
UPTET 2014 Paper-II
(22.02.2014)
निर्देश
- इस प्रश्न पत्र में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न है तथा परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
- इस परीक्षा पुस्तिका में चार भाग है ,भाग I: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (प्रश्न सं. 1-30), भाग II: भाषा I (हिन्दी) (प्रश्न सं. 31-60), भाग III: भाषा II (अंग्रेजी) (प्रश्न सं. 61-90) तथा भाग IV: सामाजिक अध्ययन एवं अन्य विषय (प्रश्न सं. 91-150)।
भाग I : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) “वंशानुक्रम माता-पिता से संतान में गुणों का संचरण है”
(2) “विकास प्राणी और उसके पर्यावरण की अंतर्क्रिया का परिणाम है”
(3) “वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषताओं का शोधन है”
(4) “माता- पिता की शारीरिक और मानसिक विशेषताओं का संतानों में संचारित होना वंशानुक्रम है”
Ans :3
- साहचर्य के नियम हैं
(1) समानता का नियम
(2) वैषम्य का नियम
(3) समीपता का नियम
(4) ये सभी
Ans :4
- गेट्स के अनुसार, अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन ही………………… है
(1) अभिप्रेरण
(2) समायोजन
(3) सीखना
(4) चिन्तन
Ans :3
- अपने आप को प्रेम करने की प्रवृत्ति को क्या कहते हैं ?
(1) आत्म केंद्रित प्रवृत्ति
(2) अहंकारी प्रवृत्ति
(3) नार्सिसिज्म की प्रवृत्ति
(4) हिप्नोटिज्म की प्रवृत्ति
Ans :3
- मनुष्य की बुद्धि आगे की पीढ़ियों में संक्रमित होती है……………… का कार्य इस जन्मजात योग्यता के विकास के लिए उपयुक्त परिस्थितियों का निर्माण करना है।
(1) क्षेत्र
(2) मौसम
(3) वातावरण
(4) जलवायु
Ans :3
- पूरे आवृत्ति वितरण के प्रतिनिधित्व करने वाले मान को.……. कहा जाता है ।
(1) प्रामाणिक विचलन का मान
(2) केंद्रवर्ती प्रमाप का मान
(3) सहसंबंधीय प्रतिनिधि का मान
(4) समूहज प्रतिशत प्रतिनिधि का मान
Ans :2
- निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता आंतरिक रूप से अभीप्रेरित बच्चों के लिए सही नहीं है ?
(1) वे चुनौतीपूर्ण कार्य पसंद करते हैं
(2) वे हमेशा सफल होते हैं
(3) वे कार्य के समय आनंद अनुभव करते हैं
(4) वे कठिन कार्यों में उच्च स्तर की ऊर्जा प्रदर्शित करते हैं
Ans :2
- “बालक एक ऐसी पुस्तक है जिसका शिक्षक को आद्योपान्त अध्ययन करना चाहिए।’’
उपरोक्त कथन किसके द्वारा दिया गया हैं
(1) प्लेटो
(2) अरस्तु
(3) रूसो
(4) रॉस
Ans :3
- बाल मनोविज्ञान के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य स्थान है
(1) बालक का
(2) अध्यापक का
(3) अभिभावक का
(4) प्रशासक का
Ans :1
- सामान्य से विशेष की तर्क की प्रक्रिया निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति में हैं ?
(1) आगमनात्मक
(2) निगमनात्मक
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :2
- बाल्यावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता क्या है ?
(1) पर निर्भरता
(2) सामूहिकता की भावना
(3) धार्मिकता
(4) अनुकरणात्म प्रवृत्ति का अभाव
Ans :2
- किशोरावस्था मे संवेगों की तीव्रता किस प्रकार प्रकट होती है ?
(1) प्रतिकूल पारिवारिक सम्बन्ध
(2) व्यवसाय की समस्या
(3) नई परिस्थिति के साथ समायोजन
(4) उपरोक्त सभी
Ans :4
- 140 से अधिक बुद्धिलब्धि (IQ) वाले बच्चों को किस श्रेणी में रखेंगे ?
(1) मूर्ख
(2) मन्दबुद्धि
(3) सामान्य बुद्धि
(4) प्रतिभाशाली
Ans :4
- “सृजनशीलता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक क्रिया है।”
उपरोक्त कथन किसके द्वारा दिया गए है ?
