
UPTET 2013 Paper-II
(27.5.2013)
निर्देश
- इस प्रश्न पत्र में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न है तथा परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
- इस परीक्षा पुस्तिका में चार भाग है ,भाग I: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (प्रश्न सं. 1-30), भाग II: भाषा I (हिन्दी) (प्रश्न सं. 31-60), भाग III: भाषा II (अंग्रेजी) (प्रश्न सं. 61-90) तथा भाग IV: सामाजिक अध्ययन एवं अन्य विषय (प्रश्न सं. 91-150)।
भाग l : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
- निम्न में से कौन – सा लक्षण किसी मापक उपकरण के लिए सर्वाधिक वांछनीय है ?
(1) विश्वसनीयता
(2) वैधता
(3) वस्तुनिष्ठता
(4) मानक
Ans :1
- थर्स्टन तथा लिकर्ट निम्न में किसके मापन से संबंधित है ?
(1) बुद्धि
(2) अभिवृत्ति
(3) मूल्य
(4) व्यक्तित्व
Ans :2
- उत्सुकता परीक्षण निम्न में किसके घटक हैं ?
(1) सृजनात्मकता
(2) अभिप्रेरण
(3) रुचि
(4) बुद्धि
Ans :1
- निम्न में कौन सृजनात्मकता से संबंधित नहीं है ?
(1) मौलिकता
(2) प्रवाह
(3) मितव्ययिता
(4) उपयोगिता
Ans :3
- गैग्ने निम्न में किस से संबंधित है ?
(1) अधिगम का श्रेणीक्रम
(2) अधिगम के सिद्धांत
(3) अधिगम का मूल्यांकन
(4)अधिगम का प्रबंधन
Ans :1
- बुद्धि लब्धि के संबंध में क्या सत्य हैं ?
(1) बौद्धिक आयु से व्युत्क्रमी संबंधित
(2) कालानुक्रमिक आयु से प्रत्यक्षतः संबंधित
(3) कालानुक्रमिक आयु से व्युत्क्रमी सम्बन्धित
(4) बौद्धिक तथा कालानुक्रमिक आयु दोनों से प्रत्यक्षतः संबंधित
Ans :3
- 16-PF का प्रयोग किसके मापन हेतु किया जाता है ?
(1) सृजनात्मकता
(2) अभिरुचि
(3) व्यक्तित्व
(4) दबाव
Ans :3
- बुद्धि का तरल मोज़ेक मॉडल किसने दिया था ?
(1) कैटेल
(2) गिल्फर्ड
(3) थर्स्टन
(4) स्पियरमैन
Ans :1
- बच्चे के संज्ञानात्मक विकास हेतु उत्तम स्थान है
(1) खेल का मैदान
(2) सभागार
(3) घर
(4) विद्यालय एवं कक्षा का वातावरण
Ans :4
- अभिप्रेरणा के स्रोत कौन- कौन से है ?
(1) आवश्यकता
(2) चालक
(3) प्रेरक
(4) इच्छा
Ans :1
- बिहार में होने वाले स्थाई परिवर्तन, जो अभ्यास के कारण होते हैं, को कहा जाता है
(1) सीखना
(2) सोचना
(3) क्रिया करना
(4) कल्पना करना
Ans :1
- निम्नलिखित में से कौन-सा कारक स्मृति से संबंधित नहीं है ?
(1) पहचान
(2) धारण
(3) पुनर्स्मरण
(4)अनुभूति
Ans :4
- मैसलो के अभिप्रेरणा सिद्धांत को कहा जाता है
(1) आवश्यकता का सिद्धांत
(2) शारीरिक सिद्धांत
(3) दृढ़ इच्छाशक्ति सिद्धांत
(4) अन्तर्नोद का सिद्धांत
Ans :1
- प्रधानाध्यापक या वरिष्ठ शिक्षक के लिए विद्यालय में कौन सी नेतृत्व शैली बेहतर है ?
