
UPTET 2016 Paper-II Feb
(02.02.2016)
निर्देश
- इस प्रश्न पत्र में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न है तथा परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
- इस परीक्षा पुस्तिका में चार भाग है भाग I: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (प्रश्न सं. 1-30), भाग II: भाषा I (हिन्दी) (प्रश्न सं. 31-60), भाग III: भाषा II (अंग्रेजी) (प्रश्न सं. 61-90) तथा भाग IV: सामाजिक अध्ययन एवं अन्य विषय (प्रश्न सं. 91-150)।
भाग I : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
- निम्नलिखित में से कौन व्यक्तित्व का प्रक्षेपी परीक्षण नहीं है?
(1) स्याही धब्बा परीक्षण
(2) टी. ए. टी.
(3) शब्द साहचर्य परीक्षण
(4) 16 पी एफ परीक्षण
Ans :4
- आवश्यकता का पदानुक्रम सिद्धांत . …….………. द्वारा प्रतिपादित किया गया था
(1) वाटसन
(2) मैस्लो
(3) कोहृर
(4) पावलॉव
Ans :2
- निम्नलिखित में से किस को मुख्य (अधिकारी) ग्रन्थि कहते हैं
(1) थायरॉयड ग्रंथि
(2) एड्रिनल ग्रंथि
(3) अंतः स्रावी ग्रंथि
(4) पीयूष ग्रंथि
Ans :4
- ………… ने सामूहिक अचेतन का संप्रत्यय दिया था
(1) युंग
(2) फ्रायड
(3) एडलर
(4) सलीवन
Ans :1
- “अंगूर खट्टे हैं”…………… का उदाहरण है
(1) दमन
(2) प्रतिगमन
(3) यौक्तिकीकरण
(4) प्रतिक्रिया निर्माण
Ans :3
- अधिगम का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत………… द्वारा दिया गया था
(1) पावलॉव
(2) थॉर्नडाइक
(3) टोलमैन
(4) स्किनर
Ans :4
- औसत बुद्धि वाले बालकों की बुद्धि लब्धि (IQ)………….. के बीच होगी
(1) 50-59
(2) 70-79
(3) 90-109
(4) 110-129
Ans :3
- निम्नलिखित मापन के स्तरों में सबसे अच्छा कौन है
(1) नाभिक
(2) अनुपात
(3) क्रमिक
(4) अंतराल
Ans :2
- पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत मे अमूर्त तर्क एवं परिपक्व नैतिक चिंतन किस अवस्था की विशेषताएं हैं?
(1) संवेदनात्मक – गामक अवस्था
(2) पूर्व संक्रियावस्था
(3) औपचारिक संक्रियावस्था
(4) मूर्त संक्रिया अवस्था
Ans :3
- ……..…… जन्मजात वैयक्तिक गुणों का योगफल है
(1) समानता
(2) निरंतरता
(3) वंशानुक्रम
(4) युयुत्सा
Ans :3
- मनोवैज्ञानिकों के अनुसार निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा मूल प्रवृत्तियों में परिवर्तन लाया जा सकता है
(1) सहसंबंध
(2) मार्गान्तरीकरण
(3) विलयन
(4) नवीनीकरण
Ans :2
- प्रत्ययों का बनते रहना एक ………… प्रक्रिया है
(1) विषम
(2) अनियमित
(3) सामयिक
(4) संचयी
Ans :4
- निम्नलिखित में से कौन – सा भूलने का कारण नहीं है
(1) मानसिक द्वंद्व
(2) पुनरावृति का अभाव
(3) सीखने की मात्रा
(4) शिक्षक की योग्यता
Ans :4
- स्पीयरमैन (1904) के अनुसार तर्क करने की क्षमता और समस्या समाधान करने की क्षमता कहलाती है
(1) एस कारक
(2) जी कारक
(3) विशिष्ट बुद्धि
(4) सांस्कृतिक बुद्धि
Ans :2
- बैण्ड्यूरा का कथन है कि बच्चे प्रतिक्रियाएँ प्रतिमानीकरण द्वारा सीखते हैं ,जिनको ……………..भी कहा जाता है
(1) अभ्यास द्वारा सीखना
(2) अंतर्दृष्टि द्वारा सीखना
