
UPTET 2016 Paper-II Dec
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 (दिसंबर)
Paper-II (Class VI-VIII) (19.12.2016)
भाग l बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
1. ‘सामूहिक अचेतन’ का संप्रत्यय ………… द्वारा दिया गया था।
(1) पावलोव
(2) स्किनर
(3) फ्रायड
(4) युंग
Ans :4
2. ‘इरौस’ शब्द संबंधित है
(1) जीवन मूल प्रवृत्ति से
(2) मरण मूल प्रवृत्ति से
(3) भय मूल प्रवृत्ति से
(4) प्रकृति से प्राप्त मूल
Ans :1
3. ‘अहम’ निर्देशित होता है
(1) सुख के सिद्धांत द्वारा
(2) वास्तविकता सिद्धांत द्वारा
(3) आदर्शवादी सिद्धांत द्वारा
(4) सामान्य सिद्धांत द्वारा
Ans :2
4. कॉलीसिस्टोकाइनिन एक हार्मोन है जिसकी सुई यदि दे दी जाए तो इससे प्राणी में
(1) भूख अधिक बढ़ जाती है
(2) भूख–प्यास दोनों में वृद्धि हो जाती है
(3) भूख कम हो जाती है
(4) भूख–प्यास दोनों में कमी आ जाती है
Ans :3
5. बुद्धि परीक्षण में एक 16 वर्षीय बच्चा 75 अंक प्राप्त कर तो उसकी मानसिक आयु ……….. होगी
(1) 12 वर्ष
(2) 8 वर्ष
(3) 14 वर्ष
(4) 15 वर्ष
Ans :1
6. केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में होते हैं
(1) सभी अंग
(2) मस्तिष्क
(3) मेरुदंड
(4) मस्तिष्क तथा मेरुदंड
Ans :4
7. मनोग्रसित बाध्यता विकृति एक
(1) मनोविच्छेदित विकृति है
(2) समायोजन विकृति है
(3) चिंता विकृति है
(4) कार्य प्रारूप विकृति है
Ans :3
8.सृजनशीलता की पहचान हेतु किसने सृजनात्मक चिंतन परीक्षण का निर्माण किया
(1) मेरी फील्ड
(2) टोरेंट
(3) कॉल एवं ब्रूस
(4) केंट
Ans :2
9. थार्नडाइक का सिद्धांत निम्न में से कौन सी श्रेणी में आता है
(1) व्यवहारात्मक सिद्धांत
(2) संज्ञानात्मक सिद्धांत
(3) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :1
10. सीखने के वक्र किसके सूचक है
(1) सीखने की प्रकृति के सूचक हैं
(2) सीखने की मौलिकता के सूचक हैं
(3) सीखने के गत्यात्मक स्वरूप के सूचक हैं
(4) सीखने के रचनात्मक के सूचक हैं
Ans :1
11. व्यक्तित्व का सामाजिक अधिगम सिद्धांत किसने दिया था
(1) बैण्डूरा और वाल्टर
(2) डोलड और मिलर
(3) कार्ल रोजर्स
(4) युंग
Ans :1
12. ‘मिरर ड्राइंग परीक्षण’ निम्न में किसके मापन हेतु प्रयुक्त होता है
(1) व्यक्तिगत
(2) बुद्धि
(3) अधिगम
(4) नैतिकता
Ans :3
13. ………… केंद्रीय प्रवृत्ति का एक माप है
(1) प्रसार क्षेत्र
(2) माध्यिका
(3) औसत विचलन
(4) मानक विचलन
Ans :2
14. निम्न में कौन शेष से भिन्न है
(1) T. A. T.
(2) 16- P. F.
