
UPTET 2016 Paper-I
(02.02.2016)
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
———————————–
- एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान की दूसरी परिस्थिति मे उपयोग कहलाता है
(1) सीखने की विधियां
(2) सीखने में स्थानांतरण
(3) सीखने में पठार
(4) सीखने में रुचि
Ans : 2
- अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन कहलाता है
(1) स्मृति
(2) सीखना
(3) प्रेरणा
(4) चिंतन
Ans : 2
- सांख्यिकी में वह रेखाचित्र जिसमें आवृत्तियों को स्तम्भों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है कहलाता है
(1) स्तम्भाकृति
(2) आवृति बहुभुज
(3) संचयी आवृत्ति
(4) रेखाचित्र
Ans : 1
- विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है
(1) बाल्यावस्था
(2) शैशवावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) प्रौढ़ावस्था
Ans : 3
- शिशु का अधिकार व्यवहार आधारित होता है
(1) मूल प्रवृत्ति पर
(2) नैतिकता पर
(3) वास्तविकता पर
(4) ध्यान
Ans : 1
- अंतर्दृष्टि (सूझ) द्वारा सीखने के सिद्धांत में कोहलर ने प्रयोग किया था
(1) कुत्ते पर
(2) वनमानुषों पर
(3) बिल्ली पर
(4) चूहों पर
Ans : 2
- यह आवश्यक नहीं है कि उच्च बुद्धि लब्धि वाले बच्चे….. में भी उच्च होंगे
(1) सृजनशीलता
(2) अध्ययन
(3) विश्लेषण करने
(4) अच्छे अंक प्राप्त करने
Ans : 1
- ध्यान को केंद्रित करने की आंतरिक दशा है
(1) अवधि
(2) नवीनता
(3) रूचि
(4) आकार
Ans : 3
- निम्न में से किस विधि का उपयोग स्मृति के मापन के लिए नहीं किया जाता है
(1) प्रत्याह्वान विधि
(2) तार्किक विधि
(3) पहचान विधि
(4) पुनः सीखना विधि
Ans : 2
- प्रासंगिक अंतर्बोध परीक्षण (TAT) का विकास…… द्वारा किया गया था
(1) सायमण्ड
(2) होल्ट्जमैन
(3) मरे
(4) बैलक
Ans : 3
- मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है
(1) विषय केंद्रित शिक्षा
(2) शिक्षक केंद्रित शिक्षा
(3) क्रिया केंद्रित शिक्षा
(4) बाल केंद्रित शिक्षा
Ans : 4
- निम्नलिखित में से कौन-सा वृद्धि और विकास के सिद्धांतों से संबंधित नहीं है
(1) निरंतरता का सिद्धांत
(2) वर्गीकरण का सिद्धांत
(3) समन्वय का सिद्धांत
(4) वैयक्तिकता का सिद्धांत
Ans : 2
- कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है
(1) प्रभाव का नियम
(2) सादृश्यता का नियम
(3) तत्परता का नियम
(4) साहचर्य का नियम
Ans : 3
- संप्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान है
(1) समान्यीकरण
(2) विभेदीकरण
(3) प्रत्यक्षीकरण
(4) पृथक्करण
Ans : 3
- प्रेरणात्मक अधिगम संप्रत्यय द्वारा….…. दिया गया था
(1) टोलमैन
(2) बैण्डूरा
(3) थॉर्नडाइक
(4) कोहलर
Ans : 2
- अधिगम में ………. ने प्रभाव का नियम दिया था।
(1) पॉवलॉव
(2) स्किनर
(3) वाटसन
(4) थॉर्नडाइक
Ans : 4
- अवधान के आंतरिक अथवा व्यक्तिनिष्ठ निर्धारक है
(1) रूचि, लक्ष्य, अभिवृत्ति
(2) उद्दीपक, वस्तु, प्रविधि
(3) प्रकाश, ध्वनि, गंध
(4) पुरस्कार, दण्ड, प्रोत्साहन
Ans : 1
- बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है
(1) केवल शैशवावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
(2) केवल गर्भावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
(3) केवल बाल्यावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
(4) गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
Ans : 4
- वह अवस्था जो कि माता के 21वें गुणसूत्र जोड़े के अलग न हो पाने के कारण होती है कहलाती है
(1) डाउन सिंड्रोम
(2) क्लीनेफेल्टर सिंड्रोम
(3) टर्नर सिंड्रोम
(4) विल्सन सिंड्रोम
Ans : 1
- कोह्वबर्ग कैंसर किस अवस्था में नैतिकता बाह्वा कारकों द्वारा निर्धारित होती है?