(1) क्रो एण्ड क्रो
(2) जेम्स ड्रेवर
(3) रॉस
(4) स्किनर
Ans :1
- ‘प्रयास और भूल’ सिद्धांत के प्रतिपादक हैं
(1) थॉर्नडाइक
(2) मैक्डूगल
(3) कोहलर
(4) पावलॉव
Ans :1
- ‘सीखने के पठार’ के निराकरण के लिए क्या नहीं करना चाहिए
(1) सीखने वाले को प्रेरित और प्रोत्साहित करना चाहिए
(2) सीखने की अच्छी विधि का प्रयोग करना चाहिए
(3) उसे दंडित करना चाहिए
(4) इन के कारणों का अध्ययन करना चाहिए
Ans :3
- जिस वक्र रेखा में प्रारंभ में सीखने की गति तीव्र होती है और बाद में यह क्रमशः मन्द हो जाती है ,उसे कहते हैं
(1) उन्नतोदर वक्र (Convex Curve)
(2) नतोदर वक्र (Concave Curve)
(3) मिश्रित वक्र रेखा (Combination type of Curve)
(4) वक्र रेखा नहीं होती है
Ans :1
- वैयक्तिक भिन्नता क्या अर्थ है ?
(1) दो व्यक्तियों मे शारीरिक भिन्नता होना
(2) कोई दो व्यक्ति शारीरिक, मानसिक योग्यता और संवेगात्मक दशा में समान और एक जैसे नहीं होते हैं
(3) कोई दो व्यक्ति शारीरिक और मानसिक योग्यता समान और एक जैसे होते हैं
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :2
- मासिक स्वास्थ्य विज्ञान का प्रमुख उद्देश्य है
(1) बालक की मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना
(2) कुसमायोजन का निराकरण करना
(3) (1) और (2) दोनों
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :3
- निम्नांकित 7 छात्रों के अंक इस प्रकार है
40,38,36,50,51,54,23
उपरोक्त की माध्यिका होगी
(1) 36
(2) 50
(3) 40
(4) 23
Ans :3
- रुचि का संबंध है
(1) योग्यता
(2) अवधान
(3) (1) और (2) दोंनो
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :2
- सीखे हुए ज्ञान, कौशल या विषय का अन्य परिस्थितियों में उपयोग करने को कहते हैं
(1) प्रेरणा
(2) सीखने का स्थानांतरण
(3) भग्नाशा
(4) चिंता
Ans :2
- अनुबंधन की प्रक्रिया में प्रथम सोपान निम्नांकित मे से कौन सा है ?
(1) उत्तेजना
(2) आवृति
(3) सामान्यीकरण
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :1
- “स्मृति सीखी हुई वस्तु का सीधा उपयोग है।”
उपरोक्त कथन किसका है ?
(1) मैक्डूगल
(2) वुडवर्थ
(3) रॉस
(4) ड्रेवर
Ans :2
- निम्नलिखित में से कौन-सी दशा/दशाएँ ध्यान को आकर्षित करने की आन्तरिक दशा नहीं है / हैं ?
(1) उद्दीपन की स्थिति
(2) आवश्यकता
(3) (1) या (2)
(4) ये सभी
Ans :1
- संवेग की उत्पत्ति…………से होती है।
(1) आदतों
(2) मूल प्रवृत्तियों
(3) शारीरिक विकास
(4) सम्प्रत्ययों के निर्माण
Ans :2
- अभिप्रेरण के लिए अकसर……….. शब्द का भी प्रयोग किया जाता है ।
(1) संवेग
(2) आवश्यकता
(3) भावना
(4) प्रत्यक्षीकरण
Ans :2
- विद्यार्थियों में प्रत्यय विकास या निर्माण के लिए शिक्षक
(1) की शिक्षण विधि सरल से जटिल की ओर होना चाहिए
(2) को विद्यार्थी को व्यापक अनुभव का अवसर प्रदान करना चाहिए
(3) को विद्यार्थी को निर्मित प्रत्ययों के अंतरण का अवसर देना चाहिए
(4) को उपरोक्त सभी क्रियाएँ करनी चाहिए
Ans :4
- “चिंतन मानसिक क्रिया का ज्ञानात्मक पहलू है।” चिंतन कि यह परिभाषा किसने दी ?