(3) क्लाउड पिक्चर टेस्ट
(4) ड्रा ए मैन टेस्ट
Ans :3
15. विकासात्मक कार्य के प्रत्यय के प्रतिपादक थे
(1) हॉलिंगवर्थ
(2) हैविघसर्ट
(3) जीन पियाजे
(4) हाल
Ans :2
16.सीखने में पलायन आधारित है
(1) सकारात्मक पुनर्बलन पर
(2) नकारात्मक पुनर्बलन का
(3) विलंबित पुनर्बलन का
(4) पुनर्बलन की निष्क्रियता
Ans :2
17. अधिगम के प्राथमिक नियमों में से एक है
(1) अभिवृत्ति का नियम
(2) प्रभाव का नियम
(3) समानता का नियम
(4) सहचारी अंतरण का नियम
Ans :1
18. निम्न में किस में अन्वेषण के उड़ते उपागम मन का उपयोग किया जाता है
(1) केस अध्ययन
(2) प्रयोगिककरण
(3) सर्वेक्षण
(4) अंतर्गत
Ans :3
19. जब व्यक्ति की एक परिस्थिति का अधिगम दूसरी परिस्थिति में उसके सीखने तथा निष्पादन को प्रभावित करता है तो उसे कहते हैं
(1) चिंतन
(2) स्मृति
(3) अधिगम अंतरण
(4) बौद्धिक विकास
Ans :3
20. जी. वालस के अनुसार सृजनात्मक चिंतन का प्रथम चरण होता है
(1) उद्भवन
(2) उद्भासन
(3) मूल्यांकन
(4) उपक्रम
Ans :4
21. …….. ने ‘प्रयत्न व भूल’ के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था
(1) पावलोव
(2) हेगार्टी
(3) थार्नडाइक
(4) रॉस
Ans :3
22. ‘व्यक्तित्व’ व्यक्ति के अंतर्गत उन मनोशारीरिक गुणों का गतिशील संगठन है, जो पर्यावरण में उसके अपूर्व समायोजन को निर्धारित करते हैं| उक्त परिभाषा देने वाले हैं
(1) एम. एल. मन
(2) एस. फ्राइड
(3) जी. डब्ल्यू. आल्पोर्ट
(4) जे. ई. डेशील
Ans :3
23. निम्न में कौन सीखने के गेस्टाल्ट सिद्धांत से संबंधित है
(1) पावलोव
(2) स्किनर
(3) थार्नडाइक
(4) कोहलर
Ans :4
24. भाषा का वह घटक, जो ध्वनि की गति के अनुक्रम संचालन एवं उसकी रचना से संबंधित नियम की चर्चा करता है, उसे कहते हैं?
(1) अर्थ विज्ञान
(2) व्याकरण
(3) स्वर विज्ञान
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :3
25. वुडवर्थ के अनुसार स्मृति का आयाम नहीं है
(1) धारण
(2) पुनः स्मरण
(3) पहचानना
(4) तर्क करना
Ans :4
26. टी. ए. टी. ………… द्वारा बनाया गया था
(1) रोशार्क
(2) आल्पोर्ट
(3) मैस्लो
(4) मरे
Ans :4
27. लक्ष्य निर्देशित व्यवहार में बाधा आना …………. कहलाता है
(1) संवेग
(2) अभिप्रेरण
(3) कुंठा
(4) आक्रमकता
Ans :3
28. आंख के रंग को कौन सा कारक प्रभावित करता है
(1) वातावरण
(2) अनुवांशिकता
(3) हार्मोन
(4) समाज
Ans :2
29. आधार आयु निम्न में से किसके मापन से संबंधित है
(1) रुचि
(2) व्यक्तित्व
(3) बुद्धि
(4) अवधान
Ans :3
30. शिक्षक द्वारा कक्षा में गांठ पड़ने पर छात्र यदि घर आकर अपनी छोटी बहन पर गुस्सा करता है, तो यह किसका उदाहरण बनता है
(1) विस्थापन
(2) उदात्तीकरण
(3) रुपांतर
(4) प्रतिक्रिया निर्माण
Ans :1
भाग 2: भाषा I (हिंदी)
31. ‘चूहा बिल से बाहर निकला’ में कौन सा कारक है
(1) संप्रदान कारक
(2) अपादान कारक
(3) करण कारक
(4) संबंध कारक
Ans :2
32. ‘अत्याचार’ शब्द में उपसर्ग है
(1) आ
(2) अत्
(3) अति
(4) अत्या
Ans :3
33.निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा अलंकार है
बालधी विशाल बिकराल ज्वाल जाल मानौ,
लंकलीलिबै को काल रसना पसारी है|
(1) उपमा और रूपक
(2) यमक और श्लेष
(3) उत्प्रेक्षा और अनुप्रास