(1) पूर्व पारम्परिक अवस्था
(2) पारम्परिक अवस्था
(3) पश्चात् पारम्परिक अवस्था
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : 1
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही क्रम है
(1) अण्डाणु -शुक्राणु , ब्लास्टोसिस्ट, युग्मनज,
(2) ब्लास्टोसिस्ट,अण्डाणु -शुक्राणु ,युग्मनज,
(3) ब्लास्टोसिस्ट,युग्मनज,अण्डाणु -शुक्राणु,
(4) अण्डाणु, शुक्राणु, युग्मनज, ब्लास्टोसिस्ट,
Ans : 4
- अन्तर्मुखी, बहिर्मुखी तथा उभयमुखी व्यक्तित्व का वर्गीण……. द्वारा किया गया है।
(1) क्रेचनर
(2) युंग
(3) शैल्डन
(4) स्पेंजर
Ans : 2
- उदाहरण, निरीक्षण, विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण निम्नलिखित में से किस विधि के सोपान है?
(1) निगमन विधि
(2) आगमन विधि
(3) अन्तर्दर्शन विधि
(4) बहिर्दर्शन विधि
Ans : 2
- फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों को आन्तरिकीकरण…….. में होता है ।
(1) इदम्
(2) अहम्
(3) पराहम्
(4) परीस्थितियों
Ans : 3
- व्यवहारवादी………… ने कहा , “मुझे नवजात शिशु दे दो। मैं उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चाहूँ बना सकता हूँ।”
(1) फ्रीमैन
(2) न्यूमैन
(3) वाटसन
(4) होलजिंगर
Ans : 3
- ध्यान आकर्षित होने में ………. की प्रमुख भूमिका होती है।
(1) उद्दीपन की तीव्रता
(2) उद्दीपन की उपदेयता
(3) उद्दीपन की विश्वसनीयता
(4) उद्दीपन की सक्रियता
Ans : 1
- “………. छात्र मे रूचि उत्पन्न करने की कला है।”
(1) शिक्षण
(2) सहानुभूति
(3) समदृष्टि
(4) प्रेरणा
Ans : 4
- फ्रायड के अनुसार
(1) “ग्रहण किए जा सीखे हुए तथ्यों को धारण करने या पुनः स्मरण करने की असफलता को विस्मरण कहते हैं”
(2) “विस्मरण का अर्थ है किसी समय प्रयत्न करने पर भी किसी पूर्व अनुभव का स्मरण करने या पहले की सीखी हुई किसी क्रिया को करने की असफलता”
(3) “विस्मरण वह प्रवृत्ति है जिसके द्वारा दुखद अनुभवों को स्मृति से अलग कर दिया जाता हैं”
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : 3
- एस ओ आर जी के द्वारा प्रस्तावित किया गया है
(1) वाटसन
(2) कोफ्का
(3) कोहलर
(4) गेस्टाल्टवादी
Ans : 4
- वह मापनी जिस के अंतराल मापनी के समस्त गुण के साथ परम शून्य भी हो, कहलाती है
(1) नामित मापनी
(2) क्रमसूचक मापनी
(3) अंतराल मापनी
(4) अनुपात मापनी
Ans : 4
हिंदी (भाषा-I)
———————
- अष्टछाप के कवि नहीं है
(1) नाभादास
(2) कृष्णदास
(3) परमानंददास
(4) नंददास
Ans : 1
- जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके
(1) आत्म साक्षात्कार
(2) स्वानुभूति
(3) अनिर्वचनीय
(4) रहस्य
Ans : 3
- आचरण की सभ्यता किसका निबंध है
(1) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(2) सरदार पूर्ण सिंह
(3) रामचंद्र शुक्ल
(4) पदमा सिंह
Ans : 2
- भूषण किस काल के कवि है
(1) वीरगाथा काल
(2) भक्तिकाल
(3) रीतिकाल
(4) आदिकाल
Ans : 3
- उत्साह किस रस का स्थाई भाव है
(1) करूण
(2) वीर
(3) हास्य
(4) श्रृंगार
Ans : 2
- कवितावली के रचनाकार है
(1) सूरदास
(2) जायसी
(3) तुलसीदास
(4) घनानंद
Ans : 3
- विनय पत्रिका की भाषा कौन सी है
(1) अवधी
(2) खड़ी बोली
(3) ब्रजभाषा
(4) अपभ्रंश
Ans : 3
- ट वर्ग में किस प्रकार के व्यंजन है
(1) कंठ्य
(2) तालव्य
(3) मूर्धन्य
(4) दन्त्य
