
UPTET 2016 Paper-I दिसंबर
(19.12.2016)
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
- सूझ द्वारा सीखने के सिद्धांत का प्रतिपादन किया
(1) थॉर्न डाइक
(2) कोहलर
(3) पावलॉव
(4) वुडवर्थ
Ans : 2
- कार्य को आरंभ करने जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया है
(1) प्रेरणा
(2) संवेदना
(3) सीखना
(4) प्रत्यक्षीकरण
Ans : 1
- विस्मृति कम करने का उपाय है-
(1) सीखने में कमी
(2) सीखने की त्रुटि पूर्ण विधि
(3) पाठ की पुनरावृत्ति
(4) स्मरण करने में कम ध्यान देना
Ans : 3
- क्रोध व भय प्रकार है
(1) अभिप्रेरणा
(2) अनुकरण
(3) परिकल्पना
(4) मूल प्रवृत्ति
Ans : 2
- दूसरे व्यक्ति के बाह्य व्यवहार की नकल है –
(1) सीखना
(2) अनुकरण
(3) कल्पना
(4) चिंतन
Ans : 2
- यदि पूर्व ज्ञान व अनुभव नए प्रकार के सीखने में सहायता करती है तो उसे कहते हैं
(1) नकारात्मक प्रशिक्षण स्थानान्तरण
(2) सकारात्मक प्रशिक्षण स्थानांतरण
(3) प्रशिक्षण स्थानांतरण
(4) सीखना
Ans : 2
- सीखी हुई बात की स्मरण रखने का पुनः स्मरण करने की असफलता को कहते हैं
(1) कल्पना
(2) स्मृति
(3) विस्मृति
(4) ध्यान
Ans : 3
- टर्मन के अनुसार 90-100 बुद्धिलब्धि का बालक माना जाता है
(1) मंदबुद्धि
(2) सामान्य बुद्धि
(3) श्रेष्ठ बुद्धि
(4) क्षीण बुद्धि
Ans : 2
- सीखने से संबंधित प्रतिक्रिया सिद्धांत में पावलॉव ने प्रयोग किया
(1) बिल्ली पर
(2) कुत्ते पर
(3) बंदर पर
(4) चूहे पर
Ans : 2
- मानव व्यक्तित्व के मनो लैगिक विकास को निम्न में किसने महत्व दिया था
(1) कमेनियस
(2) हॉल
(3) हॉलिगंवर्थ
(4) फ्रायड
Ans : 4
- मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को किसने स्थापित किया था
(1) डब्ल्यू बुण्ट
(2) सिगमंड फ्रायड
(3) पावलॉव
(4) वॉटसन
Ans : 1
- गेस्टाल्ट मनोविज्ञान की आधारशिला किसने रखी थी
(1) फ्रान्ज ब्रेन्टाने
(2) मैक्स वर्थीमर
(3) एडगर रुबिन
(4) कर्ट लेविन
Ans : 2
- संघनन सिद्धांत निम्न में किससे संबंधित है
(1) अधिगम
(2) अभिप्रेरण
(3) स्मृति
(4) सृजनात्मक
Ans : 3
- क्षेत्र सिद्धांत निम्न में किस वर्ग का योगदान है
(1) व्यवहारविदों का
(2) संरचनाविदों का
(3) मनोविश्लेषको का
(4) गेस्टाल्टवादियों का
Ans : 4
- भाटिया बैटरी का प्रयोग निम्न में किसके मापन हेतु किया जाता है
(1) व्यक्तित्व
(2) रुचि
(3) बुद्धि
(4) अभिक्षमता
Ans : 3
- हाल का सिद्धांत निम्न में किसकी व्याख्या करता है
(1) बुद्धि की प्रकृति
(2) अधिगम में अभिप्रेरणा की भूमिका
(3) मूल्यों का विकास
(4) किशोरों का मनोविज्ञान
Ans: d
- व्यावहारिक क्षमताओं में वह सापेक्ष स्थाई परिवर्तन जो कि प्रबलित अभ्यास का परिणाम होता है उसे क्या कहते है?