(4) अनुप्रास और यमक
Ans :3
34. रसों को उदित और उद्दीप्त करने वाली सामग्री क्या कहलाती है
(1) विभाव
(2) अनुभाव
(3) स्थायीभाव
(4) संचारी भाव
Ans :1
35. “जहाँ सुमति तहँ सम्पत्ति नाना, जहाँ कुमति तहँ विपत्ति निदाना” पद में कौन सा रस है
(1) करुण रस
(2) भयानक रस
(3) श्रृंगार रस
(4) शांत रस
Ans :4
36. शुद्ध वाक्य है
(1) राम ने एक थैला और दो पुस्तकें खरीदी
(2) राम ने एक थैला और दो पुस्तकें खरीदीं
(3) राम ने एक थैला और दो पुस्तकें खरीदा
(4) राम ने एक थैला और दो पुस्तक खरीदे
Ans :2
37. ‘महोत्सव’ का सही संधि विच्छेद क्या है
(1) महा + उत्सव
(2) महो + उत्सव
(3) महोत + सव
(4) महे + उत्सव
Ans :1
38. ‘चौमासा’ में समास है
(1) द्विगु
(2) द्वन्द्व
(3) कर्म धारय
(4) तत्पुरुष
Ans :1
39. भाषा शिक्षक में होना आवश्यक नहीं है
(1) व्याकरण का ज्ञान
(2) सुंदर लेख
(3) विषय और मूल्यांकन वीडियो का ज्ञान
(4) रसायनों का ज्ञान होना
Ans :4
40. गद्य शिक्षण में काठिन्य निवारण किया जा सकता है
(1) चित्र दिखाकर
(2) वस्तु को प्रत्यक्ष दिखाकर
(3) मॉडल दिखाकर
(4) उपरोक्त सभी
Ans :4
41. प्राथमिक स्तर पर कविता–शिक्षण उपयोगी नहीं होगा
(1) जिसे छात्र सरलता से समझ सकें।
(2) जो कविताएं छात्रों को सृजनशीलता को बढ़ाने वाली हो
(3) जो कविताएं अंतरराष्ट्रीय वादों से संबंधित हो
(4) जिनमें नीति हास्य कविता देशभक्ति जैसी भावनाएं निहित हो
Ans :3
42. हिंदी भाषा और साहित्य नामक ग्रंथ के लेखक हैं
(1) भगवतशरण उपाध्याय
(2) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(3) डॉ. श्यामसुंदर दास
(4) डॉ. हरदेव बाहरी
Ans :4
43.भाषा सिखाने का सही क्रम है
(1) बोलना श्रवण करना पढ़ना लिखना
(2) श्रवण करना बोलना पढ़ना लिखना
(3) बोलना पढ़ना श्रवण करना लिखना
(4) श्रवण करना पढ़ना बोलना लिखना
Ans :2
44. लेखन से संबंधित नहीं है
(1) बैठने का उचित ढंग
(2) शुद्ध उच्चारण
(3) लेखनी पकड़ने का ढंग
(4) आंखों से कागज की दूरी
Ans :2
45. “या लकुटी अरु कामरिया पर राज तिहुँ पुर को तजि डारौं।” किसकी पंक्ति है ?
(1) सूरदास
(2) नंददास
(3) रसखान
(4) मीराबाई
Ans :3
46. उपन्यास और एवं विवेच्य विषय वस्तु की दृष्टि से असंगत युग्म है
(1) वरदान –रजवाड़ों की राशियों की समस्याओं पर
(2) सेवासदन –गणिका समस्या एवं विवाह से संबंधित समस्या का
(3) प्रेमाश्रय –कृषक जीवन की समस्या पर
(4) कायाकल्प –सांप्रदायिक समस्या योगाभ्यास एवं पुनर्जन्म वाद पर
Ans :3
47. आचरण की सभ्यता के निबंधकार कौन हैं
(1) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(2) सरदार पूर्ण सिंह
(3) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(4) बालकृष्ण भट्ट
Ans :2
48. विरासत शब्द का अर्थ है
(1) प्रकृति से प्राप्त
(2) पुरखों से प्राप्त
(3) मित्रों से प्राप्त
(4) मूल्य देकर खरीदा हुआ
Ans :2
49. निर्बल का विलोम शब्द है
(1) सुदृढ़
(2) सबल
(3) बाहुबली
(4) समुन्नत
Ans :2
50. हिंदी का प्रथम मौलिक उपन्यास किसे माना जाता है
(1) नूतन ब्रह्मचारी
(2) तितली
(3) त्यागपत्र
(4) परीक्षा गुरु
Ans :4
51. ‘तद्भव’ पत्रिका कहां से प्रकाशित होती है
(1) बनारस
(2) दिल्ली
(3) लखनऊ
(4) जबलपुर
