
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020
Exam Date :- 08/11/2020 – Shift 2 (Evening Shift)
Exam Time :- 03 PM to 05 PM
Total Question :- 150
Q1 राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती ____ में पूर्व न्यायाधीश थे।
(A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(B) सिक्किम उच्च न्यायालय
(C) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय
(D) बंबई (बॉम्बे) उच्च न्यायालय
Answer – D
Q2 A और B, C की बेटियाँ हैं| C, D की बेटी है। E, D का बेटा है। E, A से किस प्रकार संबंधित है?
(A) मामा
(B) भाई
(C) दादाजी / नानाजी
(D) पिता
Answer – A
Q3 कम्प्यूटर में वह डिफॉल्ट हार्ड डिस्क ड्राइव, जिसमें सभी प्रोग्राम्स स्टोर होते हैं, और वहाँ से चलाए जाते हैं निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) C: ड्राइव
(B) D: ड्राइव
(C) E: ड्राइव
(D) F: ड्राइव
Answer – A
Q4 आउटपुट डिवाइसेस का उपयोग करके उपयोक्ता ____ कर सकते हैं।
(A) डेटा इनपुट
(B) डेटा स्कैन
(C) डेटा प्रोसेस
(D) डेटा प्रिंट करें या डेटा देखें
Answer – D
Q5 एचडी, एसडी, वीजीए (HD, SD, VGA) आदि शब्द निम्न से संबंधित हैं:
(A) गुणवत्ता प्रदर्शन
(B) ध्वनि गुणवत्ता
(C) मेमोरी क्षमता
(D) प्रसंस्करण शक्ति
Answer – B
Q6 निम्नलिखित से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में प्रवाहित नहीं होती है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) साबरमती
Answer – D
Q7 निम्नलिखित में से कौन सा 2020 में पेश किया गया था?
(A) आंध्र प्रदेश पंचायत राज दूसरा संशोधन अध्यादेश
(B) आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम में दूसरा संशोधन
(C) तमिलनाडु नगरपालिका कानून चौथा संशोधन
(D) केरल पुलिस संशोधन
Answer – A
Q8 भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक वर्ष में सर्वाधिक वर्षा होती है? ‘
(A) मासिनराम
(B) देहरादून
(C) डिब्रूगढ़
(D) कोलकाता
Answer – A
Q9 सन् ____ में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम को पारित किया गया था।
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014
Answer – C
Q10 टॉडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य में स्थित दीवैर स्थल (Deewair Place) राजा ____ से संबंधित है।
(A) उदय सिंह
(B) शक्ति सिंह
(C) महाराणा प्रताप
(D) विक्रम सिंह
Answer – C
Be the first to comment