Paper : UPTET 2018 Paper I (18.11.2018)

UPTET 2018 Paper I 

भाग-1 बाल विकास एवं शिक्षण विधि 

1. पश्च अन्वेषण तथा साधन साध्य विश्लेषण निम्न में से किसके उदाहरण हैं?

(a) एल्गोरिदम

(b) मानसिक वृत्ति

(c) स्वत: शोध

(d) प्रकार्यात्मक स्थिरता

Ans : c

2. ‘सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति की सीमा को ग्राफ पर प्रदर्शित करते हैं|’ यह किसने कहा है

(a) रॉस

(b) एबिंगहास

(c) स्किनर

(d) एम. एल. बिग्गी

Ans : * (गेट्स)

3. निम्न में से कौन सा था रंटाई के अधिगम के प्राथमिक नियमों में शामिल नहीं है

(a) अभ्यास का नियम

(b) प्रभाव का नियम

(c)  साहचर्यात्मक स्थानांतरण का नियम

(d)  तत्परता का नियम

Ans : c

4. अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत किसके अनुकूलन पर बल देता है

(a) व्यवहार

(b) चिंतन

(c)  तर्क

(d) अभिप्रेरणा

Ans : a

5. क्रिया प्रसूत अनुबंधन का दूसरा नाम है

(a) नैमित्तिक अनुबंधन

(b) प्राचीन अनुबंधन

(c)  समीपस्थ अनुबंधन

(d) चिह्नअनुबंधन

Ans : a

6. निम्न में से कौन-सी अधिगम की एक विशेषता नहीं है

(a) अधिगम व्यवहार में अपेक्षाकृत का स्थाई परिवर्तन है

(b) अधिगम प्राणी की अभिवृद्धि है

(c) अधिगम का अवलोकन प्रत्यक्ष रूप से किया जा सकता है

(d) अधिगम एक लक्ष्योन्मुख प्रक्रिया है

Ans : c

7. कोहलर या सिद्ध करना चाहता था कि सीखना

(a) स्वायत्त यादृच्छिक क्रिया है

(b) संज्ञानात्मक संकार्य है

(c) एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति, पशु से श्रेष्ठ है

(d) परिस्थिति के विभिन्न अंगों का प्रत्यक्षीकरण है

Ans : b

8. किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए कहां से प्रारंभ किया जाना चाहिए

(a) वाक्यों के निर्माण से

(b) शब्दों के निर्माण से

(c) अक्षरों को शब्दों के मध्य सहचर्य से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : c

9. समावेशी कक्षा में किस प्रकार का/के छात्र शामिल होता/होते है/हैं

(a) सामान्य और विशेष छात्र

(b) केवल सामान्य छात्र

(c) केवल विशिष्ट छात्र

(d) बहुभाषी और प्रतिभाशाली छात्र

Ans : a

10. अधोलिखित में गणित संबंधी अधिगम अक्षमता को कौन सा पद परिभाषित करता है 

(a) पठन दोष

(b)  गणना दोष

(c) नीरसता संबंधी दोष

(d)  उपरोक्त में से कोई

Ans : b

11. समावेशीकरण की सफलता के लिए आवश्यक है

(a) अभिभावकों की भागीदारी का न होना

(b) अलगाव

(c) क्षमता निर्माण का अभाव

(d) संवेदनशीलता

Ans : d

12. निम्न में से कौन सा संवेग का तत्व नहीं है

(a) दैहिक

(b) संज्ञानात्मक

(c)  व्यवहारात्मक

(d) संवेदी

Ans : d

13. संज्ञानात्मक क्षेत्र का सही क्रम है

(a) मूल्यांकन -अनुप्रयोग -विश्लेषण -संश्लेषण -अवबोध -ज्ञान

(b) मूल्यांकन -संश्लेषण -विश्लेषण -अनुप्रयोग -अवबोध -ज्ञान 

(c)  ज्ञान -अनुप्रयोग -अवबोध -विश्लेषण -संश्लेषण -मूल्यांकन

(d) ज्ञान -अवबोध -अनुप्रयोग -विश्लेषण -संश्लेषण -मूल्यांकन

Ans : d

14. निम्न में से कौन सा अच्छे शिक्षण की विशेषता नहीं है

(a) जनतांत्रिक

(b)  सहानुभूति पूर्ण

(c)  स्वेच्छाचारी

(d) वांछनीय सूचनाएं देने वाला

Ans : c

15.  अभिप्रेरणा का प्रत्याशा सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है