Ans :3
52. ‘कटहरा’ शब्द का तत्सम रूप क्या है
(1) कटहल
(2) कड़वा
(3) काष्ठगृह
(4) कंटफल
Ans :3
53. तद्भव शब्द है
(1) अंधेरा
(2) प्रकाश
(3) रात्रि
(4) चंद्र
Ans :1
54. ‘आंख एक नहीं कजरौटा दस–दस’ – लोकोक्ति का क्या अर्थ है
(1) व्यर्थ आडंबर
(2) आंख में काजल लगाना
(3) आपकी देखभाल करना
(4) लाइलाज बीमारी
Ans :1
55. निम्न में से पुलिंग शब्द है
(1) रात
(2) बात
(3) गीत
(4) मात
Ans :3
56. “राम ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया” इसमें भाववाचक संज्ञा है
(1) राम
(2) सुरेश
(3) निर्वाह
(4) मित्रता
Ans :4
57. ‘मेरा घर इसी शहर में है’ – में कौन सा विशेषण है
(1) गुणवाचक विशेषण
(2) सार्वनामिक विशेषण
(3) संख्यावाचक विशेषण
(4) परिणामबोधक विशेषण
Ans :2
58. पिता ने समझाया कि सदा सत्य बोलना चाहिए यह वाक्य उदाहरण है
(1) सरल वाक्य का
(2) इच्छा वाचक का
(3) मिश्र वाक्य का
(4) आज्ञा वाचक वाक्य का
Ans :3
59. ‘कृतज्ञ’ किसका संक्षिप्तीकरण है
(1) उपकार करने वाला
(2) उपकार कराने वाला
(3) किए गए उपकार को न मानने वाला
(4) किए गए उपकार को मानने वाला
Ans :4
60. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(1) श्रृंगार
(2) श्रृंगार
(3) श्रृगांर
(4) श्रृगार
Ans :* (Typing issue)
Part- III (English)
61. Which of the following sentence is in the passive voice?
(1) He was made to surrender his passport.
(2) They feed the lions in the zoo twice.
(3) A jelly-fish stung her.
(4) We will not admit children under sixteen.
Ans :1
62. Tick the figure of speech in the following
Cocks crow cock a doodle do.
(1) Oxymoron
(2) Onomatopoeia
(3) Metaphor
(4) Simile
Ans :2
63. Point out the correctly spelt word.
(1) Hamorrage
(2) Haemorrhage
(3) Hammerage
(4) Hammarage
Ans:2
64. Point out the meaning of the following proverb.
Every cloud has a silver lining.
(1) Clouds are never without a silver lining
(2) There is a positive side to every unpleasant situation
(3) There is no hope in an unpleasant situation
(4) Clouds always have white lines in them
Ans:2
65. Point out the word which can be substituted for
the given sentence.
The act of killing one’s wife.
(1) Genocide
(2) Uxoricide
(3) Canicide
(4) Avicide
Ans:2
66. Select the adverb of place.
(1) Almost
(2) Agra
(3) Here
(4) Japan
Ans:3
67. Which of the following combination is found in the structure of English language?
(1) Subject-object-verb
(2) Verb-object-subject
(3) Subject-verb-object
(4) Object-verb-subject
Ans:3
68. Point out the portion having a mistake.
A. The poors
B. Are always helped
C. By them
D. Who are kind and generous
(1) A
(2) B
(3) C
(4) D
Ans:1
69. Feminine of ‘Hart’ is
(1) Filly
(2) Sow
(3) Roe
(4) Goose
Ans:3
70. ‘ …………. late, he is a skilled a worker.’
Fill in the blank.
(1) But
(2) Though
(3) Since
(4) Unless
Ans:2
71. “Call the first witness” said the judge.
convert to reported speech.