(1) सत्ताधारी नेतृत्व
(2) प्रजातांत्रिक नेतृत्व
(3) अहस्तक्षेप नेतृत्व
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :2
- “मानसिक स्वास्थ्य के नियमों को खोजना और उन्हें बनाए रखना” अध्ययन का केंद्र बिन्दु है
(1) शैफर
(2) हैडफील्ड
(3) ड्रेवर
(4) लैडेल
Ans :3
- चेस तथा कार्ड को निम्न में किस में वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(1) लड़ाई वाले खेल
(2) बौद्धिक खेल
(3) प्रायोगिक खेल
(4) गतिमान खेल
Ans :2
- अभिवृत्ति संप्रत्यय हैं
(1) संज्ञानपरक
(2) क्रियापरक
(3) संवेगात्मक
(4) ये सभी
Ans :4
- मनोवैज्ञानिकों के अनुसार बुद्धि
(1) सीखने की क्षमता है
(2) अमूर्त चिंतन की योग्यता है
(3) या तो 1 या 2
(4) 1और 2
Ans :4
- प्रेरणा का वही संबंध उपलब्धि से है , जो अधिगम का………….. से है।
(1) तर्क
(2) चिंतन
(3) बोध
(4) विवेक
Ans :3
- थॉर्नडाइक का व्यक्तित्व के वर्गीकरण का आधार है
(1) शारीरिक गठन और शक्लसूरत
(2) रचनात्मकता और मौलिकता
(3) समायोजन और बुद्धि
(4) चिंतन और कल्पना
Ans :4
- निम्नलिखित में से कौन- सा भूलने का सिद्धांत है ?
(1) प्रतिस्पर्द्धात्मक विरोध
(2) प्रतीपकारी अवरोध
(3) प्रतिबोधित अवरोध
(4) प्रतिच्छायित अवरोध
Ans :2
- निम्नलिखित में से मानसिक विकार के लक्षणों को सभी दर्शाते हैं सिवाय
(1) भग्नाशा के
(2) तनाव के
(3) संबंध के
(4) चिंता के
Ans :3
- विकास के किस काल को ‘अत्यधिक दबाव और तनाव का काल’ कहा गया है ?
(1) किशोरावस्था
(2) प्रौढ़ावस्था
(3) मध्यावस्था
(4) वृद्धावस्था
Ans :1
- पावलॉव ने सीखने के अनुबन्धन – प्रतिक्रिया सिद्धान्त का प्रतिपादन……. पर प्रयोग करके किया था।
(1) खरगोश
(2) चूहे
(3) कुत्ते
(4) बिल्ली
Ans :3
- सीखने के वक्र
(1) सीखने की प्रगति के सूचक है
(2) सीखने की मौलिकता के सीखने के गत्यात्मक स्वरूप के सूचक है सूचक है
(3) सीखने के गत्यात्मक स्वरूप के सूचक है
(4) सीखने की रचनात्मकता के सूचक है
Ans :1
- अध्यापन के समय अध्यापक को निम्नलिखित में से किस का सर्वाधिक ध्यान रखना चाहिए ?
(1) विषय वस्तु
(2) विद्यार्थियों की आयु
(3) वैयक्तिक भिन्नता
(4) विद्यार्थियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि
Ans :3
- कर्टलेविन के अनुसार, समूह में जो परिवर्तन होते हैं उन्हे………… I
(1) परस्परता कहते हैं
(2) रचनात्मकता कहते हैं
(3) गतिशीलता कहते हैं
(4) संगति कहते हैं
Ans :3
- मानसिक स्वास्थ्य और……… में घनिष्ठ संबंध है।
(1) अभिवृत्ति
(2) स्वीकार्यता
(3) बचने
(4) समायोजन
Ans :4
- निम्न में से कौन अधिगमकर्ता को अधिक स्वतंत्रता देता है ?
(1) संरचनावाद
(2) क्रियाशीलतावाद
(3) व्यवहारवाद
(4) सृजनशीलतावाद
Ans :4
- निम्नलिखित में से स्मरण करने की कौन – सी विधि है ?
(1) मिश्रित विधि
(2) विचार – साहचर्य विधि
(3) (1) और (2)
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :3
भाग lI : भाषा। [हिन्दी]
- ‘चंदायन’ के रचयिता है
(1) मलिक मोहम्मद जायसी
(2) कुतुबबन
(3) मंझन
(4) मुल्ला दाऊद
Ans :4
- ‘द्विवेदी युग’ नामकरण किया गया है
(1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के नाम पर
(2) शांतिप्रिय द्विवेदी के नाम पर
(3) महावीर प्रसाद द्विवेदी के नाम पर
(4) सोहनलाल द्विवेदी के नाम पर
Ans :3
- छायावादी प्रवृत्ति की रचना सबसे पहले दिखाई पड़ी
(1) सुमित्रानंदन पंत की कविता में
(2) मुकुटधर पांडे की रचनाओं में
(3) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ में
(4) श्रीधर पाठक में
Ans :1
- एक दूसरे से भिन्न-भिन्न, नए-नए विचारों में रचना शैलियों के जो सात कवि प्रयोगवाद के कवि के रूप में प्रसिद्ध हुए, उनकी कविताओं के संग्रह का सही नाम था
(1) पहला तार सप्तक
(2) प्रथम तार सप्तक
(3) तार शप्तक
(4) तार सप्तक
Ans :4
- ‘अपने अपने पिंजरे’ आत्मकथा किसकी है ?