(1) अधिगम
(2) अभिप्रेरणा
(3) अभिवृत्ति
(4) अभिक्षमता
Ans : 1
- संज्ञान किस बुद्धि के सिद्धांत का हिस्सा है
(1) प्रतिदर्श सिद्धांत
(2) समूह कारक सिद्धांत
(3) गिलफोर्ड का सिद्धांत
(4) फ्लूइड तथा क्रिस्टलाइज्ड के सिद्धांत
Ans : 4
- आठ वर्ष के सुधीर की मानसिक आयु दस वर्ष है उसकी बुद्धिलब्धि कितनी है ?
(1) 80
(2) 100
(3) 110
(4) 125
Ans : 4
- संवेग का कौन सा सिद्धांत इस विचार को मानता है कि संवेगात्मक अनुभव संवेगात्मक व्यवहार पर आधारित है
(1) जेम्स लैंग सिद्धांत
(2) हाइपोथैलमिक सिद्धांत
(3) सक्रियता सिद्धांत
(4) अभिप्रेरणा सिद्धांत
Ans : 1
- किसी इच्छा या आवश्यकता में रुकावट पड़ने पर उससे उत्पन्न होने वाले सांवेगिक तनाव…………… कहलाता है
(1) द्वन्द्व
(2) कुंठा
(3) चिंता
(4) तनाव
Ans : 3
- कोलवर्ग का सिद्धांत निम्न में से किस विकास से संबंधित है
(1) भाषा विकास
(2) सामाजिक विकास
(3) नैतिक विकास
(4) शारीरिक विकास
Ans : 3
- अभिक्रमायोजित अधिगम का प्रत्यय किसने दिया था
(1) हल
(2) थॉर्न डाईक
(3) स्किनर
(4) वॉटसन
Ans : 3
- जब मानव शरीर के एक भाग को दिए गए प्रशिक्षण का अन्तरण दूसरे भाग में हो जाता है तो इसे कहते हैं
(1) ऊर्ध्व अन्तरण
(2) क्षैतिज अन्तरण
(3) द्विपार्श्विक अन्तरण
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : 3
- दिए हुए प्राप्तांको के समूह में जो प्राप्तंक बहुधा सबसे अधिक बार आता है, उसे……कहते हैं
(1) बहुलांक
(2) मध्यमान
(3) मध्यांक
(4) मानक विचलन
Ans : 1
- क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धान्त का प्रतिपादन………. ने किया था।
(1) पावलॉव
(2) स्किनर
(3) थॉर्नडाइक
(4) कोहलर
Ans : 2
- अल्बर्ट बण्डूरा निम्न में किस सिद्धान्त से सम्बधित है?
(1) सामाजिक अधिगम सिद्धांत
(2) व्यवहारात्मक सिद्धांत
(3) विकास का संज्ञानात्मक सिद्धांत
(4) विकास के मनोसामाजिक सिद्धांत
Ans : 1
- मानसिक आयु का प्रत्यय दिया था
(1) बिने साइमन ने
(2) स्टर्न ने
(3) टर्मन ने
(4) सिरिल बर्ट ने
Ans : 1
- निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने का नियम नहीं है
(1) तत्परता का नियम
(2) तनाव का नियम
(3) प्रभाव का नियम
(4) अभ्यास का नियम
Ans : 2
- पियाजे मुख्य रूप से किसके अध्ययन के लिए जाने जाते हैं
(1) भाषा विकास
(2) यौन विकास
(3) संज्ञानात्मक विकास
(4) सामाजिक विकास
Ans : 3
हिन्दी (भाषा–॥)
- भाषा शिक्षण की पद्धति नहीं है
(1) किण्डरगार्टन
(2) मॉण्टेसरी
(3) डैक्राली
(4) अभिक्रमित अनुदेशन
Ans : 4
- बालक की प्रारंभिक शिक्षा उसकी मातृभाषा में दी जाए यह मानना है
(1) मॉण्टेसरी का
(2) महात्मा गांधी का
(3) फ्राबेल का
(4) क्लिपैट्रिक का
Ans : 2
- व्याकरण शिक्षण के लिए उपयुक्त नहीं है
(1) आगमन प्रणाली
(2) निगमन प्रणाली
(3) अव्याकृति प्रणाली
(4) कक्षाभिनय प्रणाली
Ans : 4
- आनंद कादंबिनी पत्रिका का प्रकाशन कहां से होता है
(1) बनारस
(2) मिर्जापुर
(3) इलाहाबाद
(4) लखनऊ
Ans : 2
- आदिकाल की रचना है
(1) अखरावट
(2) छत्रसाल दशक
(3) दीपशिखा
(4) खुमान रासो
Ans : 4
- हिंदी गद्य शिक्षण की पाठ योजना में उद्देश्य कथन आता है
(1) पूर्व ज्ञान के पश्चात
(2) प्रस्तावना प्रश्न के पश्चात
(3) आदर्श वाचन के पश्चात
(4) मौन वाचन के पहले
Ans : 2
- शब्द का अर्थ स्पष्ट करने हेतु कौन सा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त है
(1) वाक्य प्रयोग
(2) व्याख्यान
(3) भ्रमण
(4) चित्र निर्माण
Ans : 1
- राष्ट्रवादी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को ‘उर्वशी’ के लिए ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ किस वर्ष प्रदान किया गया?