(a) मास्लो 

(b) हर्जबर्ग 

(c) विक्टर ब्रूम 

(d) स्किनर

Ans : c

16. अग्रिम व्यवस्थापक प्रतिमान किस परिवार से संबंधित है

(a)  सामाजिक अंत:क्रिया

(b) सूचना प्रक्रियाकरण

(c) वैयक्तिक

(d) व्यवहार परिमार्जन

Ans : b

17. कौशलों के स्थानांतरण के लिए कौनसा उपयोगी है

(a) रेखीय अभिक्रम

(b)  शाखीय अभिक्रम

(c) कौशल अंतरण एक गति है न कि उद्देश्य

(d) तैयारी और अर्जन

Ans : c

18. निम्न में से कौन सा शिक्षण का सूत्र नहीं है

(a)  अनिश्चित से निश्चित की ओर

(b) दृश्य से अदृश्य की ओर

(c) सरल से कठिन की ओर

(d) निगमन से आगमन की ओर

Ans : d

19.  सूक्ष्म शिक्षण के चक्र का प्रथम पद होता है

(a) शिक्षण

(b)  योजना बनाना

(c) प्रतिपुष्टि

(d) प्रस्तावना

Ans : b

20. निम्न में से कौन सा अबोध स्तर के शिक्षण में शामिल है

(a) अनुप्रयोग

(b) तुलना

(c) पृथक्करण

(d) अन्वेषण

Ans : b

21. शैक्षिक सुधारों में प्रभावी विकेंद्रीकरण तभी संभव होगा

A.. जब खंड व सकुल संदर्भ केंद्रों की भागीदारी बड़े

B.. स्थानीय संदर्भ व्यक्ति उपलब्ध हो

C.. अध्यापकों के पास संसाधनों प्रासंगिक सामग्री की मौजूद हो

(a) A और B

(b) C और C

(c) A और C

(d) A , B और C

Ans : d

22. एक साथ पढ़ रहा है, उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया। निम्न में से किस संवेदना द्वारा वह (छात्र) अपनी अनुक्रिया प्रकट करेगा

(a) स्पर्श संवेदना

(b) ध्वनि संवेदना 

(c) दृष्टी संवेदना

(d) प्रत्यक्षण संवेदना

Ans : b

23. पियाजे के सिद्धांत के अनुसार प्राक्संक्रियात्मक अवस्था की अवधि क्या है

(a) जन्म से 2 साल

(b)  2 से 7 साल

(c) 4 से 8 साल

(d) 5 से 8 साल

Ans : b

24. निम्न में से कौन सी बाद की बाल्यावस्था के बौद्धिक विकास की विशेषता नहीं है

(a) विज्ञान की काल्पनिक कथाओं में अधिक रूचि

(b) बढ़ती हुई तार्किक शक्ति

(c)  भविष्य की योजना की सूझबूझ

(d) काल्पनिक भयों का अंतर

Ans : c

25. इनमें से कौन मनोवैज्ञानिक भाषा विकास से संबंध है

(a) बिने

(b) चोम्स्की

(c) पैवलव

(d) मास्लो

Ans : b

26. गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलंब विकास से संबंधित है

(a)  3 से 6 वर्ष एवं भाषा

(b)  8 से 10 वर्ष एवं सामाजिकरण

(c) 16 से 19 वर्ष एवं नैतिकता

(d) 16 से 19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक

Ans :   b

27. थार्नडाइक ने अपने सिद्धांत को किस शीर्षक से सिद्ध किया

(a) अधिगम के प्रयास एवं भूल

(b)  संकेत अधिगम

(c) संज्ञानात्मक अधिगम

(d) स्थान अधिगम

Ans : a

28. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की तृतीय अवस्था निम्न में से कौन सी है

(a) पूर्व संक्रिया अवस्था

(b) मूर्त संक्रिया अवस्था

(c)  औपचारिक संक्रिया वस्था

(d) संवेदनात्मक गामक अवस्था

Ans : b

29. निम्न में से अधिगम में योगदान देने वाले मनोवैज्ञानिक कारकों में कौन सा शामिल हैं

(a) प्रेरणा

(b)  रुचि

(c) अधिगम की इच्छा

(d) विषय वस्तु का स्वरूप

Ans : b

30. निम्न में से सामाजिक मूल्य कौन सा है

(a) प्राथमिक लक्ष्य

(b) मूल प्रवृत्ति

(c)  सहायतापरक व्यवहार

(d) आक्रामकता की आवश्यकता

Ans : c

भाग-2 भाषा I हिंदी

31. कवि और उसकी रचना का कौन सा जोड़ा सही नहीं है

(a) शिवराज भूषण भूषण

(b) शब्द रसायन देव

(c) परिमल सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(d) उद्धव शतक भारतेंदु हरिश्चंद्र

Ans : d

32. लेखक और उसकी कृति के युग्म में कौन-सा युग्म गलत है

(a) बोल्गा से गंगा-राहुल साकृत्यायन

(b) सूरज का सातवाँ घोड़ा-धर्मवीर भारती

(c) आर्यों का आदि देश-डॉ. सम्पूर्णानन्द

(d)) दर्शन दिग्दर्शन-रामचंद्र शुक्ल

Ans : d

33. चिराम-चिह्न की दृष्टि से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?

(a) वह ईमानदार, परिश्रमी , कर्मठ और मृदुभाषी है।

(b) उसके पास धन-वैभव, नौकर-चाकर आदि सभी कुछ था।

(c) हाँ मेरा यही विचार है।

(d)) आप हमारे घर आना चाहते हैं, तो आइए; ठहरना चाहते हैं, तो ठहरिए।

Ans : c

34. कौन-सा शब्द भिन्‍न अर्थ और प्रकृति का है ?

(a) चिरंतन 

(b) शाश्रत

(c) सनातन 

(d) अधुनातन

Ans : d

35. “अर्वाचीन” शब्द का विलोम होगा-

(a) प्राचीन 

(b) अद्यतन

(c) अधुनातन 

(d)) सनातन

Ans : a

36. व्याकरण की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?

(a) विरहणि 

(b) गृहिणी

(c) विभीषण 

(d) जगद्गुरु

Ans : a

37. निम्न में से कौन-सा युग्म गलत है ?

(a) लुटिया डूबना-सारा काम चौपट होना

(b) सब्ज बाग दिखलाना-हरा-भरा करना

(c) मुट्ठी गरम करना-रिश्वत देना

(d) माई का लाल- साहसी व्यक्ति

Ans : b

38. मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोय |

जातन की झाँईं परै, स्याम हरित दुति होय ॥

उपर्युक्त दोहे में कौन-सा अलंकार है ?

(a) अन्योक्ति 

(b) यमक

(c) श्लेष 

(d) रूपक

Ans : c, d

39. ‘गौशाला’ में कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुष 

(b) द्वंद्र

(c) बहुब्रीहि 

(d) द्विगु

Ans : a

40. ‘देशभक्ति में कौन-सा समास है?