Ans : 3
- अंधेरी नगरी के लेखक है
(1) प्रताप नारायण मिश्र
(2) हरिकृष्ण प्रेमी
(3) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(4) रामकुमार वर्मा
Ans : 3
- आदिकाल में पहेलियां लिखने वाले कवि थे
(1) जगनिक
(2) खुसरो
(3) सरहपा
(4) गोरखनाथ
Ans : 2
- श्रृंगार रस का स्थाई भाव है
(1) हास्य
(2) रति
(3) क्रोध
(4) उत्साह
Ans : 2
- ‘पेड़ से बंदर कूदा,’ वाक्य में कौन सा कारक है
(1) अपादान कारक
(2) कर्म कारक
(3) संप्रदान कारक
(4) करण कारक
Ans : 1
- निम्नलिखित में तद्भव शब्द है
(1) भ्रमर
(2) अग्नि
(3) मस्तक
(4) मछली
Ans : 4
- ‘चौपाई’ छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएं होती है
(1) चौबीस
(2) सोलह
(3) ग्यारह
(4) तेरह
Ans : 2
- तेरी बरछी ने बर छीने हैं खलन का पंक्ति मैं कौन सा अलंकार है
(1) रूपक
(2) अनुप्रास
(3) श्लेष
(4) यमक
Ans : 4
46.हिंदी प्रदीप पत्रिका का संपदान किया है
(1) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन
(2) बालकृष्ण भट्ट
(3) प्रताप नारायण मिश्र
(4) भारतेंदु हरिश्चंद्र
Ans : 2
- ‘सूर्योदय’ शब्द का संधि विच्छेद है
(1) सूर्यो + दय
(2) सूर्य + उदय
(3) सूर्य:+ उदय
(4) सूर्ये + उदय
Ans : 2
- यथाशक्ति में समास है
(1) अव्ययीभाव
(2) तत्पुरुष
(3) द्विगु
(4) कर्मधारय
Ans : 1
- इनमें कौन सा शब्द तद्भव है
(1) मधुप
(2) भ्रमर
(3) मधुकर
(4) भंवरा
Ans : 4
- मुदरी का तत्सम रुप है
(1) मुद्री
(2) मुन्दरी
(3) मुदरिका
(4) मुद्रिका
Ans : 4
- निम्नलिखित में से कौन सा निबंध हजारी प्रसाद द्विवेदी का नहीं है
(1) अशोक के फूल
(2) कुटज
(3) विचार प्रवाह
(4) वृत्तऔर विकास
Ans : 4
- परमाल रासो किसके द्वारा रचित है
(1) नल्लसिंह
(2) नरपति नाल्ह
(3) चन्दबरदाई
(4) जगनिक
Ans : 4
- “दुल्हन गावहु मंगलाचार हम घर आए राजा राम भरतार।”
यह किसकी पंक्तियां हैं
(1) तुलसीदास
(2) कबीरदास
(3) सूरदास
(4) रैदास
Ans : 2
- मृगावती किसकी रचना है
(1) उसमान
(2) मंझन
(3) . कुतुबन
(4) जायसी
Ans : 3
- निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(1) अन्तर्राष्ट्रीय
(2) अन्तरराष्ट्रीय
(3) अर्न्तराष्ट्रीय
(4) अन्तराष्ट्रीय
Ans : 1
- आगे कुआं पीछे खाई का अर्थ है
(1) चारों तरफ जल ही जल होना
(2) रास्ते का बंद होना
(3) दोनों और मुसीबत
(4) बीच में निकल भागना
Ans : 3
57.रामचरितमानस की भाषा क्या है
(1) अवधी
(2) ब्रज
(3) खड़ी बोली
(4) भोजपुरी
Ans : 1
- आदिकाल के लिए वीरगाथा काल नाम किसने प्रस्तावित किया
(1) डॉ रामकुमार वर्मा
(1) महापंडित राहुल सांकृत्यायन
(3) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(4) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
Ans : 3
- उत्कर्ष शब्द का विलोम है
(1) पतन
(2) अपकर्ष
(3) अपभ्रष्ट
(4) विकर्ष
Ans : 2
- आनंद कादंबिनी के संपादक कौन हैं
(1) बाबू महादेव सेठ
(2) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(3) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन
(4) अंबिका प्रसाद व्यास
Ans : 3
English Language-II
——————————–
- The substitution table method was adopted by
(1) Dr.West
(2) HE Palmer
(3) Prof.DJ Dodson
(4) Rober Manager
Ans : 2
- Choose the correct word to fill in the blank.
