Paper : UPTET Exam 2018 – Paper II

UPTET 2018 – II

Part – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)

1. किंडरगार्टन विधि का प्रतिपादन किसने किया?

(1) कुक

(2) फ्रोबेल

(3) मॉन्टेसरी

(4) डाल्टन

 

उत्तर – (2)

2. संकलनात्मक परामर्श के जन्मदाता हैं

(1) विलियम्सन

(2) थार्न

(3) रोजर्स

(4) इसमें से कोई नहीं

 

उत्तर – (2)

3. छात्र के अवांछित व्यवहार के संशोधन हेतु सबसे प्रभावी विधि है ।

(1) उसे माता-पिता को सूचित करना।

(2) छात्र को दण्डित करना

(3) उसे नजरन्दाज़ करना

(4) अवांछित व्यवहार के कारणों का पता लगाना तथा उपचारों का सुझाव देना।

 

उत्तर – (4)

4. डिस्लेक्सिया संबंधित है।

(1) लेखन संबंधी समस्या से।

(2) पढ़ने संबंधी समस्या से

(3) गणितीय कौशल संबंधी समस्या से

(4) वाक-क्षमता संबंधी विकार से

 

उत्तर – (2)

5. ब्रेल लिपि एवं टेप-रिकॉर्डिंग किसके लिए शैक्षिक प्रावधान के रूप में प्रयुक्त किये जा सकते हैं?

(1) श्रवणबाधित विद्यार्थी

(2) दृष्टिबाधित विद्यार्थी

(3) अस्थिबाधित विद्यार्थी

(4) शारीरिक रूप से विकलांग विद्यार्थी

 

उत्तर – (2)

6. सी० डव्यू० एस० एन० का अर्थ है।

(1) विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे

(2) मजबूत आवश्यकता वाले बच्चे

(3) एकांगी आवश्यकता वाले बच्चे

(4) मदु आवश्यकता वाले व्यक्ति

 

उत्तर – (1)

7. निम्न से कौन-सा परामर्श का एक तत्त्व नहीं है?

(1) वृत्तिक वृद्धि

(2) साक्षात्कार

(3) विश्वास

(4) सम्प्रेषण

 

उत्तर – (1)

8. मनोविज्ञानशाला, उत्तर प्रदेश कहाँ स्थित है?

(1) आगरा

(2) लखनऊ

(3) इलाहाबाद

(4) वाराणसी

 

उत्तर – (3)

9. जो सम्बन्ध स्किनर का चूहों से एवं थॉर्नडाइक को बिल्लियों से था, वहीं सम्बन्ध कोह्लर का था।

(1) बदरी से

(2) रुत्तों से

(3) मुर्गियों से

(4) वनमानुषों से।

 

उत्तर – (4)

10. अधिगम का पठार है।

(1) अधिगम की समाप्ति

(2) अधिगम में अवरुद्ध बद्धन

(3) अधिगम में दोष

(4) अधिगम में अवरोध

 

उत्तर – (2)

11. ‘द बिहेवियर ऑफ ऑर्गेनिज्म’ नामक पुस्तक के लेखक है।

(1) पैवलव

(2) स्किनर

(3) हल

(4) थॉर्नडाइक

 

उत्तर – (2)

12. छात्रों में सही व्यवहार के प्रशिक्षण हेतु सबसे महत्वपूर्ण क्या है?

(1) पुरस्कार

(2) प्रशंसा

(3) दण्ड

(3) सही व्यवहार का प्रस्तुतीकरण

 

उत्तर – (4)

13. सम्स्या समाधान में ‘लक्ष्य प्रवणता’ के सम्प्रत्यय को किसने प्रस्तावित किया था?

(1) कोह्लर

(2) हल

(3) केन्डलर

(4) ब्रिक

 

उत्तर – (2)

14. इनमें से कौन सूक्ष्म-शिक्षण की विचारधारा से सम्बन्धित नहीं है?

(1) डी. डब्ल्यू. एलेन

(2) बुश

(3) डेविड ह्यूम

(4) एचीसन

 

उत्तर – (3)

15. निन में से कौन-सा शिक्षण-अधिगम का स्तर नहीं है?

(1) स्मृति स्तर

(2) अवबोध स्तर

(3) रावती स्तर

(4) दूरवती स्तर

 

उत्तर – (4)

16. निम्न में से कौन-सी कक्षा शिक्षण में जनतांत्रिक शिक्षण-नीति नहीं है?

(1) अन्वेषण

(2) व्याख्यान

(3) योजना

(4) मस्तिक उबेलने

 

उत्तर – (2)

17. निम्न में से कौन-सी समावेशी शिक्षा की एक विशेषता नहीं है।

(1) समावेशी शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है, यह कोई उपार्जित अवस्था या उत्पाद नहीं है।

(2) यह केवल विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के सीखने में अभिवृद्धि करती है।

(3) यह दिव्यांग बालकों की देखभाल से उनकी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास की ओर सेवा में बदलाव है।

(4) यह सभी विद्यार्थियों की क्षमताओं को अधिकतम स्तर तक बढ़ाना चाहती है।

 

उत्तर – (2)

18. निम्न में से औन-सा फ्लैण्डर की अन्तक्रिया विश्लेषण प्रणाली से सम्बन्धित नहीं है?

(1) शिक्षक कथन

(2) छात्र कथन

(3) अभिभावक कथन

(4) मौन

 

उत्तर – (3)

19. सम्भाषण में अर्थ की लघुतम इकाई है।

(1) ध्वनिग्राम

(2) रुपग्राम

(3) पद

(4) शब्द

 

उत्तर – (2)

20. “हम करके सीखते हैं।” किसने कहा था?

(1) डॉ. मेस

(2) योकम

(3) सिम्पसन

(4) कोलेसनिक

 

उत्तर – (1)

21. निम्न में से कौन-सा शिक्षण का स्तर नहीं है?

(1) स्मृति

(2) बोध

(3) चिन्तन

(4) वर्णन

 

उत्तर – (4)

22. शिक्षण की अन्तःक्रियात्मक अवस्था में मुख्य संक्रिया होती हैं ।

(1) क्रिया और प्रतिक्रिया की

(2) निदान की।

(3) प्रत्यक्षीकरण की

(4) उपर्युक्त सभी

 

उत्तर – (1)

23. एक बालक काली गाय, काला कुत्ता तथा काली वस्तुओं को देखकर डरने लगता है। इस प्रकार के अनुबंधन में निहित हैं।

(1) अनुक्रिया सामान्यीकरण

(2) अनुक्रिया अनुबंध

(3) उद्दीपक सामान्यीकरण

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर – (3)

24. शिक्षण विधि का चयन करते समय निन में से किसको ध्यान में रखने की आवश्यकता नहीं है।

(1) विद्यार्थियों को मानसिक स्तर

(2) व्यक्तिगत भेद

(3) अभिभावक की पृष्ठभूमि

(4) विषय की विशिष्ट प्रकृति

 

उत्तर – (3)

25. निम्न में से कौन-सी बाल्यावस्था की एक विशेषता नहीं है ?

(1) अभिवृद्धि में स्थिरता

(2) सामुहिकता की प्रबलता

(3) जिज्ञासा की कमी

(4) समूह एवं खेलों में सहभागिता

 

उत्तर – (3)

26. निम्न में से कौन-सा सृजनात्मक प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है?

(1) आयोजन

(2) उद्भवन

(3) अभिप्रेरण

(4) प्रबोधन

 

उत्तर – (3)

27. निम्न में से नैन-सा वृद्धि और विकास का प्रथम चरण है ?