(a) द्वंद समास

(b) कर्मधारय

(c) तत्पुरुष 

(d) द्विगु

Ans : c

41. ‘प्रागैतिहासिक’ में किस उपसर्ग का प्रयोग है 

(a) प्राक

(b) प्राग

(c) प्रा

(d) प्रागैति

Ans : a

42. ‘तुलसीदास’ किसकी कविता है?

(a) मुक्तिबोध

(b) अज्ञेय

(c) हरिवशराय बच्चन

(d) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘ निराला 

Ans : d

43. बहिष्कार का संधि-विच्छेद क्‍या है ?

(a) वहि: +ष्कार 

(b) बहिष्+ अकार

(c) बहि: + कार 

(d) बहिर्‌ + कार

Ans : 

44. ‘वेदेही वनवास’ किसकी रचना है ?

(a) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध ‘

(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(c) मैथिलीशरण गुप्त

(d) श्रेधर पाठक

Ans : a

45, निम्न में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए-

(a) पहिया 

(b) लिखावट

(c) पखावज 

(d)) मझधार 

Ans : a

निर्देश ( प्रश्न सं. 46 और 47 ) : दिए गए गद्याश को

पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प छाँटिए |

स्पष्टता, आत्मविश्वास, विषय की अच्छी पकड़ और प्रभावशाली भाषा में अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना ही संप्रेषण-कला है, जो निरंतर अभ्यास से निखारी जा सकती है। एक दिन में कोई अच्छा वक्ता नहीं बन सकता तथा भाषा पर अनायास ही किसी की पकड़ नहीं हो पाती| इसी अभ्यास से स्वामी विवेकानंद ने जिस संप्रेषण-कला का विकास किया था, उसने विश्व धर्म सम्मेलन में लाखों अमेरिका निवासियों को चकित और मोहित कर दिया था|

46. सम्प्रेषण-कला क्या नहीं है ? 

(a) अलकरण

(b) आत्म-विश्वास

(c) प्रभावशाली भाषा

(d) विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना 

Ans : a

47. सम्प्रेषण-कला का विकास किससे होता है ?

(a) अभ्यास

(b) भाषण

(c) अनायास

(d)) विषय की अच्छी पकड़ 

Ans : a

48. निम्न में सयुक्त व्यंजन कौन-सा नहीं है ?

(a) य 

(b) क्ष

(c) त्र 

(d) ज्ञ 

Ans : a

49. ‘मृत्युजय’ पद में कौन-सा समास है ?

(a) द्विगु 

(b) कर्मधारय

(c) बहुव्रीहि 

(d) द्वंद्र 

Ans : c

50. ‘अलंकार’ में किस उपसर्ग का प्रयोग है ?

(a) अल 

(b) अल

(c) अलन्‌ 

(d) अलम्‌ 

Ans : d

51. यह पुस्तक किसकी है ? में रेखांकित शब्द का पद-परिचय

दीजिए-

(a) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवचन, स्त्रीलिंग

(b) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग

(c) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवचन

(d) सम्बोधन अव्यय 

Ans : a

52. ‘विश्लेषण’ शब्द का विलोम होगा–

(a) विवेचन 

(b) संश्लेषण

(c) व्याख्या 

(d) विभाजित

Ans : b

53. जिनका उच्चारण ऊपर के दाँतों पर जीभ लगाने से होता है, उसे क्‍या कहते हैं ?

(a) कठ्य 

(b) दन्त्य

(c) मूर्धन्य 

(d) अनुनासिक

Ans : b

54. निम्नलिखित में से ‘ऊष्म व्यंजन’ कोन से हैं ?

(c) श-ष-स 

(b) अ-बं-स

(c) च–छ–ज 

(d) य-र-ल

Ans : a

55. ‘अत्यधिक’ का विलोम क्‍या है ?

(a) अत्यल्प 

(b) अत्याधिक

(c) अनधिगत 

(d) अनधीन 

Ans : a

56. ‘ऋत’ का विलोम क्‍या है ?

(a) अनृत 

(b) वक्र

(c) विकीर्ण 

(d)) अनेक्य 

Ans : a

57. ‘संकल्प’ शब्द में उपसर्ग बताइए–

(a) सम्‌ 

(b) सक

(c) सन्‌ 

(d) सनक 

Ans : a

58. मुझसे खड़ा भी हुआ नहीं जाता। इस वाक्य का वाच्य होगा-

(a) भाववाच्य 

(b) कर्मवाच्य

(c) कर्तृवाच्य 

(d) अन्य 

Ans : a

59. तद्भव और उसके तत्सम का कौन सा मेल गलत है

(a) .. लौंग लवंग

(b) आँत अंत्र

(c) लुनाई लावण्यता

(d) आयसु आदेश

Ans : b, c

60. लेखक और उसकी रचना का कौन सा जोड़ा गलत है

(a) संस्कृति के चार अध्याय- रामधारी सिंह दिनकर

(b) रसज्ञ रंजन- आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

(c) स्कंद गुप्त- लक्ष्मीनारायण मिश्र

(d) अशोक के फूल- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

Ans : c

Part – III Language-2 English

61. Which of the following words is ‘plural’ ?
(A) Dog 

(B) Fox
(C) Goat 

(D) Mice
Ans : (D) Mice

62. Which of the following words is regarded as singular ?
(A) Dogs 

(B) Mathematics
(C) Cats 

(D) Cars
Ans : (B) Mathematics


63. Which of the following sentences is in active voice ?
(A) He was asked to keep quiet.
(B) A house was bought for fifty lacs.
(C) I requested him to come in time.
(D) He was hit badly.
Ans : (C) I requested him to come in time.
 