(1) सन् 1971 ई.में
(2) सन् 1972 ई. में
(3) सन् 1973 ई. मे
(4) सन् 1974 ई. मे
Ans : 2
- ‘निरामिष’ किसे कहते हैं
(1) माँस रहित भोजन
(2) मोक्ष का इच्छुक
(3) रात्रि में विचरण करने वाला
(4) मृत्यु का इच्छुक
Ans : 1
- शहद शब्द है
(1) तत्सम
(2) तद्भव
(3) देशज
(4) आगत
Ans : 4
- वनिता का प्रयोग किस अर्थ में होता है
(1) जंगल
(2) स्त्री
(3) पुस्तक
(4) व्यवसायी
Ans : 2
- मुकुंद किसका पर्याय है
(1) विष्णु
(2) शिव
(3) सूर्य
(4) कामदेव
Ans : 1
- ‘काहे री नलिनी तू कुम्हलानी, तेरे ही नालि सरोवर पानी’
पंक्ति के रचनाकार कौन है
(1) जायसी
(2) रैदास
(3) कबीर
(4) दादू
Ans : 2
- आचार्य रामचंद्र शुक्ल का निबंध संग्रह है
(1) माटी का फूल
(2) चिंतामणी
(3) क्षण बोले कण मुस्काए
(4) आलोक पर्व
Ans : 2
- निम्नलिखित में वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द प्रयोग में शुद्ध है
(1) बरात, बसंत
(2) बारात, बसंत
(3) बरात, वसंत
(4) बारात, वसंत
Ans : 2
- ‘अर्ध-स्वर’ है
(1) य, व
(2) इ, उ
(3) ऋ, लृ
(4) ऋ, ष
Ans : 1
- ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ मुहावरे का सही अर्थ है
(1) अपराधी का अपने दाढ़ी खुजलाना
(2) अपराधी का शंकाग्रस्त रहना
(3) अपराधी की पहचान हो जाना
(4) अपराधी अपनी पहचान छिपाना
Ans : 2
- ‘एक बार कही बात को दुहराते रहना’
वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(1) आगार
(2) प्राक्कथन
(3) पिष्टपेषण
(4) प्रस्तावना
Ans : 3
- ‘बुद्धिहीन’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है
(1) संज्ञा
(2) सर्वनाम
(3) विशेषण
(4) क्रिया
Ans : 3
- ‘छत से ईट गिरी’ वाक्य में कौन सा कारक है
(1) अपादान
(2) सम्बन्ध
(3) अधिकरण
(4) संप्रदान
Ans : 1
- महोर्मि का संधि विच्छेद है
(1) महत् + उर्मि
(2) महा + उर्मि
(3) महा + ऊर्मि
(4) महत् + मर्मि
Ans : 3
- ‘समष्टि’ का विपरीततार्थी शब्द है
(1) विशिष्ट
(2) अशिष्ट
(3) अपुष्टि
(4) व्यष्टि
Ans : 4
- ‘कर्पट’ का तद्भव रूप है
(1) कपट
(2) कारपेट
(3) कपूर
(4) कपड़ा
Ans : 4
- ‘रमणीय’ में कौन सा प्रत्यय है
(1) अनीय
(2) ईय
(3) रम
(4) णीय
Ans : 1
- ‘बोरौ सबै रघुवंश कुठार की धार में बारन बजि सरत्थहीं।
बान की वायु उड़ाव के लच्छन लच्छ करौं अरिहा समरत्थहिं l’
निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा रस है
(1) रौद्र रस
(2) भयानक रस
(3) वीभत्स रस
(4) वीर रस
Ans : 1
- ‘श्री गुरु चरन सरोज रज निज मन मुकुर सुधार I बरनौ रघुबर बिमल जसु जो दायक फल चार’ में छन्द है
(1) दोहा
(2) सोरठा
(3) रोला
(4) बरवै
Ans : 1
- वाक्य शुद्ध है –
(1) मोहन और गीता गा रही है
(2) गीता और मोहन गा रहा है
(3) मोहन और गीता गा रहे हैं
(4) मोहन और गीता गा रही हैं
Ans : 3
- इन शब्दों में से कौन सा शब्द हिंदी शब्दकोश में सबसे अंत में आएगा
(1) क्लीव
(2) क्रम
(3) कृषक
(4) कृशानु
Ans : 1
59.चराचरम् (जगत् ) में कौन सा समास है ?
