Paper : UPTET Exam 2021 Paper – I | Part – II भाषा – 1  (हिन्दी)

UPTET Exam 2021 Paper – I

Exam Date : 23 Jan, 2022

Part – II भाषा – 1  (हिन्दी)

प्रश्न सं. 31 – 35 : दिये गये गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के विकल्प छाँटिए :

आदिम आर्य घुमक्कड़ ही थे। यहाँ से वहाँ वे घूमते ही रहते थे । घूमते भटकतें ही वे भारत पहुंचे थे। यदि घुमक्कड़ी का बाना उन्होंने न धारण किया होता, यदि वे एक स्थान पर ही रहते, तो आज भारत में उनके वंशज न होते । भगवान बुद्ध घुमक्कड़ थे । भगवान महावीर घुमक्कड़ थे। वर्षाऋतु के कुछ महीनों को छोड़कर एक स्थान में रहना बुद्ध के वश का नहीं था। 35 वर्ष की आयु में उन्होंने बुद्धत्व प्राप्त ‘किया। 35 वर्ष से 80 वर्ष की आयु तक जब उनकी मृत्यु हुई, 45 वर्ष तक वे निरन्तर घूमते ही रहे। अपने आप को समाज सेवा और धर्म प्रचार में लगाये रहे । अपने शिष्यों से उन्होंने कहा था “चरथ भिक्खवे” चारिक” हे भिक्षुओं ! घुमक्कड़ी करो यद्यपि बुद्ध कभी भारत के बाहर नहीं गये किन्तु उनके शिष्यों ने उनके वचनों को सिर आँखों पर लिया और पूर्व में जापान उत्तर में मंगोलिया पश्चिम में मकनियाँ और दक्षिण में बाली द्वीप तक धावा.मारा । श्रवण महावीर ने स्वच्छन्द विचरण के लिए अपने वस्त्रों तक को त्याग दिया । दिशाओं को उन्होंने अपना अम्बर बना लिया, वैशाली में जन्म लिया, पावा में शरीर त्याग किया । जीवनपर्यन्त घूमते रहे । मानव के कल्याण के लिए मानवों के राह प्रदर्शन के लिये और शंकराचार्य, बारह वर्ष की अवस्था में संन्यास लेकर कभी केरल, कभी मिथिला, कभी कश्मीर और कभी बद्रिकाश्रम में घूमते रहे । कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक समस्त भारत को अपना कर्मक्षेत्र समझा सांस्कृतिक एकता के लिए, समन्वय के लिए, श्रुति धर्म की रक्षा के लिए शंकराचार्य के प्रयत्नों से ही वैदिक धर्म का उत्थान हो सका।

31. घुमक्कड़ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?

(1) अक्कड़

(2) कड़

(3) अड़

(4) ड़

 

Answer – (1)

32. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(1) पावापुरी

(2) पारसौली

(3) कुशीनगर

(4) वैशाली

 

Answer – (4)

33. स्वच्छन्द में कौन-सी सन्धि है ?

(1) विसर्ग

(2) व्यंजन

(3) गुण

(4) दीर्घ

 

Answer – (2)

34. महात्मा बुद्ध ने जब बुद्धत्व प्राप्त किया तब उनकी अवस्था कितनी थी

(1) 12 वर्ष

(2) 80 वर्ष

(3) 45 वर्ष

(4) 35 वर्ष

 

Answer – (4)

35. “श्रुति धर्म” का क्या अर्थ है?

(1) जैन धर्म

(2) वैदिक धर्म

(3) मुस्लिम धर्म

(4) बौद्ध धर्म

 

Answer – (2)

36. का उच्चारण स्थान होता है।

(1) नासिक्य

(2) कंठ तलव्य

(3) मूर्धन्य

(4) कंठोष्ठ्य

 

Answer – (1)

37. ‘चार गज मलमत’ में कौन-सा विशेषण है ?

(1) संख्यावाचक

(2) सार्वनामिक

(3) परिमाणबोधक

(4) गुणवाचक

 

Answer – (3)

38. ‘समास’ का विलोम क्या है?

(1) व्यास

(2) साहसिक

(3) समस्या

(4) सामासिक

 

Answer – (1)

39. ‘सुन्न’ का तत्सम रूप क्या है ?

(1) सून

(2) शून्य

(3) सूना

(4) सन्न

 

Answer – (2)

40. ‘आँख की किरकिरी होने’ का अर्थ है

(1) अप्रिय लगना

(2) बहुत प्रिय होना

(3) कष्टदायक होना

(4) धोखा देना

 

Answer – (1)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*