
UPTET 2013 Paper-I
भाग I बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
- “संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है” यह कथन निम्नांकित में से किसका है?
(1) पियाजे
(2) वुडवर्थ
(3) वैलेन्टाइन
(4) रॉस
Ans : 2
2.शैक्षिक विकास में मूल्यांकन का अर्थ है
(1) छात्रों की प्रगति का आकलन
(2) कक्षा अभिलेखो का मूल्यांकन
(3) कार्य निष्पादन का मूल्यांकन
(4) ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन
Ans : 4
- पूर्वाग्रही किशोर / किशोरी अपनी-के प्रति कठोर होंगे।
(1) समस्या
(2) जीवन शैली
(3) सम्प्रत्यय
(4) वास्तविकता
Ans : 1
- संज्ञानात्मक विकास के चार चरणों – संवेदी पेशीय ,पूर्व संक्रियात्मक, स्थूल संक्रियात्मक और औपचारिक संक्रियात्मक पहचान की गयी है .
(1) हिलगार्ड द्वारा
(2) स्टॉट द्वारा
(3) हरलॉक द्वारा
(4) पियाजे द्वारा
Ans : 4
- कौन से गुण अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के नही है ?
(1) नियमित जीवन, संवेगात्माक परिपक्वता
(2) आत्म विश्वास, सहनशीलता
(3) बहुत विनीत, स्वयं में सीमित
(4) वास्तविकता की स्वीकृति, स्व-मूल्यांकन की योग्यता
Ans : 3
- अधिगम – क्षमता निम्नलिखित मे से किससे प्रभावित नहीं होती ।
(1) आनुवंशिकता
(2) वातावरण
(3) प्रशिक्षण / शिक्षण
(4) राष्ट्रीयता
Ans : 4
- किस अधिगम मनोवैज्ञानिक ने बाल-अधिगम – विकास मे पुरस्कार को महत्व नहीं दिया है
(1) थार्नडाइक
(2) पावलोव
(3) स्किनर
(4) गुथरी
Ans : 4
- निम्नलिखित में से किस एक से शिशु के अधिगम को सहायता नहीं मिलती?
(1) अनुकरण
(2) अभिप्रेरणा
(3) स्कूल का बस्ता
(4) पुरस्कार
Ans : 3
- स्व-केन्द्रित अवस्था होती है बालक के
(1) जन्म से 2 वर्ष तक
(2) 3 से 6 वर्ष तक
(3) 7 वर्ष से किशोरावस्था तक
(4) किशोरावस्था में
Ans : 2
- माँ-बाप के साये से बाहर निकल अपने साथी बालको की संगत को पसंद करना सम्बन्धित है
(1) किशोरावस्था से
(2) पूर्व बाल्यावस्था से
(3) उत्तर बाल्यावस्थ से
(4) शैशव अवस्था से
Ans : 2
- सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम सम्बन्धित है
(1) अभ्यास कार्य से
(2) परिणाम की अपेक्षा से
(3) प्रशंसा से
(4) तत्परता से
Ans : 4
- मानसिक परिपक्वता की ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रयत्नरत रहना सम्बन्धित है
(1) किशोर अवस्था से
(2) प्रौढ़ अवस्था से
(3) पूर्व बाल्य अवस्था स
(4) उत्तर बाल्य अवस्था से
Ans : 1
- सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले हैं
(1) अनुकरण
(2) प्रशंसा एवं निन्दा
(3) प्रतियोगिता
(4) उपर्युक्त सभी
Ans : 4
- बालकों को सीखने किस रुप मे उपयोगी माना जाता है
(1) बालक की वैयक्तिकता का आदर
(2) पुरस्कार एवं दण्ड
(3) प्रशंसा एवं भर्त्सना
(4) उपयुक्त सभी
Ans : 4
- कक्षा मे विद्यार्थियों को आधिगम के लिए प्रेरित करने हेतु किस युक्ति का अनुप्रयोग आप नहीं करते है?
(1) छात्रों मे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित करना ।
(2) उन्हें आत्म गौरव की अनुभूति कराना ।
(3) उनकी अत्यधिक प्रशंसा करना ।
(4) गतिविधि आधारित शिक्षण – अधिगम विधियों का अनुप्रयोग करना।
Ans : 3
- बुद्धि एवं सृजनात्मकता मे किस प्रकार का सहसम्बन्ध पाया गया है?
(1) धनात्मक
(2) ऋणात्मक
(3) शून्य
(4) उपर्युक्त सभी
Ans : 1
- कक्षा में अनुशासन बनाये रखने के लिए सर्वाधिक प्रभावशाली उपया क्या है?