64.  Which of the following sentences in passive voice?   

(a) Please mind your business.

(b) I kept quiet throughout the meeting.

(c)  He was assisted by a group of students. 

(d) They came late and lost the match.

Ans : (c)  He was assisted by a group of students.

65. “That is the man the police was seeking.”

In the above sentence, what is the status of the two to the’s ?

(a)  Verb

(b) Noun

(c) Conjuction

(d) Definite article

Ans : (d) Definite article

66. “These students are most disobedient.”

In the above sentence, Point out the gender of the world ‘students’.

(a) Feminine gender

(b) Common gender

(c) Masculine gender

(d) None of the above

Ans : (b) Common gender

67. In the sentence ‘He was going along the road’, Point out the tense.

(a)  present tense

(b)  past tense

(c)  past continuous

(d)  future indefinite

Ans : (c)  past continuous

68. Language learning starts from 

(a) writing

(b)  reading

(c)  listening

(d)  speaking

Ans : (b)  reading

69. What is the main purpose of poetry recitation in a language classroom? 

(a) To know the historical background of the poem

(b)  To enjoy and appreciate the poem

(c)  To give their opinions about poem

(d)  To become aware of the poem and his/her work 

Ans : (b)  To enjoy and appreciate the poem

70. Fill in the blanks with the correct article :

Yesterday I saw ………..  European riding on ……… elephant.

(a) the, the

(b) a, an

(c) a, a

(d) a, the 

Ans : (b) a, an

71. Choose the correct sentence :

(a)  please describe about the story.

(b)  please describe the story.

(c)  please describe of the story.

(d)  please describe to the story. 

Ans : (b)  please describe the story. 

72. fill in the blank with correct preposition :

A prisoner was accused ……….. Murder.

(a) of

(b) for

(c) to

(d) off

Ans : (a) of

73. The antonyms of ‘innocent’ is

(a)  clever

(b)  ignorant

(c)  active

(d)  guilty 

Ans : (d)  guilty 

74. The synonyms of ‘significant’ is

(a)  prominent

(b)  magnificent

(c)  efficient

(d)  important 

Ans : 

75. Which of the following words can be made plural by adding a suffix ‘en’

(a) Box

(b) Tax

(c) Max

(d) Ox

Ans : (d) Ox

76. Choose the correct pronoun to complete the following sentence :

This dress is  ….. and that one is mine.

(a)  our book

(b)  yours

(c)  your

(d)  your book

Ans : (b)  yours

77. Change the following sentence into passive voice : 

 Have the girls asked this question? 

(a) This question have asked by girls.

(b) Has this question been asked by the girls?

(c) Has this question asked by the girls? 

(d) Have this question been asked by the girls?

Ans : (b) Has this question been asked by the girls?

Direction :  read the passage given below and answer the questions that follow (Question nos. 78 and 79) it.

Yesterday,  two brave children of Gangapur where awarded Brave Hearts Award.  they have exhibited a great spirit of selflessness and courage. Harsh, a twelve-year-old boy, saved a little girl from drowing in the river that flows along his village. Garima has been awarded for her presence of mind.

78. Which kind of noun is Gangapur?

(a) Common noun

(b) Collective noun

(c) Material noun

(d) Proper noun

Ans : (d) Proper noun

79. Which part of speech is the word ‘brave’? 

(a) Noun

(b) Pronoun

(c) Adjective

(d) Preposition

Ans : (c) Adjective

80. Which of the following words is a material noun?

(a) Cow

(b) Gold

(c) Air

(d) Class

Ans : (b) Gold

81. Which of the following words is an abstract noun?

(a) Connection

(b) Boy

(c) Woman

(d) Plough

Ans : (a) Connection

82. Which kind of noun is ‘adversity’?

(a) Common noun

(b) Proper noun

(c) Abstract noun 

(d)  collective noun

Ans : (c) Abstract noun 

83. Which parts of speech is the world ‘hard’ Indore sentence ‘He is working hard’?

(a) Adverb

(b) Conjunction 

(c) Preposition

(d) Noun

Ans : (a) Adverb

84. Which of the following sentences has ‘conjunction’?

(a) She is awfully busy.

(b) I am nobody for you.

(c) She is poor but she is by nature hospitable.

(d) My grandfather is not well.

Ans : (c) She is poor but she is by nature hospitable.

85. Point out the sentence which is in Present perfect tense.

(a) I shall go to Jaunpur tomorrow.

(b) She is very intelligent.

(c)  Your sister visited us yesterday.

(d)  I have finished my work.

Ans : (d)  I have finished my work.

86. Which of the following is a misspelt word? 

(a) Desiccation

(b) Descendant

(c) Derogatory

(d) Dermatitis

Ans : (c) Derogatory

87. Which of the following sentences has a transitive verb?

(a) She walks in the morning daily.

(b)  He is running very fast.

(c)  She writes well.

(d) I killed a snake last night. 

Ans : (d) I killed a snake last night. 

88. Which of the following sentences is negative?

(a)  I come from a rich family.

(b) You can do all this in no time.

(c) He does not listen to me.

(d) They are very gentle people.

Ans : (c) He does not listen to me.

89. Which of the following sentences is exclamatory?

(a) What a piece of work is man.

(b) What do you know about ancient India 

(c) Which is your favourite book 

(d) His cruelty knew no bounds.

Ans : (a) What a piece of work is man.

90. Point out the complex sentence.

(a) They are very wise people.

(b) You know me well.

(c) She does not sing.

(d) One who does not love one’s country is wretched person. 

Ans : (d) One who does not love one’s country is wretched person.

