Paper: UPTET 2014 Paper-I

UPTET 2014 Paper-I

 

भाग I बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

 

  1. भाषा विकास का सिद्धांत नहीं है

(1) अनुबंधन का सिद्धांत

(2) अनुकरण का सिद्धांत

(3) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत

(4) परिपक्वता का सिद्धांत

Ans : 3

 

  1. वाणी दोष नहीं है

(1) ध्वनि परिवर्तन और अस्पष्ट उच्चारण

(2) धीमी या तेज गति से बोलना

(3) हकलाना और तुतलाना

(4) तीव्र अस्पष्ट वाणी

Ans : 2

 

  1. प्राथमिक स्तर पर मूल्यों की शिक्षा देने की सर्वोत्तम विधि है

(1) मूल्यों के महत्व को बताना

(2) मूल्यों के पालन ना करने पर दंडित करना

(3) अध्यापक के व्यवहार में मूल्य स्थापन

(4) उपर्युक्त सभी

Ans : 3

 

  1. मूल्यों के वर्गीकरण में सम्मिलित नहीं है

(1) आध्यात्मिक मूल्य

(2) एन केन प्रकारेण धनार्जन का मूल्य

(3) नैतिक मूल्य

(4) सांस्कृतिक मूल्य

Ans : 2

 

  1. व्यक्तिगत के संगठन का स्वरुप है

(1) सामाजिक – आर्थिक

(2) मनोवैज्ञानिक – शारीरिक

(3) सामाजिक – राजनीतिक

(4) मनोवैज्ञानिक – आध्यात्मिक

Ans : 2

 

  1. आत्म केंद्रित व्यक्ति होता है

(1) अंतर्मुखी

(2) बहुर्मुखी

(3) उभयर्मुखी

(4) सामाजिक निर्भर

Ans : 1

 

  1. अपनी उर्जा बल को बाहर की ओर अभिव्यक्त करने वाले व्यक्ति का प्रकार होता है

(1) ज्ञानात्मक व्यक्तित्व

(2) कलात्मक व्यक्तित्व

(3) बहुर्मुखी व्यक्तित्व

(4) धार्मिक व्यक्तित्व

Ans : 3

 

  1. कक्षा 4 का एक बच्चा सदैव चिंतित और  कुंठित रहता है आप

(1) उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे

(2) मनोचिकित्सक के पास ले जायेंगे

(3) स्वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे

(4) उसे उसके भाग्य पर छोड़ देंगे

Ans : 3

 

  1. ‘चिंतन संज्ञानात्मक पक्ष में एक मानसिक किया है |’ यह कथन दिया गया है

(1) डिवी द्वारा

(2) गिलफर्ड द्वारा

(3) क्रूज द्वारा

(4) रॉस द्वारा

Ans : 4

 

  1. अभिप्रेरणा का वर्गीकरण होता है

(1) स्वाभाविक और कृत्रिम

(2) कम महत्वपूर्ण तथा अधिक महत्वपूर्ण

(3) जन्मजात तथा अर्जित

(4) अभिप्रेरणा तथा प्रलोभन

Ans : 3

 

  1. सीखने की प्रक्रिया में ‘सीखने का स्थानांतरण’ हो सकता है

(1) सकारात्मक

(2) नकारात्मक

(3) शून्य

(4) उपरोक्त सभी

Ans : 4

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा मत अंतर्दृष्टि द्वारा सीखने की व्यवस्था करता है

(1) मनोविश्लेषणवाद

(2) व्यवहारवाद

(3) संबंधवाद

(4) गेस्टाल्टवाद

Ans : 4

 

  1. किस मनोवैज्ञानिक ने सीखने की सामग्री के रूप में निरर्थक शब्दों का प्रयोग किया विलियम जेम्स  एविंग हादसा वार्ड लेट

(1) विलियम जेम्स

(2) स्किनर

(3) एबिंगहॉस

(4) बार्टलेट

Ans : 3

 

  1. सीखने के नियम दिए हैं

(1) पावलोव ने

(2) स्किनर ने

(3) थॉर्नडाइक ने

(4) कोहलर ने

Ans : 3

 

  1. सीखना है

(1) व्यवहार में परिवर्तन

(2) अनुभव तथा अभ्यास का परिणाम

(3) व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन

(4) उपरोक्त सभी

Ans : 4

 

  1. शारीरिक वृद्धि और विकास को कहते हैं

(1) तत्परता

(2) अभिवृद्धि

(3) गतिशीलता

(4) अनुवांशिकता

Ans : 2

 