(1) नैतिक विकास

(2) शारीरिक विकास

(3) सामाजिक विकास

(4) मानसिक विकास

 

उत्तर – (2)

28. सीखना एक तरह के व्यवहार का

(1) संशोधन है।

(2) बचाव है

(3) विस्तार है

(4) प्रसार है

 

उत्तर – (1)

29. स्किनर बॉक्स का प्रयोग किया जाता है।

(1) चालक अधिगम के लिए।

(2) शाब्दिक अधिगम के लिए।

(3) प्रसूत अनुबंधन के लिए।

(4) आकस्मिक अधिगम के लिए

 

उत्तर – (3)

30. बुद्धिमापन की भाटिया बैटरी परीक्षण में हैं।

(1) 4 उप-परीक्षण

(2) 5 उप-परीक्षण

(3) 8 उप-परीक्षण

(4) 7 उप-परीक्षण

 

उत्तर – (2)

भाषा – I हिंदी (Language – I Hindi)

निर्देश (प्रश्न सं० 1 और 2) दिए गए अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प छाँटिए।

“प्रारम्भ से ही प्रकृति और मनुष्य का अटूट संबंध रहा है। प्रकृति और मनुष्य का संबंध अन्योन्याश्रित और परस्पर सह-अस्तित्व पर निर्भर है। प्रकृति ने मानव के लिए जीतनदायक तत्त्वों को उत्पन्न किया। मनुष्य ने वृक्षों के फल, बीज, जड़े आदि खाकर अपनी भूख मिटाई। पेड़-पौधे हमें भोजन ही प्रदान नहीं करते अपितु जीवनदायिनी वायु, ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। ये वातावरण से कात्नन डाइऑक्साइड को ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन बाहर निकालते हैं। पृथ्वी पर हरियाली के स्रोत पेड़-पौधे ही हैं। वर्षा के कारक यही पेड़-पौध ही है। मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वन-संपदा का अंधाधुघ दोहन किया है जिसके कारण प्राकृतिक अतुलन उत्पन्न हो गया है। पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी और कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ोतरी तथा पर्यावरण प्रदुषण के कारण अनेक प्रकार की घातक बीमारियां फैल रही है। पेड़-पीधों की कमी के चलते अनावृष्टि, सूखीर भूमि – क्षरण की समस्या पैदा हो गए है।”

1. भेड़-पौधे हमें क्या नहीं देते हैं।

(1) भोजन

(2) ऑक्सीजन

(3) हरियाली

(4) जल

 

उत्तर – (4)

2. पर्यावरण असंतुलन का दुष्परिणाम क्या नहीं है?

(1) ऑक्सीजन की कमी के कारण कार्बन डाइऑक्साइड में बढ़ोतरी

(2) पर्यावरण प्रदूषण के चलते घातक बीमारियों का बढ़ना ।

(3) पेड़-पौधों की कमी के कारण बाढ़, अनावृष्टि, सुखी और भूमि-क्षरण की समस्या पैदा होना

(4) छायादार वृक्षों में फल नहीं लग पाना

 

उत्तर – (4)

3. कविता शिक्षण की विधि है।

(1) कौशल प्रणाली

(2) लेखन प्रणाली

(3) अर्थबोध प्रणाली

(4) अक्षरबोध प्रणाली

 

उत्तर – (3)

4. शब्द और विजोग की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन- सा विकल्प सही नहीं है?

(1) यौवन – वार्धक्य

(2) लोलुप – संतुष्ट

(3) विश्लेषण – विवेचन

(4) एकांगी – सवांगीण

 

उत्तर – (3)

5. निम्नखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है?

(1) अन्यान्य-और-और

(2) अन्योन्य–परस्पर

(3) कृति-रचना

(4) कृती–निकृष्ट पुरुष

 

उत्तर – (4)

6. ‘आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास’ -मुहावरे का अर्थ क्या है?

(1) हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है।

(2) उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना

(3) ईश्वर भक्ति को छोड़कर व्यापार में लग जाना

(4) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर दूसरे कार्य को करना।

 

उत्तर – (4)

7. वाक्य और उसके भेद से संबंधित कौन-सा जोड़ा गलत है ?

(1) बच्चे नाश्ता करके विद्यालय गए – सरल वाक्य

(2) जो प्रथम आएगा वह पुरस्कार पाएगा – मिश्र वाक्य

(3) नेता ने भाषण दिया और चला गया – संयुक्त वाक्य

(4) लक्ष्मी गई और सोफिया आ गई – सरल वाक्य

 

उत्तर – (4)

8. वाक्यांश के लिए एक शब्द से संबंधित कौन-सा जोड़ा गलत है?

(1) जिसका इलाज कठिन हो – दुःसाध्य

(2) जो मनुष्यता से दूर हो — अमानुषिक

(3) जो कम खर्च करने वाला हो — अपव्ययी

(4) जो इतिहास लिखे जाने के युग से पूर्व का हो — प्रागैतिहासिक

 

उत्तर – (3)

9. विराम-चिह्न की दृष्टि से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?

(1) नहीं कल मैं तुम्हारे घर नहीं आ सकेंगी।

(2) मैं क्या कहता?

(3) महक, रागिनी, श्वेता, आदि भी आई है; ये सब अब गाना गाएंगी।

(4) उसने पूछा, ‘तुम कहाँ थे?’

 

उत्तर – (1)

10. लोकोक्ति और उसके अभिप्राय का कौन-सा जोड़ा

(1) ओस चाटे प्यास नहीं बुझती – बड़े काम के लिए विशेष प्रयत्न की जरूरत होती है

(2) कढ़ाही से गिरा, चूल्हे में पड़ा — एक अपत्ति से छूटकर दूसरी विपत्ति में पड़ना

(3) घी भी खाओ और पगड़ी भी रक्खोना – इतना खर्च करो कि इज्जत दे रहे

(4) काठ की हाँड़ी बार-बार चूल्हे पर नहीं चढ़ती – काठ की हाड़ी बार-बार जल जाती हैं।

 

उत्तर – (4)

11. ‘चिरंतन’ शब्द का विलोम निम्नलिखित में से कौन-सा होगा ?

(1) शाश्वत

(2) सनातन

(3) अविच्छिन्न

(4) नेश्वर

 

उत्तर – (4)

12. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा गलत है?

(1) लोहा लेना – सामना करना

(2) रास्ता नापना – आकलन करना।

(3) रग-रग जाना — अच्छी तरह से परिचित होना

(4) शैतान के कान काटना – बहुत चतुर होना

 

उत्तर – (2)

13. लोकोक्ति और उसके अर्थ के जोड़े में से कौन-सा जोड़ा गलत ?

(1) उल्टा चोर कोतवाल को डॉट – अपना दोष न मानकर दूसरे पर मढ़ना

(2) आँख का अंधा नाम नयनसुख – नाम के प्रतिकूल कार्य करना

(3) अक्ल बड़ी या भैंस – बल की अपेक्षा बुद्धि अधिक शक्तिशाली होती है

(4) आ बैल मुझे मार – चैल को मारना

 

उत्तर – (4)

14. ‘उड्यन’ के संधि-विच्छेद का सही विकल्प कौन-सा है ?

(1) उत् + डयन

(2) उड् + डयन

(3) उच्च + डयन

(4) उड + डयन

 

उत्तर – (1)

15. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(1) शुसुप्त

(2) द्रष्टा

(3) रचइता

(4) सृष्टा

 

उत्तर – (2)

16. ‘चौराहा’ में कौन-सा समास है?