(1) वॉरेन
(2) रॉस
(3) वेलेण्टाइन
(4) स्किनर
Ans :2
- कल्पना के विकास के लिए
(1) ज्ञानेन्द्रियों को प्रशिक्षित करना चाहिए
(2) कहानी सुनाना चाहिए
(3) रचनात्मक प्रवृत्ति के विकास पर ध्यान देना चाहिए
(4) उपरोक्त सभी कियाएँ करनी चाहिए
Ans :4
भाग II : भाषा I [हिन्दी]
- भेजे मनभावन के ऊधव के आवन की सुधि ब्रज – गाँवनि मैं पावन जबै लगीं- इस पंक्ति के रचनाकार कौन है ?
(1) सूरदास
(2) कुम्भनदास
(3) नन्ददास
(4) जगन्नाथ दास ‘रत्नाकर’
Ans :4
- डॉ. नगेन्द्र ने किस युग को ‘स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह’ कहा है ?
(1) भारतेन्दु युग
(2) भक्तिकाल
(3) रीतिकाल
(4) छायावाद
Ans :4
- ‘मेरी तिब्बत-यात्रा’ के रचनाकार कौन है ?
(1) श्री राम शर्मा
(2) बनारसीदास चतुर्वेदी
(3) महादेवी वर्मा
(4) राहुल सांकृत्यायन
Ans :4
- ‘किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द क्या होगा ?
(1) मर्मज्ञ
(2) सुविज्ञ
(3) विद्वान
(4) निगूढ़
Ans :1
- ‘हे राम! तुम कहाँ हो’ वाक्य में कौन – सा कारक है ?
(1) संबंध
(2) अधिकरण
(3) संबोधन
(4) अपादान
Ans :3
- ‘बुढ़ापा’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(1) जातिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(4) इनमे से कोई नही
Ans :2
- ‘उपकूल’ में कौन-सा समास है ?
(1) द्वन्द्व
(2) द्विगु
(3) अव्ययीभाव
(4) तत्पुरुष
Ans :3
- वे शब्द, जो धातु या शब्द के अंत में जोड़ें जाते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(1) समास
(2) अव्यय
(3) उपसर्ग
(4) प्रत्यय
Ans :4
- निम्न में किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुअा है ?
(1) लिखाई
(2) हानिकारक
(3) उपकार
(4) अपनापन
Ans :3
- ‘औंधी खोपड़ी’ मुहावरे का अर्थ है
(1) मूर्ख होना
(2) कुछ निर्णय न कर पाना
(3) किंकर्त्तव्यविमूढ़ होना
(4) झगड़ालू होना
Ans :1
- ‘त्याग-पत्र’ उपन्यास के उपन्यासकार कौन हैं ?
(1) यशपाल
(2) जैनेन्द्र
(3) अज्ञेय
(4) उपेन्द्रनाथ अश्क
Ans :2
- हिंदी साहित्य के इतिहास के संबंध में ‘मॉडर्न वरनाक्यूलर लिटरेचर ऑफ हिन्दोस्ता’ किसने लिखा है ?
(1) गार्सा द तासी
(2) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(3) सुनीति कुमार चटर्जी
(4) धीरेन्द्र वर्मा
Ans :2
- निम्नलिखित में कौन- सा वाक्य शुद्ध है ?
(1) उसने मुझे पास आने के लिए कहा
(2) उसने मुझसे पास आने को कहा
(3) उसने मुझे पास आने को कहा
(4) उसने मेरे को पास आने के लिए कहा
Ans :1
- मूक होइ बाचाल पंगु चढ़इ गिरिबर गहन।
जासु कृपाँ सो दयाल द्रवउ सकल कलि मल दहन॥
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन – सा छन्द है ?
(1) सोरठा
(2) चौपाई
(3) दोहा
(4) बरवै
Ans :1
- कौन सी वर्तनी शुद्ध है ?
(1) विशेष
(2) विशेश
(3) विषेष
(4) विसेष
Ans :1
- मैथिलीशरण गुप्त ने नहीं लिखा है
(1) साकेत
(2) कामायनी
(3) जयद्रथ वध
(4) यशोधरा
Ans :2
- ‘चौराहा’ शब्द में कौन सा समास है ?