(1) तत्पुरूष
(2) द्वन्द्व
(3) बहुब्रीहि
(4) कर्मधारय
Ans : 2
- ‘अभ्यागत’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है?
(1) अ
(2) अभ्य
(3) अभि
(4) अभ्या
Ans : 3
English (Language-II)
IMPORTANT: Candidates should answer the questions from the following path only if they have opted ENGLISH as Language-II only
- What kind of adjective is used in the following sentence?
These mangoes are ripe.
(1) Quantitative
(2) Possessive
(3) Demonstrative
(4) Interrogative
Ans : 3
- Choose the correct word to complete the following sentence
He insisted………… seeing the documents
(1) on
(2) to
(3) in
(4) by
Ans : 1
- How did a Luz Long help Josse Owens?
(1) Luz Long advised Josse to draw a line a few inches behind the board acid aim at making his take off from there.
(2) Luz Long advised Josse to take rest for a few minutes.
(3) Luz Long advised Josse to forget that he was participating in a competition.
(4) Luz Long advised Josse not to accept the Master Race Theory of Hitler.
Ans : 1
- Complete the following
Man is born, according to H.W. longfellow……….
(1) to die and be buried
(2) to return to dust
(3) to be up and doing
(4) to pray to God
Ans : 3
- Complete the following sentence by choosing the correct option:
No sooner did We go out on the road…………. it began to rain heavily.
(1) when
(2) than
(3) then
(4) but
Ans : 2
66.The correct feminine of ‘ram’ is
(1) sita
(2) toe
(3) ewe
(4) filly
Ans : 3
- Complete the following sentence with the correct option:
………..is the best story.
(1) Yours
(2) Your
(3) Yours’
(4) Your’s
Ans : 1
68.Identify the correct reported form of the given sentence:
Ravi said to his friend, “work hard”.
(1) Ravi Said to his friend you must work hard
(2) Ravi asked his friend that he must work hard
(3) Ravi advised his friend to work hard
(4) Ravi ordered his friend to work hard
Ans : 3
- Choose the correct it figures of speech in the following sentence:
Her mother too
(1) personification
(2) Oxymoron
(3) Hyperbole
(4) Simile
Ans : 2
- Choose the word opposite in the meaning to the given world
‘FRAILTY’
(1) Emancipation
(2) Strength
(3) Health
(4) Boldness
Ans : 2
- Didactic poetry means:
(1) poetry which inspires
(2) poetry which pleases
(3) poetry which teaches
(4) poetry which informs
Ans : 1
- Fill in the blank with the suitable form of verb
Either Munni or Chunni………lost her pen.
(1) has
(2) have
(3) had
(4) will have
Ans : 1
- Point out the world that has been wrongly used in this sentence:
If you lose your passport in a foreiegn country it will effect you badly.
(1) lose
(2) effect
(3) badly
(4) foreiegn
Ans : 2
- Poetry teaching should be basically a process of
(1) sadness
(2) Joy
(3) cry
(4) anger
Ans : 2
- What are the two productive skills
(1) listening-reading
(2) speaking-writing
(3) reading -writing
(4) listening- speaking
Ans : 2
- Linguistics is a study of
(1) direct method
(2) grammar translation method
(3) sounds
(4) human language
Ans : 4
- Dyslexia is associated mainly with difficulties in
(1) reading
(2) speaking
(3) listening
(4) writing
Ans : 1
- The propose of ‘rapid reading’ is
(1) for interest
(2) for specific detail
(3) extended reading
(4) seeking information
Ans : 3
- What does the Ganges symbolize, according to Jawaharlal Nehru?