(1) द्विगु

(2) तत्पुरुष

(3) बहुव्रीहि

(4) कर्मधारय

 

उत्तर – (1)

17. ‘अंदर-अंदर कड़ाही में गुड़ पुराना’ का अर्थ हैं।

(1) ज्ञान होना

(2) गुप्त मंत्रणा होना

(3) अपने में सीमित होना

(4) काम न आना

 

उत्तर – (2)

18. किस समास में कोई पद प्रधान नहीं होता?

(1) द्विगु

(2) अव्ययीभाव

(3) बहुव्रीहि

(4) तत्पुरुष

 

उत्तर – (3)

19. ‘स्वर’ किसका भेद है?

(1) संधि

(2) समास

(3) वर्ण

(4) लिंग

 

उत्तर – (3)

20. ‘अत्याचार’ शब्द में उपसर्ग है

(1) अति

(2) आ

(3) अत्

(4) अत्यु

 

उत्तर – (1)

21. जब छात्र शिक्षक की भाषा का अनुकरण करे, तो उसे कहते हैं।

(1) प्रयत्न का सिद्धात

(2) अनुकरण का सिद्धांत

(3) क्रियाशीलता का सिद्धांत

(4) अभ्यास का सिद्धांत

 

उत्तर – (2)

22. ‘अम्बर पनघट में डुबो रही ताराघट उषा नागरी’ में कौन-सा अलंकार है।

(1) उपमा

(2) यमक

(3) रूपक

(4) उत्प्रेरक

 

उत्तर – (3)

23. ‘ऊष्म वर्ण’ हैं

(1) य, र, ल, व

(2) श, ष, स

(3) च, छ, ज

(4) ट, ठ, ड

 

उत्तर – (2)

24. ‘मेढ़क’ का तत्सम रूप क्या हैं?

(1) मण्डूक

(2) बंदूक

(3) मुद्ग

(4) मुष्टि

 

उत्तर – (1)

25. ‘दिग्गज’ का संधि-विच्छेद क्या है?

(1) दिग् + गज

(2) दिक् + गज

(3) दिः + गज

(4) दिग् + अगज

 

उत्तर – (2)

26. ‘गुप्त’ का विलोम क्या है?

(1) मुक्त

(2) भुक्त

(3) प्रकट

(4) लिप्त

 

उत्तर – (3)

27. ‘गाँठ का पूरा’ – मुहावरे का क्या अर्थ है?

(1) ईमानदार

(2) दुकानदार

(3) लापरवाह

(4) मालदार

 

उत्तर – (4)

28 ‘लक्ष्य’ का अनेकार्थक शब्द है

(1) निशाना, उद्देश्य

(2) नाम, बल

(3) गति, चाल

(4) सही, गलत

 

उत्तर – (1)

29. ‘सुधा’ का अनेकार्थक शब्द क्या है?

(1) बादल, बिजली

(2) अमृत, पानी

(3) प्राण, प्रियतम

(4) सैना, शक्ति

 

उत्तर – (2)

30. ‘आँख का अंधा नाम नयनसुख’ –लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?

(1) गुण के विरुद्ध नाम का होना

(2) आँख की रोशनी जाना

(3) नामकरण करना

(4) संतुष्ट होना

 

उत्तर – (1)

भाषा – II अंग्रेजी (Language – II English)

Directions: Read the given passage carefully and answer the questions (Question Nos 1 and 2) that follow by selecting the most appropriate option.

Among these adventures, in the year 1887, was a youth called Jacob who was then twenty-one years old. Although so young he had already lived a risky and dangerous life He had been a seaman and crossed the Pacific, and been pirate and river patrol-man, a coal shoveller at a power plant a landless man and ‘hobo’. He had tramped the United States and Canada, switch rides on freight trains, and dodging and fighting railway men and police and knew all about cold and hunger, and poverty and danger, and he had served a prison-sentence of thirty days.

Though he did little else, he had a great love for books and words, and though he had found no gold in the Klondike, these things were soon to earn him fortune. He came back from Alaska after a year, suffering from scurvy and without a penny in his pocket. He had, however, a great wealth of experience and he began to write stories about places he had seen and the people he had met After months of hard work and hunger, he found success Magazines began to accept his Alaskan stories. Soon, he was famous. In the next sixteen years he published fifty books and made and spent a million dollars. He died in 1916.

1. In the given passage, what do you understand by the word ‘hobo?

(1) Someone who is brave

(2) A hero

(3) Someone who does not have a job or a house and moves from one place to other

(4) Someone who fights with everyone and does not sit quietly ever.

 

Answer – (3)

2. ‘Scurvy’ means

(1) a sea-sickness

(2) a disease resulting from a lack of vitamin C

(3) an injury caused to the body from freezing cold

(4) a feeling of nausea

 

Answer – (2)

3. Identify the wrong collective noun?

(1) Scissors

(2) Army

(3) Sheeps

(4) Daughters-in-law

 

Answer – (3)

4. Identify the correct sentence among the following :

(1) Please see my certificates,

(2) Please look at my certificates.

(3) Please overlook at my certificates

(4) Please see into my certificates.

 

Answer – (2)

5. Complete the following sentence with the most appropriate word:

Let us not confuse liberty ……………. license.

(1) for

(2) with

(3) from

(4) than

 

Answer – (2)

6. Which conjunction will be the most appropriate to join the following sentences?

He lost the prize. He tried his best.

(1) though

(2) as

(3) because

(4) for

 

Answer – (1)

7. Which part of the following sentence is predicate?

On Saturday morning my friends and I play football in the park.

(1) My friends and I

(2) On Saturday morning

(3) Play football in the park

(4) On Saturday morning ….. I play football in the park.

 

Answer – (3)

8. What will be the feminine gender of ‘wizard’?

(1) Fairy

(2) Witch

(3) Lizard

(4) Ghost

 

Answer – (2)

9. The masculine gender of ‘vixen’ is

(1) horse

(2) ox

(3) fox

(4) deer

 

Answer – (3)

10. Which of the following sentences has the correct punctuation marks?

(1) The minister said, elections will be held in M P, Bihar and Orissa

(2) the minister said “elections will be held in MP, Bihar and Orissa”.

(3) The minister said, “Elections be held in MP, Bihar and Orissa.”

(4) The Minister said “Elections will be held in MP, Bihar and Orissa.”

 

Answer – (3)

11. Which among the following suffixes is not suitable for the root word ‘prevent’?

(1) ive

(2) able

(3) ing

(4) ious

 

Answer – (4)

12. Identify the phrasal verb in the following sentence:

“Thieves Broke into the bank in the middle of the night.”

(1) Thieves broke

(2) broke into

(3) into the bank

(4) middle of the night

 

Answer – (2)

13. Complete the following sentence with the most suitable option:

“I didn’t know ……… in the party.”

(1) nobody

(2) anybody

(3) somebody

(4) someone

 

Answer – (2)

14. Which of the following is not a homophobic pair?

(1) Principal – Principle

(2) Kite – Kit

(3) Stare – Stair

(4) Steel-Steal

 

Answer – (2)

15. Which of the following words doesn’t have a silent letter in the pronunciation?

(1) Honest

(2) Knock

(3) Orange

(4) Debt

 

Answer – (3)

16. Which part of speech is the word ‘who’ in the following sentence?

“God helps those who help themselves.”

(1) Noun

(2) Adjective

(3) Adverb

(4) Pronoun

 

Answer – (4)

17. Which part of speech is the word ‘so’ in the following sentence?

“Shruti wanted to work, so she went to her room.”