(1) The judge commanded them to call the first witness
(2) The judge asked them to call witness first
(3) The judge told them to call first the witness
(4) The judge asked them to invite the first witness
Ans :1
72. Give one word substitution for the following.
A hater of women
(1) Misanthrope
(2) Misogynist
(3) Mercenary
(4) Philanthropist
Ans:2
73. After reading a story on fish, if a teacher ask children to answer “Imagine you are fish in a pond. What do you see around you?” This is an example of
(1) Multiple choice quadon
(2) Comprehension question
(3) Close type question
(4) Opcn-cnded question
Ans:2
74. ‘Prcdiction’ as a subskill is associated with
(1) reading
(2) drafting
(3) summarising
(4) note-making
Ans:1
75. Which method is known as natural method?
(1) Direct method
(2) Grammar translation method
(3) Translation method
(4) Bilingual method
Ans:1
76. ‘Opcration Black Board’ is for
(1) Primary schools
(2) Middle schools
(3) Secondary schools
(4) Convent schools
Ans:1
77. Diphthongs are known as
(1) Pure vowels
(2) Semi vowels
(3) Vowels with weak sounds
(4) Vowel glides
Ans:4
DIRECTIONS (Q. Nos. 78-84) Read the given passage and answer the question that follow by selecting the most appropriate option.
Scientists are extremely concerned about the changes taking place in our climate. The changes are said to be alarmingly rapid and the result of human activity whereas in the past it had been natural and much slower. The major problem is that the planet appears to be warming up (global warming). This is occurring at a rate unprecedented in the last 10,000 years. The implications are very serious. Rising temperatures could give rise to extremely high increase in the incidence of floods and droughts having effect on agriculture.
It is thought that this unusual warming of the earth has been caused by greenhouse gases such as carbon dioxide, being emitted into the atmosphere by car engines and modern industrial processes. Such gases not only add to the pollution of the atmosphere, but trap the heat of the sun leading to the warming up of the planet. It has been suggested that industrialised countries would try to reduce the volume of greenhouse gas emissions and plant more trees to create sinks to absorb greenhouse gases.
78. The changes taking place in our climate have become
(1) a matter of celebration for the scientists
(2) a matter of worry for the scientists
(3) something that does not have any serious implication
(4) something to be whiled away by the scientists
Ans:2
79. The antonym of the underlined word ‘increase’ is
(1) increment
(2) reduction
(3) smaller
(4) rapid
Ans:2
80. The climatic Changes taking place today are different from earlier changes as
(1) today they are slower and more natural
(2) today they are much faster and caused by the humans
(3) today they do not threaten the humans because of their speed
(4) today men are affected by them easily
Ans:2
81. Increase in global temperatures may result in
(1) rains
(2) destruction of crops
(3) death of animals
(4) a long period without rains
Ans:4
82. The underlined word ‘slower’ in the passage is
(1) Noun
(2) Verb
(3) Adjective
(4) Adverb
Ans:3
83. Greenhouse gases refer to
(1) emission of gases by the cars alone
(2) emission of gases by the industries alone
(3) trapping of heat of the sun by the earth increasing temperatures alone
(4) carbon dioxide being produced from any source
Ans :4
84. The underline word ‘sinks’ in the passage refers to
(1) absorption of greenhouse gases by industriea
(2) reduction of greenhouse gas emissions
(3) industrialised countries
(4) the plantation for absorbing harmful gases
Ans:4
85. Whg plays the part of the fool in the ‘Merchant of
Venice’?
(1) Tubal
(2) Launcelot Gobbo
(3) Lorenzo
(4) Gratiano
Ans:2
86. What form of poetry is ‘La Belle Dame Sans Merci’? .
(1) Lyric
(2) Ballad
(3) Sonnet
4) Ode
Ans:2
87. “The Light of ‘Asia” was divided into ……………. cantos.
(1) four
(2) six
(3) seven
(4) eight
Ans:4
88. In which of Shakespeare’s plays are the following lines
‘The qualit of_mercy is not strained. It droppeth as the gente rain from heaven.’
(1) Romeo and Juliet
(2) Macbeth
(3) The Merchant of Venice
(4) A Midsummer Night’s Dream
Ans: 3
89. Which of the following is a short musical poem expressing the poet’s emotion?
(1) Lyric
(2) Sonnet
(3) Idyll
(4) Ode
Ans:1
90. Tick the correct option to complete the sentence. The Prime Minister held …………… .
(1) a press conference at airport
(2) a press conference at the airport
(3) press conference at the airport
(4) press conference at airport
Ans :2
भाग IV सामाजिक अध्ययन एवं अन्य विषय
91. निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में किसका पड़ोसी तट पर गर्म प्रभाव पड़ता है?