Ten miles………..a long way to walk.
(1) are
(2) is
(3) are being
(4) None of these
Ans : 2
- Choose the appropriate synonym of the world written in bold
There can be different ways of solving the same problem.
(1) routes
(2) manners
(3) methods
(4) path
Ans : 3
- Write one word for the following group of world.
Which cannot be read.
(1) Incorrigible
(2) illegible
(3) eligible
(4) illiterate
Ans : 2
- Choose the opposite of following word. Particularly
(1) Elaborately
(2) Generally
(3) Entirely
(4) Comprehensively
Ans : 2
66.Phonetic aspect of language deals with
(1) writing
(2) reading
(3) sound ,spelling and pronunciation
(4) understanding
Ans : 3
- Causes of spelling errors are
(1) silent letters
(2) poor pronunciation
(3) one letter different sounds
(4) All of the above
Ans : 4
- Identify the odd word from the following
(1) joy
(2) sorrow
(3) happiness
(4) bliss
Ans : 2
- Which of the following is an ‘Oxymoron’?
(1) Bright light
(2) Cluster beans
(3) Deafening silence
(4) Misty eyed
Ans : 3
- Give one word substitution for the following. One hundred years
(1) decade
(2) century
(3) score
(4) annual
Ans : 2
- Fill in the blanks with the correct articles.
…………Taj Mahal is………. Monument symbolising love.
(1) The ,a
(2) A, an
(3) The, an
(4) A, the
Ans : 1
- Fill in the blanks with the correct prepositions.
I tried…….. relieve them…… their poverty.
(1) to, with
(2) to, of
(3) by, from
(4) into, with
Ans : 2
- Choose the correct phrase to complete the proverb.
God helps those who………
(1) pray to him
(2) help themselved
(3) turn to him
(4) worship him
Ans : 2
- Fill in the blanks with correct preposition.
When she parted…….. her parents, her eyes were full of tears.
(1) off
(2) with
(3) from
(4) to
Ans : 3
- Fill in the blanks with past perfect tense.
The train…….. the platform before I reached the station.
(1) left
(2) has left
(3) have left
(4) had left
Ans : 4
- Choose the synonym of the following word.
Inundate
(1) to flood
(2) sink
(3) better down
(4) pass by
Ans : 1
- The girl child ‘lucy’is a in poems written by
(1) John Keats
(2) William Wordsworth
(3) William Shakespeare
(4) PB Shelley
Ans : 2
- Choose the incorrect part of the sentence
The man/standing next to/the pillar is /my older brother.
(1) The man
(2) standing next to
(3) the pillar is
(4) my older brother
Ans : 4
- Fill in the blanks with the correct idiom.
I……… of the Rama at the theatre but she did not see me.
(1) held a glimpse
(2) threw a glimpse
(3) wanted a glimpse
(4) caught a glimpse
Ans : 4
- Fill in the blanks with the appropriate model.
The villagers…….. read and write their mother tongue.
(1) may
(2) can
(3) should
(4) with
Ans : 2
- Choose the correct form of the verb to fill in the blank.
We…… the matter yesterday.
(1) discussed about
(2) discussed of
(3) discussed
(4) discussed well
Ans : 1
- Fill in the blanks with the correct preposition phrase.
The deaf learn to communicate with one another…..sign language.