  1. शैशव अवस्था के लिए उत्तम शिक्षण विधि है

(1) मांटेसरी विधि

(2) खेल विधि

(3) किंडरगार्टेन विधि

(4) उपरोक्त सभी

Ans : 4

 

  1. बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन सा कथन सर्वोत्तम है

(1) सारे बच्चे एक जैसे होते हैं

(2) कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं

(3) कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं

(4) प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है

Ans : 4

 

  1. बाल मनोविज्ञान का केंद्र बिंदु है

(1) अच्छा शिक्षक

(2) बालक

(3) शिक्षण प्रक्रिया

(4) विद्यालय

Ans : 2

 

  1. अच्छी स्मृति की विशेषता है

(1) शीघ्र पुण्यस्मरण

(2) शीघ्र पहचान

(3) अच्छी धारणा

(4) उपरोक्त सभी

Ans : 4

 

  1. संवेग शब्द का शाब्दिक अर्थ है

(1) क्रोध और भय

(2) स्नेह तथा प्रेम

(3) उत्तेजना तथा भावों में उथल पुथल

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans : 3

 

  1. कौशल सीखने की पहली अवस्था है

(1) यथार्थता

(2) कल्पनाशीलता

(3) संवेदन

(4) अनुकरण

Ans : 4

 

  1. मानसिक आयु के प्रत्यक्ष का सर्वप्रथम प्रयोग किया था

(1) थार्नडाइक

(2) गिल्फर्ड

(3) स्पीयरमैन

(4) बिने-साइमन

Ans : 4

 

  1. सीखने का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है

(1) कौशल अर्जन

(2) ज्ञानार्जन

(3) व्यवहार में परिमार्जन

(4) वैयक्तिक समायोजन

Ans : 3

 

  1. बाल – विकास में

(1) प्रक्रिया पर बल है

(2) वातावरण और अनुभव की भूमिका पर बाल है

(3) गर्भावस्था से किशोरावस्था तक का अध्यन होता है

(4) उपरोक्त सभी पर

Ans : 4

 

  1. बाल विकास का अध्ययन क्षेत्र है

(1) बाल विकास की विभिन्न अवस्थाओं का अध्ययन

(2) वातावरण का बाल विकास पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन

(3) वैयक्तिक विभिन्नताओं का अध्यन

(4) उपर्युक्त सभी

Ans : 4

 

  1. ‘सर्वाधिक उपयुक्त जीवित (Survival of the fittest) रहता है’ का सिद्धांत है

(1) लैमार्क

(2) हैरिसन

(3) डारविन

(4) मैक्टूगल

Ans : 3

 

  1. बिने-साइमन परीक्षण द्वारा मापन किया जाता है

(1) सामान्य बुद्धि का

(2) विशिष्ट बुद्धि का

(3) अभिव्यक्ति का

(4) अभिक्षमता का

Ans : 2

 

  1. संवेगात्मक विकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं

(1) शारीरिक स्वास्थ्य

(2) मानसिक योग्यता

(3) थकान

(4) उपरोक्त सभी

Ans : 4

 

  1. ‘सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुरूप व्यवहार की योग्यता का अधिगम सामाजिक विकास कहा जाता है।’

उक्त कथन है –

(1) हरलॉक का

(2) टी.पी. नन का

(3) मैक्डूगल का

(4) रॉस का

Ans : 1

 

Math

 

  1. जब राजन के सामने वार्तिक समस्याएँ आती है, तो वह प्रायः पूछता है ‘मै जमा करूँ या घटा ?’ ‘मै गुणा करूँ या भाग ?’

(1) राजन जोड़ और गुणा नहीं कर सकता I

(2) राजन कथा में बाधा डालने के लिए अवसर खोजता है ।

(3) राजन को भाषा समझने में कठिनाई होती है।

(4) राजन संख्या संक्रियाओं को नहीं समझता।

Ans : 4

 

  1. क्षेत्रफल की अवधारणा से परिचित कराने के लिए शिक्षक. . . . . . . . से शुरूआत कर सकता है।

(1) भिन्न आकारों की आकृतियों का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए सूत्र को स्पष्ट करना

(2) हथेली, पत्ते, नोटबुक आदि से विभिन्न वस्तुओं की सहायता से किसी आकृति के क्षेत्रफल की तुलना करना।

(3) आयत की लम्बाई और चौड़ाई का पता लगाना और आयत के क्षेत्रफल के सूत्र का प्रयोग करते हुए क्षेत्रफल ज्ञात करना I

(4) इकाई वर्ग गणन की सहायता से आकृतियों का क्षेत्रफल ज्ञात करना।

Ans : 2

 

  1. EF, एक वृत्त की जीवा है जिसकी लम्बाई10 सेमी है। यदि वृत्त की त्रिज्या 13 सेमी हो, तो केन्द्र से जीवा पर डाले गए लम्ब की लम्बाई है ?