(1) द्विगु
(2) द्वंद्व
(3) तत्पुरुष
(4) बहुव्रीहि
Ans :1
- ‘बिना पढ़ा हुआ अंश’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा
(1) अपठित
(2) अपभ्रंश
(3) मौलिक
(4) अपठनीय
Ans :1
- भाषा शिक्षण के अंतर्गत वर्तनी संबंधी त्रुटियों का निवारण करना चाहिए
(1) वर्तनी का शुद्ध उच्चारण एवं लेखन अभ्यास करवाकर
(2) त्रुटियों का प्रकार गिना कर
(3) वर्तनी के बारे में कुछ बातें बताकर
(4) त्रुटियों की उपेक्षा कर
Ans :1
- बच्चों में भाषा प्रयोग की दक्षता विकसित करने के लिए आवश्यक है
(1) उन्हें सुनने और बोलने की पूरी आजादी हो
(2) उन्हें कविताएं याद हो
(3) उन्हें मुहावरे याद हो
(4) वे किसी वक्ता के साथ रहते हो
Ans :1
- वर्णों के उस समूह को, जिससे कोई निश्चित अर्थ निकलता हो ,कहा जाता है
(1) शब्द
(2) वर्ण
(3) वर्ण- समूह
(4) वक्तव्य
Ans :1
- वे कथन, जो आपसी व्यवहार में समान रूप से प्रयुक्त होते हैं ,उन्हें कहते हैं
(1) अनौपचारिक कथन
(2) औपचारिक कथन
(3) प्रासंगिक कथन
(4) तर्कसंगत कथन
Ans :1
- निम्न में से किस पत्रिका का संबंध इलाहाबाद से है ?
(1) ब्राम्हण
(2) हिंदी प्रदीप
(3) समन्वय
(4) माधुरी
Ans :2
- सरस्वती पत्रिका के संपादक कौन थे ?
(1) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(2) बालकृष्ण भट्ट
(3) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(4) बालमुकुंद गुप्त
Ans :3
- निम्न में से कौनसा शब्द अमात्रिक है ?
(1) कारखाना
(2) अमिताभ
(3) कलरव
(4) चहचहाना
Ans :3
- ‘तरनि तनुजा तट तमाल तरुवर बहु छाए’
(1) अनुप्रास
(2) यमक
(3) उत्प्रेक्षा
(4) उपमा
Ans :1
- ‘रामचरितमानस’ में कांड का सही क्रम है
(1) सुंदरकांड, अयोध्याकांड, बालकांड, लंकाकांड
(2) बालकांड, अयोध्याकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड
(3) अयोध्याकांड, बालकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड
(4) लंकाकांड, अयोध्याकांड, बालकांड, सुंदरकांड
Ans :2
- ‘पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं’ किस रचनाकार की पंक्ति है ?
(1) कबीर दास
(2) रैदास
(3) सूरदास
(4) तुलसीदास
Ans :4
- ‘वह थोड़ा बीमार है’––इस वाक्य में ‘थोड़ा’ में कौन सा क्रिया– विशेषण है ?
(1) परिमाणवाचक क्रिया- विशेषण
(2) कालवाचक क्रिया- विशेषण
(3) स्थानवाचक क्रिया- विशेषण
(4) रीतीवाचक क्रिया- विशेषण
Ans :1
- अमृतलाल नागर के किस उपन्यास में गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी को आधार बनाया गया है
(1) बूँद और समुन्द्र
(2) सुहाग के नूपुर
(3) मानस का हंस
(4) अमृत और विष
Ans :3
PART III : Language II [English]
- Choose the antonym of the given word.
Brutal
(1) Gentle
(2) Inhuman
(3) Cruel
(4) Barbarous
Ans :1
- Choose the synonym of the given word.
Deceptive
(1) Opaque
(2) Honest
(3) Transparent
(4) Misleading
Ans :4
- Give one word for the given definition.
one who writes stories and news for a newspaper
(1) Draughtsman
(2) Herbalist
(3) Copywriter
(4) Correspondent
Ans :4
- Select the most appropriate meaning of the given idiom.
A bird of passage
(1) A person of great importance
(2) An evil person
(3) A person who travels widely
(4) A weak person
Ans :3
- Choose the correct adjective of the following noun.
Advice
(1) Advisable
(2) Advise
(3) Advisedly
(4) Adviser
Ans :1
- Complete the following sentence by choosing the appropriate froms of verbs .
Will you…………a car,if you…………. any money?
