
UPTET 2017 Paper-I
भाग I : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
- सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती, कहलाती है
(1) सीखने का वक्र
(2) सीखने का पठार
(3) स्मृति
(4) अवधान
Ans:2
- बुद्धि लब्धि निकालने का सूत्र है
(1) मानसिक आयु x वास्तविक सूत्र
(2) वास्तविक आयु
___________
मानसिक आयु
(3) मानसिक आयु x 100
_______________
वास्तविक आयु
(4) वास्तविक आयु x मानसिक आयु
Ans :3
- सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) कोह्लर
(2) पैवलव)
(3) थॉर्नडाइक
(4) गेस्टाल्ट
Ans :3
- सामान्य संयुक्त कोशिका में गुणसूत्रों के जोड़े होते हैं
(1) 22
(2) 23
(3) 24
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :2
- क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(1) हल ने
(2) थॉर्नडाइक ने
(3) हेगार्टी ने
(4) स्किनर ने
Ans :4
- कोह्लर निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं ?
(1) अभिप्रेरणा का सिद्धान्त
(2) विकास का सिद्धान्त
(3) व्यक्तित्व का सिद्धान्त
(4) अधिगम का सिद्धान्त
Ans :4
- बुद्धि के तरल क्रिस्टलीय प्रतिमान के प्रतिपादक कौन थे ?
(1) कैटेल
(2) थॉर्नडाइक
(3) वर्नन
(4) स्किनर
Ans :1
- शिक्षण हेतु मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके सुधार हेतु किया जाता है ?
(1) समझ
(2) अनुप्रयोग
(3) सृजनात्मकता
(4) समस्या समाधान
Ans :3
- गोलमैन निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(1) सामाजिक बुद्धि
(2) संवेगात्मक बुद्धि
(3) आध्यात्कि बुद्धि
(4) सामान्य बुद्धि
Ans :2
- निम्न में कौन शेष से भिन्न है ?
(1) अधिगम के लिए अधिगम का सिद्धान्त
(2) समान अवयवों का सिद्धान्त
(3) ड्राइव रिडक्शन सिद्धान्त
(4) सामान्यीकरण का सिद्धान्त
Ans :3
- संज्ञानात्मक सम्प्राप्ति का न्यूनतम स्तर है
(1) ज्ञान
(2) बोध
(3) अनुप्रयोग
(4) विश्लेषण
Ans :1
- एक बालक, जो साइकिल चलाना जानता है, मोटरबाइक चलाना सीख रहा है। यह उदाहरण होगा
(1) अधिगम अन्तरण का
(2) ऊर्ध्व अधिगम अन्तरण का
(3) द्विपार्श्वि अधिगम अन्तरण का
(4) कोई भी अधिगम अन्तरण का
Ans :2
- निम्न में से कौन–सा अधिगम के पठार का कारण नहीं है ?
(1) प्रेरणा की सीमा
(2) विद्यालय का असहयोग
(3) शारीरिक सीमा
(4) ज्ञान की सीमा
Ans :2
- “अधिगम, अनुभव और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन है।” यह कथन किनके द्वारा दिया गया ?
(1) गेट्स व अन्य
(2) मॉर्गन और गिलिलैण्ड
(3) स्किनर
(4) क्रॉनबैक
Ans :1
- ‘स्टैनफोर्ड – बिने परीक्षण’ मापन करता है
(1) व्यक्तित्व का
(2) पढ़ने की दक्षता का
(3) बुद्धि का
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :3
- अन्तर्मुखी व्यक्तित्व एवं बर्हिमुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसने किया है ?
(1) फ्रायड
(2) जुंग
(3) मन
(4) आलपोर्ट
Ans :2
- बच्चों के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है ?
(1) आर्थिक तत्त्व
(2) सामाजिक परिवेशजन्य तत्व
(3) शारीरिक तत्व
(4) वंशानुगत तत्व
Ans :2
- निम्न में से कौन–सा शारीरिक विकास का एक प्रमुख नियम है ?
(1) मानसिक विकास से भिन्नता का नियम
(2) अनियमित विकास का नियम
(3) द्रुतगामी विकास का नियम
(4) कल्पना और संवेगात्मक विकास से सम्बन्ध का नियम
Ans :3
- निम्न में से कौन–सा विकास का सिद्धान्त नहीं है ?
(1) अनुकूलित प्रत्यावर्तन का सिद्धान्त
(2) निरन्तर विकास का सिद्धान्त
(3) परस्पर सम्बन्ध का सिद्धान्त
(4) समान प्रतिमान का सिद्धान्त
Ans :1
- “विकास के परिणामस्वरूप नवीन विशेषताएँ और नवीन योग्यताएँ प्रकट होती है।” यह कथन किसने दिया है ?