(3) निरीक्षणात्मक अधिगम
(4) पुरस्कार द्वारा सीखना
Ans :3
- अधिगम स्थानांतरण के द्वि तत्त्व सिद्धांत के प्रवर्तक थे
(1) थॉर्नडाइक
(2) स्पीयरमैन
(3) जड
(4) गिलफोर्ड
Ans :2
- सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पुनः स्मरण करने की असफलता कहलाती है
(1) पुनः स्मरण
(2) विस्मृति
(3) संवेदना
(4) स्मृति
Ans :2
- “व्यक्ति में उन मनोशारीरिक अवस्थाओं का गतिशील संगठन, जो उसके पर्यावरण के साथ अद्वितीय सामंजस्य निर्धारित करता है” कहलाता है
(1) व्यक्तित्व
(2) समायोजन
(3) संवेदना
(4) चरित्र
Ans :1
- सामान्य पुरुष में XY गुणसूत्र होते हैं ,जबकि सामान्य महिला में……… होते हैं
(1) XX गुणसूत्र
(2) XYY गुणसूत्र
(3) XXX गुणसूत्र
(4) X गुणसूत्र
Ans :1
- “प्राप्तांकों के समूह का वह बिंदु जिसके नीचे समूह के आधे प्राप्तांक और इसके ऊपर समूह के आधे प्राप्तांक होते हैं” कहलाता है
(1) मध्यमान
(2) बहुलांक
(3) मध्यमांक
(4) मानक विचलन
Ans :3
- आवृत्ति वितरण को रेखा चित्र द्वारा प्रदर्शित करने की विधियों में से ………… एक विधि है
(1) आकृति
(2) स्तंभ आकृति
(3) गुम्फाक्षर आकृति
(4) स्वलिखित आकृति
Ans :2
- पढ़ाते समय सामान्य कक्षा में अध्यापक का सर्वाधिक ध्यान किस मनोवैज्ञानिक तथ्य पर होना चाहिए
(1) शिक्षण तकनीक
(2) शारीरिक क्षमता
(3) वैयक्तिक विभिन्नता
(4) पारिवारिक स्थिति
Ans :3
- “मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम अपनी आत्मा का परित्याग किया, फिर अपने मन का और फिर अपने चेतना का, अभी वह एक प्रकार के व्यवहार को संजोए है” कथन था
(1) टिचनर का
(2) वुंट का
(3) वुडवर्थ का
(4) मैक्डूगल का
Ans :3
- मनोलैंगिक विकास में सुप्तावस्था का वर्ष अंतराल संबंधित है
(1) 2-5 वर्षों का
(2) 6 से यौवन तक
(3) 18-20 वर्षों का
(4) 22-20 वर्षों का
Ans :2
- विकास के मनोसामाजिक सिद्धांत का प्रतिपादन…………. ने किया था
(1) एरिकसन
(2) फ्रायड
(3) कोहलर
(4) वाटसन
Ans :1
- ……… के अनुसार इदम् अहम् तथा पराहम् व्यक्तित्व के तीन घटक है
(1) बैण्ड्यूरा
(2) युंग
(3) एडलर
(4) फ्रायड
Ans :4
- किस व्यवहारवादी का मानना है कि अन्य व्यवहारों की भाँति भाषा भी क्रिया प्रसूत अनुबंधन द्वारा सीखी जाती है
(1) वाटसन
(2) स्किनर
(3) गथरी
(4) थॉर्नडाइक
Ans :2
- निम्न में से कौन केंद्रीय प्रवृत्ति की माप नहीं है
(1) प्रसार
(2) बहुलांक
(3) मध्यांक
(4) मध्यमान
Ans :1
- अधिगम में प्रयत्न एवं भूल के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया
(1) पावलॉव
(2) हेगार्टी
(3) थॉर्नडाइक
(4) हल
Ans :3
- ………… के अनुसार, ‘बालक का विकास आनुवंशिकता तथा वातावरण का गुणनफल है।’
(1) वुडवर्थ
(2) गैरेट
(3) हालैण्ड
(4) थॉर्नडाइक
Ans :3
भाग II : भाषा l [हिन्दी]
- ‘नई कविता’ पत्रिका का प्रकाशन कहां से आरंभ हुआ
(1) इलाहाबाद
(2) लखनऊ
(3) कलकत्ता
(4) दिल्ली
Ans :1
- अयोगवाह कहा जाता है
(1) विसर्ग को
(2) महाप्राण को
(3) संयुक्त व्यंजन को
(4) अल्पप्राण को
Ans :1
- वाचन के समय पुस्तक की आंखों से दूरी होनी चाहिए