(1) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(2) मोहनदास नैमिशराय
(3) जयप्रकाश कर्दम
(4) श्योराज सिंह ‘बेचैन’
Ans :2
- ‘इदंनमम्’ रचना किसकी है
(1) ममता कालिया
(2) मन्नू भंडारी
(3) चित्रा मुद्गल
(4) मैत्रेयी पुष्पा
Ans :4
- कौन सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट का है
(1) सौ अनाज और एक सुजान
(2) धूर्त रसिकलाल
(3) निस्सहाय हिंदू
(4) श्यामास्वप्न
Ans :1
- गोदान उपन्यास की कथावस्तु की कसावटी में कमी आई है
(1) बहुत कम चरित्रों को शामिल करने से
(2) शहरी और ग्रामीण पृष्ठभूमि के दो विस्तृत और लगभग विरोधी वातावरण को समेट लेने से
(3) दार्शनिक श्रेणी के चरित्रों द्वारा लंबे भाषण तथा अल्पज्ञ चरित्रों द्वारा उपदेश दिलाने से
(4) साधारण स्तर की स्त्रियों के साथ उत्कृष्ट कोटि की स्त्रियों को एक ही मंच पर ले आने से
Ans :2
- कवि केशवदास की कौन सी कृति अपने वर्ण्य विषय की अपेक्षा छंदों की विविधता में भटक गई लगती है
(1) रामचंद्रिका
(2) कवि प्रिया
(3) रसिकप्रिया
(4) रतन बावनी
Ans :1
40.“विभावानुभावव्यभिचारिसंयोगादरसनिष्पति:” सूत्र किसका है
(1) भरतमुनि
(2) कुंतक
(3) वामन
(4) क्षेमेंद्र
Ans :1
- आदर्श हिंदी शिक्षक के लिए आवश्यक है
(1) व्याकरण का ज्ञान होना
(2) हिंदी साहित्य का ज्ञान होना
(3) शुद्ध उच्चारण कराना
(4) उपरोक्त सभी
Ans :4
- नाटक शिक्षण की उपयुक्त विधि है
(1) कक्ष अभिनय प्रणाली
(2) रंगमंच प्रणाली
(3) अर्थबोध प्रणाली
(4) व्याख्या प्रणाली
Ans :2
- लोकमंगल की भावना के सर्वश्रेष्ठ कभी इनमें से कौन से हैं
(1) मलिक मोहम्मद जायसी
(2) गोस्वामी तुलसीदास
(3) सच्चिदानंद हीरानंद वात्सायन ‘अज्ञेय’
(4) मुक्तिबोध
Ans :2
- निम्नलिखित में से ‘दंतव्य’ वर्ण हैं
(1) ट्
(2) च्
(3) त्
(4) उ
Ans :3
- निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है
(1) ऊँट
(2) काठ
(3) दुग्ध
(4) काम
Ans :3
- हिंदी शब्दकोश में पहले आने वाला शब्द है
(1) वक्त
(2) वरक
(3) वक्र
(4) वर्ग
Ans :1
- ‘मोक्ष की इच्छा करने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है
(1) मुमुझा
(b मुमूर्षू
(3) मुमुक्षु
(4) मुर्मुषा
Ans :3
- हिंदी शब्दकोश में अं किस वर्ण से पहले आता है
(1) औ
(2) अ
(3) अः
(4) आ
Ans :3
- ‘उपकार को न मानने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है
(1) कृतघ्न
(2) उपकारी
(3) कृतज्ञ
(4) अपकारी
Ans :1
- ताजमहल………… का अद्भुत नमूना है। रिक्त स्थान की पूर्ति की शब्द होगी
(1) शिल्प कला
(2) मूर्तिकला
(3) चित्रकला
(4) स्थापत्य कला
Ans :4
- ……………व्यक्ति को किंकर्तव्यविमूढ़ बना देती हैं
(1) दुविधा
(2) सुविधा
(3) विविधा
(4) अविधा
Ans :1
- ‘लेखक’ शब्द के अंत में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है
(1) क
(2) इक
(3) आक
(4)अक
Ans :4
- निम्न में से कौन सा पाठ्यपुस्तक का गुण नहीं है
(1) सोद्देश्यता
(2) उपयुक्तता
(3) अशुद्धता
(4) कर्मबद्धता
Ans :3
- ‘अन्या से अन्याय’ किसकी रचना है
(1) मैत्रेयी पुष्पा
(2) मृदुला गर्ग
(3) कृष्णा सोबती
(4) प्रभा खेतान
Ans :4
- निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
फूले कास सकल महि छाई ।
जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई।।
(1) उपमा
(2) उत्प्रेक्षा
(3) रूपक
(4) श्लेष
Ans :2
- ‘अमिय हलाहल मदभरे, सेत स्याम रतनार जियत मरत, झुकि – झुकि परत जेहि चितवत एक बार ।’ किस कवि द्वारा लिखी काव्य पंक्तियां हैं ?