(1) 12 सेमी

(2) 8 सेमी

(3) 7 सेमी

(4) 5 सेमी

Ans : 1

 

  1. यदि किसी वर्ग के विकर्ण को दोगुना कर दिया जाए तो उसका क्षेत्रफल होगा

(1) दिए गए वर्ग के क्षेत्रफल का 4 गुना

(2) दिए गए वर्ग की क्षेत्रफल के बराबर

(3) दिए गए वर्ग केक्षेत्रफल की तीन गुना

(4) दिए गए वर्ग के क्षेत्रफल का दुगुना

Ans : 1

 

  1. यदि ABCD एक समचतुर्भुज है , तब

(1) AC² + BD² = AB²

(2) AC² + BD² = 2AB²

(3) AC² + BD² = 4AB²

(4) AC² + BD² = 3AB²

Ans : 3

 

  1. किन्ही दो परिमेय संख्याओं के बीच

(1) कोई  परिमेय संख्या नहीं होती है

(2) केवल एक परिमेय संख्या होती है

(3) अनंत परिमेय में संख्या होती है

(4) केवल एक परिमेय संख्या और कोई अपरिमेय संख्या नही होती है

Ans : 3

 

  1. यदि 65 और 117 का HCF 65m -117 के रूप मे दर्शाने योग्य हो, तो m का मान है

(1) 4

(2) 2

(3) 1

(4) 3

Ans : 2

 

  1. एक परिमेय संख्या 5/19 व इसके योज्य प्रतिलोम के गुणनफल का गुणात्मक प्रतिलोम होगा

(1) -361/25

(2) 361/25

(3) 381/25

(4) -381/25

Ans : 1

 

  1. 5.47 × 5.47 – 4.53 × 4.53 / 0.94 का सरलीकृत मान है

(1) 10

(2) 9

(3) 8

(4) 7

Ans : 1

 

  1. A का मासिक वेतन B के वेतन से 20% अधिक है। B का वेतन C के वेतन का 30% है। यदि इन तीनों का सम्मिलित प्रतिमाह वेतन रुपया 74,700 है, तो C का वेतन है

(1) Rs. 50000

(2) Rs. 45000

(3) Rs. 25000

(4) Rs. 35000

Ans : 2

 

  1. यदि झील की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 40 m तथा 10m हो तथा इसमे1200 घन मीटर पानी है, तो झील की गहराई है

(1) 4m

(2) 3. 5m

(3) 3m

(4) 4. 5m

Ans : 3

 

  1. दी गई आकृति में x और y के मान क्रमशः है

(1) 50°,80°

(2) 80°,50°

(3) 70°,50°

(4) 40°,80°

Ans : 1

 

  1. चित्र में ∠B = 70°, ∠C=60°, E,BC का मध्य- बिन्दु है तथा F, AB का मध्य बिन्दु है, तब ∠FEB का मान है

(1) 40°

(2) 60°

(3) 70°

(4) 50°

Ans : 3

 

  1. एक एलीवेटर किसी खदान मे 6m / min की गति से उतरता है। यदि एलीवेटर जमीन के स्तर से10 मीटर ऊँचाई से उतरता है तो-350m उतरने मे लगा समय है

(1) 45 मिनट

(2) 1 घंटा 30 मिनट

(3) 1 घंटा

(4) 1 घंटा 15 मिनट

Ans : 3

 

  1. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 35 और उनका लघुत्तम समापवर्तक 525 है। यदि उनमें एक संख्या 175 है, तो दूसरी संख्या है

(1) 75

(2) 85

(3) 95

(4) 105

Ans : 4

 

  1. यदि कोई राशि 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 6 वर्षों में ₹ 2600 हो जाती है तो राशि है

(1) ₹1800

(2) ₹1500

(3) ₹2000

(4) ₹2200

Ans : 3

 

  1. 10 मी./सेकण्ड को कि.मी./घण्टे में बदले।

(1) 30

(2) 25

(3) 20

(4) 36

Ans : 4

 

  1.  [{(-2)-1)-1}-1] का मान है

(1) -2

(2) 2

(3) 1

(4) 16

Ans : 1

 

  1. 1715.271 मे 7 के स्थानीय मानो का अन्तर है

(1) 0

(2) 700

(3) 700. 07

(4) 699. 93

Ans : 4

 