(1) have, didn’t have
(2) owned, hadn’t
(3) buy, don’t have
(4) have sold, had
Ans :3
- Complete the following sentence by choosing the appropriate froms of verbs.
If the result of the admission test…………. today, she……..a telegram.
(1) will be announced, will send
(2) was announced, would send
(3) is announced, will send
(4) declared, could send
Ans :3
- Complete the following sentence by choosing appropriate verb froms.
Mr. Indrajeet Gupta………….. that he…………… truth to those people.
(1) claims, spoke
(2) claimed, had spoke
(3) had claimed, had spoke
(4) will claim, speak
Ans :2
- Point out the correct sentence of the following.
(1) He and I was very good friends once upon a time
(2) The committee were divided in their decision
(3) Every student should do one’s duty
(4) Each boy and each girl have done their work
Ans :2
- Choose the correct synonym of the word.
‘Exile’.
(1) Exit
(2) Banishment
(3) Camp
(4) Picnic
Ans :2
- Choose the correct word from the words given below.
We heard……….. of trumpets.
(1) peal
(2) pail
(3) peel
(4) pale
Ans :1
- The quality of mercy is not strained. It droppeth as the gentle rain from heaven. Point out the figure of speech in the above lines.
(1) Smile
(2) Metaphor
(3) Personification
(4) Apostrophe
Ans :1
- Fill the appropriate set of words in the given sentence.
The bridal…………my daughter will be………on 10th December.
(1) performed, temporary
(2) ceremony, temporary
(3) ceremony, performed
(4) performed, ceremony
Ans :3
- Fill in the blanks with the correct preposition.
‘She went……… the park………a walk .’
(1) for, to
(2) to, with
(3) to, on
(4) to, for
Ans :4
- Name the poet who wrote the poem ‘stopping by the woods on a snowy evening.’
(1) William Wordsworth
(2) Robert Lynd
(3) Robert Frost
(4) PB Shelley
Ans :1
- Vocabulary can be taught by using the following technique
(1) Usage
(2) Direct
(3) Synonym
(4) All of these
Ans :4
- Who said “Reading makes a full man, writing an exact man and conference a ready man”?
(1) CC Fries
(2) Francis Bacon
(3) Prof Jesperson
(4) WS Gray
Ans :2
- Which one is regarded as the best style of writing?
(1) Vertical
(2) Irregular
(3) Forward
(4) Horizontal
Ans :1
- Structural grammar emphasizes
(1) word of sentence
(2) phrase of sentence
(3) structure of sentence
(4) All of the above
Ans :4
- Which method is based on the theory “from example to generalization”?
(1) Deductive Method
(2) Inductive Method
(3) Inductive Deductive Method
(4) Incidental Method
Ans :2
- ‘Julius Caesar’ was written by
(1) Bernard Shaw
(2) Galsworthy
(3) Prem Chand
(4) William Shakespeare
Ans :4
- Fill the correct articles in the sentence .
……Sun rises in………East.
(1) A, the
(2) The, the
(3) The, a
(4) An, a
Ans :2
- Choose the correct sentence.
(1) You should either come today or tomorrow
(2) I had scarcely reached home when it started raining heavily
(3) I had no sooner finished my studies when I got a job
(4) He is cleverer than me
Ans :2
- Find the meaning of the following idiom given in option.
To read between the lines
(1) to suspect
(2) to read carefully
(3) to understand the hidden meaning of the word
(4) to do useless things
Ans :3
- Identified the part of speech of the underlined word. The burglar disappeared with the cash.
(1) Transitive verb
(2) Intransitive verb
(3) Linking verb
(4) Auxiliary verb
Ans :2
- Pick out the incorrectly spelt word.
(1) Virtue
(2) Queer
(3) Tradgedy
(4) Legible
Ans :3
- Find out the grammatically wrong sentence.
(1) She takes her dog out for a walk
(2) He teaches in a school
(3) She go to the market for vegetables
(4) They live in Allahabad
Ans :3
- Point out the active voice of the following.
The patients are visited by their relatives only between 4 to 6 pm.
(1) Only between 4 to 6 pm. the patients are visited by the relatives
(2) The relatives visit the patient’s onely between 4 to 6 pm.
(3) The relatives visited the patients only between 4 to 6 pm.
(4) Only between 4 to 6 pm. the relatives can visit the patients
Ans :2
- Point out the sentence in passive voice.