(1) ओयासिओ
(2) कैनरीज
(3 ) ब्राजील
(4) वेंगुएला
Ans :3
92. ड्राकेन्सबर्ग पर्वत निम्न में से कहाँ स्थित है?
(1) चीन
(2) स्विजरलैंड
(3) दक्षिण अफ्रीका
(4) श्रीलंका
Ans :3
93. निम्नलिखित ग्रहों में वह कौन–सा है, जिसका कोई उपग्रह नहीं है?
(1) पृथ्वी
(2) मंगल
(3) बृहस्पति
(4) बुध
Ans :4
94. सिलवासा राजधानी है
(1) लक्षद्वीप की
(2) दादरा एवं क्या हवेली की
(3) दमन एवं दीव की
(4) अरुणाचल प्रदेश की
Ans :2
95. निम्न में से र्कान–सी मिट्टी भारत में कपास की खेती के
लिए आदर्श है?
(1) जलोढ़ मिट्टी
(2) लाल मिट्टी
(3) काली मिट्टी
(4) लेटेराइट मिट्टी
Ans :3
96. निम्नलिखित स्थलाकृतियों में से किसका निर्माण भ्रंशन द्वारा होता है
(1) छत्रक शिला
(2) हिमोढ़
(3) विभ्रंश घाटी
(4) डोलाएन
Ans :3
97. चंद्र ग्रहण निम्नलिखित में से कब पड़ता है
(1) पूर्णमासी
(2) अमावस्या
(3) प्रथम चतुर्थ
(4) तृतीय
Ans :1
98. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई
(1) 24 अक्टूबर, 1945
(2) 25 अक्टूबर, 1945
(3) 26 अक्टूबर, 1945
(4) 25 अक्टूबर, 1948
Ans :1
99. ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है
(1) 18 वर्ष
(2) 21 वर्ष
(3) 25 वर्ष
(4) 30 वर्ष
Ans :2
100. भारत में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के बुनियादी ढांचे का सिद्धांत दिया
(1) केशवानंद भारती के मामले में
(2) शंकरी प्रसाद के मामले में
(3) सज्जन सिंह के मामले में
(4) गोलकनाथ के मामले में
Ans :1
101. भारतीय संविधान तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की व्यवस्था करता है
(1) उच्च न्यायालय में
(2) जिला एवं सत्र न्यायालय में
(3) संसद में
(4) सर्वोच्च न्यायालय में
Ans :4
102. यह कौन निश्चित करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं
(1) भारत का राष्ट्रपति
(2) भारत का वित्त मंत्री
(3) राज्यसभा का सभापति
(4) लोकसभा का स्पीकर
Ans :2
103. शिक्षा को द्विध्रुवी किसने कहा है
(1) एडम्स
(2) फ्रोबेल
(3) डी. वी.
(4) ओ बी स्मिथ
Ans :1
104. उच्च प्राथमिक स्तर पर कौन सा विषय सामाजिक अध्ययन में सम्मिलित नहीं है
(1) दर्शनशास्त्र
(2) राजनीतिक शास्त्र
(3) भूगोल
(4) इतिहास
Ans :1
105. निम्नलिखित में कौन सा व्याख्यान विधि का गुण नहीं है
(1) समय व शक्ति की बचत होती है
(2) तर्क एवं चिंतन शक्ति का विकास होता है
(3) पाठ्यवस्तु को अधिक स्पष्ट किया जा सकते हैं
(4) विद्यार्थियों में स्वाध्याय की आदत पड़ती है
Ans :4
106. शिक्षक को श्यामपट पर लिखते समय कितने अंश के कोण पर खड़ा होकर लिखना चाहिए
(1) 55
(2) 65
(3) 45
(4) 35
Ans :3
107. सामाजिक अध्ययन शिक्षण का उद्देश्य है
(1) सांस्कृतिक विरासत का विकास करना
(2) राष्ट्रीय एकता और अंतरराष्ट्रीय समय विकसित करना
(3) अच्छे नागरिक होना
(4) उपर्युक्त सभी
Ans :4
108. निम्नलिखित में से कौन सा धर्म त्रिरत्न में विश्वास करता है
(1) बौद्ध धर्म
(2) वैष्णव धर्म
(3) शैव धर्म
(4) जैन धर्म
Ans :1
109. मालती माधव नामक नाटक की रचना किसने की थी
(1) भास
(2) कालिदास
(3) भवभूति
(4) बाणभट्ट
Ans :3
