Paper : Uttar Pradesh PCS Pre Exam 2021 | Paper I (General Studies)

Uttar Pradesh PCS Pre Exam Paper 2021

Paper I (General Studies)

Date of Exam – 24 October, 2021             Series – A

1. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

अभिकथन (A) : मुगल साम्राज्य मूल रूप से एक सैनिक राज्य था।

कारण (R) : केन्द्रीय शासन व्यवस्था के विकास की प्राणशक्ति उसकी सैनिक शक्ति पर निर्भर थी।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

 

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप कैरेबियन सागर में अवस्थित नहीं है?

(a) ग्रेनाडा

(b) मोंटसेराट

(c) मडीरा

(d) एंगुइला

 

Answer – (C)

3. भारत में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थापन कार्यालय जारी करता है ?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

(c) वित्त मंत्रालय

(d) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

 

Answer – (B)

4. भारत में आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन डिवीजन गृह मंत्रालय में एक नोडल डिवीजन है । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का पदेन अध्यक्ष कौन है ?

(a) प्रधानमंत्री

(b) गृहमंत्री

(c) रक्षामंत्री

(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

 

Answer – (A)

5. उत्तर प्रदेश के बजट 2021-22 में किस योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट देने की घोषणा की गई है?

(a) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

(b) मुख्यमंत्री रोजगार योजना

(c) मुख्यमंत्री बालसेवा योजना

(d) मुख्यमंत्री शिक्षा योजना

 

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोको का प्रमुख उत्पादक देश नहीं है?

(a) लातविया

(b) कैमरून

(c) घाना

(d) आइवरी कोस्ट

 

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद आकस्मिकता निधि से सम्बन्धित है ?

(a) अनुच्छेद 265

(b) अनुच्छेद 266

(c) अनुच्छेद 267

(d) अनुच्छेद 268

 

Answer – (C)

8. विश्व युवा कौशल दिवस, 2021 का विषय (theme) क्या है?

(a) यंग पीपल एण्ड स्किल्स

(b) स्किल्स डेवलपमेंट एण्ड एम्प्लॉयमेंट

(c) यंग पीपल एण्ड एन्ट्रप्रीन्योरशिप

(d) रीइमैजनिंग यूथ स्किल्स पोस्ट पैन्डेमिक

 

Answer – (D)

9. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के समय किस संस्थान ने नाइट्रोजन जनरेटर को ऑक्सीजन जनरेटर में बदलने का प्रदर्शन किया था ?

(a) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु

(b) आई.आई.टी., बम्बई

(c) आई.आई.टी., मद्रास

(d) आई.आई.टी., कानपुर

 

Answer – (B)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है ?

(a) मानसून की वापसी

(b) चक्रवातीय अवदाब

(c) पश्चिमी विक्षोभ

(d) दक्षिण-पश्चिम मानसून

 

Answer – (C)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*