(1) The striking students were throwing stones
(2) Twenty lessons have been finished
(3) The murderer hide the knife
(4) The enemy will have sunk the ship by now
Ans :2
- Choose the correct option.
The Prime Minister was acquitted……… The charge levelled against him.
(1) of
(2) off
(3) for
(4) with
Ans :1
भाग IV : सामाजिक अध्ययन एवं अन्य विषय
- दीन ए इलाही की स्थापना किसने की ?
(1) मोहम्मद गजनवी
(2) हुमायूं
(3) अकबर
(4) शेरशाह सूरी
Ans :3
- निम्नलिखित में से किसे भारतीय नेपोलियन कहा जाता है ?
(1) चंद्रगुप्त मौर्य
(2) हर्षवर्धन
(3) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(4) समुद्रगुप्त
Ans :4
- ‘त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से संबंधित है ?
(1) वैदिक धर्म
(2) बौद्ध धर्म
(3) जैन धर्म
(4) शैव धर्म
Ans :2
- महाराजाधिराज की उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
(1) श्री गुप्त
(2) घटोत्कच
(3) चंद्रगुप्त प्रथम
(4) चंद्रगुप्त द्वितीय
Ans :3
- हुमायूंनामा किसने लिखी ?
(1) अबुल फजल
(2) बदायूंनी
(3) गुलबदन बेगम
(4) हुमायूं
Ans :3
- भारत में परमाणु शक्ति का केंद्र कौन सा है ?
(1) डिगबोई
(2) चंद्रपुर
(3) रानीगंज
(4) कलपक्कम
Ans :4
- पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य अधिकतम दूरी की स्थिति को किस नाम से जानते है ?
(1) उपसौर
(2) अपसौर
(3) विषुव
(4) संचालन
Ans :2
- निम्नलिखित तिथियों में से किस पर ग्रीष्म अयनांत होता है ?
(1) 22 दिसंबर
(2) 21 मार्च
(3) 23 सितंबर
(4) 21 जून
Ans :4
- निम्नलिखित पर्वत प्रकारों में से कौन भ्रंशन द्वारा उत्पन्न होता है ?
(1) वलित पर्वत
(2) ज्वालामुखी पर्वत
(3) गुंबदाकार पर्वत
(4) अवरोधी पर्वत
Ans :4
- निम्नलिखित देशों में से किसमें मेयान ज्वालामुखी पर्वत स्थित है ?
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(2) फिलीपींस में
(3) चिली में
(4) जापान में
Ans :2
- निम्नलिखित युगों में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(1) एश्चुअरी – नदी
(2) लटकती घाटी – हिमानी
(3) नूनाटक – भूमिगत जल
(4) यारडंग – पवन
Ans :3
- बिजली चमक एवं मेघ गर्जन विशेषताएं हैं
(1) क्षोभ मंडल की
(2) समताप मंडल की
(3) मध्य मंडल की
(4) आयन मंडल की
Ans :1
- निम्नलिखित में से कौनसी शीत महासागरीय धारा है ?
(1) ब्राजील धारा
(2) क्यूरोशियो धारा
(3) बेंगुएला धारा
(4) गल्फ स्ट्रीम
Ans :3
- सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया गया
(1) जुलाई, 2007
(2) जून, 2006
(3) मार्च, 2005
(4) जून, 2005
Ans :4
- भारत में दल विहीन लोकतंत्र का प्रस्ताव सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया
(1) जयप्रकाश नारायण
(2) एम एन राय
(3) महात्मा गांधी
(4) विनोबा भावे
Ans :1
- संविधान में मूल कर्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा पर शामिल किया गया
(1) कर्ण सिंह समिति
(2) कृपलानी समिति
(3) स्वर्ण सिंह समिति
(4) अशोक मेहता समिति
Ans :3
- वित्त आयोग के गठन का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
(1) अनुच्छेद 280
(2) अनुच्छेद 270
(3) अनुच्छेद 380
(4) अनुच्छेद 180
Ans :1
- संवैधानिक प्रश्नों की सुनवाई निम्न में से कितने न्यायाधीश करते हैं ?