(1) 9 इंच
(2) 10 इंच
(3) 11 इंच
(4) 12 इंच
Ans :4
- ‘तोड़ने ही होंगे मठ और गढ़ सब’ किसकी पंक्ति है
(1) निराला
(2) नागार्जुन
(3) रघुवीर सहाय
(4) मुक्तिबोध
Ans :4
- किस दृश्य उपकरण में पारदर्शी (ट्रांसपरेंसी) का प्रयोग होता है
(1) ओवरहैड प्रक्षेपक (प्रोजेक्टर) में
(2) स्लाइड प्रक्षेपक (प्रोजेक्टर) में
(3) अपारदर्शी प्रक्षेपक (ओपेक प्रोजेक्टर) या एपिडाइस्कोप में
(4) फिल्म स्ट्रिप में
Ans :1
- मौन पठन के विषय में धारणा है
(1) इसमें पठन की गति धीमी हो जाती है
(2) एकाग्रचित होकर पढ़ने का अभ्यास होता है
(3) पढ़ने की धीमी ध्वनि होठों से निकलती है
(4) इसे आदर्श वाचन के तुरंत बाद किया जाता है
Ans :2
- ‘तदीय समाज’ की स्थापना किसने की थी
(1) दयानंद सरस्वती
(2) राजा राममोहन राय
(3) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(4) केशवचंद्र सेन
Ans :3
- ‘तथैव’ शब्द का संधि विच्छेद है
(1) तथ + एव
(2) तथे + एव
(3) तथा + ऐव
(4) तथा + एव
Ans :4
- ‘चरण- कमल बन्दौं हरिराई।’
उपरोक्त पंक्ति में अलंकार है
(1) उत्प्रेक्षा
(2) यमक
(3) रूपक
(4) उपमा
Ans :3
- मूक होई वाचाल, पंगु चढ़ै गिरिवर गहन।
जासु कृपा सु दयाल, द्रवहु सकल कलिमल दहन।।
उपरोक्त में छंद है
(1) दोहा
(2) चौपाई
(3) सोरठा
(4) रोला
Ans :3
- मधुलिका जयशंकर प्रसाद की किस कहानी की पात्र है
(1) आकाशदीप
(2) इंद्रजाल
(3) गुंडा
(4) पुरस्कार
Ans :4
- ‘आधे अधूरे’ नाटक के रचनाकार है
(1) अमृतलाल नागर
(2) मन्नू भंडारी
(3) मोहन राकेश
(4) निर्मल वर्मा
Ans :3
- वर्तनी की दृष्टि से निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है
(1) रचियता
(2) रचयिता
(3) रचईता
(4) रचियिता
Ans :2
- ‘कर्म कारक’ का चिन्ह है
(1) ने
(2) से, द्वारा
(3) को,
(4) को, के, लिए, हेतु
Ans :3
- बाज़ार से किस संज्ञा का बोध होता है
(1) भाववाचक
(2) समूह वाचक
(3) जातिवाचक
(4) व्यक्तिवाचक
Ans :2
- निम्नलिखित में से कौन गुणवाचक विशेषण नहीं है
(1) गोल
(2) अधिक
(3) नुकीला
(4) भीतरी
Ans :2
- मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती हैं
(1) सहायक क्रिया
(2) प्रेरणार्थक क्रिया
(3) नाम बोधक
(4) नाम धातु
Ans :1
- ‘यथाशक्ति’ में कौन सा समास है
(1) कर्मधारय
(2) तत्पुरुष
(3) द्वंद्व
(4) अव्ययीभाव
Ans :4
- ‘अजातशत्रु’ में कौन सा समास है
(1) तत्पुरुष
(2) द्वंद्व
(3) कर्मधारय
(4) बहुव्रीहि
Ans :4
- कौन सा महीना ‘भाद्रपद’ महीने के बाद आता है
(1) श्रावण
(2) अश्विन
(3) पौष
(4) आषाढ़
Ans :2
- ‘सावधान मनुष्य! यदि विज्ञान है तलवार, तो इसे दे फेंक, तजकर मोह, स्मृति के पार’, पंक्तियों के रचयिता हैं
(1) नागार्जुन
(2) दिनकर
(3) अज्ञेय
(4) निराला
Ans :2
- ‘लघूर्मि’ में कौन सी संधि है
(1) अयादि स्वर संधि
(2) दीर्घ स्वर संधि
(3) वृद्धि स्वर संधि
(4) यण् स्वर संधि
Ans :2
- ‘कपूर’ शब्द है
(1) तत्सम
(2) तद्भव
(3) देशज
(4) विदेशज
Ans :2
- ‘एक मुँह दो बात’ मुहावरे का अर्थ है
(1) अत्यधिक बातें करना
(2) बहुत कम बोलना
(3) अपनी बात से पलट जाना