भाग-3  भाषा-2 संस्कृत

61. ‘ड्’ का उच्चारण स्थान है

(a) कण्ठ

(b) तालु

(c) नासिका

(d) मूर्धा

Ans : (d) मूर्धा

62. ‘चोरभयम्’ पद में प्रयुक्त तत्पुरुष समास किस विभक्ति का है 

(a) तृतीया 

(b) चतुर्थी 

(c) पंचमी 

(d) द्वितीया 

Ans : (c) पंचमी 

63. ‘पितृन्’ शब्द में विभक्ति और वचन है 

(a) द्वितीया, एकवचन 

(b) द्वितीया, बहुवचन

(c) तृतीया, एकवचन

(d) प्रथमा, बहुवचन 

Ans : (b) द्वितीया, बहुवचन

64. ‘नद्यः’ शब्द में विभक्ति और वचन है 

(a) षष्ठी, बहुवचन 

(b) प्रथमा, एकवचन 

(c) प्रथमा, बहुवचन 

(d) षष्ठी, एकवचन

Ans : (c) प्रथमा, बहुवचन 

65. ‘षण्णवतिः’ हिंदी संख्या का बोधक है

(a)  छाछठ

(b)  छियानवे

(c)  सरसठ

(d)  छत्तीस

Ans : (b)  छियानवे

66. ‘भवत’ क्रियापद में प्रयुक्त लकार, पुरुष और वचन है

(a)  लृट्, प्रथम, एकवचन

(b)  लोट्, प्रथम, एकवचन

(c)  लोट्, प्रथम, बहुवचन

(d)  लोट्, मध्यम, बहुवचन

Ans : (d)  लोट्, मध्यम, बहुवचन

67. सर्वनाम शब्द नहीं है

(a) यूयम् 

(b) तौ

(c) अपि

(d) तस्मै

Ans : (c) अपि

68. ‘स्वास्ति’ पद के योग में  प्रयोग की जाने वाली विभक्ति है

(a) चतुर्थी 

(b) द्वितीया

(c) पंचमी

(d) षष्ठी

Ans : (a) चतुर्थी 

69. कादंबरी ग्रंथ के रचनाकार हैं

(a) भवभूति 

(b) बाणभट्ट

(c) भास 

(d) श्रीहर्ष 

Ans : (b) बाणभट्ट

70. महाकवि कालिदास द्वारा  विरचित नाटक है

(a) रघुवंशम् 

(b) कुमारसंभवम्

(c) मालविकाग्निमित्रम् 

(d) मेघदूतम् 

Ans : (c) मालविकाग्निमित्रम्

71. व्यंजन संधि का उदाहरण

(a)  साधुक्तम्

(b)  पावक:

(c)  सज्जन:

(d)  जलौघ:

Ans : (c)  सज्जन:

72. उत्तम पुरुष से संबंधित सर्वनाम शब्द है 

(a) युवाम्‌

(b) सः

(c) वयम्

(d) तस्मिन्

Ans : (c) वयम्

73. ‘धृ’ धातु में क्तन् प्रत्यय का योग करने पर रुप बनता है

(a) धृत्वा

(b) धरतिः

(c) धृतिः

(d) धति

Ans : (c) धृतिः

74. छन्दानुगत शिक्षण प्रणाली होती है

(a) पद्य की

(b) गद्य की

(c) व्याकरण की

(d) कथा की

Ans : (a) पद्य की

75. शुद्ध वाक्य है

(a) स: गृहं गच्छसि ।

(b) त्वं गृहं गच्छति ।

(c) अहं गृहं गच्छति ।

(d) त्वं गृहं गच्छसि ।

Ans : (d) त्वं गृहं गच्छसि ।

76. वनेऽपि पदे क: संधि ?

(a) अयादि

(b) पूर्वरूप

(c) पररुप

(d) यण्

Ans : (b) पूर्वरूप

77. ‘नीतिमार्गं’ के न परिलङ्गयन्ति ?

(a) जनाः

(b) सेवका:

(c) कुलीना

(d) बालका :

Ans : (c) कुलीना

78. तत्रैव में संधि है

(a) दीर्घ संधि

(b) गुण संधि

(c) वृद्धि संधि

(d) पूर्वरूप संधि

Ans : (c) वृद्धि संधि

79. संस्कृत में अयोगवाह वर्णों की संख्या है

(a) पाँच

(b) चार

(c) छः

(d) तीन

Ans : (b) चार

80. अनुरूपम् में समास है

(a) द्वन्द्व

(b) बहुब्रीहि

(c) अव्ययी भाव

(d) तत्पुरुष

Ans : (c) अव्ययी भाव

81. कौन स्वर हृस्व नहीं होता है ?

(a) ऋ

(b) ऊ

(c) लृ

(d) ओ

Ans : (d) ओ

82. सहयुक्तेऽप्रधाने सूत्र किस विभक्ति का बोधक है ?

(a) द्वितीया विभक्ति

(b) पञ्चमी विभक्ति

(c) तृतीया विभक्ति

(d) चतुर्थी विभक्ति

Ans : (c) तृतीया विभक्ति

83. बालकावपि शब्द का संधि विच्छेद होगा

(a) बालकौ + अपि

(b) बालक: + आवपि

(c) बालका + वपि

(d) बालकाव + अपि

Ans : (a) बालकौ + अपि

84. बगुले को संस्कृत में कहते हैं 

(a) चटक:

(b) बकः

(c) कपोत:

(d) काक:

Ans : (b) बकः

85. हरये क्रुध्यति में हरये में कौन सा कारक है ?