(1) according to
(2) by means of
(3) inspite of
(4) but for
Ans : 1
- Choose the best world to complete the sentence he was tired and ill and……. On the stairs and fell all the way down.
(1) stumbled
(2) struck
(3) stumped
(4) Steered
Ans : 1
- find out the part which has an error in the following sentences:
They invite Jaya and I /to the function /to be held in the next month.
(1) the invited jaya and I
(2) to the function
(3) to be held in the next month
(4) no error
Ans : 1
- Choose the alternative which best Express the meaning of the phrase idiom.
The little girl with her flawless performance stole the show.
(1) Disappeared from the show
(2) Crept into the show
(3) Stole something from the show
(4) Won everbody’s praise
Ans : 4
- Fill in the blanks with the most Suitable article. We were watching……news on BBC last evening.
(1) a
(2) the
(3) an
(4) None of these
Ans : 2
- Fill in the blanks with the most suitable adverb from those provided.
It took us… five hours to reach the airport.
(1) nearly
(2) always
(3) enough
(4) none of these
Ans : 1
- Choose the appropriate preposition.
We have been living her………. Six months
(1) ever
(2) at
(3) since
(4) for
Ans : 4
- Which of the following laughl?
(1) Goats
(2) Hyenas
(3) Lions
(4) Deer
Ans : 2
- Mark the synonym of the given word.
Carcuss
(1) Bulk
(2) Federation
(3) Quality
(4) Corpse
Ans : 4
गणित
————-
- यदि 547.5270.0082 का मान x है, तो 54752782 का मान होगा
(1) x10
(2) 10x
(3) 100x
(4) x100
Ans : 1
- एक कोण का सम्पूरक और उसके कोटिपूरक कोण का तीन गुना है, तो कोण है
(1) 50
(2) 40
(3) 45
(4) 35
Ans : 3
- एक आयताकार पार्क 45 मी लंबा तथा 30 मी चौड़ा है| पार्क के बाहर चारों ओर 2.5 मी. चौड़ा एक रास्ता बना है| रास्ते का क्षेत्रफल है
(1) 200 मी2
(2) 300 मी2
(3) 400 मी2
(4) 375 मी2
Ans : 3
- एक त्रिभुज के कोणों में 2:3:4 का अनुपात है| त्रिभुज के कोण होंगे
(1) 30°, 60° तथा 90°
(2) 20°, 40° तथा 120°
(3) 40°, 60° तथा 80°
(4) 30°, 90° तथा 60°
Ans : 3
- दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 13 और उनका लघुत्तम समापवर्तक 1989 है यदि उनमें एक संख्या 117 है, तो दूसरी संख्या है
(1) 224
(2) 223
(3) 221
(4) 225
Ans : 3
- आँकड़ों 25,15, 23 ,40,27, 25,23 तथा 42 का परिसर है
(1) 37
(2) 17
(3) 27
(4) 275
Ans : 3
- 60 मी x 40 मी x 30 मी माप का एक घनाभाकार गोदाम है। इस गोदाम में कितने धनाभाकार बक्से रखे जा सकते हैं, यदि एक बक्से का आयतन 0.8 मी3 है?