  1. किसी घनाभ की तीन संलग्न फलकों के क्षेत्रफल क्रमशः a मी , b मी तथा c मी है। इसका आयतन होगा

(1) abc मी³

(2) a2 + b2 + c2 मी³

(3) abc मी³

(4) 3abc मी³

Ans : 3

 

  1. यदि संख्या 62532915a, 6 से पूर्णतः विभाज्य है, तो ‘a’ के स्थान पर सबसे बड़ा अंक होगा

(1) 5

(2) 6

(3) 8

(4) 9

Ans : 2

 

  1. प्रथम पाँच धन रूढ़ (अभाज्य) सख्याओं का योग है

(1) 20

(2) 39

(3) 28

(4) 18

Ans : 3

 

  1. जतिन और प्रिया के पास मिलाकर Rs. 41 है। जतिन के पैसों का ¼, प्रिया के पैसों के 1/7, से Rs. 2 अधिक है। प्रिया के पास हैं

(1) Rs. 20

(2) Rs. 27

(3) Rs. 21

(4) Rs. 19.5

Ans : 3

 

  1. यदि एक वृत्त की परिधि 44 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल होगा

(1) 49 सेमी²

(2) 98 सेमी²

(3) 154 सेमी²

(4) 151 सेमी²

Ans : 3

 

  1. दो अंकों वाली संख्या के दोनों अंको का योग 7 है। यदि संख्या मे 27 जोड़ दिया जाए तो अंकों का क्रम उलट जाता है। वह संख्या है

(1) 25

(2) 52

(3) 34

(4) 43

Ans : 1

 

  1. किसी दिए गए आँकड़े के लिए बारम्बारता 5 को टेली चिह्न में नीरूपित करते हैं

Ans : 2

 

  1. दो असहभाज्य संख्याओं का महत्तम समापवर्तक होगा

(1) 0

(2) 1

(3) 2

(4) 3

Ans : 2

 

  1. एक अच्छा गणितज्ञ आने के लिए…. . जरूरी होता है

(1)  सवालों के उत्तर देने की तकनीक मे निपूणता

(2) अधिकतर सूत्रों को याद करना

(3) बहुत जल्दी सवालों को हल करना

(4)  सभी अवधारणाओं को समझाना लागू करना और उनमें संबंध बनाना

Ans : 4

 

  1.  भिन्नों का योग पढ़ाते समय शिक्षक को नीचे दी हुई एक त्रुटि ज्ञात हुई ½+⅓= 2/5 इस स्थिति में शिक्षक को उपचारात्मक कार्य के रूप में क्या करना चाहिए

(1) लघुत्तम समापवर्त्य (ल.स.) की अवधारणा को समझने में बच्चों की सहायता करें

(2) बच्चों से कहे कि वे अधिक से अधिक अभ्यास करें

(3) इसमें अधिक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए क्योंकि बच्चे जैसे बड़े होंगे समझ जाएंगे

(4) प्रत्येक भिन्न के परिमाण को समझने में बच्चों की सहायता करें

Ans : 1

 

  1. ‘माप’ की अवधारणा विकसित करने हेतु अपनाए गए निम्नलिखित कार्यों को क्रम से लगाइए :

(1) शिक्षार्थी लम्बाई मापने के लिए मानक इकाइयो का प्रयोग करते हैं।

(2)  शिक्षार्थी लम्बाई मापने के लिए अमानक इकाइयो का प्रयोग करते हैं।

(3) शिक्षार्थी सरल अवलोकन द्वारा वस्तुओं को सत्यापित करते है।

(4) शिक्षार्थी मीटरी इकाइयो के बीच के संबंधों को समझते है।

(1) 4, 1, 3, 2

(2) 1, 2, 4, 3

(3) 2, 1, 3, 4

(4) 3, 2, 1, 4

Ans : 4

 

Environment

 

  1. खाद्य श्रृंखला के परस्पर समूह को कहा जाता है

(1) खाद्य चक्र

(2) श्रृंखला अभिक्रिया

(3) खाद्य जाल

(4) बायोमास का पिरामिड

Ans : 3

 

  1. वायुमंडल की सबसे निचली परत का क्या नाम है

(1) समताप मंडल

(2) ओजोन मंडल

(3) आयन मंडल

(4) क्षोभमंडलल

Ans : 4

 

  1. विटामिन सी की कमी से होने वाली बीमारी का क्या नाम है इस पर भी वेरी वेरी रसौली थकान

(1) स्कर्वी

(2) बेरी – बेरी

(3) रतौंधी

(4) थकान

Ans : 1

 