(1) गेसेल
(2) हरलॉक
(3) मेरेडिथ
(4) डगलस और होलैण्ड
Ans :1
- मूल प्रवृत्तियों को चौदह प्रकार से किसने वर्गीकृत किया है ?
(1) ड्रेवल
(2) मैक् डूगल
(3) थॉर्नडाइक
(4) वुडवर्थ
Ans :2
- “किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केंद्रीकरण अवधान है।” यह कथन है
(1) डम्विल का
(2) रॉस का
(3) मन का
(4) मैक् डूगल का
Ans :2
- निम्न में से कौन सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है ?
(1) तत्परता का नियम
(2) अभ्यास का नियम
(3) बहु-अनुक्रिया का नियम
(4) प्रभाव का नियम
Ans :3
- 12 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों के लिए हिंदी में डॉ. एस. जलोटा ने कौन–सा परीक्षण प्रतिपादित किया है ?
(1) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(2) साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण
(3) आर्मी अल्फा परीक्षण
(4) चित्रांकन परीक्षण
Ans :2
- बुद्धि के द्विकारक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) थॉर्नडाइक
(2) स्पीयरमैन
(3) वर्नन
(4) स्टर्न
Ans :2
- निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(1) सीखने का उद्दीपक -अनुक्रिया सिद्धांत – थॉर्नडाइक
(2) सीखने का क्रियाप्रसूत -अनुबंधन सिद्धांत – बी एफ स्किनर
(3) सीखने का क्लासिकल सिद्धांत – पैवलॉव
(4) सीखने का समग्र सिद्धांत -हल
Ans :4
- इनमें से किनका नाम ‘सूजननशास्त्र के पिता’ से जुड़ा हुआ है ?
(1) क्रो एवं क्रो
(2) गाल्टन
(3) रॉस
(4) वुडवर्थ
Ans :2
- ग्रंथियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है ?
(1) क्रेशमर
(2) युंग
(3) कैनन
(4) स्प्रैन्जर
Ans :1
- “सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है।” यह कथन है
(1) कोल एवं ब्रूस का
(2) ड्रेवहल का
(3) डीहान का
(4) क्रो एवं क्रो का
Ans :4
- ‘विद्रोह की भावना’ की प्रवृत्ति निम्न में से किस अवस्था से संबंधित है ?
(1) बाल्यावस्था
(2) शैशवावस्था
(3) पूर्व किशोरावस्था
(4) मध्य किशोरावस्था
Ans :4
भाग II : भाषा I [हिन्दी]
- ‘निमिष’ शब्द का पर्याय है
(1) प्रकाश
(2) छिद्र
(3) पूर्ण
(4) क्षण
Ans :4
- ‘मुझसे उठा नही गया’ वाक्य में वाक्य है ?
(1) कर्तृवाच्य
(2) कर्मवाच्य
(3) भाववाच्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :3
- ‘जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्द है
(1) प्रत्याशा
(2) अप्रत्याशित
(3) अपरिमेय
(4) अनाहूत
Ans :2
- ‘गोधूम’ शब्द का तद्भव है
(1) गेहूँ
(2) गाय
(3) गोबर
(4) गोधन
Ans :1
- ‘निष्कपट’ शब्द का सन्धि–विच्छेद है
(1) नि: + कपट
(2) निष् + कपट
(3) नि + कपट
(4) निश् + कपट
Ans :1
- निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(1) अनुग्रहित
(2) अनुगृहीत
(3) अनग्रहीत
(4) अनुग्रहित
Ans :2
- ‘अपेक्षा’ का विशेषण रूप क्या है ?
(1) सापेक्ष
(2) उपेक्षा
(3) निरपेक्ष
(4) अपेक्षित
Ans :4
- ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है ?
(1) दन्त
(2) मूर्द्धा
(3) तालु
(4) दन्तालु
Ans :3
- ‘अत्यन्त’ शब्द का प्रयुक्त उपसर्ग है
(1) अत्
(2) अ
(3) अत्य
(4) अति
Ans :4
- ‘उपत्यका’ का अर्थ है
(1) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है
(2) प्राणियों के पेट का एक अंग
(3) पर्वत का शिखर
(4) पर्वत के पास की भूमि
Ans :4
- ‘ङ्’ का उच्चारण स्थान होता है
(1) नासिक्य
(2) कण्ठौष्ठ्य
(3) मूर्धन्य
(4) कण्ठतालव्य
Ans :1
- ‘चार गज मलमल’ में कौन–सा विशेषण है ?
(1) संख्यावाचक
(2) गुणवाचक
(3) परिमाणबोधक
(4) सार्वनामिक
Ans :3
- ‘सीस’ का तत्सम रूप क्या है ?