(a) करण

(b) अपादान

(c) सम्प्रदान

(d) कर्त्ता

Ans : (c) सम्प्रदान

86. अस्मद् शब्द का षष्ठी, बहुवचन रुप है

(a) युष्माकम्‌

(b) नः

(c) मम

(d) तव

Ans : (b) नः

87. रमा शब्द का चतुर्थी, एकवचन रुप है

(a) रमाय

(b) रमया

(c) रमायै

(d) रमये

Ans : (c) रमायै

88. पितृ शब्द का चतुर्थी, एकवचन रुप है

(a) पित्रे

(b) पितरि

(c) पिते

(d) पित्र्याम्

Ans : (b) पितरि

89. इक् प्रत्याहार के अर्न्तगत वर्ण आते हैं

(a) इ, उ, ण्, लृ

(b) अ, इ, उ, ण्

(c) इ, उ, ऋ, लृ

(d) इ, उ, ऋ, क्

Ans : (c) इ, उ, ऋ, लृ

90. माहेश्वर सूत्रों की संख्या है

(a) चौदह

(b) चौबीस

(c) बारह

(d) अट्ठारह

Ans : (a) चौदह

भाग-4 गणित

91.  यदि 2017 को शुक्रवार है तब 61 दिनों के बाद कौन सा दिन होगा

(a) मंगलवार 

(b) बुधवार 

(c) बृहस्पतिवार 

(d) शुक्रवार 

Ans : (c)

92. दिए गए चित्र में

AB||CD, तब  y° – x° का मान है 

(a) 10°

(b) 20°

(c) 30°

(d) 40°

Ans : (a) 10°

93. यदि किसी दुकानदार को एक वस्तु को ₹390 पर बेचने पर 20% का लाभ होता है तो वस्तु का क्रय मूल्य है

(a) ₹321 

(b) ₹323

(c) ₹324

(d) ₹325

Ans : (d) ₹325

94. यदि किसी कस्बे की जनसंख्या 7000 से बढ़कर 65000 हो जाती है तो जनसंख्या में वृद्धि (प्रतिशत में) है –

(a) 7913

(b) 813

(c) 714

(d) 819

Ans : (b) 813

95. 40 व्यक्ति 30 दिनों में 200 किलोग्राम चावल खाते हैं| कितने दिनों में 30 व्यक्ति 500 किलोग्राम चावल खाएंगे?

(a) 120

(b) 80

(c) 90

(d) 100 

Ans : (d) 100

96. एक समचतुर्भुज के विकर्ण की लंबाई 16 सेंटीमीटर तथा 12 सेंटीमीटर है| समचतुर्भुज की भुजा है

(a) 7 सें.मी .

(b) 8 सें.मी .

(c) 9 सें.मी .

(d) 10 सें.मी .

Ans : (d) 10 सें.मी . 

97. संलग्न चित्र में रेखा PAQ  वृत्त को बिंदु A पर स्पर्श करती है तथा ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है 

यदि ∠CAD = 70° है तो ∠ABC है 

(a) 70°

(b) 80°

(c) 110°

(d) 90°

Ans : (c) 110°

98. यदि 8 पेन का क्रय मूल्य 6 पेन के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ प्रतिशत है 

(a) 1112%

(b) 1313%

(c) 3313%

(d) 25%

Ans : (c) 3313%

99. निम्न में से कौन सी परिमेय संख्या ¾ और ⅘ के मध्य नहीं आती है

(a) 19/30 

(b) ⅔ 

(c) 7/10 

(d) 16/30 

Ans : (d) 16/30 

100. यदि 3 पेन,  2 पेंसिल और 4 रबड़ का मूल्य ₹92 है तथा 8 पेंसिल और 16 रबड़ का मूल्य ₹68 है,  तब 24 पेन का मूल्य है

(a) ₹ 625

(b) ₹ 500

(c) ₹ 675

(d) ₹ 600

Ans : (d) ₹ 600

101. हम एक त्रिभुज की रचना नहीं कर सकते हैं,  यदि हमें दिया गया है

(a) दो कोण और एक भुजा

(b) केवल तीन भुजाएं

(c) केवल तीन कोण

(d) दो भुजा और उनके मध्य कोण 

Ans : (c) केवल तीन कोण

102. यदि किसी आयताकार भूखंड की लंबाई और चौड़ाई में क्रम से 50% तथा 20% की वृद्धि कर दी जाए,  तो इसका क्षेत्रफल कितना गुना बढ़ जाएगा?

(a) 1 ⅘

(b) 1 ⅕

(c) ⅘ 

(d) ⅕ 

Ans : (c) ⅘ 

103. सामान्य मनुष्य के शरीर का ताप 37°C है फारेनहाइट पैमाने में यह ताप है

(a) 98.4°F

(b) 98.6°F

(c) 98°F

(d) 98.8°F

Ans : (b) 98.6°F

104. यदि 12 + 22 + ……. + 92 = 285  हो, तो (0.11)2 + (0.22)2 + ……. + (0.99)2 का मान है 

(a) 2.4485

(b) 0.24485

(c) 3.4485

(d) 0.34485

Ans : (c) 3.4485

105. एक राशि साधारण ब्याज पर 10 वर्षों में दुगनी हो जाती है| कितने वर्षों में यह राशि ब्याज दर से तिगुनी हो जाएगी ?