(1) Verb

(2) Preposition

(3) interjection

(4) Conjunction

 

Answer – (4)

18. Which of the following sentences has a ‘modal verb’?

(1) Ram is an intelligent boy

(2) He is flying a kite

(3) His father knows me well

(4) Her mother ought to know what she is doing in Mumbai.

 

Answer – (4)

19. Which of the following sentences has a possessive pronoun?

(1) He could not help me

(2) Ramesh who is my grandson is reading a poem.

(3) Dr sister is known to me.

(4) Ours is a vast country.

 

Answer – (4)

20. Which of the following sentences has a collective noun?

(1) Cattle are grazing in the field.

(2) He has a lot of milk.

(3) Raka is a fool.

(4) The air is cool here.

 

Answer – (1)

21. Identify the sentence in passive voice:

(1) He teaches Chemistry

(2) They live in this city

(3) He will be taken care of

(4) Ram is flying a kite

 

Answer – (3)

22. Identify the sentence in active voice

(1) French is not taught in my college.

(2) Their friends will be caught red handed.

(3) I know nothing about western philosophy

(4) He was knocked down by a car.

 

Answer – (3)

23. Which of the following sentences is an exclamatory one?

(1) He cannot speak well.

(2) You are really very kind.

(3) She is a small creature.

(4) How beautiful is the morning today!

 

Answer – (4)

24. Which of the following words has a silent letter in it?

(1) Calm

(2) Fawn

(3) Cure

(4) But

 

Answer – (1)

25. Which of the following sentences has a direct narration?

(1) He has told me that his father was a police officer

(2) My mother tells us that her uncle was a salesman.

(3) He said to me, “Do not cross the limit”

(4) Shyam said to me that he was not at ease yesterday.

 

Answer – (3)

26. Which of the following sentences has the antonym of ‘narrow’?

(1) I admire his broad outlook.

(2) He is a good boy.

(3) She is utterly selfish.

(4) I know him well enough.

 

Answer – (1)

27. According to the NCF 2005, learning is ………. and …….. in its character (1) passive, simple

(2) active, social

(3) passive, social

(4) active, simple

 

Answer – (2)

28. What does motivation do in the process of learning?

(1) It sharpens memory of the learner

(2) It differentiates new learning from old learning

(3) It makes learners think unidirectionally

(4) It creates interest for learning among young learners.

 

Answer – (4)

29. Fill in the blanks with appropriate prepositions:

Ashoka is worthy ………. Remembrance

(1) for

(2) with

(3) at

(4) of

 

Answer – (4)

30. What is the subject of the following sentence?

No man can serve two masters.

(1) Two masters

(2) No man can

(3) can serve two masters

(4) No man

 

Answer – (4)

भाग – III भाषा – II संस्कृत (Part-III, Language-II, Sanskrit)

61. माता शत्रुः पिता वैरी येन बालो न पाठितः।

न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये बको यथा।।

अनधीतः सभामध्ये कथं भवति?

(1) न दूयते

(2) न शोभते

(3) न याचते

(4) न तिष्ठति

 

Answer – (2)

62. माता शत्रुः पिता वैरी येन बालो न पाठितः।

न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये बको यथा।।

बालमपाठयन्तौ मातापितरौ के भवतः ?

(1) हितैषिणौ

(2) मित्रे

(3) शत्रू

(4) पालको

 

Answer – (3)

63. ‘यद्यपि’ का सन्धि विच्छेद है

(1) यदि + आपि

(2) यत् + अपि

(3) यदा + अपि

(4) यदि + अपि

 

Answer – (4)

64. अव्यय पद नहीं है

(1) चिरम्

(2) गन्तुम्

(3) दिशम्

(4) अपरम्

 

Answer – (3)

65. ‘गतेऽपि’ में सन्धि है

(1) अयादि

(2) पररूप

(3) पूर्वरूप

(4) गुण

 

Answer – (3)

66. ‘तोर्लि’ का उदाहरण है

(1) कोऽपि

(2) तल्लयः

(3) शिवेहि

(4) प्रेजते

 

Answer – (2)

67. कौन-सा शब्द सूर्य का पर्यायवाची नहीं है?

(1) मित्रम्

(2) मित्रः

(3) भानुः

(4) रविः

 

Answer – (1)

68. ‘दिशः’ शब्दरूप का वचन है

(1) एकवचन

(2) द्विवचन

(3) बहुवचन

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer – (3)

69. ‘उपान्वध्याङ्वसः’ से कारक होता है

(1) कर्ता

(2) कर्म

(3) करण

(4) सम्प्रदान

 

Answer – (2)

70. शुद्ध वाक्य है

(1) सः ग्रन्थः पठति।

(2) तेन ग्रन्थं पठ्यते।

(3) तेन ग्रन्थः पठ्यते।

(4) तं ग्रन्थः पठति।

 

Answer – (3)

71. ‘महिमा’ शब्द का लिङ्ग है.

(1) पुंलिङ्ग

(2) स्त्रीलिङ्ग

(3) नपुंसकलिङ्ग

(4) त्रिलिङ्ग

 

Answer – (1)

72. ‘बालक’ शब्द तृतीया विभक्ति, बहुवचन का रूप है

(1) बालकेन

(2) बालकैः

(3) बालकभिः

(4) बालकाभ्याम्

 

Answer – (2)

73. ‘कन्या’ शब्द पञ्चमी, एकवचन का रूप है

(1) कन्यायाः

(2) कन्यात्

(3) कन्यया

(4) कन्यायाम्

 

Answer – (1)

74. ‘धेनूः’ रूप है

(1) तृतीया एकवचन

(2) चतुर्थी द्विवचन

(3) प्रथमा बहुवचन

(4) द्वितीया बहुवचन

 

Answer – (4)

75. ‘मधुनी’ रूप है

(1) प्रथमा द्विवचन

(2) द्वितीया बहुवचन

(3) तृतीया एकवचन

(4) सप्तमी एकवचन

 

Answer – (1)

76. ‘सर्व’ शब्द चतुर्थी, एकवचन, पुंलिङ्ग का रूप है

(1) सर्वे

(2) सर्वाय

(3) सर्वस्मै

(4) सर्वाय

 

Answer – (3)

77. ‘पश्यति’ रूप किस धातु का है?

(1) पश्य

(2) दृश्

(3) प्रच्छि

(4) उपर्युक्त में से किसी का नहीं

 

Answer – (2)

78. ‘त्रिंशति’ रूप है

(1) प्रथमा विभक्ति

(2) द्वितीया विभक्ति

(3) पञ्चमी विभक्ति

(4) सप्तमी विभक्ति

 

Answer – (4)

79. ‘महर्षि’ में कौन-सी सन्धि है?

(1) वृद्धि सन्धि

(2) दीर्घ सन्धि

(3) गुण सन्धि

(4) यण् सन्धि

 

Answer – (3)

80. ‘यथाशक्ति’ में कौन-सा समास है?

(1) बहुव्रीहि

(2) कर्मधारय

(3) अव्ययीभाव

(4) तत्पुरुष

 

Answer – (3)

81. ‘राजपुत्र’ का समास-विग्रह है

(1) राजा पुत्रः

(2) राज्ञः पुत्रः

(3) राजन् पुत्रः

(4) राज + पुत्रः

 

Answer – (2)

82. ‘नीलकण्ठः’ में समास है

(1) बहुव्रीहि

(2) द्वन्द्व

(3) अव्ययीभाव

(4) द्विगु

 

Answer – (1)

83. “ब्रह्मणः प्रजाः प्रजायन्ते” में ‘ब्रह्मणः’ कौन-सा कारक है?