(1) शीशा
(2) शीर्ष
(3) सिरा
(4) शीर्षक
Ans :2
- ‘चौराहा शब्द में समास है
(1) कर्मधारय
(2) द्वन्द्व
(3) द्विगु
(4) अव्ययीभाव
Ans :3
- ‘आँख की किरकिरी होना’ का अर्थ है
(1) अप्रिय लगना
(2) धोखा देना
(3) कष्टदायक होना
(4) बहुत प्रिय होना
Ans :3
- निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रूप है
(1) शुद्ध वर्तनी
(2) सुलेख
(3) श्रुतलेख
(4) आशु भाषण
Ans :4
- हिन्दी भाषा में कितनी बोलियाँ है ?
(1) 15
(2) 25
(3) 18
(4) 22
Ans :3
- भारतेन्दु युग में निकलने वाली पत्रिका – युग्म है
(1) कविवचन सुधा – हिन्दी प्रदीप
(2) सरस्वती – माधुरी
(3) कल्पना – ज्ञानोदय
(4) नवनीत – कादम्बिनी
Ans :1
- ‘तद्भव’ पत्रिका के सम्पादक का नाम है
(1) लीलाधर जगूड़ी
(2) विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
(3) हरे प्रकाश उपाध्याय
(4) अखिलेश
Ans :4
- “बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरु तेरह लौ जियै सियार।” यह पंक्ति किसकी है ?
(1) विद्यापति
(2) चन्दबरदाई
(3) नरपति नाल्ह
(4) जगनिक
Ans :4
- निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है ?
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) दक्षिण अमेरिका
(3) पाकिस्तान
(4) मॉरीशस
Ans :4
- ‘सूरसागर’ किस भाषा की रचना है ?
(1) अवधी
(2) बुन्देली
(3) ब्रज
(4) छत्तीसगढ़ी
Ans :3
- ‘वीरों का कैसा हो वसन्त’ कविता किसने लिखी है ?
(1) सुमित्रा कुमारी चौहान
(2) सुभद्रा कुमारी चौहान
(3) माखनलाल चतुर्वेदी
(4) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Ans :2
- निम्नलिखित में से कौन– सी व्याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है ?
(1) साहित्यिक भाषा
(2) प्रांजल भाषा
(3) व्याकरणिक भाषा
(4) मानक भाषा
Ans :4
- निम्नलिखित में से कौन–सा रासो ‘आल्हाखण्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(1) पृथ्वीराज रासो
(2) खुमान रासो
(3) परमाल रासो
(4) बीसलदेव रासो
Ans :3
निर्देश: (प्र.सं.56 – 60) दिए गए गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प छाँटिए।
आदिम आर्य घुमक्कड़ ही थे। यहाँ से वहाँ वे घूमते ही रहते थे। धूमते भटकते ही वे भारत पहुँचे थे। यदि घुमक्कड़ी का बाना उन्होंने न धारण किया होता, यदि वे एक स्थान पर ही रहते, तो आज भारत में उनके वंशज न होते। भगवान बुद्ध धुमक्कड़ तथा भगवान महावीर घुमक्कड़ थे। वर्षा – ऋतु के कुछ महीनों को छोड़कर एक स्थान में रहना बुद्ध के वश का नहीं था। 35 वर्ष की आयु तक जब उनकी मृत्यु हुई, 45 वर्ष तक वे निरन्तर घूमते ही रहे। अपने आपको समाज सेवा और धर्म प्रचार में लगाए रहे। अपने शिष्यों से उन्होनें कहा था ‘चरथ भिक्खने चारिक’ हे भिक्षुओं।घुमक्कड़ी करो यद्यपि बुद्घ कभी भारत के बाहर नहीं गए, किन्तु उनके शिष्यों ने उनके वचनों को सिर आँखों पर लिया और पूर्व में जापान, उत्तर में मंगोलिया, पश्चिम में मकदूनिया और दक्षिण बाली द्वीप तक धावा मारा। श्रावण महावीर ने स्वच्छन्द विचरण के लिए अपने वस्त्रों तक को त्याग दिया।
दिशाओं को उन्होंने अपना अम्बर बना लिया, वैशाली में जन्म लिया, पावा में शरीर त्याग किया। जीवन पर्यन्त घूमते रहे। मानव के कल्याण के लिए मानवों के राह प्रदर्शन के लिए और शंकराचार्य बारह वर्ष की अवस्था में संन्यास लेकर कभी केरल, कभी मिथिला, कभी कश्मीर और कभी बद्रिकाश्रम में घूमते रहे। कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक समस्त भारत को अपना कर्मक्षेत्र समझा। सांस्कृतिक एकता के लिए, समन्वय के लिए, श्रुति धर्म की रक्षा के लिए शंकराचार्य के प्रयत्नों से ही वैदिक धर्म का उत्थान हो सका।
- ‘घुमक्कड़’ शब्द में कौन–सा प्रत्यय है ?
