Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 

Exam Date :- 06/11/2020 – Shift 1 (Morning Shift)

Exam Time :- 09 AM to 11 AM

Total Question :- 150

Q1 फीफा फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को निम्न में से कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?

(A) गोल्डन बूट

(B) गोल्डन गेंद

(C) गोल्डन गोलपोस्ट

(D) गोल्डन दस्ताने

Answer – D

Q2 पृथ्वी तक सूर्य की किरणें पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?

(A) 5 मिनट

(B) 6 मिनट

(C) 8 मिनट

(D) 9 मिनट

Answer – C

Q3 राजस्थान में कितने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल (UNESCO World Heritage Sites) स्थित हैं?

(A) 14

(B) 21

(C) 8

(D) 11

Answer – C

Q4 दर्रा राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?

(A) 2004 में

(B) 2010 में

(C) 2000 में

(D) 1996 में

Answer – A

Q5 राजस्थान के निम्नलिखित में से किस मुख्यमंत्री ने भारत के 11वें उपराष्ट्रपति के रूप में भी पदभार संभाल था?

(A) प्रतिभा पाटिल

(B) कृष्णकांत

(C) हरिदेव जोशी

(D) भैरों सिंह शेखावत

Answer – D

Q6 पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्नलिखित में से किसे राजा राम मोहन रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?

(A) गुलाब कोठारी

(B) अक्कितम अच्युतन नंबूदरी

(C) राहुल अधिकारी

(D) सुरेश कृष्णा

Answer – A

Q7 अनीश उत्तर की ओर 100 m चला। इसके बाद उसने यू-टर्न लिया और 100 m चला। अब उसने फिर से यू-टर्न लिया और 102 m चला। यहाँ से वह बाएँ मुडा और 93 m चला। अब अनीश किस दिशा में सम्मुख खड़ा है?

(A) पूर्व

(B) पश्चिम

(C) उत्तर

(D) दक्षिण

Answer – B

Q8 Windows 10 लोड होने के बाद मॉनीटर पर दिखने वाली पहली स्क्रीन निम्नलिखित में से क्या कहलाती है

(A) फाइल फोल्डर

(B) डेस्कटॉप

(C) रिसाइकिल बिन

(D) हाल ही में जोड़ी गई (रिसेंटली एडेड) स्क्रीन

Answer – B

Q9 ____ विभिन्न रंगों वाली निरंतर रेखाएँ उत्पन्न करने वाला एक आउटपुट डिवाइस है।

(A) डेजी व्हील प्रिंटर

(B) प्लॉटर

(C) ड्रम प्रिंटर

(D) चेन प्रिंटर का उपयोग

Answer – B

Q10 पैराग्राफ के प्रारंभ में दीर्घाक्षर (कैपिटल लेटर) बनाने के लिए MS-Word में किया जाता है।

(A) Insert> Object

(B) Insert> WordArt

(C) Insert>Symbol

(D) Insert> Drop Cap

Answer – D

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*