(4) बात बनाना
Ans :3
- ‘प्रत्येक चरण में 16 मात्रा वाले चार चरणों का सममात्रिक छंद है’
(1) दोहा
(2) सोरठा
(3) रोला
(4) चौपाई
Ans :4
- अधरों में राग अमन्द पिए, अलकों में मलयज बंद किए, तू अब तक सोई है आली। आंखों में भरी विहाग री।’ पंक्ति में कौन सा रस है
(1) करोड़
(2) शांत
(3) श्रृंगार
(4) वात्सल्य
Ans :3*
- ‘अंधा – कुआँ’ नाटक के लेखक हैं
(1) मोहन राकेश
(2) विष्णु प्रभाकर
(3) जगदीश चंद्र माथुर
(4) लक्ष्मीनारायण लाल
Ans :4
- ‘अज्’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग
(1) ईय
(2) इक
(3) आ
(4) ई
Ans :3
- प्रथम ‘तारसप्तक’ का प्रकाशन वर्ष
(1) 1943
(2) 1938
(3) 1954
(4) 1941
Ans :1
- ‘उल्का सी रानी दिशा दीप्त करती थी’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(1) यमक
(2) रूपक
(3) उत्प्रेक्षा
(4) उपमा
Ans :4
PART III : Language II [English]
- The line ‘A thing of beauty is a joy forever’ has been written by which of the following ?
(1) William Wordsworth
(2) John keats
(3) Robert Frost
(4) PB Shelley
Ans :2
- Fill in the blank with the correct phrasal verb.
It isn’t easy to ……………… children now- a- days.
(1) train up
(2) bring up
(3) put up
(4) leave out
Ans :2
- Pick out the comparative form of the sentence.
He is a wise as Soloman
(1) Soloman is wiser than he is
(2) Soloman is not wiser then he is
(3) he is wiser than Soloman
(4) Soloman is wiser among them
Ans :2
- point out the figure of speech in the following sentence.
‘Here’s the smell of the blood still, all the perfumes of Arabia will not sweeten this little hand.’
(1) Metaphor
(2) Hyper bone
(3) Oxymoron
(4) Personification
Ans :2
- Who wrote ‘Some books are to be tasted, others to be swallowed and some few to be chewed and digested’?
(1) E V Lucas
(2) V S Naipaul
(3) Francis Bacon
(4) E M Forster
Ans :3
- ‘Shylock’ is a character in which play?
(1) Othello
(2) The Monkeys Paw
(3) The Merchant of Venice
(4) Romeo and Juliet
Ans :3
- Complete the following proverb.
The pen is mightier……………
(1) than the King
(2) than the artist
(3) than the actor
(4) than the sword
Ans :4
- Fill in the blank with the correct preposition.
He killed two birds.……….one stone
(1) by
(2) at
(3) of
(4) with
Ans :4
- ‘Arms and the Man’ was written by which playwright?
(1) John Osborne
(2) William Shakespeare
(3) George Bernard Shaw
(4) Eugene O’Neill
Ans :3
- Point out the active voice of the following sentence.
This notice has been alerted.
(1) Alteration has been made in this notice by someone
(2) Someone has alerted this notice
(3) Already the notice has been altered
(4) The notice had been altered previously
Ans :2
- Fill in the blank using the correct prepositional phrase.