(1) 40000
(2) 60000
(3) 90000
(4) 72,000
Ans : 3
- यदि 3 – 13 + 1= a + b3 हो, तो a तथा b का मान है
(1) 3, 5
(2) 4, -3
(3) 2, -1
(4) 7, 3
Ans : 3
- निम्न में से कौन सी विधि “देखो, सुनो और समझो’ के सिद्धांत पर आधारित है
(1) प्रयोगशाला विधि
(2) प्रदर्शन विधि
(3) व्याख्यान विधि
(4) अनुसंधान विधि
Ans : 2
- कोई छात्र “पाँच हजार पचास को 550 लिखता हैं” इसका अर्थ है कि
(1) स्थानीय मान की अवधारणा स्पष्ट नहीं है
(2) संख्याओं का ज्ञान नहीं है
(3) गणित का ज्ञान नहीं है
(4) जोड़ का ज्ञान नहीं है
Ans : 1
- 20 सेमी भुजा के समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल है
(1) 1003सेमी2
(2) 1003सेमी2
(3) 10032सेमी2
(4) 10034सेमी2
Ans : 2
- यदि दो वृत्तों की परिधियों में 3:1 का अनुपात नहीं है तो वृत्तों के क्षेत्रफल में अनुपात होगा
(1) 3:4
(2) 9:1
(3) 5:6
(4) 2:3
Ans : 2
- एक घनाभ की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई का अनुपात 6 : 5 : 4 है| यदि उस का संपूर्ण पृष्ठ 5328 वर्ग सेमी हो, तो उसकी लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई होगी
(1) 20 सेमी, 22 सेमी तथा 23 सेमी
(2) 38 सेमी, 25 सेमी तथा 23 सेमी
(3) 36 सेमी, 30 सेमी तथा 24 सेमी
(4) 22 सेमी, 23 सेमी तथा 21सेमी
Ans : 3
- (0.125)⅔ का मान है
(1) 2.5
(2) 0.25
(3) 0.025
(4) 0.0025
Ans : 2
- यदि विक्रय मूल्य दोगुना कर दिया जाए तो लाभ तीन गुना हो जाता है तब लाभ प्रतिशत होगा
(1) 6623
(2) 100
(3) 10513
(4) 120
Ans : 2
- संलग्न चित्र में कोण A का मान है
(1) 54°
(2) 36°
(3) 72°
(4) 75°
Ans : 2
- 10 सेमी त्रिज्या की एक वृत्त की जीवा क्रेंद्र से 6 है कि दूरी पर है जीवा की लंबाई है
(1) 16 सेमी
(2) 12 सेमी
(3) 14 सेमी
(4) 20 सेमी
Ans : 1
- 10 लड़कियों की ऊंचाई सेमी में मापी गई जो निम्नवत् है 143 ,148, 135 ,150 ,128, 139 ,149, 146, 151 ,132 लड़कियों की माध्य ऊंचाई है
(1) 141.1सेमी
(2) 142.1सेमी
(3) 143.1सेमी
(4) 140.1सेमी
Ans : 2
- कोई धन साधारण ब्याज की दर से 8 वर्ष में दोगुना हो जाता है 4 गुना होने में उसे कितना वक्त लगेगा ?
(1) 24 वर्ष
(2) 16 वर्ष
(3) 32 वर्ष
(4) 12 वर्ष
Ans : 1
- 2.5 – 13.25 – 2.50.75 + 0.50 का मान है
(1) 0.50
(2) 1.70
(3) 1. 25
(4) 0.80
Ans : 2
- ⅔ तथा ¾ का लघुत्म समापवर्त्य है
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 6
Ans : 4
- A तथा B की आयु 6 : 5 के अनुपात में है तथा उनकी आयु का योग 44 वर्ष है၊ 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात होगा
(1) 7:6
(2) 6:5
(3) 4:3
(4) 8:7
Ans : 4
- यदि किसी भिन्न के अंश को 20% कम तथा हर को 10% बढ़ा दिया जाए तो भिन्न का मान 16/55 हो जाएगा
(1) 2/5
(2) 5/2
(3) 3/5
(4) 5/3
Ans : 1
114.-33 – 2 का गुणात्मक प्रतिलोम है
(1) 33 – 2
(2) – 1 3(3 + 2)
(3) 3 + 23
(4) 1
Ans : 2
- एक समबाहु ⃤ ABC में यदि AD⟂ BC, तब
(1) 2AB2 = 3AD2
(2) 3AB2 = 4AD2
(3) 5AB2 = 6AD2
(4) 4AB2 = 5AD2
Ans : 2
- निम्नांकित पैटर्न का अध्ययन कीजिए
1 x1 = 1
11 x 11 = 121
111 x111 =12321
……………….
………………..
