Paper : Uttar Pradesh PCS Pre Exam 2021 | Paper II (CSAT)

Uttar Pradesh PCS Pre Exam 2021

Paper II (CSAT) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – II

(Booklet Series) – A   |   (Date of Exam) – 24 October, 2021

1. सारणी – 1 से सारणी – 2 का सही मिलान कीजिए तथा कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए।

सारणी-1 सारणी -2
A. अल्पविराम 1. –
B. कोष्ठक 2. o
C. संक्षेपसूचक 3. ,
D. योजक 4. ()

कूट :

. A B C D

(a) 2 1 3 4

(b) 3 2 4 1

(c) 1 3 2 4

(d) 3 4 2 1

 

Answer – (D)

2. ‘उत्कर्ष’ का विलोम है

(a) निष्कर्ष

(b) उपकर्ष

(c) अपकर्ष

(d) उत्सर्ग

 

Answer – (C)

3. ‘आजीवन’ में समास है

(a) तत्पुरुष

(b) अव्ययीभाव

(c) द्वंद्व

(d) कर्मधारय

 

Answer – (B)

4. ‘जिजीविषा’ का अर्थ है

(a) जीने की इच्छा

(b) जीतने की इच्छा

(c) परोपकार की इच्छा

(d) प्रबल इच्छा

 

Answer – (A)

5. ‘उसने नहाकर भोजन किया’ – वाक्य में ‘नहाकर’ किस क्रिया का उदाहरण है ?

(a) प्रेरणार्थक

(b) द्विकर्मक

(c) संयुक्त

(d) पूर्वकालिक

 

Answer – (D)

6. ‘बहती गंगा में हाथ धोना’ – मुहावरे का सही अर्थ है

(a) अवसर खो देना

(b) अवसर का लाभ उठाना

(c) अवसर की परवाह करना

(d) अवसर को पहचानना

 

Answer – (B)

7. ‘गमन’ शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए इनमें से किस उपसर्ग का प्रयोग शुद्ध है ?

(a) अनु

(b) आ

(c) उप

(d) परि

 

Answer – (B)

8. शब्द चयन की दृष्टि से इनमें एक शुद्ध वाक्य है

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर की कुछ रचनाओं का नागरी भाषा में अनुवाद हुआ है।

(b) राजा हरिश्चन्द्र के सदृश्य कोई सत्यवादी नहीं हुआ।

(c) पद्य के चौथे भाग को चरण कहते हैं।

(d) रामचन्द्र शुक्ल ने अनेक ग्रन्थों की रचना की।

 

Answer – (B)

9. ‘स्वार्थ’ में निम्नलिखित में से कौन-सी संधि है ?

(a) दीर्घ

(b) यण

(c) वृद्धि

(d) गुण

 

Answer – (A)

10. महत्त्वपूर्ण कृति ‘कृष्णायन’ उत्तर प्रदेश की बोलियों में से किस बोली में लिखी गयी है ?

(a) खड़ी बोली में

(b) अवधी बोली में

(c) ब्रज बोली में

(d) बघेली बोली में

 

Answer – (B)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*