(1) अक्कड़
(2) ड़
(3) अड़
(4) कड़
Ans :1
- महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) पावापुरी
(2) वैशाली
(3) कुशीनागर
(4) पारसौली
Ans :2
- ‘स्वच्छन्द’ में कौन सी सन्धि है ?
(1) विसर्ग
(2) दीर्घ
(3) गुण
(4) व्यंजन
Ans :4
- महात्मा बुद्ध ने जब बुद्धत्व प्राप्त किया तब उनकी अवस्था कितनी थी ?
(1) 12 वर्ष
(2) 35 वर्ष
(3) 45 वर्ष
(4) 80 वर्ष
Ans :2
- ‘श्रुति धर्म’ का क्या अर्थ है ?
(1) जैन धर्म
(2) बौद्ध धर्म
(3) मुस्लिम धर्म
(4) वैदिक धर्म
Ans :4
PART III: Language II [English]
Directions (Q.Nos. 61-65) Read the given passage carefully and answer the questions that follows by selecting the most appropriate option.
Antarctica is a icy continent in the South Pole. It is covered by permanently frozen ground , is surrounded by water and is about 1.5 times longer than the United States of America.
The world’s largest desert is in Antarctica. 98% of the land is covered with a continental ice sheet ; the remaining 2% of land is barren rock. Antarctica has about 87% of the world’s ice . The South Pole is the coldest, windiest and driest place on Earth.The coldest temperature ever recorded on Earth was the South Pole; it reached as low as–128.6°F or–88.0°(3) on an average most of the Antarctica, gets less than 2 in ches of snow each year. Although scientific expaditions virit Ahtarica,there are no permanent humans residents. This is because of the extreme weather, which includes freezing temperature, strong winds and blizzards. There are about 4000 seasonal visitors to Antarctica.Antarctica hasn’t always been located at the South Pole. It has drifted, like the other continents and has ranged from the Equator during the Cambodian period, about 500 million years ago to the South Pole. During the time to the dinosaurs,Antarctica has more temperate and housed dinosaurs and many other life-forms. Now there is very little indigenous life.
- The world ‘icy’ in the passage is a/ an
(1) noun
(2) adjective
(3) adverb
(4) homonym of ‘ice’
Ans :2
- The word ‘desert’ in the passage is a
(1) noun
(2) pronoun
(3) verb
(4) Verbal
Ans :1
- The world ‘windiest’ in the passage is a
(1) second form of verb
(2) superlative form of adverb
(3) superlative form of adverb
(4) positive form of noun
Ans :2
- Has Antarctica always been fixed in the South Pole?
(1) Yes
(2) No
(3) May be
(4) Not given in the passage
Ans :2
- Who are the earliest known inhabitants of Antarctica?
(1) American scientists
(2) Indian scientists
(3) Dinosaurs
(4) It has always been a desert
Ans :4
Directions (Q.Nos. 66-70) Read the given passage carefully and answer the questions that follow, by selecting the most appropriate option.
The first thing which a scholar should bear in mind is that a book ought not to be read for mere amusement .Half educated persons read for amusement and or not to be blamed for it they are incapable of appreciating the deeper qualities that belong to a really great literature. But a young man who has passed through a course for university training should discipline himself at an early day never to read for mere amusement. And once the habit of discipline has been formed, he will find it impossible to read for Mere amusement. He will then impatiently throw down any book from which he cannot obtain intellectual food,any look which does not make an appeal to the higher emotions and to his intellect. But on the other side, the habit of reading for amusement becomes with thousands of people exactly the same kind of habit as wine-drinking or opium-smoking; it is like a narcotic, something that helps to pass the time, something that has to pass the time, some things that keep up a perpetual conditions of dreaming, something that eventually results in destroying all capacity for thought, giving exercise only to the surface parts of the mind and leaving the deeper springs of feelings and the higher faculties of perception unemployed.
- The writer believes that half- educated persons are not able to
(1) enjoy wine- drinking
(2) enjoy dreaming
(3) think properly
(4) appreciate hidden qualities of admirable literature
Ans :4
- The word ‘narcotic’ in the passage means
(1) great literature
(2) intoxicant
(3) cheap books
(4) intellectual exercise
Ans :2
- The perhaps ‘the higher faculties’ in the passage means
(1) different departments in the university
(2) different ways of enjoying things
(3) mental powers of a higher order for understanding great literature
(4) superficial part of the mind
Ans :3
- The word in ‘eventually’ in the passage means
(1) after sometime
(2) at last
(3) never
(4) initially
Ans :2
- The word ‘unemployed’ in the passage means
(1) jobless
(2) in search of employment
(3) not working
(4) anused
Ans :4
- Which of the following is a correct expression ?