  1. भारत की प्रथम महिला आईपीएस अफसर कौन हैं

(1) प्रतिभा पाटिल

(2) पद्मजा नायडू

(3) किरण बेदी

(4) हमसा मेहता

Ans : 3

 

  1. असम का प्रसिद्ध  एक सिंग वाले गैंडे का वन्य जीव अभ्यारण कौन सा है

(1) मानस

(2) काजीरंगा

(3) गिर जंगल

(4) कान्हा किसली

Ans : 2

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय  का उदाहरण है

(1) बैसाल्ट

(2) चूना पत्थर

(3) स्लेट

(4) ग्रेफाइट

Ans : 1

 

  1. पृथ्वी के वातावरण की किस सतह में ओजोन परत पाई जाती है

(1) ट्रोपोस्फीयर

(2) स्ट्राटो स्फीयर

(3) मीसोस्फीयर

(4) आयनोस्फीयर

Ans : 2

 

  1. सिक्ख धर्म के संस्थापक निम्न में से कौन हैं

(1) गुरु तेग बहादुर

(2) गुरु गोविंद सिंह

(3) गुरु अर्जुन देव

(4) गुरु नानक

Ans : 4

 

  1. भूकंप की तीव्रता नापने का यंत्र है

(1) फ्रीजियोग्राफी

(2) सिस्मोग्राफ

(3) कार्डियोग्राफी

(4) बैरोग्राफ

Ans : 2

 

  1. दक्षिणी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन किस दिन होता है

(1) 21 मार्च

(2) 21 जून

(3) 23 सितंबर

(4) 22 दिसंबर

Ans : 4

 

  1. सत्यार्थ प्रकाश के लेखक का नाम है

(1) स्वामी दयानंद सरस्वती

(2) स्वामी विवेकानंद

(3) राजा राममोहन राय

(4) मदन मोहन मालवीय

Ans : 1

 

  1. बिहू भारत के किस राज्य का लोकनृत्य है

(1) राजस्थान

(2) तमिलनाडु

(3) असम

(4) उत्तर प्रदेश

Ans : 3

 

  1. वायुमंडल में 99% भाग पर किन दो गैसों का विस्तार है

(1) ओजोन एवं ऑक्सीजन

(2) ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन

(3) कार्बन डाइऑक्साइड एवं ओजोन

(4) आर्गन एवं ओजोन

Ans : 2

 

  1. वायुदाब मापने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है

(1) बैरोमीटर

(2) थर्मामीटर

(3) सिस्मोग्राफ

(4) हाइग्रोमीटर

Ans : 1

 

  1. बीटी कपास है

(1) एक संकर पौधा

(2) एक ट्रांसजेनिक पौधा

(3) एक प्राकृतिक पौधा

(4) एक औषधि पौधा

Ans : 2

 

  1. कौन सा वायुमंडल प्रदूषक अम्लीय वर्षा का मुख्य कारक है

(1) SO2

(2) H2S

(3) HCL

(4) N2

Ans : 1

 

  1. निम्न में कौन सर्वाधिक उत्पादक परिस्थितिक तंत्र है

(1) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

(2) टुंड्रा

(3) सवाना

(4) मरुस्थल

Ans : 1

 

  1. निम्नलिखित में से कौन सा रसायन आम पकाने के प्रयोग होता है

(1) कैल्शियम कार्बोनेट

(2) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड

(3) कैल्शियम कार्बाइड

(4) कैल्शियम क्लोराइड

Ans : 3

 

  1. कौन सी बीमारी दूषित जल पीने से होती है

(1) एड्स

(2) टाइफाइड

(3) एनीमिया

(4) टिटनेस

Ans : 2

 

  1. निम्नलिखित में से कौन ग्रीन हाउस गैस नहीं है

(1) CO2

(2) N2O

(3) CO

(4) CH4

Ans : 3

 

  1. इनमें से कौन द्विबीजपत्री पौधा है

(1) बांस

(2) केला

(3) गन्ना

(4) सरसों

Ans : 4

 

  1. पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है

(1) जाइलम

(2) फ्लोएम

(3) कैम्बियम

(4) पैलीसेड

Ans : 1

 

  1. कौनसा प्रथम साहित्य स्रोत है

(1) ऋग्वेद

(2) सामवेद

(3) यजुर्वेद

(4) अर्थवेद

Ans : 1

 

84 प्राथमिक स्तर पर शिक्षण की खेल विधि आधारित है

(1) विकास के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत

(2) शिक्षण के समाजशास्त्री सिद्धांत

(3) शारीरिक शिक्षा का कार्यक्रम के सिद्धांत

(4) शिक्षण विधि के सिद्धांत

Ans : 4

 