(a) 30 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 20 वर्ष

(d) 15 वर्ष

Ans : (c) 20 वर्ष

106.  80 मी. व्यास वाले एक वृत्ताकार पार्क के अंदर अधिकतम क्षेत्रफल का एक वर्गाकार खेल का मैदान बना है| खेल के मैदान का क्षेत्रफल है-

(a) 6400 मी2

(b) 1600 मी2

(c) 3200 मी2

(d) 12800 मी2

Ans : (c) 3200 मी2

107. 240 अंको की एक परीक्षा में किसी परीक्षार्थी ने 52 अंक अर्जित किए|  पाई आलेख में इसका संगत कोण है

(a) 75°

(b) 78°

(c) 63°

(d) (21 ⅔ )°

Ans : 

108. यदि P का P% 36 हो, तो P बराबर होगा-

(a) 3600

(b) 600

(c) 15

(d) 60

Ans : (d) 60

109. यदि 2352 = 2x x 3y x 7z , तब x + y + z  का मान है

(a) 5

(b) 7

(c) 8

(d) 9

Ans : (b) 7

110. 100 के सम  भाजको की संख्या होगी- 

(a) 6

(b) 5

(c) 7

(d) 8

Ans : (a) 6

111. 15 सेमी भुजा वाले किसी घन में से 3 सेमी भुजा वाले कुल कितने घन काटे जा सकते हैं

(a) 25

(b) 27

(c) 125

(d) 144

Ans : (c) 125

112. 31989 में 7 से भाग देने पर शेषफल होगा

(a) 7

(b) 6 

(c) 8

(d) 0

Ans : (b) 6 

113. एक बहुभुज के अंतः कोणों का योग 2160° है| बहुभुज की भुजाओं की संख्या है-

(a) 12

(b) 13

(c) 14

(d) 15

Ans : (c) 14

114. सबसे छोटी ऋणेतर अभाज्य  पूर्णांक है

(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) 3

Ans : (c) 2

115. 112 + 1112 + 11112 + 111112 बराबर है 

(a) 1236

(b) 1233

(c) 1263

(d) 1239

Ans : (a) 1236

116. यदि सभी प्राकृतिक संख्याओं a और b के लिए a * b = a2 + b2 – ab है, तो 9 * 10 का मान है

(a) 90

(b) 91

(c) 181

(d) 182

Ans : (b) 91

117. यदि x  और y वास्तविक संख्याएं हो तो x2 + xy + y2  

(a) हमेशा ऋणात्मक है

(b) x  और y के कुछ मानो के लिए  शून्य हैं

(c)  हमेशा धनात्मक है

(d)  का मान धनात्मक और ऋणात्मक दोनों हो सकता है

Ans : 

118. संलग्न चित्र में * के स्थान पर संख्या होगी

(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 11

Ans : (d) 11

119. यदि किन्हीं दो प्राकृतिक संख्याओं a और b  के लिए ab = 125   हो, तो ba  है 

(a) 241

(b) 242

(c) 243

(d) 247

Ans : (c) 243

120. एक से 10 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं से विभाजित होने वाली सबसे छोटी संख्या है 

(a) 5040

(b) 2520

(c) 1000

(d) 100

Ans : (b) 2520

भाग-5 पर्यावरणीय अध्ययन 

121. इनमें से कौन वर्तमान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष हैं

(a)  गिरिजा व्यास

(b)  रेखा शर्मा

(c)  मालिनी  भट्टाचार्य 

(d)  यासमीन अबरार

Ans : (b)  रेखा शर्मा

122.  लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है

(a)  राष्ट्रपति

(b)  लोकसभा के अध्यक्ष

(c)  संसद

(d)  राज्यसभा के सभापति

Ans : (a)  राष्ट्रपति

123.  संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं

(a) IX

(b) VI

(c) III

(d) IV

Ans : (a) IX

124. 74 वें संविधान संशोधन का संबंध है

(a)  ग्रामीण स्थानीय स्वशासन से

(b)   शहरी स्थानीय स्वशासन से

(c)  राष्ट्रपति की शक्तियों से

(d)  संसद की शक्तियों से

Ans : (b)   शहरी स्थानीय स्वशासन से

125.  किस गैस के वर्षा के पानी में घुलने से वर्षा का पानी  अम्लीय वर्षा हो जाता है

(a) हाइड्रोजन पराक्साइड

(b)  नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड

(c)  कार्बन डाइऑक्साइड

(d)   सल्फर डाइऑक्साइड

Ans : (d)   सल्फर डाइऑक्साइड 

126. भारतीय संविधान में ‘विधि का शासन’ विचार कहां से लिया गया है

(a)  अमेरिका

(b)  इंग्लैंड

(c)  स्विट्जरलैंड

(d)  आयरलैंड

Ans : (b)  इंग्लैंड

127. लोकसभा के चुनाव हेतु अधिसूचना कौन जारी करता है

(a)  भारत का निर्वाचन आयोग

(b)  राष्ट्रपति

(c)  गृह मंत्रालय

(d)  लोकसभा सचिवालय

Ans : (a)  भारत का निर्वाचन आयोग

128.  लोकसभा की कार्यवाही के प्रथम घंटे को कहा जाता है

(a)  सार्वजनिक काल

(b)  विशेषाधिकार काल

(c)  शून्य काल

(d)  प्रश्न काल

Ans : (d)  प्रश्न काल

129. वर्षा जल संग्रहण क्या है

(a)  प्रयुक्त जल का संग्रहण एवं भंडारण

(b)   वर्षा जल का जमाव और भंडारण

(c)   पानी का वितरण

(d)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : (b)   वर्षा जल का जमाव और भंडारण 

130. निम्न में से कौन सा क्रम परिस्थिति तंत्र में उर्जा प्रवाह के संबंध से सही है