(1) देव
(2) बिहारी
(3) रसलीन
(4) मतिराम
Ans :3
- ‘आवारा मसीहा’ जीवनी में किसका जीवन चरित्र है ?
(1) बंकिमचंद्र चटर्जी
(2) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
(3) भगतसिंह
(4) जैनेंद्र
Ans :2
- ‘पिता’ कहानी के लेखक कौन है ?
(1) शेखर जोशी
(2) उषा प्रियंवदा
(3) उदय प्रकाश
(4) ज्ञानरंजन
Ans :4
- ‘हिंदी नई चाल में ढली’ कथन किसका है ?
(1) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(2) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(3) रामचंद्र शुक्ल
(4) नगेंद्र
Ans :2
- ‘हम दीवानों की क्या हस्ती है आज यहां कल वहां चले’ किसकी पंक्तियां हैं ?
(1) नरेंद्र शर्मा
(2) हरिवंश राय बच्चन
(3) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(4) भगवती चरण वर्मा
Ans :4
PART III : Language II [English]
- Choose the correct antonym for the word given below.
Debtor
(1) Reluctant
(2) Rigid
(3) Static
(4) Creditor
Ans :4
- Form verb from the Noun given below.
Dependence
(1) Depending
(2) Depend
(3) Dependable
(4) Depender
Ans :2
- ‘Indian Weavers’ is a poem written by which of the following?
(1) Sarojini Naidu
(2) Cecil Spring Rice
(3) Charles mackay
(4) Ralph Waldo Emerson
Ans :1
DIRECTIONS : (Q.Nos. 64 and 65) Find out the world that conveys the given meanings.
- To make more rapid in speed.
(1) Speedier
(2) Accelerate
(3) Affianced
(4) Abdicate
Ans :2
- Mental weariness from lack of interest.
(1) Exile
(2) Ennui
(3) Enunciate
(4) Expiate
Ans :2
- Find out the grammatically wrong sentence
(1) He feels bad about the defeat
(2) All the boy scouts wear half pants
(3) He hopes to secure good marks
(4) Gavaskar is the Bradman of India
Ans :1
- Supplied the correct prepositions in the following.
I prefer Chaucer……Spencer in reading English poetry.
(1) than
(2) from
(3) to
(4) into
Ans :3
- Find out the grammatically wrong sentence
(1) Let me put my sign here
(2) These cattle are mine
(3) he is examined the book closely
(4) He has no knowledge of and no interest in music
Ans :1
- so is the correct synonym for the word given below.
Treason
(1) Disloyalty
(2) Passion
(3) Miserable
(4) Disappear
Ans :1
- What does the following sentence mean?
PT Jawaharlal Nehru loved to be up with the lark.
(1) Nehruji woke up early in the morning
(2) Nehruji was punctual
(3) Went to bed early
(4) Did not wake up early in the morning
Ans :1
- Synonym of the word Cajole
(1) Coax
(2) Evince
(3) Congratulate
(4) Clarify
Ans :1
- Which is not a quality of good handwriting?