(1) 5
(2) 10
(3) 7
(4) 9
Ans :1
- लोक अदालत द्वारा पहली बार मुकदमों की सुनवाई कब की गई
(1) 6 अक्टूबर, 1985
(2) 4 अप्रैल, 1977
(3) 26 जनवरी, 1950
(4) 23 सितंबर, 2013
Ans :1
- संविधान सभा किसके अंतर्गत स्थापित की गई थी
(1) क्रिप्स मिशन
(2) कैबिनेट मिशन
(3) वैवेल प्लान
(4) नेहरू रिपोर्ट
Ans :2
- दक्षेस के किस देश में संविधान निर्मात्री सभा का हाल में चुनाव हुआ
(1) बांग्लादेश
(2) नेपाल
(3) मालदीव
(4) भूटान
Ans :2
- पं. शारंगदेव द्वारा रचित ग्रंथ का नाम है
(1) संगीत सुधाकर
(2) संगीत दिवाकर
(3) संगीत शास्त्र
(4) संगीत रत्नाकर
Ans :4
- भारत में संगीतिक विकास के क्रम में किस काल को स्वर्ण युग कहा जाता है ?
(1) मध्यकाल
(2) प्राचीन काल
(3) ब्रिटिश काल
(4) आधुनिक काल
Ans :1
- क्रमिक पुस्तक मालिका किसने लिखी है ?
(1) पं. वि ना भातखण्डे
(2) पं. ना ल गुणे
(3) पं. वि दि पलुष्कर
(4) पं. दि कैंकणी
Ans :1
- इनमें एक संधि प्रकाश राग है
(1) जौनपुरी
(2) भैरव
(3) बिहाग
(4) वृंदावनी सारंग
Ans :2
- इनमें एक संगीतमय माना जाता है
(1) ऋग्वेद
(2) सामवेद
(3) यजुर्वेद
(4) अथर्ववेद
Ans :2
- अल्फांसो एक प्रचलित किस्म है
(1) नाशपाती की
(2) केला की
(3) आम की
(4) सेब की
Ans :3
- पहाड़ी क्षेत्रों में बाग लगाने की कौन सी विधि अपनाई जाती है ?
(1) षट्भुजाकार विधि
(2) आयताकार विधि
(3) कंटूर विधि
(4) पूरक विधि
Ans :3
- जेली बनाने के लिए अति आवश्यक है
(1) साइट्रिक एसिड
(2) फल का गूदा
(3) नमक
(4) पेक्टिन
Ans :4
- आम की कौन सी किसमें बहूभ्रूणीय है ?
(1) अल्फांसो
(2) नीलम
(3) चंद्रकरन
(4) दसहरी
Ans :3
- ‘गार्डेन रेक’ का उपयोग किया जाता है
(1) कृन्तन हेतु
(2) पौध प्रसारण हेतु
(3) खरपतवार एकत्रीकरण हेतु
(4) काट छांट हेतु
Ans :3
- अचल संधि पाई जाती है
(1) कोहनी में
(2) कपाल में
(3) कलाई में
(4) घुटने में
Ans :2
- जल का रासायनिक सूत्र है
(1) H2O2
(2) H2O
(3) HO2
(4) 2HO
Ans :2
- रक्त की शुद्धि किस अंग में होती है ?
(1) गुर्दा
(2) हृदय
(3) आमाशय
(4) फेफड़े
Ans :1
- लार ग्रंथि द्वारा कौन सा पाचक रस स्रावित होता है ?
(1) टायलिन
(2) रेनिन
(3) एमाइलेज
(4) पेप्सिन
Ans :1
- किस प्रकार के वस्त्रों में अरारोट का कलफ लगाया जाता है ?
(1) ऊनी
(2) सूती
(3) रेशमी
(4) कृत्रिम तंतु
Ans :2
- निम्न में किस प्रकार का मृदा जल पौधों द्वारा ग्रहण किया जाता है ?
(1) गुरुत्वीय जल
(2) केशिका जल
(3) आर्द्रता ग्राही जल
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :2
- दूध में सर्वाधिक वसा (प्रतिशत) उत्पादन वाली भैंस की नस्ल है
(1) जाफराबादी
(2) मुर्रा
(3) मेहसाना
(4) भदावरी
Ans :4
- गुल्ली- डंडा (फैलेरिस माइनर) किस फसल का प्रमुख खरपतवार है ?
(1) मटर
(2) बाजरा
(3) मक्का
(4) गेहूं
Ans :4
- भंडारण के समय बीज में नमी प्रतिशत होना चाहिए
(1) 8-10
(2) 20-25
(3) 30-35
(4) 40-45
Ans :1
- निम्न में कौन भू – रक्षण का कारक नहीं है ?