(1) It is a symbol of India’s prosperity.
(2) it is a symbol of India’s age long culture and civilization.
(3) it is a symbol changing seasons of India
(4) it is a symbol of India’s struggle for freedom.
Ans : 2
- What damages the crop in lencho’s filled.
(1) wild animals
(2) Flood
(3) Drought
(4) Hailstones
Ans : 4
- What does Lorenzo order when he learns that Portia is on her way to Belmont?
(1) a banquet to welcome the lady of the house
(2) Music
(3) A Ring to match the one she once gave to Bassanio
(4) flowers
Ans : 2
- In court how does Antonio react to shylock insistence on collecting his pound of flesh
(1) He weeps openly,
(2) He vows that he will meet shylocke hatred with patience,
(3) He curses Shylock’s vengeance,
(4) He makes an impassioned plea to the court to intervene on his behalf.
Ans : 2
- According to Lorenzo plan how we Jessica escape from her father’s house?
(1) She will disguise herself as Lorenzo’s torch bearer and slip out undetected.
(2) She will leave during the night while Shylock is asleep.
(3) She will take her father to a large public auction and get lost in the crowd.
(4) She will fake her own death.
Ans : 1
- How does Shylock initially describe his demand for a pound of flesh to Bassanio and Antonio?
(1) As an opportunity for revenge
(2) As his way of being charitable
(3) An a harmless prank
(4) As a means of generating friendship
Ans : 3
- What reason does Antonio give for being sad in the opening scene of the play?
(1) He stand to lose a fortune in this present business Ventures.
(2) He owes a fantastic sum of money to Shylock.
(3) He gives no reason.
(4) The woman he loves does not return his feelings.
Ans : 3
- Whom does Bassanio agree to bring with him to Belmont?
(1) Old Gobbo
(2) Gratiano
(3) Antonio
(4) Jessica
Ans : 2
- Point out the error in the following incorrect sentence:
I can learn poems more easy than speeches.
(1) I can
(2) learn poems
(3) more easy
(4) than speeches
Ans : 3
- Point out the sentence in the active voice:
(1) why don’t you have your eyes tested?
(2) This notice has been altered.
(3) Boys could not have done all this damage.
(4) Steps had been cut in the ice by previous climbers.
Ans : 1
- Point out the correct word to bring out the meaning in the sentence:
Womenhave always Dressed to……….. figure flaws.
(1) disfigure
(2) show
(3) exhibit
(4) camouflage
Ans : 4
- Point out the correct indirect speech of the sentence:
“Would you like to come with us?”they said.
(1) They asked me to go with them.
(2) They asked me if I would like to come with them.
(3) They invite me to go with them,
(4) They told me to come with them.