  1. पर्यावरणीय अध्ययन में शैक्षणिक भ्रमण का मूल उद्देश्य है

(1) बच्चों की उर्जा को विकसित करना

(2) छात्रों के लिए प्रत्यक्ष अनुभव

(3) सामाजिकरण को बढ़ावा देना

(4) टीम भावना बढ़ाना

Ans : 2

 

  1. “कार्यकीय रूप से शुष्क मिट्टी की विशेषता है” इसको कैसे पहचानेंगे

(1) उसमें अधिक जल होना

(2) पौधों को प्रकाश प्रयाप्त नहीं मिलता

(3) मिट्टी में लवण सांद्रता अधिक होगी

(4) मिट्टी कठोर होती है

Ans : 3

 

  1. सतत और व्यापक मूल्यांकन क्यों आवश्यक है

(1) शिक्षार्थियों ने कितना नहीं सीखा है जानने के लिए

(2) शिक्षार्थी की प्रगति निरंतरता बनाए रखने के लिए

(3) निरंतर मूल्यांकन होते रहने से शिक्षार्थियों में परीक्षा का अनावश्यक भय नहीं होता

(4) परीक्षा प्रणाली को महत्व देने हेतु

Ans : 3

 

  1. चरने वाले पशु वनस्पति को कैसे बदलते हैं

(1) बीज प्रकीर्णन द्वारा

(2) परपरागण द्वारा

(3) चुन कर चलना

(4) रोग फैला कर

Ans : 3

 

  1. निम्नलिखित में से कौन स्वास्थ्य आस्तियों के लिए आवश्यक है

(1) पोटेशियम एवं विटामिन K

(2) कैल्शियम एवं विटामिन E

(3) कैल्शियम एवं विटामिन C

(4) कैल्शियम विटामिन D

Ans : 4

 

  1. भारत में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी का नाम है

(1) माउंट के-2

(2) माउंट एवरेस्ट

(3) माउंट कंचनजंगा

(4) माउंट धौलागिरी

Ans : 1/c

 

Hindi

 

  1. ‘बीजक’ किसकी रचना है

(1) सूर

(2) तुलसी

(3) कबीर

(4) जायसी

Ans : 3

 

  1. ‘शोक’ किस रस का स्थाई भाव है

(1) शांत

(2) करुण

(3) हास्य

(4) वीर

Ans : 2

 

  1. सूरदास ने किस भाषा में ‘सूरसागर’ की रचना की

(1) अवधी

(2) ब्रज

(3) खड़ी बोली

(4) राजस्थानी

Ans : 2

 

  1. ‘दोहा’ में कितनी मात्राएं होती है

(1) 24

(2) 26

(3) 28

(4) 30

Ans : 1

 

  1. ‘जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है

(1) कुलीन

(2) समृद्धि

(3) धनी

(4) कृपण

Ans : 1

 

  1. ‘दाता’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या है

(1) दाती

(2) दातृ

(3) दात्री

(4) धात्री

Ans : 3

 

  1. ‘लड़का पेड़ से गिरा’ में कौन सा कारक है

(1) अपादान कारक

(2) संप्रदान कारक

(3) कर्म कारक

(4) अधिकरण कारक

Ans : 1

 

  1. ‘पापी’ में कौन सा विशेषण है

(1) संख्यावाचक विशेषण

(2) सार्वनामिक विशेषण

(3) गुणवाचक विशेषण

(4) परिमाणवाचक विशेषण

Ans : 3

 

  1. ‘नवल सुंदर श्याम-शरीर की, सजल नीरद-सी कल कांति थी |’ में कौन सा अलंकार है

(1) उपमा

(2) रूपक

(3) शलेष

(4) उत्प्रेक्षा

Ans : 1

 

  1. ‘समास’ का अर्थ है

(1) संक्षेप

(2) विच्छेद

(3) विस्तार

(4) नवीन अर्थ

Ans : 1

 

  1. संकर शब्द किसे कहते हैं

(1) ग्रामीण भाषा का शब्द

(2) संस्कृत भाषा का शब्द

(3) ग्रामीण व संस्कृत भाषा के कुछ विशेष शब्द

(4) दो भाषा के शब्दों से मिलकर बना शब्द

Ans : 4

 

  1. ‘सुत’ शब्द को इस्त्री वाचक बनाने के लिए किस प्रत्यक्ष का प्रयोग होगा

(1) ईय

(2) ई

(3) इक

(4) आ

Ans : 4

 

  1. ‘नाक’ का बाल होना मुहावरे का अर्थ है

(1) अधिक समीप होना

(2) कष्ट देना

(3) अधिक प्रिय होना

(4) पालतू होना

Ans : 3

 