(1) As cheerful as a lark
(2) As busy as a bat
(3) As cunning as a dog
(4) As happy as a donkey
Ans :1
- The sentence, “This is the house in which I was born”, is
(1) a simple sentence
(2) a compound sentence
(3) a complex sentence
(4) a compound – complex sentence
Ans :3
- Which of the following words is a preposition ?
(1) Beyond
(2) And
(3) Yet
(4) Now
Ans :1
- Which of the following words is an adverb ?
(1) Apace
(2) Face
(3) Meek
(4) Fury
Ans :1
- Join of the following sentences to make a simple sentence
The coffee isn’t too strong.it won’t keep us awake
(1) The coffee isn’t too strong to keep us awake
(2) The coffee isn’t too strong and will not keep us awake
(3) The coffee isn’t strong so it won’t keep us awake
(4) The coffee isn’t too strong so as to keep us awake
Ans :1
- Fill in the blank with suitable pronoun
My son and my daughter are very fond of………… .
(1) herself
(2) each other
(3) themselves
(4) himself
Ans :2
- Give one word for ‘one who hates mankind?’
(1) Nazist
(2) Fascist
(3) Misanthrope
(4) Sadist
Ans :3
- Transform the following sentence into a simple sentence ending with ‘book’
Let the book be given
(1) give me the book
(2) give the book
(3) please transfer the book
(4) can you give the book
Ans :2
- Transform the following sentence into indirect sentence
I asked Sheela if I might know her father
(1) I said to Sheela, “May I know your father?”
(2) I told to Sheela’ “May I know to your father?”
(3) I asked Sheela, “Can I know your father?”
(4) I questioned Sheela, “Will I know your father?”
Ans :1
- Fill in the blank to complete the following sentence.
The Ministers are responsible ……….. the chief ministers of their state for their work.
(1) for
(2) to
(3) of
(4) towards
Ans :2
- Complete the following sentence with correct conjunction
……… he had not paid his bill electricity was cut off
(1) But
(2) Either
(3) Unless
(4) As
Ans :4
- Choose the correct figure of speech in the following sentence
Death lays his icy hands on kings.
(1) Metaphor
(2) Personification
(3) Apostrophe
(4) Simile
Ans :2
- The study of population is known as
(1) Ecology
(2) Astronomy
(3) Demography
(4) Genealogy
Ans :3
- Give the meaning of the following proverb
A bird in hand is worth two in a bus.
(1) To catch two birds with your hands
(2) To be dissatisfied with what you have
(3) It is better to be satisfied with what you have then to try to get what is not yours
(4) To trap birds in buses
Ans :3
- Which of the following sounds is not associated with the sound of a bell?
(1) Chime
(2) Jingle
(3) Ring
(4) Dang
Ans :4
- Fill in the blanks with the correct preposition
Are you sorry……… what you have done?
(1) with
(2) for
(3) buy
(4) over
Ans :2
- Pick out the correct synonym of the following word
Attenuate
(1) Repent
(2) Force
(3) Divide
(4) Make thin
Ans :4
- Pick out the compound sentence.
(1) To add to their trouble the servant ran away
(2) Having no money with me, I could not give the beggar anything
(3) I loved him because he was my friend
(4) The servant ran away and added to their troubles
Ans :3
- Select the most appropriate preposition to complete the following sentence
Why are you always so suspicious……………….me?
(1) to
(2) with
(3) of
(4) for
Ans :3
- Choose the correct alternative to complete the following sentence
The Headmaster………….. to speak to you
(1) wants
(2) is wanting
(3) was wanting
(4) None of these
Ans :1
भाग IV : गणित
- किसी संख्या के 3/4 का 2/3, 24 के बराबर है, तो उस संख्या का 1/4 क्या होगा?