Ans : 2
गणित
- यदि किसी बस की चाल, इसकी सामान्य चाल से 5 किमी/ घण्टा अधिक कर दी जाए तो यह 300 किमी यात्रा तय करने में 2 घण्टे कम समय लेती है। बस की सामान्य चाल (किमी/घंटा) में है
(1) 25
(2) 30
(3) 45
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans : 1
- यदि 92x-1=25 -5 हो,तो x का मान है
(1) 2
(2) -1/4
(3) -5/4
(4) 5/4
Ans : 4
- किसी घनाभ के तीन संलग्न फलकों के पार्श्व पृष्ठ के क्षेत्रफल 7:10:14 के अनुपात में है। यदि घनाभ का आयतन 350सेमी³ हो, तो सबसे लम्बी भुजा की लम्बाई है
(1) 7 सेमी
(2) 14 सेमी
(3) 10 सेमी
(4) 20 सेमी
Ans : 3
- 3 की क्रमागत गुणज संख्याओ का योग 99 है। ये गुणज होंगे
(1) 24,33,42
(2) 32,33,34
(3) 30,33,36
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans : 3
- सीमा 1 घंटे में किताब का 1/5 भाग पढ़ती है । यदि वह किताब को 213 घंटे पढ़ कर सो जाती है ,तो किताब का कितना भाग पढ़ने को शेष बचता है
(1) 8/15
(2) 7/15
(3) 3/7
(4) 1/5
Ans : 1
- वह छोटी से छोटी संख्या जिसे 269 में जोड़ने पर पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त हो, वह है
(1) 31
(2) 16
(3) 7
(4) 20
Ans : 4
- वर्ष 2003 का प्रथम दिन बुधवार था । वर्ष 2005 का अंतिम दिन कौन सा रहा होगा
(1) शुक्रवार
(2) रविवार
(3) बुधवार
(4) शनिवार
Ans : 4
- 14/33, 21/22, 42/55 का म.स. है
(1) 7/330
(2) 42/550
(3) 3/321
(4) 21/350
Ans : 1
- ₹ 57 और 75 पैसों का पैसों में मूल्य है
(1) 575 पैसे
(2) 775 पैसे
(3) 57.75 पैसे
(4) 5775 पैसे
Ans : 4
100.संख्या 399-350 के इकाई स्थान का अंक है
(1) 0
(2) 4
(3) 6
(4) 8
Ans : 4
- 138° के संपूरक का कोटिपूरक है
(1) 42°
(2) 48°
(3) 38°
(4) 90°
Ans : 2
- संलग्न चित्र में रेखाखंड XY, ∆ABC की भुजा AC के समान्तर है , जो ∆ABC को दो बराबर क्षेत्रफल वाले भागों में विभाजित करती है, तो AX और AB का अनुपात होगा
(1) √2+1:√2
(2) 2-√2:2
(3) 1:√2
(4) 1:1
Ans : 2
- {(13)-1 – (14)-1}-1 का मान होगा
(1) -1
(2) 1
(3) 0
(4) 34
Ans : 1
- किसी त्रिभुज की भुजाएं क्रमशः 35 सेमी 54 सेमी और 61 सेमी है इस के सबसे बड़े शीर्षाभिलंब की लंबाई है
(1) 16√5 सेमी
(2) 10√5 सेमी
(3) 24√5 सेमी
(4) 28 सेमी
Ans : 3
- दो संख्याओं का योगफल तथा गुणनफल क्रमशः 11 और 18 है तब इन संख्याओं के व्युत्क्रम का योग है
(1) 2/11
(2) 11/2
(3) 18/11
(4) 11/18
Ans : 4
- यदि दो भिन्नों का गुणनफल 14/ 15 तथा उनका भागफल 35/ 24 हो ,तो इनमें से बड़ी भिन्न है
(1) 7/4
(2) 7/6
(3) 6/7
(4)7/8
Ans : 2
- निम्नांकित में कौन सबसे बड़ी भिन्न है
3/2,4/3,⅚,9/7
(1) 9/7
(2) 4/3
(3) 3/2
(4) 5/6
Ans : 3
- यदि 31x 5,9 का अपवर्त्य है जहां x एक अंक है तो x का मान होगा
(1) 1
(2) 3
(3) 6
(4) 9
Ans : 4
- विभाजनी का उपयोग निम्न बनाने में किया जाता है
(1) कोण
(2) त्रिभुज
(3) आयत
(4) रेखाखंड की लंबाई
Ans : 4
- दिए गए चित्र में कितने वर्ग हैं
(1) 11
(2) 12
(3) 13
(4) 14
Ans : 4
- गणित सार संग्रह के लेखक हैं
(1) आर्यभट्ट
(2) भास्कराचार्य
(3) महावीराचार्य
(4) ब्रह्मगुप्त
Ans : 3
- किसका कथन है कि ‘शिक्षक ,शिक्षण उपकरणों के माध्यम से शिक्षण को स्थायी एवं रोचक बना देते है’
(1) रस्क
(2) नन
(3) मेकन तथा रॉबर्ट्स
(4) वंशीधर
Ans : 3
- गणित शिक्षण की ‘स्वयं सिद्ध विधि’ में कौन सी विधि सम्मिलित नहीं है
(1) यूक्लिड विधि
(2) गैर यूक्लिड विधि
(3) आनुवंशिक विधि
(4) औपचारिक स्वयं सिद्ध विधि
Ans : 3
- π है
(1) एक विषम भिन्न
(2) एक सम भिन्न
(3) एक अभाज्य संख्या