इसके अनुसार 11111 x11111 का मान होगा
(1) 123454321
(2) 12345421
(3) 123453421
(4) 1234321
Ans : 1
- गणित की प्रकृति (Nature) है
(1) सजावटी
(2) तार्किक
(3) कठिनता
(4) सामान्य (Common) के लिए नहीं
Ans : 2
- भिन्नों की संकल्पना के परिचित कराने के लिए एक अध्यापक प्रारंभ कर सकता है
(1) विभिन भिन्न के अंश और हर की पहचान करा कर
(2) एक संख्या रेखा पर भिनों को ज्ञात करा कर
(3) भिन्नों को ab के रूप में लिखकर जहां b ≠ 0
(4) उनके आसपास की वस्तुओं को भिन्नात्मक भागों की पहचान कराकर
Ans : 4
- एक वर्ग की परिमाप (4a+8) इकाई है तो उसका क्षेत्रफल होगा
(1) (a2 + 4a + 4) वर्ग इकाई
(2) (10a2 – a + 8) वर्ग इकाई
(3) (a + 2a2 + 4) वर्ग इकाई
(4) (4a2 + 4a – 4) वर्ग इकाई
Ans : 1
120.निम्नांकित में से कौन-सा केंद्रीय प्रवृत्ति की माप नहीं है
(1) माध्य
(2) माध्यिका
(3) बहुलक
(4) परास
Ans : 4
पर्यावरणीय शिक्षा
————————–
- प्रेक्षण विधि की सीमाएं हैं
(1) यह विधि मितव्ययी नहीं है
(2) इस विधि में प्रथम सूचना सेवा करने पर प्राप्त परिणाम अधिक वैध एंव विश्वसनीय नहीं होते हैं
(3) इस विधि से व्यक्ति के आंतरिक व्यवहारों का अध्ययन संभव नहीं है
(4) उपरोक्त सभी
Ans : 4
- इकोसिस्टम की सही परिभाषा क्या है
(1) परस्पर क्रिया करने वाला जीव समुदाय
(2) किसी स्थान का अजीवीय घटक
(3) पृथ्वी और वायुमंडल का क्षेत्र जहां जीवन रहते हैं
(4) जीवन समुदाय और उसके वातावरण का संतुलित तंत्र
Ans : 4
- मानव विकास के क्रम में दो पैरों पर चलने का सबसे बड़ा लाभ है
(1) शरीर को अच्छी प्रकार आधार देना
(2) शरीर का भार कम होना
(3) हास्य स्वतंत्र रुप से मस्तिष्क की आज्ञा अनुसार कार्य कर सकते हैं
(4) अधिक तेज चलना
Ans : 3
- भूकंप की तीव्रता मापने के यंत्र को क्या कहते हैं
(1) फिजियोग्राफ
(2) सीस्मोग्राफ
(3) कार्डियोग्राफ
(4) बैरोग्राफ
Ans : 2
- सूर्य से निकटतम ग्रह कौन-सा है
(1) मंगल
(2) बृहस्पति
(3) शुक्र
(4) बुध
Ans : 4
- ‘गिर’ राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है
(1) राजस्थान में
(2) गुजरात में
(3) मध्यप्रदेश में
(4) महाराष्ट्र में
Ans : 2
- निरीक्षण विधि की विशेषता नहीं है
(1) यह एक मनोवैज्ञानिक विधि है
(2) यहां प्रत्यक्ष अनुभव पर आधारित है
(3) यह एक बाल केन्द्रित विधि है जिस में शिक्षक एवं प्रकाशक के रूप में होता है
(4) यह विधि विभिन सर्वेक्षणों द्वारा अपनाई जाती है
Ans : 3
- पर्यावरण शिक्षा में समस्या समाधान विधि का गुण है
(1) लक्ष्य केंद्रित विधि
(2) सृजनात्मक विधि
(3) चयनात्मकता
(4) ये सभी
Ans : 4
- किसी पारितंत्र में तत्वों का चक्रण कहलाता है
(1) जीव भू -रासायनिक चक्र
(2) भूवैज्ञानिक चक्र
(3) रसायनिक चक्र
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : 1
- चिपको आंदोलन के प्रणेता है
(1) हेमवती नंदन बहुगुणा
(2) सुंदरलाल बहुगुणा
(3) मदर टेरेसा
(4) महात्मा गांधी
Ans : 2
- इंसुलिन की रासायनिक प्रकृति है
(1) विटामिन
(2) प्रोटीन
(3) वसा
(4) कार्बोहाइड्रेट
Ans : 2
- पौधों में अर्धसूत्री विभाजन होता है
(1) मूलशीर्ष में
(2) परागकणों में
(3) तने में
(4) परागकोष में
Ans : 4
- जैविक समुदाय में प्राथमिक उपभोक्ता है
(1) मांसाहारी
(2) सर्वाहारी
(3) शाकाहारी
(4) डेट्रिटीवोर
Ans : 3
- ज्वर नियंत्रण में अंतर पर सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली औषधि है
(1) ब्रुफेन
(2) बी कांप्लेक्स
(3) पेरासिटामोल
(4) लिव-52
Ans : 3
- दही निर्माण हेतु कौन सूक्ष्मजीवी उत्तरदाई है?
