Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 

Exam Date :- 06/11/2020 – Shift II (Evening Shift)

Exam Time :- 03 PM to 05 PM

Total Question :- 150

Q1 निम्नलिखित में से किस शहर को राजस्थान का औद्योगिक शहर कहते हैं ?

(A) जोधपुर

(B) कोटा

(C) भीलवाड़ा

(D) चितौड़

Answer – B

Q2 निम्नलिखित में से कौन सी चित्रकला शैली राजस्थान से संबंधित नहीं थी?

(A) शेखावटी

(B) हाड़ोती

(C) कांगड़ा

(D) मारवाड़

Answer – C

Q3 निम्नलिखित में से कौन से नेता ‘बाबोसा’ कहलाते है?

(A) कृष्णकांत

(B) हरिदेव जोशी

(C) जगन्नाथ पहाड़िया

(D) भैरों सिंह शेखावत

Answer – D

Q4 ‘YPOC’ का ‘COPY” से वही संबंध है जो ‘___’ का ‘PASTE’ से है।

(A) ETSPA

(B) ETSAP

(C) ETASP

(D) ESTAP

Answer – B

Q5 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।

पटना : बिहार :: भोपाल : ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) छत्तीगढ़

(D) केरल

Answer – A

Q6 किसी कट भाषा में ANT को ZBMOSU और BAT को ACZRSU के रूप में लिखा जाता है। CAP को उसी कूट भाषा में किस प्रकार से लिखा जाएगा?

(A) DEBCUV

(B) BDZDSU

(C) BDACNP

(D) BDZBOQ

Answer – D

Q7 उस पद का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।

U21,O15,19,E5,?

(A) Z1

(B) B2

(C) A1

(D) A2

Answer – C

Q8 उस राख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।

2, 5, 11, 23, 47, ?

(A) 95

(B) 90

(C) 94

(D) 77

Answer – A

Q9 उस अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।

H, K, Q, Z, ?

(A) K

(B) L

(C) M

(D) N

Answer – B

Q10 दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें दिए गए प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।

question number 10

(A) 48

(B) 62

(C) 7

(D) 5

Answer – C

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*