  1. ‘अश्व’ का पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित में से कौन नहीं है

(1) घोड़ा

(2) घोटक

(3) कटक

(4) हय

Ans : 3

 

  1. ‘जो एक स्थान पर टिक कर नहीं रहता’ वाक्य के लिए एक शब्द कौन सा है

(1) अस्थिर

(2) अडिग

(3) यायावर

(4) गतिशील

Ans : 3

 

  1. ‘बुंदेले हर बोलो के मुख हमने सुनी कहानी थी | खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी |’ प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन है

(1) माखनलाल चतुर्वेदी

(2) सुभद्रा कुमारी चौहान

(3) सोहनलाल द्विवेदी

(4) रामनरेश त्रिपाठी

Ans : 2

 

  1. नाटक शिक्षण में कक्षाभिनय प्रणाली के प्रयोग से

(1) शिक्षक एवं बच्चों का समय व्यर्थ होता है

(2) पात्र अनुसार बच्चों द्वारा अभिनव से सीखने की प्रक्रिया में तेजी आती है

(3) बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans : 2

 

  1. भाषा के संबंध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है

(1) भाषा प्रयोग संबंधित कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान

(2) बच्चों को व्यस्त रखना

(3) बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना

(4) बच्चों की त्रुटियों कि केवल सूची बनाना

Ans : 1

 

  1. प्रमुख भाषाई कौशल के अंतर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है

(1) सुनना

(2) बोलना

(3) हसना

(4) लिखना

Ans : 3

 

  1. हिंदी दिवस मनाया जाता है

(1) 14 सितंबर को

(2) 5 सितंबर को

(3) 2 अक्टूबर को

(4) 26 जनवरी को

Ans : 1

 

  1. काव्य शिक्षण का उद्देश्य है

(1) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना

(2) व्याकरण रितिक नियमों की जानकारी देना

(3) संगीत कला में निपुण बनाना

(4) रसानुभूति एवं आनंदन भूत करना

Ans : 4

 

  1. निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है

(1) राम जाता है

(2) सीता फल खाती है

(3) मेरी गाय काली है

(4) जल्दी उठना स्वास्थ्य वर्धक होता है

Ans : 3

 

  1. पुन जन्म शब्द का सही संधि विच्छेद है

(1) पुनः +जन्म

(2) पुनर् +जन्म

(3) पुन् +जन्म

(4) पुनः+ आजन्म

Ans : 1

 

  1. निम्न शब्द में अधिकरण कारक का प्रयोग हुआ है

(1) वाहनारूढ

(2) सत्ताधीश

(3) गंगाजल

(4) रेखाचिल

Ans : 1

 

  1. किस रस को रसराज कहा जाता है

(1) श्रृंगार रस

(2) वीर रस

(3) हास्य रस

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : 1

 

  1. घनानंद को किस युग का कवि माना जाता है

(1) आदिकाल

(2) भक्तिकाल

(3) रीतिकाल

(4) भारतेंदु काल

Ans : 3

 

  1. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

(1) आशिर्वाद

(2) आशीरवाद

(3) आशीर्वाद

(4) आर्शिवाद

Ans : 3

 

  1. ‘को’ से किस कारक चिन्ह का बोध होता है

(1) कर्म कारक

(2) करण कारक

(3) संप्रदान कारक

(4) अधिकरण कारक

Ans : 1

 

  1. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन का उपनाम है

(1) हरिऔध

(2) निराला

(3) अज्ञेय

(4) गुलेरी

Ans : 3

 

  1. बिहारी के प्रसिद्ध है

(1) कवित्त

(2) सवैया

(3) पद

(4) दोहा

Ans : 4

 

Langauge – II English

 

  1. Point out ‘Figure of speech’ in the following sentences : “And having nothing, he hath all.”

(1) Onomatopoeia

(2) Oxymoron

(3) Simile

(4) Apostrophe

Ans : 2

 

  1. Find out the incorrect sentences :

(1) The quality of the mangoes was not good.

(2) You, he and I am good friends.

(3) The ‘Arabian Nights’ is still a great favourite.

(4) Each of the scholars has done well.

Ans : 2

 

  1. Change the following into Passive Voice :

‘Do not insult your elders.’

(1) Let not your elders be insulted.

(2) Your elders let not be insulted.

(3) Let your elders not be insulted by you.

(4) Let us not insult your elders.

Ans : 3

 

  1. Find out the grammatically correct sentences :

(1) Politics are the subject which is taught at degree level.

(2) It is you who are responsible for the downfall.