110. दिल्ली में जंतर मंतर का निर्माण किसने करवाया था
(1) कीर्ति सिंह ने
(2) अजीत मल ने
(3) विजय सिंह ने
(4) जय सिंह द्वितीय ने
Ans :4
111. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट कब पारित हुआ
(1) 1876
(2) 1880
(3) 1885
(4) 1888
Ans :1
112. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे
(1) ए ओ ह्यूम
(2) डब्ल्यू सी बनर्जी
(3) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(4) महात्मा गांधी
Ans :2
113. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया
(1) जयप्रकाश नारायण
(2) विनोबा भावे
(3) जेबी कृपलानी
(4) नरसी मेहता
Ans :2
114. निम्न में से कौन काकोरी कांड से संबंधित नहीं है
(1) भगत सिंह
(2) अशफाक उल्ला खान
(3) राम प्रसाद बिस्मिल
(4) राजेंद्र लाहिड़ी
Ans :1
115. सुबंधु, खर्पर, छपणक, वीर सेन में क्या समानता थी
(1) यह सभी गुजरात के शासक थे
(2) यह सभी बौद्ध धर्म के प्रचारक थे
(3) यह सभी चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबार में थे
(4) यह सभी जैन धर्म के प्रचारक थे
Ans :4
116. निम्नलिखित में से कौन–सा सही सम्मिलित है
सूची-I सूची-II
1. चौसा का युद्ध 1540 ई.
2. घाघरा का युद्ध 1539 ई.
3. कन्नौज का युद्ध 1576 ई.
4. हल्दीघाटी का युद्ध 1529 ई.
A B C D
(1) 4 3 2 1
(2) 1 4 2 3
(3) 2 4 1 3
(4) 2 1 4 3
Ans :3
117. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें
(1) वारेन हेस्टिंग्स
(2) क्लाइव
(3) लार्ड कार्नवालिस
(4) लार्ड वेलेजली
Ans :4
118. भारत के निम्न में से किस राज्य में सुंदर वन पाए जाते हैं
(1) महाराष्ट्र
(2) गुजरात
(3) उत्तर प्रदेश
(4) पश्चिमी बंगाल
Ans :5
119. निम्न में से किस नदी पर हीराकुंड बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण हुआ है
(1) महानदी
(2) चंबल
(3) सतलज
(4) यमुना
Ans :1
120. निम्न में से कौन विश्व का सबसे बड़ा उष्ण मरुस्थल है
(1) कालाहारी मरुस्थल
(2) अटाकामा मरुस्थल
(3) सहारा मरुस्थल
(4) थार मरुस्थल
Ans :3
121. मधुबनी लोक कला शैली किस राज्य से संबंधित है
(1) बिहार
(2) उत्तराखंड
(3) मध्य प्रदेश
(4) उत्तर प्रदेश
Ans :1
122. धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी से होता है
(1) नाइट्रोजन
(2) लौह
(3) जिंक
(4) पोटास
Ans :3
123. आलू है
(1) जड़
(2) तना
(3) पुष्प
(4) पत्ती
Ans :2
124. खरीफ की फसल है
(1) गेहूं
(2) धान
(3) आलू
(4) चना
Ans :2
125. मक्का का जन्म स्थान है
(1) भारत
(2) चीन
(3) अमेरिका
(4) रूस
Ans :3
126. प्रमाणित बीज के थैले पर लगे टैग कर होता है
(1) नीला
(2) सफेद
(3) लाल
(4) पीला
Ans :1
127. ओलरी कल्चर शब्द का संबंध है
(1) सब्जी विज्ञान से
(2) पुष्प विज्ञान से
(3) फसल विज्ञान से
(4) फल विज्ञान से
Ans :1
128. फलों को पकाने में उपयोग किए जाने वाला रसायन है
(1) मेथेन
(2) एथिलीन
(3) सल्फ्यूरिक अम्ल
(4) ग्लूकोस
Ans :2
129. पपेन का स्रोत है
(1) आम
(2) बेल
(3) पपीता
(4) केला
Ans :3
130. लीची फल का कौन सा भाग खाया जाता है
(1) फल भित्ति
(2) मध्य फल भित्ति
(3) मांसल एरिल
(4) अन्तः फल भित्ति