(1) सम्प्रदान

(2) अपादान

(3) करण

(4) कर्ता

 

Answer – (2)

84. “सर्वस्मिन् आत्मा अस्ति” इस वाक्य में ‘सर्वस्मिन्’ कौन-सा कारक है?

(1) अधिकरण

(2) करण

(3) कर्म

(4) अपादान

 

Answer – (1)

85. ‘वयं हसामः’ का वाच्यपरिवर्तन होगा

(1) वयं हसितम्

(2) अस्माभिः हसितम्

(3) अस्माभिः हस्यते

(4) वयं हस्यते

 

Answer – (3)

86. ‘बीस फल’ का अनुवाद होगा

(1) विंशानि फलानि

(2) विंशतानि फलानि

(3) विंशतिः फलानि

(4) विंशतीनि फलानि

 

Answer – (3)

87. ‘100 पुरुष’ का अनुवाद है

(1) शतशः पुरुषाः

(2) शतं पुरुषाः

(3) शताः पुरुषाः

(4) शततमाः पुरुषाः

 

Answer – (2)

88. ‘विश्रामः’ पद में उपसर्ग है

(1) वि

(2) विश्

(3) विस्

(4) विश्र

 

Answer – (1)

89. ‘पितृ’ शब्द का द्वितीया, एकवचन रूप है

(1) पितृम्

(2) पितरम्

(3) पिताम्

(4) पितम्

 

Answer – (2)

90. ‘नदी’ शब्द का सप्तमी, एकवचन रूप है

(1) नद्याम्

(2) नदौ

(3) नदीयाम्

(4) नदायाम्

 

Answer – (1)

भाग – IV (1) गणित एवं विज्ञान  (Part – IV(1), Mathematics and Science)

91. यदि एक घन की प्रत्येक भुजा को दोगुना कर दिया जाए, तब इसके सम्पूर्ण पृष्ठ के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?

(1) 150%

(2) 200%

(3) 300%

(4) 600%

 

Answer – (3)

92. यदि a/3 = b/2 = c/1 हो, तो (a+b+2c)/b

(1) 3.5

(2) 3.8

(3) 4

(4) 5

 

Answer – (1)

93. K का मान ज्ञात कीजिए जिसके लिए समीकरण x – Ky = 2, 3x + 2y = – 5 का अद्वितीय हल हो।

(1) K ≠ ⅔

(2) K ≠ -⅔

(3) K = ⅔

(4) K = -⅔

 

Answer – (2)

94. A किसी काम को 6 दिन में करता है। B उसी काम को 8 दिन में पूरा करता है। C उसी काम को पूरा करने में उतना समय लेता है जितने समय में A और B मिलकर काम को पूरा करते हैं। B और C मिलकर उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?

(1) 5 दिन

(2) 15 दिन

(3) 4 दिन

(4) 22 दिन

 

Answer – (4)

95. एक परीक्षा में एक कक्षा के 30 छात्रों के द्वारा प्राप्त अंकों का माध्य 58.5 था। बाद में, यह ज्ञात हुआ कि त्रुटिवश एक छात्र का प्राप्तांक 75 के स्थान पर 57 अंकित हो गया था। सही माध्य ज्ञात कीजिए।

(1) 20.9

(2) 51.9

(3) 59.1

(4) 28.9

 

Answer – (3)

96. यदि बिन्दुओं (3, 5), (6, y) एवं (-3, 4) का केन्द्रक (x, y) हो, तो x एवं y का मान ज्ञात कीजिए।

(1) x = 2, y = 3

(2) x = 2, y = 9/2

(3) x = 9/2, y = 3

(4) x = 3, y = 2

 

Answer – (2)

7. बहुपद ax3 + bx2 + x – 6 का एक गुणनखण्ड (x + 2) है और जब इस बहुपद में (x – 2) से भाग करते है, तो शेषफल 4 प्राप्त होता है। a और b का मान जात कीजिए।

(1) a = 0, b = 2

(2) a = 2, b = 0

(3) a = 1, b = 1

(4) a = 7, b = 5

 

Answer – (1)

98. एक अनवसानी किन्तु आवर्ती दशमलव संख्या होती है

(1) एक परिमेय संख्या

(2) एक पूर्णांक

(3) एक प्राकृतिक संख्या

(4) एक अपरिमेय संख्या

 

Answer – (1)

99. दिए गए चित्र में, PAB वृत्त की छेदक रेखा और PT स्पर्शरेखा है। यदि PT = 5 सेमी और PA = 3 सेमी हो, तो AB की माप ज्ञात कीजिए।

UPTET 2018 Paper II Answer Key

(1) 15 सेमी

(4) 5/3 सेमी

(3) 16 सेमी

(4) 11/3 सेमी

 

Answer – (3)

100. समान्तर चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC और BD एक-दूसरे को बिंदु O पर प्रतिच्छेदित करते हैं। यदि ∠DAC = 32° और ∠AOB = 70° हो, तो ∠DBC बराबर है

(1) 24°

(2) 88°

(3) 38°

(4) 32°

 

Answer – (3)

101. यदि = (am)n हो, तो m का मान है

(1) n – 1

(2) 1/(n – 1)

(3) nn

(4) n1/(n-1)

 

Answer – (4)

102. (1 – ⅕) (1 – ⅙) (1 – 1/7) …(1 – 1/100) का मान है

(1) 0

(2) 1/25

(3) 1/50

(4) 1/100

 

Answer – (2)

103. यदि 0<x<1 हो, तो यह सत्य है कि

(1) x100 < x101

(2) x100 > x101

(3) x100 > 1

(4) x101 > 1

 

Answer – (2)

104. कितने समय में 8% वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज, मूलधन का 2/5 होगा?

(1) 8 वर्ष

(2) 7 वर्ष

(3) 5 वर्ष

(4) 6 वर्ष

 

Answer – (3)

105. वह छोटी-से-छोटी संख्या, जिससे 33275 को गुणा करने पर प्राप्त गुणनफल एक पूर्ण घन हो, है

(1) 2

(2) 3

(3) 5

(4) 6

 

Answer – (3)

106. यदि (p2 – 8p + 12) व (p2 + 4p – 12) का महत्तम समापवर्तक (p – a) हो, तब a का मान होगा

(1) -2

(2) -6

(3) 2

(4) 6

 

Answer – (3)

107. बहुपद x3 – 6x2 + 11x – 6 के गुणनखण्ड हैं

(1) (x – 1)(x – 2)(x – 3)

(2) (x + 1)(x + 2)(x – 3)

(3) (x – 1)(x + 2)(x – 3)

(4) (x – 1)(x – 2)(x + 3)

 

Answer – (1)

108. समीकरण, जिसके मूल (p – q)/(p + q) और -(p + q)/(p – q) हैं, होगा

(1) (p2 – q2)x2 + 4pqx – p2 + q2 = 0

(2) (p2 + q2)x2 + 8pqx – 2(p + q)2 = 0

(3) p2q2x2 + pqx +2(p + q)2 = 0

(4)

 

Answer – (1)

109. एक मासिक परीक्षा में 16 विद्यार्थियों के गणित में प्राप्तांक 0, 0, 2, 2, 3,3, 3, 4, 5, 5, 5, 5, 6, 6, 7, 8 हैं, तो बहुलक होगा

(1) 3

(2) 5

(3) 6

(4) 7

 

Answer – (2)

110. यदि 32x+1 – 3x =3x + 3 – 32 हो, तब x के मान हैं

(1) 0, 1

(2) 1, -2

(3) -1, -2

(4) 2, -1

 