(a)  उत्पादक – अपघटक – उपभोक्ता

(b)  अपघटक – उपभोक्ता – उत्पादक

(c)  उत्पादक – उपभोक्ता – अपघटक

(d)  उपभोक्ता – उत्पादक – अपघटक

Ans : (c)  उत्पादक – उपभोक्ता – अपघटक

131. भारतीय गैंडा कहां संरक्षित है

(a)  कार्बेट नेशनल पार्क

(b)  काजीरंगा नेशनल पार्क

(c)   बांदीपुर नेशनल पार्क

(d)  गिर नेशनल पार्क

Ans : (b)  काजीरंगा नेशनल पार्क

132. कौन सी ग्रीन हाउस गैस वातावरण में सबसे अधिक मात्रा में उपस्थित रहती है

(a)   प्रोपेन

(b)  एथेन

(c)  कार्बन डाइऑक्साइड

(d)   मीथेन

Ans : (c)  कार्बन डाइऑक्साइड 

133. किस वर्ड की उपस्थिति के कारण पौधे हरे होते हैं

(a)  कैरोटीनायड

(b) लाइकोपिन

(c) एन्थोसाइएनिन

(d)  क्लोरोफिल

Ans : (d)  क्लोरोफिल

134. मानवीय गतिविधियां, जो पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं  हैं-

(a)  वनों का जलाना

(b)  कृषि क्रियाकलाप

(c)  एरोसॉल कैन का उपयोग

(d)  उपर्युक्त सभी

Ans : (d)  उपर्युक्त सभी

135. यू फॉर बीसी फैमिली की कौन सी फसल बायोडीजल उत्पन्न करने के लिए जानी जाती है

(a)  जेट्रोफा

(b)  कैंडलनट ट्री

(c)  कापर लीफ

(d) सर्पगंधा

Ans : (a)  जेट्रोफा

136.  ‘जड़ी बूटियों की रानी’  भारत की सबसे पवित्र जड़ी बूटी है| इस औषधीय पौधे का हिंदू धर्म में महत्व है और इसका वानस्पतिक नाम ओसिमम सेंक्टम है| इसको  सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है

(a)  तुलसी

(b)  रोजमेरी

(c)  अजवायन के फूल

(d)  धनिया

Ans : (a)  तुलसी

137. पीने के लिए सुरक्षित पानी को क्या कहते हैं

(a)  पीने योग्य पानी

(b)  आसुत जल

(c)  ताजा जल

(d)  नल का पानी

Ans : (a)  पीने योग्य पानी

138.  वर्ष 1984 की भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी

(a)  मिथाइल आइसोसाइनेट

(b)  नाइट्रस ऑक्साइड

(c)  मीथेन

(d) कार्बन मोनोऑक्साइड

Ans : (a)  मिथाइल आइसोसाइनेट

139. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है

(a)  2 दिसंबर

(b)  16 दिसंबर

(c)  5 जून

(d)  11 जुलाई

Ans : (c)  5 जून

140.  एम.एस. स्वामीनाथन एक

(a)  पत्रकार थे

(b)  कृषि वैज्ञानिक थे

(c)  पारिस्थितिकी वैज्ञानिक थे

(d)  पक्षी वैज्ञानिक थे

Ans : (b)   कृषि वैज्ञानिक थे

141.  वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (W.I.I.) कहां स्थित है?

(a)  नई दिल्ली

(b)  कोयंबटूर

(c)  अहमदाबाद

(d)  देहरादून

Ans : (d)  देहरादून

142. प्रकाश संश्लेषण के दौरान हरे पौधे निम्न में से किसे सोख लेते हैं

(a)  हेलियम

(b)  नाइट्रोजन

(c)  कार्बन डाइऑक्साइड

(d)  ऑक्सीजन

Ans : (c)  कार्बन डाइऑक्साइड

143.  अपशिष्ट उत्पादकों को खाने वाले  जीवो को क्या कहा जाता है

(a)  मृतकभक्षी

(b)  मांसभक्षी

(c)  शाकभक्षी

(d) रसायनभक्षी

Ans : (a)  मृतकभक्षी

144. तप्त भोमजल से किस प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती हैं

(a)  जल विद्युत ऊर्जा

(b)  सौर ऊर्जा

(c)  भूतापीय ऊर्जा

(d)  नाभिकीय उर्जा

Ans : (c)  भूतापीय ऊर्जा

145. शोला घास स्थल कहां  पाए जाते हैं

(a) पश्चिमी घाट

(b)  पूर्वी घाट

(c)  हिमालय

(d)  विंध्याचल

Ans : (a) पश्चिमी घाट

146.  भारत में पेलिकन पक्षी कहां प्रजनन करते हैं

(a)  नेलापट्टू

(b)  कुंथनकुलम

(c)  कोक्कारे बेलूर

(d)  उपर्युक्त सभी

Ans : (d)  उपर्युक्त सभी

147. ‘मीनामाता रोग’ ऐसी मछली खाने से होता है जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है

(a)  आर्सेनिक 

(b)  पारा

(c)  कैडमियम

(d)  उपर्युक्त सभी

Ans : (b)  पारा

148. ओजोन परत का अधिकतम ह्रास निम्न में से किस पर हुआ है

(a)   उत्तरी ध्रुव

(b)  दक्षिणी ध्रुव

(c)  भूमध्य रेखा

(d)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : (b)  दक्षिणी ध्रुव

149.  निम्न में कौन भारत का प्रथम न्यायाधीश था?

(a)  एम. पंतजलि शास्त्री

(b)  मेहर चंद महाजन

(c)  हीरालाल जे. कानिया

(d)  एस. आर.  दास

Ans : (c)  हीरालाल जे. कानिया

150. ‘रेड डाटा बुक’ किससे संबंधित है

(a)  नदियों के प्रदूषण

(b)  घटता भूगर्भ जल स्तर

(c)  विलुप्ति के करीब जीव

(d)  वायु प्रदूषण

Ans : (c)  विलुप्ति के करीब जीव

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*