(1) एस्पर्जिलस
(2) स्ट्रेप्टोकोकस
(3) रेट्रोवाइरस
(4) लैक्टोबैसिलस
Ans : 4
- मानव रुधिर वर्ग की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की
(1) लैण्डस्टीनर
(2) जैनिंग्स
(3) पेंटिंन एवं मास्ट
(4) कार्ल मार्क्स
Ans : 1
- प्याज ,आलू ,अदरक है
(1) जड़
(2) तना
(3) अपस्थानिक जड़ें
(4) शल्क पत्र
Ans : 2
- एककोशिकीय सूक्ष्म जीव है
(1) स्पायरोगायरा
(2) विषाणु
(3) पैरामीशियम
(4) हाइड्रा
Ans : 3
- निम्न में से कौन सा पादप उत्पाद साबुन का विस्थापन है
(1) रुद्राक्ष
(2) रीठा
(3) तेन्दू
(4) ये सभी
Ans : 2
- निम्नलिखित वाहन यह दोनों में से किस को आजकल पर्यावरण स्नेही माना जाता है
(1) डीजल
(2) पेट्रोल
(3) द्रवित पेट्रोलियम गैस
(4) संपीडित प्राकृतिक गैस
Ans : 4
- गैसीय अपशिष्ट है
(1) सब्जियों फलों के छिलके
(2) घरों की नालियों का गंदा पानी
(3) खेत खलिहानों से निकलने वाला कचरा
(4) लकड़ी कोयला से जलने वाला धुआँ
Ans : 4
- निम्नलिखित में से कौन से पौधे दूर-दूर प्रसारित होंगे
(1) बीजाणु द्वारा प्रकीर्णित पौधे
(2) बीज द्वारा प्रकीर्णित पौधे
(3) फल द्वारा प्रकीर्णित पौधे
(4) कायिक जनन द्वारा वितरित
Ans : 3
- जब एक जीव लाभ लेता है बगैर दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किए तो कहलाता है
(1) परजीवी
(2) सहभोजी
(3) मृतोपजीवी
(4) सहजीवी
Ans : 2
- जब मोर साँप को खाता है साँप कीड़ो को खाता है और कीड़े हरे पौधों को खाते हैं तो मोर का पोषण पर है
(1) प्राथमिक उपभोक्ता
(2) अंतिम अपघटक
(3) प्राथमिक अपघटक
(4) खाद्य पिरामिड के शीर्ष पर
Ans : 4
- निम्न में से कौन सा कायांतरित शैल का उदाहरण है
(1) बलुआ पत्थर
(2) ग्रेनाइट
(3) संगमरमर
(4) चूना पत्थर
Ans : 3
- महासागरों में निम्न में से कौन-सा लवण सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
(1) मैग्नीशियम सल्फेट
(2) कैल्शियम सल्फेट
(3) मैग्नीशियम क्लोराइड
(4) सोडियम क्लोराइड
Ans : 4
- राज्यसभा में होने वाले स्वभाव की अध्यक्षता कौन करता है
(1) उपराष्ट्रपति
(2) राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) भारत के मुख्य न्यायधीश
Ans : 1
- निम्न में से किस मिट्टी की विस्तार भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर है
(1) काली मिट्टी
(2) जलोढ़ मिट्टी
(3) लाल मिट्टी
(4) बलुई मिट्टी
Ans : 2
- जो शाकाहारी जंतु भोजन के लिए हरे पेड़ पौधों पर निर्भर रहते हैं
(1) प्रथम चरण उपभोक्ता
(2) द्वितीय चरण उपभोक्ता
(3) तृतीय चरण उपभोक्ता
(4) अपघटक
Ans : 1
- प्लेग है
(1) विषाणु जनित बीमारी
(2) कवक जनित बीमारी
(3) जीवाणु जनित बीमारी
(4) खनिज जनित बीमारी
Ans : 3
Be the first to comment