(1) 8
(2) 12
(3) 10
(4) 32
Ans :2
- 7+2√10 का वर्ग मूल है
(1) (√6+1)
(2) (√3+2)
(3) (√2+√5)
(4) (2+√5)
Ans :3
- सांख्यिकी में ‘प्रसरण का विश्लेषण’ नामक विधि का मुख्य श्रेय था
(1) आरए फिशर को
(2) गाउस को
(3) लाप्लास को
(4) न्यूटन को
Ans :3
- किसी संख्या के 60% का 3/5वाँ भाग 36 है, तो वह संख्या है
(1) 100
(2) 75
(3) 80
(4) 90
Ans :1
- π है, एक
(1) परिमेय संख्या
(2) अपरिमेय संख्या
(3) अभाज्य संख्या
(4) पूर्णांक
Ans :1
- यदि a/3 = b/4 = c/7 हो, तो (a +b+c)/c का मान है
(1) √2
(2) 7
(3) 2
(4) 1/√7
Ans :3
- (378×236×549×312) के गुणनफल में इकाई का अंक होगा
(1) 6
(2) 8
(3) 2
(4) 4
Ans :4
- दो संख्याओं के महत्तम समापवर्तक व लघुत्तम समापवर्त्य क्रमशः12 तथा 72 है। यदि इन संख्याओं का योगफल 60 हो, तो इनमें से एक संख्या होगी
(1) 12
(2) 24
(3) 60
(4) 72
Ans :2
- एक शिक्षक ने ब्लैकबोर्ड पर लिखा 29×4 ज्ञात कीजिए। एक विद्यार्थी ने अपनी अभ्यास – पुस्तिका पर इसे 27×4 उतारा तथा नीचे दर्शाए अनुसार हल किया
2
27
×4
= 108
शिक्षक द्वारा
(1) विद्यार्थी को 0 अंक देने चाहिए
(2) उस विद्यार्थी से कक्ष सतर्क रहने को कहकर 0 अंक देने चाहिए
(3) उस विद्यार्थी को 5 अंकों में से 2 अंक देने चाहिए
(4) यह कारण जानने का प्रयास करना चाहिए कि विद्यार्थी ने प्रश्न को गलत क्यों उतारा तथा उसे सही प्रक्रिया के लिए पूरे 5 अंक देने चाहिए।
Ans :4
- यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उसके विक्रय मूल्य का 3/2 है, तो लाभ या हानि प्रतिशत है
(1) 3313% लाभ
(2) 3313% हानि
(3) 3318% हानि
(4) 3318% लाभ
Ans :2
- किसी कमरे की चारों दीवारों का कुल क्षेत्रफल 660 मी² है तथा लंबाई उसकी चौड़ाई की दुगुनी है यदि कमरे की ऊंचाई 11 मी है तो उसकी छत का क्षेत्रफल है
(1) 200 मी²
(2) 150 मी²
(3) 100 मी²
(4) 75 मी²
Ans :1
- यदि संख्या 604____6,11 से विभाज्य हो तो रिक्त स्थान का पूर्णांक
(1) 1
(2) 3
(3) 7
(4) 5
Ans :4
- बीसवीं सदी के स्वस्थ शिक्षित भारतीय गणितीय प्रतिभावान व्यक्ति कौन थे
(1) आर्यभट्ट
(2) श्रीधराचार्य
(3) श्रीनिवास रामानुजन
(4) हरिश्चंद्र
Ans :3
- दो संख्याओं में से बड़ी संख्या का दोगुना छोटी संख्या के पाँच गुने से तीन ज्यादा है तथा बड़ी संख्या के चार गुने और छोटे संख्या के तीन गुने का योग 71 है । वह संख्या क्या है
(1) 43,8
(2) 11,9
(3) 14,5
(4) 17,1
Ans :3
- 5 सेमी 1 भुजा वाले एक घन के सभी पलकों पर रंग लगाया जाता है यदि इसे 1 सेमी³ वाले घनों में काटा जाता है ,तो 1 सेमी³ वाले कितने घनों में केवल एक ही फलक पर रंग होगा
(1) 142
(2) 27
(3) 42
(4) 54
Ans :4
- यदि अवरोही क्रम में रखे गए आंकड़ों के दोनों छोरों से चरम प्रेक्षण हटाए जाते हैं ,तो केंद्रीय प्रवृत्ति के कौन से मापक प्रभावित होते हैं
(1) माध्य और माध्यमक
(2) माध्य, माध्यक और बहुलक
(3) माध्य और बहुलक
(4) बहुलक और माध्यक
Ans :2
- किसी प्राकृतिक संख्या का प्रत्येक अंक या तो 3 या 4 है। यह संख्या 3 और 4 दोनों से विभाजित होती है ऐसी सबसे छोटी संख्या क्या है
(1) 333
(2) 444
(3) 44
(4) 4444
Ans :2
- पंचभुज के सभी अंतः कोणों का योग ज्ञात कीजिए
(1) 450°
(2) 180°
(3) 360°
(4) 540°
Ans :4
- एक खंभे का 4/7 भाग कीचड़ में धंसा है । जब धँसे हुए का 1/3 भाग बाहर खींचा जाता है ,तो पाया गया कि 8 मी. माप का खंभा अभी भी कीचड़ में है खंभे की पूरी लंबाई क्या होगी?
(1) 21 मी.
(2) 25 मी.
(3) 30 मी.