(1) Legibility
(2) Distinctiveness
(3) Spacing
(4) Absence of uniformity in the size of letters
Ans :4
- Remedial teaching involves
(1) teaching and testing
(2) testing continuously
(3) teaching, testing and reteaching
(4) teaching difficult topics
Ans :1
- The Right of Children to Free and Compulsory Education Act was proposed by the Indian Parliament on 4th August, 2009. When did this law come into effect in India the state of Jammu and Kashmir?
(1) 5th August, 2009
(2) 11th January, 2010
(3) 1st April, 2010
(4) 1st July, 2010
Ans :3
- Choose the correct answer. What is rote learning?
(1) Mechanical or habitual learning without understanding properly
(2) Learning with great zeal and enthusiasm
(3) Learning without interest
(4) None of the above
Ans :1
- Choose the most appropriate meaning of the given phrase.
Fabian policy
(1) Dictatorial policy
(2) Democratic policy
(3) Market policy
(4) Policy of using gradual reforms
Ans :2
- What is noun of the word
‘Pedagogic’
(1) Pedagogically
(2) Pedagogical
(3) Pedagogue
(4) None of these
Ans :3
- Choose the appropriate answer.
What is the bitter truth of school education in India.
(1) High quality teaching and learning
(2) Emphasis on memorisation and completing a pre-determined syllabus
(3) Government and private schools are equally good
(4) Every child in school is paid attention for his growth
Ans :2
- Name the first of the given poem.
The Solitary Reaper
(1) P.B. Shelley
(2) Keats
(3) William Wordsworth
(4) Coleridge
Ans :3
- How many words are wrongly spelt in the sentence below?
The nurse wraped a bandege round his head.
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) None
Ans :2
- Choose the most appropriate answer ‘you are probably sleepy, because you……………’ .
(1) are yawning a lot
(2) went out for lunch
(3) ate too much chocolates
(4) watched a movie
Ans :1
- ‘King Lear’ was written by
(1) Tennyson
(2) William Shakespeare
(3) G.B. Shaw
(4) T.S. Eliot
Ans :2
- Identify the correct reported form of the given sentence.
My friend said, “you must accept this gift.”
(1) My friend asked that I must accept that gift
(2) My friend said that you must accept that gift
(3) My friends requested that I must accept this gift
(4) My friend insisted that I must accept that gift
Ans :4
- Verb of Alternation
(1) Alternative
(2) Alteration
(3) Alternate
(4) Alternatively
Ans :3
- The following sentence has been marked with 1,2,3, and 4. Select the path containing an error.
This is not(1)/ the first time(2)/ I am hearing of(3)/ your insubordination.(4)
Ans :3
- In the given two sentences, select a word which has the same meaning and can be used in the same context as the underlined part of both the sentences?
- The organisation was established at the beginning of this century
- The little girl could not twist the cap of the bottles.
(1) Crack
(2) Break
(3) Loosen
(4) Turn
Ans :2
- Choose one word for the following expressions.
‘At sixes and sevens’
(1) confused
(2) Under control
(3) Foul of fair
(4) To apologies
Ans :1
- Fill in the blanks by choosing the most situated word given below.
Much that was…………in ancient Indian culture has already perished.
(1) useless
(2) violent
(3) religious
(4) prevalent
Ans :4
- ‘Tintern Abbey’ is a poem composed by which poet?
(1) William Butler Yeats
(2) Edgar Allen Poe
(3) Samuel Taylor Coleridge
(4) William Wordsworth
Ans :4
- Pick out the incorrectly spelt word.
(1) Microscope
(2) Opaque
(3) Mosaice
(4) Monarchy
Ans :3
भाग lV : सामाजिक अध्ययन एवं विषय
- वर्तमान में अंगकोरवाट स्थित है ?
(1) कम्पूचिया (कंबोडिया) में
(2) श्रीलंका में
(3) चीन में
(4) म्यांमार में
Ans :1
- भारत में मध्य युग में किस साम्राज्य ने कन्नौज पर शासन किया
(1) राठौर
(2) गुर्जर प्रतिहार
(3) चौहान
(4) पाल
Ans :2
- बृहदेश्वर मंदिर स्थित है
(1) तंजौर में
(2) ओडिशा में
(3) कालीकट में
(4) डक्कन में
Ans :1
- शाहनामा किसके द्वारा लिखी गई
(1) उमर खय्याम
(2) फिरदौसी
(3) शेख सादी
(4) कौंडिल्य
Ans :2
- निम्न में से कौन सा सुमेलित है ?