Shall we play indoors………… sweating out in the Sun
(1) instead of
(2) other than
(3) but for
(4) because of
Ans :1
- Fill in the blank with an appropriate choice.
If you make a promise, you must be sure to………………it
(1) accomplish
(2) keep
(3) follow
(4) succeed
Ans :2
- Choose the incorrect part of the sentence given below.
One of Mohan’s ambitions (1)/in life were to visit (2)/all the historic places (3)/in the country.(4)
Ans :2
- Choose the correct part of speech of the underlined word.
It is a unique book.
(1) Verb
(2) Noun
(3) Adjective
(4) Adverb
Ans :3
- Transfer the following sentence by using ‘too’. Choose the correct alternative given below.
Sri is over anxious for the safety of her son.
(1) She is too anxious that she wants the safety of her son.
(2) She is too anxious for the safety of her son
(3) She is too anxious that her son may be safe
(4) She is too anxious so that her son might be safe
Ans :2
- Choose the word opposite in meaning to the given word.
‘Atheist’
(1) Rationalist
(2) Theologist
(3) Believer
(4) Ritualist
Ans :3
- Choose the word similar in meaning.
Industrious
(1) Successful
(2) Sensible
(3) Punctual
(4) Diligent
Ans :4
- Change the following into indirect speech by choosing correct alternative.
Our teacher said to us, “sugar dissolves in water.”
(1) Our teacher told us that sugar dissolved in water
(2) Our teacher told us that sugar has dissolved in water
(3) Our teacher said to us that sugar dissolve in water
(4) Our teacher told us that sugar dissolve in water
Ans :4
- Choose the appropriate synonym of the word.
Opulent
(1) Greedy
(2) Hungry
(3) Heavy
(4) Wealthy
Ans :4
- Write the name of the writer of the lesson ‘A Fellow- Traveller’.
(1) Ruskin Bond
(2) CEM Joad
(3) AG Gardiner
(4) James Allen
Ans :3
- Fill in the blanks with the correct preposition.
She has been living……… this city……… ten years.
(1) for, to
(2) in, for
(3) to, for
(4) on, to
Ans :2
- Choose the opposite of the word.
Masticate
(1) Conceal
(2) Chew
(3) Review
(4) Gobble
Ans :4
- Select the antonym of underlined word.
This frivolous remarks provoked no comments.
(1) serious
(2) frantic
(3) momentons
(4) fanciful
Ans:1
- Pedagogical knowledge includes
(1) knowledge of content
(2) knowledge of method
(3) Both (1) and (2)
(4) None of the above
Ans :3
- What is the skill among the ones given below that cannot be tested in a formal written examination?
(1) Meaning of words and phrases
(2) Extensive reading for pleasure
(3) Analysing text
(4) Reading for information
Ans :2
- Drills are considered important in which method
(1) Translation Method
(2) Grammar Method
(3) Bilingual Method?
(4) Pattern Practice
Ans :4
- Which is the following is a lexical word?
(1) Principal
(2) If
(3) Some
(4) Whether
Ans :1
- English is a…… language in India .
(1) second
(2) foreign
(3) first
(4) global
Ans :1
- Select the appropriate alternative which best expresses the meaning of the following phrase.
To beat the air
(1) To make frantic efforts
(2) To make efforts that are useless or vain
(3) To act foolishly
(4) To make every possible effort
Ans :2
- Select the appropriate synonym of word
TRUNCATE.
(1) Cancel
(2) Act cruelly
(3) Cut off
(4) End swiftly
Ans :3
भाग IV: सामाजिक अध्ययन एवं अन्य विषय
- सामाजिक अध्ययन के शिक्षण में सबसे महत्त्वपूर्ण सहायक साधन कौन-सा है ?