Answer – (4)

111. एक अधिवर्ष में 53 रविवार होने की प्रायिकता है

(1) 1/7

(2) 2/7

(3) 3/7

(4) 4/7

 

Answer – (2)

112. यदि किसी वृत्त के केन्द्र से 12 सेमी की दूरी पर स्थित जीवा की लम्बाई 10 सेमी हो, तो वृत्त का व्यास होगा

(1) 13 सेमी

(2) 26 सेमी

(3) 14 सेमी

(4) 30 सेमी

 

Answer – (2)

113. दिए गए चित्र में AB = AC और ㄥACD = 105° तब ㄥBAC बराबर है

UPTET 2018 Paper II Answer Key

(1) 30°

(2) 60°

(3) 105°

(4) 75°

 

Answer – (1)

114. यदि (B – A) का 30% = (A + B) का 18% हो, तो अनुपात A: B होगा

(1) 1:4

(2) 4:1

(3) 5:3

(4) 5:2

 

Answer – (1)

115. दो संख्याएँ 3:4 के अनुपात में हैं। उनके म० स० तथा ल० स० का गुणनफल 2028 है। संख्याओं का योगफल होगा

(1) 68

(2) 72

(3) 86

(4) 91

 

Answer – (4)

116. यदि a * b = (a x b) + b है, तो 5 * 7 बराबर है

(1) 12

(2) 35

(3) 42

(4) 59

 

Answer – (3)

117. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखागणित शिक्षण की श्रेष्ठ विधि है?

(1) सूत्र-आधारित विधि

(2) खेलकूद विधि

(3) अभ्यास विधि

(4) प्रदर्शन विधि

 

Answer – (4)

118. एक वस्तु को 20% लाभ पर बेचा गया। यदि उस वस्तु का क्रय मूल्य ₹ 50 बढ़ जाए और विक्रय मूल्य भी उसी समय ₹30 बढ़ जाए तो लाभ 3⅓ % कम हो जाता है, तो क्रय मूल्य होगा

(1) ₹850

(2) ₹851

(3) ₹852

(4) ₹853

 

Answer – (1)

119. (r – 2)(x – 9) का न्यूनतम मान है

(1) 11/4

(2) 49/4

(3) 0

(4) -49/4

 

Answer – (4)

120. (272)2 – (128)2 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए।

(1) 256

(2) 200

(3) 240

(4) 144

 

Answer – (3)

121. वर्षा की बूंदों के गोलीय आकार का उल्लेख करने के लिए जल की निम्नलिखित गुणों में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?

(1) श्यानता

(2) पृष्ट तनाव

(3) क्रान्तिक परिघटना

(4) दाब

 

Answer – (2)

122. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीनहाउस गैस है?

(1) आर्गन

(2) नाइट्रोजन

(3) कार्बन डाइऑक्साइड

(4) ऑक्सीजन

 

Answer – (3)

123. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु खनिज नहीं है?

(1) हेमाटाइट

(2) बॉक्साइट

(3) जिप्सम

(4) लिमोनाइट

 

Answer – (3)

124. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सा द्रव है?

(1) ब्रोमीन

(2) आयोडीन

(3) सल्फर

(4) फॉस्फोरस

 

Answer – (1)

125. किस वैज्ञानिक ने रेडियोधर्मी तत्त्व, रेडियम की खोज की?

(1) आइजैक न्यूटन

(2) अल्बर्ट आइंस्टीन

(3) बेंजामिन फ्रैंकलिन

(4) मैरी क्यूरी

 

Answer – (4)

126. किस कारण से ‘स्टोन-कैंसर’ होता है

(1) अम्ल वर्षा

(2) विश्वव्यापी तापन

(3) रेडियोधर्मिता

(4) जीवाण्विक क्रिया

 

Answer – (1)

127. ‘ब्राइन’ है

(1) Nacl का संतृप्त विलयन

(2) विरंजक चूर्ण का सामान्य नाम

(3) क्लोरीन का जलीय विलयन

(4) Na2SO4 का जलीय विलयन

 

Answer – (1)

128. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है

(1) ऐसीटिलीन

(2) इथेन

(3) हाइड्रोजन

(4) नाइट्रोजन

 

Answer – (1)

129. वायु में नाइट्रोजन गैस का प्रतिशत है

(1) 40

(2) 78

(3) 21.5

(4) 3

 

Answer – (2)

130. ओजोन है

(1) ऑक्सीजन का एक यौगिक

(2) ऑक्सीजन का एक अपररूप

(3) ऑक्सीजन का एक समावयव

(4) ऑक्सीजन का एक समस्थानिक

 

Answer – (2)

131. m द्रव्यमान के एक कण का संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी

(1) mp

(2) p2m

(3) p2/m

(4) p2/2m

 

Answer – (4)

132. 4, 10 और 20 ओम के प्रतिरोधों के समान्तर समूह को 15 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा जाता है। परिपथ में धारा होगी (A = ऐम्पियर)

(1) 8A

(2) 6A

(3) 4 A

(4) 2 A

 

Answer – (2)

133. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा एक लौहचुम्बकीय

(1) सोना

(2) निकल

(3) लकड़ी

(4) मैंगनीज

 

Answer – (2)

134. ध्वनि की चाल अधिकतम है

(1) वायु में

(2) जल में

(3) निर्वात् में

(4) इस्पात में

 

Answer – (4)

135. जब काँच की एक छड़ को रेशम से रगड़ते हैं, तब इस पर किस प्रकार का आवेश उत्पन्न होता है?

(1) विद्युत् आवेश

(2) धन आवेश

(3) ऋण आवेश

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer – (2)

136. एक घूमते हुए समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन-कोण क्या होगा?

(1) 30°

(2) 60°

(3) 90°

(4) 120°

 

Answer – (4)

137. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का नवीनीकरण संसाधन है?

(1) प्राकृतिक गैस

(2) पेट्रोलियम

(3) भू-जल

(4) कोयला

 

Answer – (3)

138. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?

(1) वेग

(2) त्वरण

(3) द्रव्यमान

(4) बल

 

Answer – (3)

139. एक नैनोमीटर बराबर होता है।

(1) 10-6 सेमी

(2) 10-7 सेमी

(3) 10-8 सेमी

(4) 10-9 सेमी

 

Answer – (2)

140. इनमें से किसने x-किरणों का आविष्कार किया?

(1) रदरफोर्ड

(2) रॉन्टजेन

(3) मैक्सवेल

(4) टॉरसेली

 

Answer – (2)

141. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक रेशा नहीं है?

(1) कांटन

(2) सिल्क

(3) एक्रिलिक

(4) जूट

 

Answer – (1)

142. अदरक रूपान्तरण है

(1) तने का

(2) जड का

(3) पत्ती का

(4) फल का

 

Answer – (1)

143. वास्तविक फल उत्पन्न होते हैं।

(1) अंडाशय से

(2) थैलेमन से

(3) पंखुडी से

(4) वाह्यदल में

 

Answer – (1)

144. ऐसा पादप जो बीज की अपेक्षा बीजाणु के माध्यम से प्रजनन करता है, हैं

(1) सरसों

(2) धनिया

(3) फर्न

(4) पेटूनिया

 

Answer – (3)

145. पौधों में प्रोटीन-संश्लेषण के लिए अनिवार्य तन्त्र है

(1) मैमोशियम

(2) कॉपर

(3) नाइट्रोजन

(4) लौह

 

Answer – (3)

146. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर-संचारी रोग नहीं है।

(1) रिकेट्स

(2) हाइपरटेन्शन

(3) आथाइटिस

(4) कॉलरा

 

Answer – (4)

147. पेनिसिलिन प्रतिजैविक दवाएँ प्राप्त होती है

(1) जीवाणु से

(2) फफूंद से

(3) शैवाल से

(4) नील-हरित शैवाल से

 

Answer – (2)

148. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का स्रोत नहीं है?