(4) एक अपरिमेय संख्या
Ans : 4
- पहली संख्या 350 को 20% बढ़ाकर पुनः 20% कम कर दिया गया अंततः वृद्धि या कमी का प्रतिशत होगा
(1) 14% वृद्धि
(2) 4% कमी
(3) 25% कमी
(4) 20% वृद्धि
Ans : 2
- दो संख्याओं का योग 36 है। उनके म.स. तथा ल.स. क्रमशः 3 और 105 है । उन दो संख्याओं के व्युत्क्रमों का योग होगा
(1) 1/3
(2) 7/35
(3) 4/35
(4) 9/11
Ans : 3
- एक आयताकार बाग, जिसकी लंबाई उसकी चौड़ाई से 4 मी अधिक है का अर्द्ध परिमाप 36 मी है । बाग की लंबाई वाली भुजा की माप होगी
(1) 20 मी
(2) 16 मी
(3) 36 मी
(4) 32 मी
Ans : 1
- राजधानी एक्सप्रेस एक स्टेशन से 7:29 अपराह्न से चलकर अगले गंतव्य स्थान पर 17 घंटे 42 मिनट के पश्चात पहुंचती है l अगले गंतव्य पर पहुंचने का समय है
(1) 1:29 अपराह्न
(2) 1:11 पूर्वाह्न
(3) 7:42 पूर्वाह्न
(4) 1:11 अपराह्न
Ans : 4
- कारखाने में कार्यरत कुछ लोगों की आयु वर्षों में निम्न प्रकार है 31,41,28,54,34,27,23,33,35,42
आयु का परिसर है
(1) 31 वर्ष
(2) 35 वर्ष
(3) 23 वर्ष
(4) 20 वर्ष
Ans : 1
- सबसे छोटी अभाज्य संख्या है
(1) शून्य
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
Ans : 3
पर्यावरणीय शिक्षा
- शिक्षक की सबसे बहुमूल्य निधि हैं उसकी
(1) सेवा
(2) वेतन
(3) गर्व
(4) छात्रों का विश्वास
Ans : 4
- परिकल्पना को बार-बार परीक्षण करने से गलत नहीं पाया जाता है तो वह है एक
(1) सिद्धांत
(2) कानून
(3) खोज
(4) मूल संकल्पना
Ans : 1
- निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त शिक्षण विधि है
(1) विचार गोष्ठी एवं श्रुतलेख
(2) श्रुतलेख एवं दिया गया कार्य
(3) विचार गोष्ठी एवं कार्य योजना
(4) व्याख्यान एवं श्रुतलेख
Ans : 3
- निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है
(1) कार्बन डाइऑक्साइड
(2) नाइट्रस ऑक्साइड
(3) हीलियम
(4) मेथेन
Ans : 3
- ध्वनि प्रदूषण का मापन किस इकाई द्वारा किया जाता है
(1) जूल
(2) डेसीबल
(3) न्यूटन
(4) नैनो इकाई
Ans : 2
- निम्न नदियों में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है
(1) ताप्ती
(2) सुवर्ण रेखा
(3) नर्मदा
(4) सिंधु
Ans : 2
- निम्न में से किस स्थलाकृति का निर्माण हिमानी द्वारा हुआ है
(1) लैपीज
(2) यू आकार की घाटी
(3) वी आकार की घाटी
(4) जलप्रपात
Ans : 2
- राकेश कक्षा 5 पर्यावरण विज्ञान शिक्षक द्वारा दिए गए कार्य को समय से प्रस्तुत नहीं करता है अतः सबसे उपयुक्त सुधारात्मक उपाय हो सकता है
(1) प्रधानाध्यापक की जानकारी में लाना
(2) खेल की कक्षा में जाने पर प्रतिबंध लगाना
(3) उसकी अनियमितताओं के कारणों को जानकर उसे सही मार्गदर्शन देना
(4) उसकी अनियमितताओं की लिखित जानकारी माता पिता को देना
Ans : 3
- मध्यप्रदेश में कौन सा शहर झीलों का शहर कहलाता है
(1) भोपाल
(2) उज्जैन
(3) इंदौर
(4) ग्वालियर
Ans : 1
- निम्न में से कौन सा सागर यूरोप को अफ्रीका से अलग करता है
(1) लाल सागर
(2) काला सागर
(3) अरब सागर
(4) भूमध्य सागर
Ans : 4
- अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है
(1) 16 सितंबर
(2) 7 दिसंबर
(3) 30 मार्च
(4) 22 अप्रैल
Ans : 1
- किसी खाद्य श्रृंखला में शाकाहारी होते हैं
(1) प्राथमिक उत्पादक
(2) प्राथमिक उपभोक्ता
(3) द्वितीय उपभोक्ता
(4) अपघटन कर्ता
Ans : 2
- पारिस्थितिक तंत्र के तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं
(1) रसायनिक चक्र
(2) जैव-भू -रासायनिक चक्र
(3) भूगर्भीय चक्र
(4) भू -रासायनिक चक्र
Ans : 2
- निम्नलिखित ईंधनों में से कौन सा न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?