Ans :3
131. राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है
(1) 25 अगस्त
(2) 29 अगस्त
(3) 30 अगस्त
(4) 31 अगस्त
Ans :2
132. आधुनिक ओलंपिक खेल प्रारंभ हुए
(1) सन् 1886
(2) सन् 1896
(3) सन् 1906
(4) सन् 1916
Ans :2
133. खिलाड़ियों में डोपिंग परीक्षण किया जाता है
(1) रक्त द्वारा
(2) मूत्र द्वारा
(3) रक्त एवं मूत्र द्वारा
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :3
134. द्रोणाचार्य पुरस्कार किसको दिया जाता है
(1) खिलाड़ी
(2) कोच
(3) शिक्षक
(4) वैज्ञानिक
Ans :2
135. किस संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष शब्द जोड़ा गया
(1) 41 वां संशोधन
(2) 42 वां संशोधन
(3) 43 वां संशोधन
(4) 44 वां संशोधन
Ans :2
136. गुट निरपेक्ष आंदोलन का 17 वां सम्मेलन कहां हुआ
(1) काहिरा
(2) मार्गेरीटा
(3) दिल्ली
(4) लुसाका
Ans :2
137. सूचना का अधिकार के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है
(1) यह एक राजनीतिक अधिकार है
(2) यह एक संवैधानिक अधिकार है
(3) यह एक विधिक अधिकार है
(4) यह एक सामाजिक अधिकार है
Ans :3
138. निम्नांकित में से किस राज्य की व्यवस्थापिका में द्वितीय सदन नहीं है
(1) तमिलनाडु
(2) कर्नाटक
(3) उत्तर प्रदेश
(4) बिहार
Ans :1
139. संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों की शिक्षा मौलिक अधिकार बन गई है
(1) 52 वा संविधान संशोधन
(2) 73 वा संविधान संशोधन
(3) 42 वा संविधान संशोधन
(4) 86 वा संविधान संशोधन
Ans :4
140. मानव शरीर में सबसे लंबी और मजबूत अस्थि कौन सी है
(1) उर्वास्थि
(2) अन्तर्जंघास्थि
(3) बहिर्जंघास्थि
(4) प्रगण्डास्थि
Ans :1
141. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है
(1) विटामिन बी
(2) विटामिन ए
(3) विटामिन ई
(4) विटामिन सी
Ans :4
142. एक छात्रा मेज पर रखी पुस्तक को पढ़ने में कठिनाई अनुभव करती है किंतु श्यामपट पर लिखे शब्दों को ठीक से पढ़ लेती है उसका दृष्टि दोष है
(1) दूरदृष्टि दोष
(2) निकटदृष्टि दोष
(3) असमान दृष्टिदोष
(4) वर्णांधता
Ans :1
143. बी.सी.जी. का टीका किस रोग से बचाव करता है
(1) चेचक या बड़ी माता
(2) डिप्थीरिया
(3) तपेदिक य टीबी
(4) टाइफाइड
Ans :3
144. भारतीय संगीत में कुल कितने स्वर (शुद्ध एवं विकृत) होते हैं
(1) 7
(2) 9
(3) 10
(4) 12
Ans :1
145. स्वामी हरिदास संगीत सम्मेलन प्रतिवर्ष होता है
(1) मुंबई
(2) अमृतसर
(3) आगरा
(4) जोधपुर
Ans :1
146. तानसेन दरबारी गायक थे
(1) हुमायूं
(2) बहादुर शाह जफर
(3) अकबर
(4) औरंगजेब
Ans :3
147. ‘जयदेव’ किस ग्रंथ के रचयिता है
(1) राग तरंगिणी
(2) स्वरमेल–कलानिधि
(3) गीत गोविंद
(4) हृदय कौतुक
Ans :3
148. परिप्रेक्ष्य होता है
(1) पटल की गहराई
(2) चित्र की ऊंचाई
(3) चित्र की लंबाई
(4) चित्र की गोलाई
Ans :1
149. अजंता के चित्र किस धर्म से संबंधित है
(1) जैन
(2) सनातन
(3) बौद्ध
(4) ईसाई
Ans :3
150. पास पास रेखाएं खींचकर छाया प्रकाश के प्रभाव को दर्शाने क्या कहलाता है
(1) स्फूमैटो
(2) एचिंग
(3) हैचिंग
(4) चेरास्क्यूरो
Ans :3
Be the first to comment