(4) 12 मी.
Ans :1
- A और B किसी काम को 12 दिन में कर सकते हैं B और C उसी काम को 15 दिन में तथा C और A उसी काम को 20 दिन में कर सकते हैं A अकेले उसी काम को कितने दिन में पूरा करेगा
(1) 10 दिन
(2) 20 दिन
(3) 30 दिन
(4) 40 दिन
Ans :3
- ∆ABC की भुजाओं के मध्य बिंदु क्रमशः D,E और F है निम्न में से कौन सा सत्य हैं
(1) ∆DEF का क्षेत्रफल=∆ABC का क्षेत्रफल
(2) ∆DEF का क्षेत्रफल=1/2∆ABC का क्षेत्रफल
(3) ∆DEF का क्षेत्रफल=1/3∆ABC का क्षेत्रफल
(4) ∆DEF का क्षेत्रफल=1/4∆ABC का क्षेत्रफल
Ans :4
- यदि दो संख्याओं का अंतर तथा गुणनफल क्रमशः 5 तथा 36 हो, तो उनकी व्युत्क्रमों का अंतर है
(1) 5/36
(2) 31/36
(3) 5/9
(4) 9/5
Ans :1
- किसी दो अंकीय संख्या के अंको का गुणनफल 6 है। उस संख्या में 9 जोड़ने से प्राप्त संख्या में अंकों के स्थान बदल जाते हैं । वह संख्या है
(1) 16
(2) 35
(3) 43
(4) 23
Ans :4
- किसी आयत चित्र में आयत की ऊंचाई दर्शाती है
(1) उस वर्ग की बारंबारता
(2) उस वर्ग की चौड़ाई
(3) उस वर्ग की ऊपरी सीमा
(4) उस वर्ग की निम्न सीमा
Ans :1
- एक रचनात्मक कक्षा में शिक्षकों को निम्न में से क्या नहीं करना चाहिए
(1) विद्यार्थियों को प्रश्नों के हल ढूंढने के लिए अपनी नीतियाँ विकसित करने देना
(2) विद्यार्थियों को सूत्र रटने के लिए कहना
(3) ऐसी परिस्थितियां बनाना, जिनमें विद्यार्थी हल खोजने में प्रवृत्त हो
(4) विद्यार्थियों को गणितीय साधनों के अपने अर्थ बनाने देना
Ans :2
- 2 कोटीपूरक कोणों का अंतर 40° हैं। दोनों कोण होंगे
(1) 65°, 35°
(2) 70°, 30°
(3) 25°, 65°
(4) 70°,110°
Ans :3
- 121012 को 12 से भाग देने पर शेषफल है
(1) 0
(2) 2
(3) 3
(4) 4
Ans :4
- किसी विद्यार्थी में निम्न में क्या आँकना चाहिए?
(1) गणितीय संप्रेषण
(2) बिना समझे रटने की क्षमता
(3) शिक्षक को सुनने की क्षमता
(4) अवधारणाएं ना समझने पर भी प्रश्न न पूछने की प्रवृत्ति
Ans :4
119.अधिकतम और न्यूनतम प्रेक्षण का अंतर कहलाता है
(1) आवृत्ति
(2) वर्ग माप
(3) परिसर
(4) माध्य
Ans :3
- सबसे छोटी अभाज्य संख्या है
(1) 2
(2) 3
(3) 5
(4) 7
Ans :1
भाग V : पर्यावरणीय
- ‘एगामार्क’ का संबंध है
(1) गुणवत्ता से
(2) पैकेजिंग से
(3) संसाधन से
(4) उत्पादन से
Ans :1
- आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है
(1) उत्तर प्रदेश में
(2) मध्य प्रदेश में
(3) बिहार में
(4) पश्चिम बंगाल में
Ans :4
- वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था
(1) वर्ष 1960 में
(2) वर्ष 1962 में
(3) वर्ष 1972 में
(4) वर्ष 1975 में
Ans :3
- दूध से दही बनने की प्रक्रिया को कहते हैं
(1) प्रकाश संश्लेषण
(2) आसवन
(3) किण्वन
(4) स्टेरलाइजेशन
Ans :3
- किस देश के संविधान से मौलिक कर्तव्यों को लिया गया है
(1) जर्मनी
(2) यूनाइटेड किंगडम
(3) यूएसए
(4) यूएसएसआर
Ans :4
- ध्रुव तारा कहा जाता है
(1) उत्तरी तारे को
(2) दक्षिणी तारे को
(3) पूर्वी तारे को
(4) पश्चिमी तारे को
Ans :1
- भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था
(1) वर्ष 1972 में
(2) वर्ष 1973 में
(3) वर्ष 1981 में
(4) वर्ष 1985 में
Ans :2
- ‘फूलों की घाटी’ अवस्थित है
(1) जम्मू कश्मीर में
(2) हिमाचल प्रदेश में
(3) सिक्किम में
(4) उत्तराखंड में
Ans :4
- एक वयस्क मानव में कुल अस्थियों की संख्या कितनी होती है
(1) 305
