
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020
Exam Date :- 07/11/2020 – Shift 2 (Evening Shift)
Exam Time :- 03 PM to 05 PM
Total Question :- 150
Q1 निम्नलिखित में से किस उपन्यास के लिए मनु भंडारी को 18वाँ व्यास सम्मान पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) एक कहानी यह भी
(B) भवभूति अलंकरण
(C) आपका बंटी
(D) महाभोज
Answer – A
Q2 नीचे चार पद दिए गए हैं, इनमें से तीन पद आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक पर भिन्न है। भिन्न पद का चयन करें।
HAI, SAT, TAU, DAF
(A) HEI
(B) SAT
(C) TAU
(D) DAF
Answer – D
Q3 नया MS Word डॉक्यूमेंट खोलने के लिए शॉर्ट कट की क्या है?
(A) Ctrl+O
(B) Ctrl+N
(C) Ctrl+W
(D) Ctrl+M
Answer – B
Q4 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प कंप्यूटर के लिए इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण ‘नही’ है?
(A) वेबकैम
(B) माइक्रोफोन
(C) स्कैनर
(D) प्लॉटर
Answer – D
Q5 MS-Excel शीट में, सेल A1 में 5, A2 में 6 और सेल A3 में फार्मूला =A1+A2 है। सेल A3का फार्मला सेल B3 में ड्रैग्गिंग से कॉपी किया जाता है। सेल B3 में प्रदर्शित परिणामी परिणाम (आउटपुट) इनमें से कौन सा होगाः
(A) 0
(B) 5
(C) 6
(D) 11
Answer – A
Q6 एशियाई खेलों 2018 में पुरुषों की फील्ड हॉकी में स्वर्ण पदक किस देश ने जीता?
(A) मलेशिया
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन
Answer – C
Q7 सत्रीया नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) नागालैंड
Answer – B
Q8 निम्नलिखित में से किसके कारण फलों का स्वाद मीठा होता है?
(A) शहद
(B) फ्रुक्टोज
(C) लिपेस
(D) पेप्टीन
Answer – B
Q9 POCSO अधिनियम के (यौन हमला) धारा 6 के तहत, जो कोई भी यौन उत्पीड़न करता है, उसे न्यूनतम ___ वर्षों के लिए या तो विवरण के कारावास से दंडित किया जाएगा।
(A) 4
(B) 6
(C) 1
(D) 10
Answer – D
Q10 राजस्थान के उदयपुर संभाग में जिलों की संख्या कितनी है?
(A) छह
(B) पाँच
(C) चार
(D) सात
Answer – A
Be the first to comment