(1) विटामिन

(2) प्रोटीन

(3) वसा

(4) कार्बोहाइड्रेट

 

Answer – (1)

149. DNA के कोडिंग सेगमेंट को कहा जाता है

(1) कोडॉन

(2) न्यूटॉन

(3) इन्ट्रॉन

(4) ऐक्जाँन

 

Answer – (4)

150. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूक्ष्म पोषक तत्व नहीं

(1) सिलिकॉन

(3) कॉपर

(2) सोडियन

(4) कैल्सियम

 

Answer – (4)

भाग – IV (2) सामाजिक अध्ययन / अन्य विषय   (Part – IV(2), Social Studies/Other Subjects)

91. भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण चक्र द्वारा हुआ है?

(1) संबोधि

(2) महाभिनिष्क्रमण

(3) प्रथम उपदेश

(4) निर्वाण

 

Answer – (3)

92. गौतम बुद्ध का जन्न लुम्बिनी में हुआ था, इसकी पुष्टि किसके अभिलेख से होती है?

(1) अशोक

(2) समुद्रगुप्त

(3) हर्ष

(4) पुल्केशिन II

 

Answer – (1)

93. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?

(1) अमरावती

(2) साँची

(3) भीमबेटका

(4) बाघ

 

Answer – (3)

94. ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना इनमें से किसने की थी?

(1) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(2) राजा राममोहन राय

(3) एम. जी. रानाडे

(4) आत्माराम पांडुरंग

 

Answer – (2)

95. किसके वायसरॉय काल में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित हुई?

(1) लॉर्ड रीडिंग

(2) लॉर्ड कर्जन

(3) लॉर्ड हार्डिंग II

(4) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

 

Answer – (3)

96. इनमें से किस मुगल सम्राट ने राजा राममोहन राय को अपने दूत के रूप में लंदन भेजा था?

(1) शाहआलम I

(2) शाहआलम II

(3) बहादुरशाह I

(4) अकबर II

 

Answer – (4)

97. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम निम्न में से किस वर्ष पारित हुआ?

(1) 1816

(2) 1856

(3) 1646

(4) 1826

 

Answer – (2)

98. ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना के समय भारत का शासक कौन था?

(1) अकबर

(2) जहाँगीर

(3) शेरशाह सूरी

(4) औरंगज़ेब

 

Answer – (1)

99. शेख निज़ामुद्दीन औलिया इनमें से किस सूफ़ी सन्त के शिष्य थे?

(1) मकदूम याह्या मनेरी

(2) बाबा फरीदुद्दीन गंजे शकर

(3) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(4) अब्दुल कादिर गिलानी

 

Answer – (2)

100. इन बादशाहों में से ‘कलंदर’ के नाम से कौन विख्यात था?

(1) बाबर

(2) हुमायूँ

(3) अकबर

(4) शाहजहाँ

 

Answer – (1)

101. निम्नलिखित में से किस राज्य में 2011 की जनगणना में जनसंख्या का ह्रास अभिलिखित हुआ है?

(1) उत्तर प्रदेश

(2) बिहार

(3) मणिपुर

(4) नागालैण्ड

 

Answer – (4)

102. हैदराबाद ______ नदी पर स्थित है

(1) मूसी

(2) महानदी

(3) गोदावरी

(4) कृष्णा

 

Answer – (1)

103. ‘कोयला’ एक उदाहरण है

(1) आग्नेय शैल का

(2) अवसादी शैल का

(3) रूपान्तरित शैल का

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer – (2)

104. वे दो ग्रह, जिनके उपग्रह नहीं हैं, हैं

(1) पृथ्वी और बृहस्पति

(2) बुध और शुक्र

(3) बुध और शनि

(4) शुक्र और मंगल

 

Answer – (2)

105. लक्षद्वीप द्वीपसमूह ______ में स्थित हैं।

(1) बंगाल की खाड़ी

(2) प्रशांत महासागर

(3) अरब सागर

(4) हिंद महासागर

 

Answer – (3)

106. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘विश्व का फलोद्यान’ कहा जाता है?

(1) भूमध्यसागरीय क्षेत्र

(2) भूमध्यरेखीय क्षेत्र

(3) सवाना क्षेत्र

(4) टुण्ड्रा क्षेत्र

 

Answer – (1)

107. निम्नलिखित में से किसे ‘संसार की छत’ कहते हैं?

(1) अरावली

(2) सतपुड़ा

(3) पामीर

(4) म्यांमार

 

Answer – (3)

108. निम्नलिखित में से कौन-सा संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है?

(1) कालाहारी

(2) गोबी

(3) सहारा

(4) धार

 

Answer – (3)

109. ‘पाकल दुल’ पनबिजली ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थित

(1) झारखण्ड

(2) उत्तराखण्ड

(3) जम्मू-कश्मीर

(4) कर्नाटक

 

Answer – (3)

110. निम्नलिखित में से कौन-सी एक रोपण फसल नहीं है?

(1) कॉफी

(2) गेहँ

(3) चाय

(4) रबड़

 

Answer – (2)

111. नाटो (एन० ए० टी० ओ०) का मुख्यालय स्थित है

(1) ब्रुसेल्स में

(2) न्यूयॉर्क में

(3) लंदन में

(4) पेरिस में

 

Answer – (1)

112. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं का उल्लेख है?

(1) 18

(2) 28

(3) 24

(4) 22

 

Answer – (4)

113. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारतीय संविधान की प्रस्तावना का भाग नहीं है?

(1) धर्मनिरपेक्षता

(2) समाजवाद

(3) प्रजातांत्रिक

(4) संघात्मकता

 

Answer – (4)

114. सामाजिक अध्ययन के शिक्षण में सबसे महत्त्वपूर्ण सहायक साधन कौन-सा है?

(1) व्याख्यान

(2) श्रव्य-दृश्य

(3) कार्य-निर्धारण

(4) वाद-विवाद

 

Answer – (2)

115. उच्च प्राथमिक स्तर पर कौन-सा विषय सामाजिक अध्ययन में सम्मिलित नहीं है?

(1) राजनीतिशास्त्र

(2) दर्शनशास्त्र

(3) इतिहास

(4) भूगोल

 

Answer – (2)

116. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे

(1) डॉ० सच्चिदानन्द सिंहा

(2) जवाहरलाल नेहरू

(2) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(4) डॉ० के० एम० मुंशी

 

Answer – (3)

117. राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उसके समस्त कार्य किसके द्वारा किए जाते है?

(1) प्रधानमंत्री

(2) उपराष्ट्रपति

(3) राज्यपाल

(4) भारत का मुख्य न्यायाधीश

 

Answer – (2)

118. निम्नलिखित में से किस नाभिकीय संधि का भारत सदस्य है?

(1) सी० टी० बी० टी०

(2) एन० पी० टी०

(3) पी० टी० बी० टी०

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer – (3)

119. हाल ही में कहाँ शांति स्थापना हेतु भारतीय सैनिकों को ‘संयुक्त राष्ट्र पदक’ मिला है?

(1) सोमालिया

(2) दक्षिण सूडान

(3) कांगो

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer – (2)

120. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्र संघ का अभिकरण नहीं है?