(2) 275
(3) 206
(4) 175
Ans :3
- ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है
(1) न्यूयॉर्क में
(2) सिडनी में
(3) एम्स्टर्डम में
(4) नागासाकी में
Ans :3
- प्रकाश संश्लेषण के प्रकाशीय चरण के दौरान………………… का ऑक्सीकरण एवं………………. का अपचयन होता है
(1) जल, NADP
(2) NADPH2, CO2
(3) CO2, जल
(4) CO2, NADPH2
Ans :1
- एलपीजी के संदर्भ में क्या सत्य नहीं है
(1) यह एक स्वच्छ ईंधन है
(2) यह उच्च ऊष्मीय मान का है
(3) यह नीली ज्वाला से जलने वाला है
(4) यह मीथेन उत्सर्जन करने वाला है
Ans :1
- The Origin of Species (प्रजातियों की उत्पत्ति) एक रचना है
(1) अरस्तु की
(2) चार्ल्स डॉर्विन की
(3) मेण्डेल की
(4) रॉबर्ट हुक की
Ans :2
- ‘मकर रेखा’ है
(1) 2312°
(2) 2212° N
(3) 2312° S
(4) 23° S
Ans :3
- अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय अवस्थित है
(1) जेनेवा में
(2) हेग में
(3) न्यूयॉर्क में
(4) पेरिस में
Ans :2
- संविधान सभा ने राष्ट्रीय गान को अपनाया
(1) 20 जनवरी, 1950 को
(2) 24 जनवरी, 1950 को
(3) 21 मई, 1949 को
(4) 13 नवंबर, 1949 को
Ans :2
- ‘पुष्कर मेला’ कहां आयोजित किया जाता है
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) अजमेर
Ans :4
- निम्नलिखित पराबैंगनी किरणों में से कौन सा अधिक हानिकारक है
(1) UV-A
(2) UV-B
(3) UV-C
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :1
- निम्नलिखित में से कौन सा जैव मंडल का अजैविक घटक नहीं है
(1) प्रोटीन
(2) मृदा
(3) कवक
(4) फास्फोरस
Ans :3
- ‘गिर शेर परियोजना’ अवस्थित है
(1) गुजरात में
(2) महाराष्ट्र में
(3) उत्तर प्रदेश में
(4) मध्यप्रदेश में
Ans :1
- ‘डब्ल्यूडब्ल्यूएफ’ से आशय हैं
(1) वर्ल्ड वाइड फंड
(2) वर्ल्ड वॉर फंड
(3) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड
(4) वर्ल्ड वॉच फंड
Ans :3
- गंगा नदी निकलती है
(1) अरावली श्रेणी से
(2) लद्दाख ग्लेशियर से
(3) गंगोत्री ग्लेशियर से
(4) मिलाप ग्लेशियर से
Ans :3
- भारत में निम्नलिखित में से कौन सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापने से संबंधित है
(1) ग्रीन ट्रिब्यूनल
(2) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(3) केंद्रीय जल आयोग
(4) सर्वे ऑफ इंडिया
Ans :2
- ‘कोटोपैक्सी’ एक जाग्रत ज्वालामुखी है, जो अवस्थित है
(1) सिसली में
(2) हवाई में
(3) एंडीज में
(4) रॉकीज में
Ans :3
- तिब्बत की सांगपो नदी भारत में किस नाम से जानी जाती है
(1) गंगा
(2) यमुना
(3) ब्रह्म पुत्र
(4) सिंधु
Ans :3
- घास भूमि क्षेत्र के पारितंत्र की खाद्य श्रृंखला में सबसे उच्च स्तर के उपभोक्ता होते हैं
(1) शाकाहारी
(2) मांसाहारी
(3) जीवाणु
(4) मांसाहारी या शाकाहारी
Ans :2
- वायुमंडल का प्रमुख स्तर जो पृथ्वी तल के नज़दीक है ,है
(1) समतापमंडल
(2) क्षोभमंडल
(3) मध्य मंडल
(4) आयन मंडल
Ans :2
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कितने स्थाई सदस्य हैं
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6
Ans :3
- सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
(1) पश्चिम बंगाल में
(2) गुजरात में
(3) राजस्थान में
(4) असम में
Ans :3
- पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(1) एटीपी
(2) सूर्य प्रकाश
(3) डीएनए
(4) आरएनए
Ans :2
Be the first to comment