ व्यू में पृष्ठों के माध्यम से स्क्रॉल करने के लिए प्रकट होते हैं।

(A) प्रिंट लेआउट

(B) आउटलाइन

(C) रीड मोड

(D) वेब लेआउट

Answer – C

Q8 भारत में हरित क्रांति निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(A) चर्म उत्पादन

(B) खाद्य और कृषि उत्पादन

(C) दूध का उत्पादन

(D) पेट्रोलियम उत्पादन

Answer – B

Q9 प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा त्रावणकोर के थे, ये वर्तमान समय में किस राज्य के अंतर्गत आता है?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) बिहार

(D) राजस्थान

Answer – B

Q10 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम (THE INDECER INDECENT REPRESENTATION OF WOMEN (PROHIBITION) ACT) किस वर्ष में लागू किया गया था?

(A) 1985 में

(B) 1986 में

(C) 1987 में

(D) 1988 में

Answer – B

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*