(1) व्याख्यान
(2) श्रव्य-दृश्य
(3) कार्य-निर्धारण
(4) वाद-विवाद
Ans :2
- शैक्षिक क्षेत्र में पाठ्यचर्या का तात्पर्य है
(1) पढ़ाने का तरीका
(2) मूल्यांकन प्रक्रिया
(3) विद्यालय का सम्पूर्ण कार्यक्रम
(4) कक्षा में प्रयुक्त हेतु विषय सामग्री
Ans :3
- सामाजिक विषय में टी एल एम प्रयुक्त नही होता है
(1) चुम्बकीय कम्पास
(2) ग्लोब
(3) मानचित्र
(4) नेपियर पट्टी
Ans :4
- निम्न में से किस जलवायु प्रदेश में एस्किमो पाए जाते हैं
(1) टुंड्रा प्रदेश
(2) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(3) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(4) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश
Ans :1
- निम्नलिखित में से किसने विश्व के ‘प्राकृतिक प्रदेशों’ की योजना को सर्वप्रथम प्रतिपादित किया ?
(1) हम्बोल्ट ने
(2) हेटनर ने
(3) हार्टशोर्न ने
(4) हरबर्टसन ने
Ans :4
- ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है
(1) 31 मई को
(2) 21 मार्च को
(3) 5 जून को
(4) 11 जुलाई को
Ans :3
- विश्व में सर्वाधिक अवसाद ढोने वाली नदियां हैं
(1) अमेजन
(2) नील
(3) ब्रह्मपुत्र
(4) गंगा
Ans :3
- निम्न में से कौन सा शांत ज्वालामुखी का उदाहरण है
(1) किलीमन्जारो
(2) विसुवियम
(3) क्राकाटोआ
(4) स्ट्रांबोली
Ans :1
- मूल्यांकन संबंधित है
(1) छात्रों के कौशलों के विकास से
(2) छात्रों की उपलब्धियों से
(3) छात्रों की रुचि से
(4) छात्रों के गुणों से
Ans :1
- कक्षा शिक्षण होना चाहिए
(1) सघन
(2) एकतरफा
(3) परस्पर संवाद
(4) सरल
Ans :3
- ‘ऑपरेशन फ्लड’ संबंधित है
(1) बाढ़ नियंत्रण से
(2) दुग्ध उत्पादन से
(3) सिंचाई विकास से
(4) मृदा संरक्षण से
Ans :2
- पृथ्वी की आंतरिक संरचना में कोर (CORE) का निर्माण निम्न में से किन तत्त्वों द्वारा हुआ है
(1) सिलिका एवं एल्यूमीनियम
(2) सिलिका एवं मैग्नीशियम
(3) लोहे एवं निकेल
(4) सिलिका एवं लोहा
Ans :3
- निम्नलिखित में से वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है
(1) आयनमण्डल
(2) क्षोभ मण्डल
(3) ओज़ोन मण्डल
(4) समताप मंडल
Ans :2
- लार्ड मैकाले संबंधित है
(1) सेना के सुधार से
(2) सती प्रथा की समाप्ति से
(3) अंग्रेजी शिक्षा से
(4) स्थाई बंदोबस्त से
Ans :3
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी
(1) सुचेता कृपलानी
(2) राजकुमारी अमृत कौर
(3) नेली सेनगुप्ता
(4) एनी बेसेंट
Ans :4
- भारतीय इतिहास में ‘स्वर्ण युग’ किस काल को कहा जाता है
(1) मौर्य काल
(2) वैदिक काल
(3) गुप्त काल
(4) वर्धन काल
Ans :3
- दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था
(1) अकबर ने
(2) जहांगीर ने
(3) शाहजहां ने
(4) औरंगजेब ने
Ans :4
- सिकंदर लोदी ने किस नगर की स्थापना की
(1) इलाहाबाद
(2) सिकंदराबाद
(3) कानपुर
(4) आगरा
Ans :4
- पृथ्वी और चंद्रमा के मध्य की दूरी लगभग है
(1) 484000 किमी
(2) 384400 किमी
(3) 340400 किमी
(4) 364400 किमी
Ans :2
- निम्न में से भारत की कौन सी नदी एक विभ्रंश घाटी से होकर बहती हैं
(1) गंगा
(2) नर्मदा
(3) कावेरी
(4) कृष्णा
Ans :2
- रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की