(1) जल
(2) वायु
(3) ढाल के विपरीत जुताई
(4) तृण रहित खेती
Ans :3
- इंद्रधनुष में नीले रंग के बाद कौन सा रंग आता है ?
(1) लाल रंग
(2) बैंगनी रंग
(3) हरा रंग
(4) गहरा नीला रंग
Ans :4
- ‘रस्किन’ के अनुसार कला क्या है ?
(1) कला जीवन है
(2) कला सौंदर्य है
(3) कला अभिव्यक्ति है
(4) कला अनुकृति है
Ans :1
- राज्य ललित कला अकादमी कहां स्थित है ?
(1) आगरा
(2) लखनऊ
(3) इलाहाबाद
(4) कानपुर
Ans :2
- ‘बाज’ पक्षी नामक चित्र का चित्रण किस मुगल शासक के शासनकाल में हुआ ?
(1) अकबर
(2) बाबर
(3) हुमायूं
(4) जहांगीर
Ans :4
- प्राथमिक रंग कितने होते हैं ?
(1) दो
(2) तीन
(3) पाँच
(4) एक
Ans :2
- पेनल्टी स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है ?
(1) हॉकी
(2) फुटबॉल
(3) क्रिकेट
(4) वॉलीबॉल
Ans :1
- टेक ऑफ बोर्ड किस स्पर्धा से संबंधित है ?
(1) ऊंची कूद
(2) लंबी कूद
(3) जैवलिन
(4) शॉट पुट
Ans :2
- बोनस लाइन (Bonus Line) किस खेल से संबंधित है ?
(1) खो – खो
(2) कबड्डी
(3) बैडमिंटन
(4) वॉलीबॉल
Ans :2
- फुटबॉल टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है
(1) 13
(2) 11
(3) 7
(4) 9
Ans :2
- लॉबी किस खेल से संबंधित है ?
(1) कबड्डी
(2) खो – खो
(3) बैडमिंटन
(4) वॉलीबॉल
Ans :2
- सामाजिक अध्ययन शिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों में निम्नलिखित भावना का विकास करना है
(1) राष्ट्रीयता की भावना का
(2) प्रांतीयता की भावना का
(3) स्थान विशेष की भावना का
(4) जातीयता की भावना का
Ans :1
- निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा विषय है ,जो सामाजिक अध्ययन को विषय वस्तु प्रदान नहीं करता है ?
(1) नागरिक शास्त्र
(2) इतिहास
(3) भूगोल
(4) रसायन शास्त्र
Ans :4
- ‘‘सामाजिक अध्ययन लोगों तथा सामाजिक एवं भौतिक वातावरण के प्रति उनकी पारस्परिक क्रिया से संबंधित है ।” यह परिभाषा है
(1) एम पी मुफात
(2) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(3) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(4) आर सी एडविन
Ans :2
- सामाजिक अध्ययन के अंतर्गत भूगोल शिक्षण हेतु सर्वाधिक उपयोगी सहायक शिक्षण सामग्री है
(1) मानचित्र
(2) समय रेखा चित्र
(3) फ्लैश कार्ड
(4) बैरोमीटर
Ans :1
- “इतिहास हमारे संपूर्ण भूतकाल का वैज्ञानिक अध्ययन तथा लेखा – जोखा है।’’ कथन किसका है ?
(1) डॉ. राधाकृष्णन
(2) रेपसन
(3) प्रो. घाटे
(4) जोन्स
Ans :3
- खजुराहो मंदिरों को निर्मित कराया
(1) होल्कर
(2) पल्लव
(3) बुंदेला
(4) चंदेल
Ans :4
- कनिष्क का दरबारी चिकित्सक था
(1) नागसेन
(2) सुश्रुत
(3) चरक
(4) अश्वघोष
Ans :3
- निम्नलिखित में से किसे शाहजहां द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था ?
(1) ताजमहल
(2) दिल्ली का लाल किला
(3) दिल्ली की जामा मस्जिद
(4) बुलंद दरवाजा
Ans :4
- गांधी जी ने असहयोग आंदोलन कब शुरू किया ?
(1) 1920 में
(2) 1930 में
(3) 1940 में
(4) 1941 में
Ans :1
Be the first to comment