(1) लॉर्ड कार्नवालिस- स्थायी बंदोबस्त
(2) लॉर्ड विलियम बेंटिक- विलयनीति
(3) लॉर्ड कैनिंग- सती प्रथा का अंत
(4) लॉर्ड डलहौजी – सहायक संधि प्रणाली
Ans :1
- मार्को पोलो कौन था
(1) अन्वेषक
(2) वैज्ञानिक
(3) लेखक
(4) प्रकाशक
Ans :1
- निम्नलिखित में से प्रथम भारतीय समाचार पत्र था
(1) दि ट्रिब्यूटन
(2) टाइम्स ऑफ इंडिया
(3) बंगाल गजट
(4) दि यंग इंडिया
Ans :3
- प्रथम भूमिगत रेलवे का निर्माण हुआ था
(1) न्यूयॉर्क में
(2) दिल्ली में
(3) लंदन में
(4) दुबई में
Ans :3
- अमेरिका ने नागासाकी में परमाणु बम गिराया
(1) 6 अगस्त, 1945 को
(2) 9 अगस्त, 1945 को
(3) 7 अगस्त, 1944 को
(4) 15 अगस्त, 1943 को
Ans :2
- नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई
(1) 1960
(2) 1961
(3) 1962
(4) 1963
Ans :3
- बाल कल्याण से संबंधित अंतरराष्ट्रीय संस्था है
(1) आई एल ओ
(2) डब्ल्यू एच ओ
(3) यूनिसेफ
(4) एफ ए ओ
Ans :3
- कौन सा देश दक्षेस (सार्क) का सदस्य नहीं है ?
(1) अफगानिस्तान
(2) म्यांमार
(3) मालदीव
(4) भूटान
Ans :2
- निम्नलिखित में से कौन सी सबसे लंबी नदी है ?
(1) गोदावरी
(2) महानदी
(3) कृष्णा
(4) कावेरी
Ans :1
- निम्नलिखित में से किसका उपयोग पृथ्वी की आयु के परिकल में नहीं किया जाता है ?
(1) चंद्रमा का ज्वारीय बल
(2) महासागरों में लवणता
(3) पृथ्वी का आकर्षण बल
(4) अवसादन की दर
Ans :3
- संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित ‘मृतक घाटी’ (डेथ वैली) निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?
(1) अपनत घाटी का
(2) पूर्ववर्ती घाटी का
(3) रिफ्ट घाटी का
(4) अभिनता घाटी का
Ans :3
- मेयान ज्वालामुखी पर्वत स्थित है
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(2) हवाई द्वीप में
(3) चिली में
(4) फिलीपींस में
Ans :4
- निम्नलिखित में से किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक (Mica) मेखला पाई जाती है ?
(1) बालाघाट और छिंदवाड़ा
(2) उदयपुर अजमेर और अलवर
(3) हजारीबाग गया और मुंगेर
(4) सलेम और धर्मपुरी
Ans :3
- संयुक्त राज्य अमेरिका के वृहत् मैदान में प्रवाहित होने वाली गर्म, शुष्क एवं धूल भरी पवन को कहा जाता है
(1) ब्रिक फील्डर
(2) ब्लैक रोलर
(3) सिरोको
(4) मिस्ट्राल
Ans :2
- निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है ?