(1) दयानंद सरस्वती
(2) स्वामी विवेकानंद
(3) राजा राममोहन राय
(4) दादा भाई नौरोजी
Ans :2
- आजाद हिंद फौज के सैनिकों पर चले मुकदमे की पैरवी करने वाले दल की अध्यक्षता किसने की
(1) भूलाभाई देसाई
(2) जवाहरलाल नेहरू
(3) मोहम्मद अली जिन्ना
(4) सी आर दास
Ans :1
- वक्राकार ईंटें सिंधु सभ्यता में कहां से मिली है
(1) कालीबंगा
(2) लोथल
(3) चहूदड़ो
(4) हड़प्पा
Ans :3
- वर्ष 1959 में पंचायती राज को किन राज्यों ने सर्वप्रथम लागू किया
(1) राजस्थान और आंध्र प्रदेश
(2) आंध्र प्रदेश और गुजरात
(3) राजस्थान और बिहार
(4) तमिलनाडु और केरल
Ans :1
- कौन निर्णय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं
(1) लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर)
(2) राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) संसदीय समिति
Ans :1
- ‘सभी भारतीयों को मतदान का अधिकार होना चाहिए, चाहे उनका सामाजिक- आर्थिक स्तर कुछ भी हो।’ यह किस का विचार था
(1) महात्मा गांधी
(2) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(3) बी आर अंबेडकर
(4) जवाहरलाल नेहरू
Ans :3
- संवैधानिक सरकार का अर्थ है
(1) संविधान की शर्तों के अनुसार सरकार
(2) कानून के अनुसार सरकार
(3) लोकतांत्रिक सरकार
(4) उपरोक्त सभी
Ans :4
- राज्य सभा के कितने सदस्य को राष्ट्रपति मनोनीत करता है
(1) 2
(2) 10
(3) 12
(4) 15
Ans :3
- निम्नलिखित में से किसने शिक्षा की एक महान केंद्र विक्रमशिला महाविहार का निर्माण करवाया था
(1) धर्मपाल
(2) गोपाल
(3) हर्ष
(4) बालादित्य
Ans :1
- कालीबंगा किस राज्य में है
(1) गुजरात
(2) पंजाब
(3) राजस्थान
(4) हरियाणा
Ans :3
- किन आधारों पर राष्ट्रपति राज्यपाल को पद्च्युत कर सकेगा
(1) कदाचार
(2) असमर्थता
(3) संविधान का उल्लंघन
(4) राज्यपाल की पद्च्युति के आधार पर संविधान में कोई उल्लेख नहीं किया गया है
Ans :4
- राज्य विधान सभा की अधिकतम सदस्य संख्या है
(1) 400
(2) 500
(3) 450
(4) 550
Ans :2
- डॉ. बी आर अम्बेडकर ने निम्न में से कौन-से अधिकारों को ‘संविधान का हृदय और आत्मा कहा है’ ?
(1) समानता का अधिकार
(2) स्वतन्त्रता का अधिकार
(3) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(4) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans :3
- ‘सोनालिका’ किस फसल की प्रजाति है
(1) मक्का
(2) जौ
(3) गेहूं
(4) धान
Ans :3
- ‘बाजरा’ के लिए बीज दर है
(1) 8 किग्रा/हे
(2) 4 किग्रा/हे
(3) 12 किग्रा/हे
(4) 16 किग्रा/हे
Ans :2
- सिंचाई की किस विधि में सर्वाधिक पानी की बचत होती है
(1) टपक सिंचाई विधि
(2) कूँड विधि
(3) छल्ला विधि
(4) प्रवाह विधि
Ans :1
- गेहूं की प्रथम क्रांतिक अवस्था है
(1) बालियां निकलना
(2) दुग्धावस्था
(3) कल्ले निकलना
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :3
- मृदा विज्ञान की वह शाखा, जिसमें मृदा का अध्ययन पादप वृद्धि के दृष्टिकोण से किया जाता है ,उसे कहते हैं
(1) पारिस्थितिकी
(2) भूगर्भ विज्ञान
(3) पेडॉलोजी
(4) इडैफोलोजी
Ans :4
- वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सीमित नहीं है। इस पर कब प्रतिबंध लगाया जा सकता है
