Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 

Exam Date :- 07/11/2020 – Shift 1 (Morning Shift)

Exam Time :- 09 AM to 11 AM

Total Question :- 150

Q1 सूत्रधार मण्डन द्वारा निम्नलिखित में से किसकी रचना नहीं की गयी ?

(A) प्रसादमंडन

(B) व्यवहारदर्श

(C) वास्तुसार

(D) वास्तु मंजरी

Answer – A

Q2 दी गई आकृति की सही जलीय छवि दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें?

CARPENTER

question number 2

Answer – D

Q3 WYSIWYG का पूरा नाम निम्नलिखित में से कौन सा है:

(A) What You See Is Why You Get

(B) Why You See Is When You Get

(C) What You Saw Is Why You Get

(D) What You See Is What You Get

Answer – D

Q4 निम्नलिखित में से कौन एक सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस नहीं है?

(A) मॉनीटर

(B) विजुअल डिस्प्ले टर्मिनल

(C) प्लॉटर

(D) वीडियो सिस्टम

Answer – C

Q5 ____ एक आउटपुट डिवाइस है, जो रेखाएँ खींचने के लिए पेन का उपयोग करता है।

(A) डेजी व्हील प्रिंटर

(B) ड्रम प्रिंटर

(C) प्लॉटर

(D) चेन प्रिंटर

Answer – C

Q6 इनमें से कौन नवीन वलित पर्वत का उदाहरण है?

(A) सतपुड़ा

(B) हिमालय

(C) विंध्य

(D) अनाइमुडी

Answer – B

Q7 1796 में चेचक का टिका किसने खोजा ?

(A) लुई पास्चर

(B) जोनास ई. साल्क

(C) एडवर्ड जेनर

(D) डेविड स्मिथ

Answer – C

Q8 “House of People” को इस नाम से भी जाना जाता है:

(A) राज्यसभा

(B) लोकसभा

(C) विधानसभा

(D) जिला परिषद

Answer – B

Q9 सती रोकथाम (अधिनियम 1987) कानून, किस राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया कानून हैं?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) असम

Answer – B

Q10 राजस्थान की कौन सी नदी अर्जुन की गंगा कहलाती है?

(A) बाणगंगा

(B) माही

(C) लूनी

(D) चंबल

Answer – A

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*