(1) डीजल
(2) पेट्रोल
(3) हाइड्रोजन
(4) कोयल
Ans : 3
- संकटग्रस्त जंतु दैत्याकार पान्डा पाया जाता है
(1) ऑस्ट्रेलिया में
(2) भारत में
(3) चीन में
(4) ब्राजील में
Ans : 3
- निम्नलिखित किस गैस के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई
(1) क्लोरो -फ्लोरो कार्बन
(2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) नाइट्रस ऑक्साइड
(4) मिथाइल आइसोसाइनेट
Ans : 4
- किस देश में क्रिसमस का त्योहार गर्मियों में मनाया जाता है
(1) जापान
(2) भारत
(3) ऑस्ट्रेलिया
(4) अमेरिका
Ans : 3
- गिर वन्यजीव अभ्यारण निम्न में से किस वन जीव का संरक्षण करता है
(1) हाथी
(2) सांप
(3) गैंडा
(4) शेर
Ans : 4
- ग्रीन मफ्लर संबंधित है
(1) मृदा प्रदूषण से
(2) वायु प्रदूषण से
(3) ध्वनि प्रदूषण से
(4) जल प्रदूषण से
Ans : 3
- भू पारिस्थितिकीय तंत्र में ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत है
(1) सूर्य है
(2) पृथ्वी है
(3) चंद्रमा है
(4) शुक्र है
Ans : 1
- निम्न में से कौन सी प्राकृतिक वनस्पति मरुस्थलीय प्रदेशों में पाई जाती है
(1) महोगनी
(2) कैक्टस
(3) फर
(4) चंदन
Ans : 2
- टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है
(1) वरुण
(2) बुध
(3) शनी
(4) शुक्र
Ans : 3
143.निम्नलिखित में से कौन सी बायो-डीजल की फसल है
(1) कपास
(2) जट्रोफा
(3) गन्ना
(4) आलू
Ans : 2
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था
(1) 1982
(2) 1986
(3) 1992
(4) 1996
Ans : 2
- भू-मंडलीय तापन का कारण है
(1) हिमनदों में वृद्धि
(2) कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि
(3) कार्बन डाइऑक्साइड में कमी
(4) वनों में वृद्धि
Ans : 2
- निम्नलिखित में से किसमे सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है
(1) शीतोष्ण पर्णपाती वन बायोम
(2) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षा वन बायोम
(3) शीतोष्ण घास प्रदेश बायोम
(4) सवाना बायोम
Ans : 2
- निम्न में से किस मृदा का निर्माण लावा द्वारा होता है
(1) लाल मिट्टी
(2) काली मिट्टी
(3) जलोढ़ मिट्टी
(4) लैटेराइट
Ans : 2
- वायुमंडल की कौन सी परत प्रकाश की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है
(1) समताप मंडल
(2) क्षोभ मंडल
(3) आयन मंडल
(4) मध्यमंडल
Ans : 1
- गंगा एक्शन प्लान को लाने का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस सुधार हेतु है
(1) जल की गुणवत्ता
(2) जल का वेग
(3) जल की प्रचुरता
(4) जल के तापमान
Ans : 1
- निम्नलिखित में कौन सा वृक्ष जैविक कीटनाशक का उत्पादक है
(1) नीम
(2) देवदार
(3) चीड़
(4) ओक
Ans : 1
Be the first to comment