(1) लंदन – थेम्स
(2) पेरिस – डेन्यूब
(3) न्यूयॉर्क – हडसन
(4) दिल्ली – यमुना
Ans :2
- वायु की गति सामान्यतः जिस यंत्र से मापते हैं, उसे कहते हैं
(1) स्पीडोमीटर
(2) विंडवेन
(3) बैरोमीटर
(4) एनीमोमीटर
Ans :4
- कोयले का सर्वाधिक उपभोग होता है
(1) ऊर्जा उत्पादन में
(2) लोहा एवं इस्पात यंत्रों में
(3) रेलवे में
(4) वाष्पीय जहाजों में
Ans :1
- बैलाडीला खदान जानी जाती है
(1) सोना
(2) अभ्रक
(3) लौह – अयस्क
(4) हीरा
Ans :3
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकारों की घोषणा कब की थी
(1) 10 दिसंबर, 1949
(2) 10 दिसंबर, 1948
(3) 10 दिसंबर, 1947
(4) 10 दिसंबर, 1946
Ans :2
- किन राज्य में 1959 में सर्वप्रथम पंचायती राज को लागू किया
(1) राजस्थान और आंध्र प्रदेश
(2) राजस्थान और कर्नाटक
(3) आंध्र प्रदेश और गुजरात
(4) तमिलनाडु और राजस्थान
Ans :1
- 73वां भारतीय संविधान संशोधन संबंधित है
(1) केंद्र राज्य संबंध से
(2) सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों से
(3) निर्वाचन आयोग की शक्तियों से
(4) पंचायती राज प्रणाली में
Ans :4
- अस्पृश्यता की समाप्ति का संबंध है
(1) अनुच्छेद 16 से
(2) अनुच्छेद 17 से
(3) अनुच्छेद 18 से
(4) अनुच्छेद 19 से
Ans :2
- सूची I को सूची ll के साथ सुमेलित कर निम्न कूटों से सही उत्तर का चयन करें
सूची-I सूची-II
- वित्त आयोग 1. अनुच्छेद 360
- वित्तीय आपातकालीन स्थिति 2. अनुच्छेद 312
C.राज्य सभा 3. अनुच्छेद 368
- संवैधानिक संशोधन 4. अनुच्छेद 280
कूट :
A B C D
(1) 1 2 3 4
(2) 2 1 3 4
(3) 3 4 1 2
(4) 4 1 2 3
Ans :4
- राष्ट्रीय ध्वज में लंबाई तथा चौड़ाई का उचित अनुपात है
(1) 2:1
(2) 3:2
(3) 4:3
(4) 5:4
Ans :2
- वर्तमान में योजना आयोग के उपाध्यक्ष हैं
(1) मनमोहन सिंह
(2) मेंटेक सिंह अहलूवालिया
(3) पी. चिदंबरम्
(4) सुषमा स्वराज
Ans :2
- निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती
(1) मणिपुर
(2) मेघालय
(3) मिजोरम
(4) त्रिपुरा
Ans :1
- भारत में कौन सा जंतु लुप्त हो गया
(1) बाघ
(2) शेर
(3) तेंदुआ
(4) चीता
Ans :3
- एकत्रित वर्षा जल वर्षा के 30 से 40 मिनट बाद पीने योग्य नहीं होता है ,क्योंकि
(1) उसमें जीवाणु और धूल होती है
(2) उसमें विषैले रसायन घुले होते हैं
(3) उसमें खनिज नहीं होते हैं
(4) अम्लीय होता है
Ans :4
- दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था
(1) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(2) अलाउद्दीन खिलजी ने
(3) फिरोज तुगलक ने
(4) बलबन ने
Ans :3
- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(1) देवीपाटन मंदिर- तुलसीपुर
(2) वृंदावन मंदिर- मथुरा
(3) जे.के. मंदिर- लखनऊ
(4) विश्वनाथ मंदिर- वाराणसी
Ans :3
- ‘सोना’ का लैटिन नाम है
(1) अर्जेंटम
(2) प्लम्बम
(3) नेट्रियम
(4) ऑरम
Ans :4
- शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों की विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी ?
(1) 14 वर्ष एवं 18 वर्ष
(2) 15 वर्ष एवं 21 वर्ष
(3) 16 वर्ष एवं 22 वर्ष
(4) 12 वर्ष एवं 16 वर्ष
Ans :1
- उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हैं
(1) माता प्रसाद पांडे
(2) नियाज हसन
(3) स्वामी प्रसाद मौर्य
(4) बी.एल. जोशी
Ans :1
- 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया था
(1) विद्या बालन को
(2) करीना कपूर को
(3) प्रियंका चोपड़ा को
(4) रानी मुखर्जी को
Ans :1
- निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य ने विश्व बैंक के साथ 220 मिलीयन डॉलर का समझौता किया
(1) केरल ने
(2) महाराष्ट्र ने
(3) बिहार ने
(4) तमिलनाडु ने
Ans :3
- कौन सा ऊर्जा स्रोत पारंपरिक नहीं है ?
(1) नाभिकीय उर्जा से प्राप्त विद्युत
(2) कोयला
(3) सौर किरणें
(4) पेट्रोल
Ans :3
- रिंग कुशन का प्रयोग कब किया जाता है ?