(3) I, you and he is good friend.

(4) Ganga is a famous river of India.

Ans : 2

 

  1. State the part of speech of the underlined word :

He looked above in the sky.

(1) Adjective

(2) Noun

(3) Verb

(4) Adverb

Ans :

 

  1. Choose the correct option

The passengers alighted…… the bus.

(1) for

(2) to

(3) form

(4) Adverb

Ans : 3

 

  1. Find where the error sentence :

I am reaching / school / in time / everyday

(1) I am reaching

(2) school

(3) in time

(4) everyday

Ans : 1

 

  1. Indicate the tense of the following sentence :

I have sent a letter to him

(1) Present indefinite tense

(2) Past parfect tense

(3) present parfect tense

(4) present parfect continuous tense

Ans : 3

 

  1. Fill in the blanks :

Ritu is……. most active girl in …. family

(1) the, a

(2) the, the

(3) a, the

(4) a, a

Ans : 2

 

  1. A person who regards the whole world as his country in called

(1) Patriot

(2) Nationalist

(3) Cosmopolitan

(4) Metropolitan

Ans : 3

 

  1. ‘Quarried’ means

(1) Extract

(2) Measure of capacity

(3) Used in glass windows

(4) Floor tile

Ans : 1

 

  1. Change the following into Past perfect continuous tense :

The boys are playing cricket

(1) Has played

(2) Have played

(3) Have been playing

(4) Had been playing

Ans : 4

 

  1. The lesson “Torch Bearers” is written by which of the following writers

(1) A. G. Gardiner

(2) W. M. Ryurn

(3) H. G. Wells

(4) Rhoda power

Ans : 2

 

  1. choose the correct Figure of speech in the following sentence

‘The wind lies asleep in the arms of dawn.’

(1) Mataphor

(2) Hyperbole

(3) Personification

(4) Oxymoron

Ans : 3

 

  1. Choose the correct meanings of the following phrase

‘foot the bill’

(1) to tear the bill

(2) to kick the bill

(3) to pay

(4) to throw the bill

Ans : 3

 

  1. ‘Language is one of the most important and the characteristics former of human behaviour’ it is the statement of

(1) Gleason

(2) Maclver and page

(3) Mahatma Gandhi

(4) Dr. R. K. Agarwal

Ans : 1

 

  1. Phonetice is the sentence of

(1) sounds

(2) Reading

(3) Pronunciation

(4) Writing

Ans : 1

 

  1. Languase learning starts form

(1) Listening

(2) Speaking

(3) Reading

(4) Writing

Ans : 1

 

  1. General aim of prose teaching is to help the students to develop

(1) interest in reading

(2) critical thinking

(3) comprehension ability

(4) All of these

Ans : 4

 

  1. Which Indian reformist supported English education

(1) Raja Ram Mohan Roy

(2) M. K Gandhi

(3) Swami Vivekananda

(4) Swami Dayananda

Ans : 1

 

  1. Choose the correct meanings of the following phrase to bring to light

(1) To reveal

(2) To conceal

(3) To appeal

(4) To praise

Ans : 1

 

  1. Choose the synoym for the following word consequence

(1) proof

(2) conclusion

(3) End

(4) Result

Ans : 4

 

  1. Chang the following Verb in to using Noun

Succeed

(1) Successful

(2) Succeeding

(3) success

(4) Successful

Ans : 3

 

  1. Complete the following sentence by using correct alternative

Walk carefully lest

(1) you may fall down

(2) you should fall down

(3) you will fall down

(4) you can fall down

Ans : 2

 

  1. Fill in the blanks with correct perposition

He is blind…. . his own fault.

(1) with

(2) to

(3) of

(4) for

Ans : 2

 

  1. The poem ‘The National Builders’ is composed by which of the following poets

(1) H. W. Longfellow

(2) William Wordsworth

(3) Ralph Waldo Emerson

(4) Been Jonson

Ans : 3

 

  1. Choose the correct word from the world given below to complete the sentence

The soldiers……. . . thought the town

(1) walked

(2) marched

(3) ran

(4) jogged

Ans : 2

 

  1. Which of the following is in possessive case

(1) I

(2) Me

(3) You

(4) Mine

Ans : 4

 

  1. What is difficult to do without paying large amount of money?

(1) To lodge a police complaint

(2) To hire an auto a short distance

(3) To reach a said street

(4) To board a flight

Ans : 4

 

  1. Name the famous poet who wrote the following line:

‘They also serve who only stand and wait.’

(1) Shelley

(2) Keats

(3) Milton

(4) Wordsworth

Ans : 3

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*