(1) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(2) खाद्य और कृषि संगठन

(3) संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन

(4) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

 

Answer – (4)

121. कौन-सा उर्वरक ‘किसान खाद’ के नाम से जाना जाता है?

(1) कैल्सियम नाइट्रेट

(2) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट

(3) अमोनियम सल्फेट

(4) अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट

 

Answer – (2)

122. एक हेक्टेयर सेन्टीमीटर में पानी की कुल मात्रा होगी

(1) 1000 लीटर

(2) 10000 लीटर

(3) 100000 लीटर

(4) 1000000 लीटर

 

Answer – (3)

123. केला का कायिक प्रवर्धन होता है

(1) बीज द्वारा

(2) तने द्वारा

(3) पत्ती द्वारा

(4) सकर द्वारा

 

Answer – (4)

124. निम्नलिखित में से कौन-सा उर्वरक तीव्र आर्द्रताग्राही होता है?

(1) अमोनियम सल्फेट

(2) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट

(3) सोडियम नाइट्रेट

(4) यूरिया

 

Answer – (4)

125. खेत में हरी खाद वाली फसल की पलटाई की उपयुक्त अवस्था कौन-सी है?

(1) प्रारम्भिक अवस्था

(2) फूल आने से पूर्व की अवस्था

(3) फूल आने के पश्चात् की अवस्था

(4) परिपक्व अवस्था

 

Answer – (2)

126. फल के रस में चीनी की सांद्रता मापी जाती है

(1) चीनोमीटर द्वारा

(2) पोटोमीटर द्वारा

(3) रिफ्रक्टोमीटर द्वारा

(4) टेन्ड्रोमीटर द्वारा

 

Answer – (3)

127. जेली बनाने में पेक्टिन का प्रमुख कार्य है

(1) फलों के रस को मीठा बनाना

(2) फलों के रस को साफ करना

(3) फलों के रस का थक्का बनाना

(4) फलों के रस को रंगीन करना

 

Answer – (3)

128. टमाटर का लाल रंग किस रंजक के कारण होता है?

(1) एन्थोसाइएनिन

(2) सायनाइड

(3) जैन्थोफिल

(4) लाइकोपिन

 

Answer – (4)

129. नींबू का फल प्रचुर स्रोत है

(1) टार्टरिक अम्ल का

(2) मैलिक अम्ल का

(3) सिट्रिक अम्ल का

(4) ऐसीटिक अम्ल का

 

Answer – (3)

130. ‘केन्द्रीय एगमार्क प्रयोगशाला’ कहाँ अवस्थित है?

(1) नागपुर

(2) पुणे

(3) बेंगलुरू

(4) लखनऊ

 

Answer – (1)

131. अचल स्वर कौन-से हैं?

(1) स-प

(2) स-म

(3) स-ग

(4) स-ध

 

Answer – (1)

132. राग यमन किस थाट से उत्पन्न है?

(1) जिलावल

(2) कल्याण

(3) भैरवी

(4) खमाज

 

Answer – (2)

133. संगीत में समान गति के सतत् प्रवाह को कहते हैं

(1) लय

(2) ताल

(3) सम

(4) छन्द

 

Answer – (1)

134. ग म प नि नि सं नि ध प, म प, ग म ग किस राग कास्वरसमूह है?

(1) राग यमन

(2) राग कल्याण

(3) राग विहाग

(4) राग बिलावल

 

Answer – (3)

135. झण्डा गान ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ के रचयिता कौन हैं?

(1) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(2) श्यामलाल गुप्ता ‘पार्षद’

(3) हरिवंश राय बच्चन

(4) हरिशंकर परसाई

 

Answer – (2)

136. थाइरॉयड से निकलने वाला हार्मोन है

(1) पाराथाइकलिन

(2) थायरॉक्सिन

(3) इन्सुलिन

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer – (2)

137. जल के माध्यम से भोजन पकाने की विधि निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(1) खदकाना

(2) उबालना

(3) स्ट्यूइंग

(4) उपर्युक्त सभी

 

Answer – (4)

138. ढोकला बनाने में प्रयुक्त विधि है

(1) खमीरीकरण

(2) उथली चिकनाई विधि

(3) गहरी चिकनाई विधि

(4) उबालना

 

Answer – (1)

139. दो वर्ष से छः वर्ष की आयु को कहते हैं

(1) शैशवावस्था

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) प्रौढ़ावस्था

 

Answer – (2)

140. जल प्रदूषण का कारण है

(1) बढ़ती जनसंख्या

(2) कीटनाशक

(3) मनुष्य के क्रियाकलाप

(4) उपर्युक्त सभी

 

Answer – (4)

141. शारीरिक शिक्षा का उद्देश्य है

(1) शारीरिक विकास

(2) मनोवैज्ञानिक विकास

(3) मानसिक विकास

(4) उपर्युक्त सभी

 

Answer – (4)

142. बैडमिटन से सम्बन्धित खिलाड़ी हैं

(1) पी०वी० सिन्धू

(2) सानिया मिर्जा

(3) दीपा कर्मकार

(4) दुती चन्द

 

Answer – (1)

143. दालों में सबसे ज्यादा क्या पाया जाता है?

(1) प्रोटीन

(2) विटामिन

(3) वसा

(4) खनिज

 

Answer – (1)

144. LSD के सेवन से होता है।

(1) कैंसर

(2) किडनी का रोग

(3) यकृत का रोग

(4) मानसिक विभ्रम

 

Answer – (4)

145. व्यायाम का लाभ है

(1) रक्त प्रवाह में वृद्धि

(2) भूख लगना

(3) फुर्तीलापन

(4) उपर्युक्त सभी

 

Answer – (4)

146. वृत्त अरेख उपयोगी है

(1) एक प्रतिरूप को प्रदर्शित करने के लिए

(2) विभिन्न मात्राओं की तुलना करने के लिए

(3) समग्र के सम्बन्ध में किसी एक के मूल्य को प्रदर्शित करने के लिए

(4) ऐतिहासिक अवधि की विशेषताओं को दर्शाने के लिए

 

Answer – (2)

147. सामाजिक विज्ञान में परीक्षा सुधार पर हाल ही का एन० सी० एफ० आधार पत्रक बल देता है

(1) परीक्षा निष्पादन पर

(2) खुली-पुस्तक परीक्षा पर

(3) परीक्षा के समय बैठने की लचीली व्यवस्था पर

(4) सतत् आकलन पर

 

Answer – (4)

148. सामाजिक अध्ययन शिक्षा का उद्देश्य है

(1) सांस्कृतिक विरासत का विकास करना

(2) राष्ट्रीय एकता और अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित करना

(3) अच्छे नागरिक होना

(4) उपर्युक्त सभी

 

Answer – (4)

149. परियोजना कार्य महत्त्वपूर्ण होता है, क्योंकि

(1) यह विद्यार्थियों को रचनात्मक बनाता है

(2) यह शिक्षकों को रचनात्मक बनाता है

(3) करके सीखना, सीखने का महत्त्वपूर्ण तरीका है

(4) यह विद्यार्थियों के लिए एक क्रियाकलाप के रूप में होता है

 

Answer – (3)

150. भारतीय बहुलतावादी समाज में, सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तका को

(1) सरकार के विचारों को प्रदर्शित करना चाहिए

(2) बहुसंख्यक की राय को प्रदर्शित करना चाहिए

(3) विवादास्पद मुद्दों से बचना चाहिए

(4) सभी धर्मों और सामाजिक समूहों को शामिल करना और उनका प्रतिनिधित्व करना चाहिए

 

Answer – (4)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*