(1) राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के पक्ष में
(2) संसद और न्यायालय की अवमानना या मानहानि
(3) लोक व्यवस्था, शिष्टाचार एवं सदाचार
(4) उपरोक्त सभी आधारों पर
Ans :4
- कौन सा विषय राज्य सूची में उल्लिखित नहीं है
(1) कृषि
(2) कानून व्यवस्था
(3) नागरिकता
(4) भूमि एवं राजस्व
Ans :3
- मुरब्बा बनाने के लिए अनुपयुक्त फल है
(1) बेल
(2) आंवला
(3) संतरा
(4) सेब
Ans :3
- जेली में कितना प्रतिशत कुल घुलनशील ठोस पाया जाता है
(1) 65
(2) 75
(3) 45
(4) 55
Ans :1
- चित्रकला के तत्व होते हैं
(1) वर्ण एवं ज्ञान
(2) पोत एवं अंतराल
(3) रेखा एवं रूप
(4) ये सभी
Ans :4
- विरोधी रंग कौन से हैं
(1) लाल- हरा
(2) हरा- नीला
(3) पीला- लाल
(4) नीला- बैगनी
Ans :1
- आधुनिक भारतीय कला का पितामह कौन था
(1) एम एफ हुसैन
(2) अवनींद्र नाथ
(3) अमृता शेरगिल
(4) नंदलाल बोस
Ans :2
- काल अनुक्रम के अनुसार सही क्रम में चुने
(1) पहाड़ी शैली, मुगल शैली, बंगाल शैली, कंपनी शैली
(2) कंपनी शैली, मुगल शैली, पहाड़ी शैली, बंगाल शैली
(3) बंगाल शैली, मुगल शैली, कंपनी शैली, पहाड़ी शैली
(4) मुगल शैली, पहाड़ी शैली, कंपनी शैली, बंगाल शैली
Ans :4
- निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ है शारंगदेव द्वारा रचित है
(1) संगीत रत्नाकर
(2) राग मंजरी
(3) गीत गोविंद
(4) संगीत मकरंद
Ans :1
- ‘आमद’ शब्द संबंधित है
(1) तबला से
(2) गायन से
(3) सितार से
(4) नृत्य से
Ans :4
- बंचीटॉप एक बीमारी है
(1) आम की
(2) लीची की
(3) केले की
(4) सेब की
Ans :3
- फर्टिगेशन का संबंध है
(1) परागण से
(2) निषेचन से
(3) संकरण से
(4) जल एवं उर्वरक देने से
Ans :4
141.भोजन में सबसे अधिक कैलोरी किसमें होती है
(1) वसा
(2) कार्बोहाइड्रेट्स
(3) प्रोटीन
(4) खनिज लवण
Ans :1
- मांसपेशियां किस कार्य में सहायक होती हैं
(1) शरीर को सुडौल और आकर्षक बनाने में
(2) शरीर की गतिशीलता में
(3) रक्त परिसंचरण में
(4) उपरोक्त सभी
Ans :2
- मनुष्य को व्यायाम कब करना चाहिए
(1) भोजन के पश्चात
(2) रात्रि में
(3) प्रातः काल खाली पेट
(4) जब भी समय मिले
Ans :3
- मनुष्य का मस्तिष्क कहां स्थित होता है
(1) उदर गुहा में
(2) वक्षीय गुहा में
(3) कपाल में
(4) मुख गुहा में
Ans :3
- फुटबॉल का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच कब हुआ था
(1) 1872
(2) 1873
(3) 1876
(4) 1871
Ans :1
- सैय्यद मोदी को किस खेल के लिए भारतीय राष्ट्रीय पदक मिला था
(1) बैडमिंटन
(2) वॉलीबॉल
(3) फुटबॉल
(4) बास्केटबॉल
Ans :1
- ओलंपिक ध्वज में कितने चक्र हैं
(1) तीन
(2) दो
(3) चार
(4) पाँच
Ans :4
- कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते हैं
(1) आठ
(2) सात
(3) नौ
(4) बारह
Ans :2
- राग पीलू किस वर्ग में आता है
(1) शुद्ध
(2) संकीर्ण
(3) 1 और 2 दोनों में
(4) किसी में नहीं
Ans :2
- किसका उपनाम गलत है
(1) वाजिद अली – ‘अख्तर पिया’
(2) समता प्रसाद मिश्र- ‘जुदाई महाराज’
(3) महबूब खाँ – ‘दरस पिया’
(4) इनायत हुसैन – ‘प्राण पिया’
Ans :4
Be the first to comment