(1) सर्दी लगने पर
(2) हैजा होने पर
(3) मोच आने पर
(4) शैय्या घाव होने पर
Ans :4
- गोंद का कलफ किस प्रकार के वस्त्र में लगाया जाता है ?
(1) ऊनी
(2) सूती
(3) रेशमी
(4) नायलॉन
Ans :2
- टायलिन नामक एंजाइम किसमें पाया जाता हैं ?
(1) जठर रस
(2) अग्न्याशय रस
(3) लार रस
(4) पित्त रस
Ans :3
- द्वितीयक रंग है
(1) नारंगी, हरा, बैंगनी
(2) लाल, हरा, बैंगनी
(3) नारंगी, नीला, हरा
(4) नारंगी, बैंगनी, पीला
Ans :d*
- इनमें से एक वेद संगीतमय है
(1) यजुर्वेद
(2) सामवेद
(3) ऋग्वेद
(4) अथर्ववेद
Ans :2
- जलोढ़ मिट्टी कहाँ मिलती है ?
(1) उत्तरी भारत
(2) दक्षिण भारत
(3) गंगा-यमुना मैदान
(4) पूर्वी भारत
Ans :3
- निन्नलिखित में से कौन सा रसायन परीरक्षण में प्रयोग नहीं किया जाता है ?
(1) पोटैशियम मेटा बाई सल्फाइट
(2) सोडियम बेंजोएट
(3) सोडियम मेटा बाई सल्फाइट
(4) कैल्शियम बाई कार्बोनेट
Ans :4
- एक सप्तक में कितने स्वर होते हैं ?
(1) 14
(2) 12
(3) 11
(4) 17
Ans :2
- एक किलोबाइट (1 KB) किसके तुल्य होता है ?
(1) 1000 बाइट
(2) 10000 बाइट
(3) 1024 बाइट
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :3
- 83वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता
(1) द सोशल नेटवर्क ने
(2) द फाइटर ने
(3) ब्लैक स्वान ने
(4) द किंग्स स्पीच ने
Ans :4
- कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए क्या उपयोगी नहीं है ?
(1) कृषि में यांत्रिकीकरण
(2) उर्वरक प्रयोग में बढ़ोत्तरी
(3) सिंचाई क्षमता में विस्तार
(4) जंगल काटना
Ans :4
- निम्नलिखित में से किस सागर में लगाते सबसे अधिक हैं ?
(1) लाल सागर
(2) मृत सागर
(3) भूमध्य सागर
(4) कैस्पियन सागर
Ans :2
- आई. पी. एल. किस खेल से संबंधित है ?
(1) फुटबॉल
(2) हॉकी
(3) क्रिकेट
(4) बास्केटबॉल
Ans :3
144.भारत में एशियाई खेल सर्वप्रथम कहां आयोजित किए गए
(1) कोलकाता
(2) दिल्ली
(3) चेन्नई
(4) मुंबई
Ans :2
- भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(1) हॉकी
(2) बास्केटबॉल
(3) वालीबॉल
(4) बैडमिंटन
Ans :1
- किसके द्वारा वायुमंडल का प्रदूषण नहीं हो सकता
(1) हाइड्रोजन
(2) कार्बन मोनोऑक्साइड
(3) सल्फर डाइऑक्साइड
(4) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans :1
- जलीय प्रदूषण में कौन सा कारक प्रमुख है ?
(1) धुआँ
(2) औद्योगिक रसायन
(3) अमोनिया
(4) साबुन
Ans :1
- भारत में वायु प्रदूषण की नवीनतम घटना जो भयंकर विनाश का कारण हुई है
(1) एम आइ सी गैस दुर्घटना
(2) हिरोशिमा बमबारी
(3) ईरान में भूकंप
(4) चेरनोबिल – विध्वंस
Ans :1
- गत वर्षो में उत्तरी भारत में बाढ़ की घटनाएं बढ़ने लगी है क्योंकि
(1) बाँधों में सिल्टिंग दर बढ़ी
(2) नदियों के तटीय भागों में वन नष्ट हुए हैं
(3) अधिकाधिक भूमि का कृषि में उपयोग हुआ
(4) वार्षिक वर्षा की मात्रा बढ़ी है
Ans :2
- बिहू नृत्य भारत के किस राज्य में है ?
(1) अंडमान तथा निकोबार
(2) अरुणाचल प्रदेश
(3) असोम
(4) छत्तीसगढ़
Ans :3
Be the first to comment