(1) अनुशासनहीन छात्रो को कक्षा से बाहर निकाल देना।
(2) शिक्षण को रोचक एवं व्यावहारिक बनाना।
(3) छात्रो के अभिभावको को सूचित करना।
(4) अनुशासनहीन छात्रों को विशिष्ट सुविधाएँ प्रदान करना।
Ans : 2
- शैशवावस्था मे बच्चों के क्रियाकलाप – होते है।
(1) मूल प्रवृत्यात्मक
(2) संरक्षित
(3) संज्ञानात्मक
(4) संवेगात्मक
Ans : 1
- जिन विद्यालयों में समेकित शिक्षा दी जाती है उसके शिक्षकों को किस क्षेत्र में प्रशिक्षित करना चाहिए?
(1) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान और शिक्षण
(2) व्याख्यान विधि द्वारा शिक्षण
(3) क्रियात्मक के साथ शिक्षण
(4) उपयुक्त मे से कोई नहीं
Ans : 1
- निम्नलिखित मे से किस समूह के बच्चों को समायोजन की समस्या होती है?
(1) औसत बुद्धि के बच्चे
(2) ग्रामीण बच्चे
(C) अध्ययनशील बच्चे
(4) कुशाग्र बुद्धि के बच्चे
Ans : 4
- किसी शिक्षक को यदि यह लगता है कि उसका एक विद्यार्थी जो पहले विषय वस्तु को भली प्रकार सीख रहा है उसमें स्थिरता आ गई है Iशिक्षक को इसेे
(1) सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए।
(2) विषय को स्पष्टता से पढ़ाना चाहिए।
(3) विद्यार्थी को प्रेरित करना चाहिए।
(4) उपचारात्मक शिक्षण करना चाहिए।
Ans : 1
- अपनी कक्षा के एक विद्यार्थी की प्रवृत्ति को यदि शिक्षक बदलना चाहता है तो उसे-
(1) विद्यार्थी के साथ कड़ाई से पेश आना होगा।
(2) कक्षा के अन्य विद्यार्थियों को उससे ना जानने योग्य दूरी बनाए रखने के लिए कहना होगा।
(3) . उसके समूह के सभी सदस्यों की प्रवृत्ति बदलनी होगी।
(4) विद्यार्थी को पढ़ने के प्रति प्रेरित करना होगा।
Ans : 3
- विकास का वही संबंध परिपक्वता से है जो उद्दीपन का – से।
(1) परिवर्तन
(2) प्रतिक्रिया
(3) प्रयास
(4) परिणाम
Ans : 2
- पियाजे मुख्यतः के क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते है।
(1) भाषा विकास
(2) ज्ञानात्मक विकास
(3) नैतिक विकास
(4) सामाजिक विकास
Ans : 2
- “जब भी दो या दो से अधिक व्यक्ति एक साथ मिलते हैं और एक दूसरे को प्रभावित करते है तो वे एक सामाजिक समूह का निर्माण करते हैं”၊यह कथन
(1) आंशिक रुप से सत्य है।
(2) सत्य है।
(3) कदाचित सत्य है।
(4) असत्य है।
Ans : 2
- शिक्षण प्रक्रिया में निम्नलिखित में किसका भली प्रकार ध्यान रखना चाहिए?
(1) विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता
(2) अनुशासन और नियमित उपस्थिति
(3) गृहकार्य की जांच में लग्न
(4) विषय वस्तु का कठिनाई स्तर
Ans : 1
- निम्नलिखित व्यक्तियों मे से कौन अपने बच्चे /बच्चों को आंतरिक प्रेरणा दे रहा है?
(1) फादर रॉबर्ट अपनी कक्षा के बच्चों को चॉकलेट देते हैं जो अच्छा व्यवहार करते है।
(2) अगली कक्षा मैं कक्षा उन्नति पाने पर नन्द कुमारअपने पुत्र को कहानी की पुस्तके देते है।
(3) अपने पुत्र के जन्मदिन पर गिरिजेश कुमार दावत देते है।
(4) विज्ञान विषयों में सर्वोच्च अंक पाने पर राकेश कुमार अपने पुत्र की प्रशंसा करते है।
Ans : 4
- बच्चों के सामाजिक विकास में —– का विशेष महत्व है၊
(1) खेल
(2) बाल साहित्य
(3) दिनचर्या
(4) संचार माध्यम
Ans : 1
- भाटिया बैटरी का प्रयोग निम्न में से किस के परीक्षण हेतु किया जाता है?
(1) व्यक्तित्व
(2) बुद्धि
(3) सृजनात्मक
(4) अभिवृत्ति
Ans : 2
- कोहलवर्ग का विकास सिद्धांत निम्न में से किसके संबंधित है?
(1) भाषा विकास
(2) संज्ञानात्मक विकास
(3) नैतिक विकास
(4) सामाजिक विकास
Ans : 3
Math
- समीकरण 2x+5 = 2x+3 + 12 में x का मान है
(1) -1
(2) -2
(3) -3
(4) 3
Ans :1
- यदि व्यंजक x2 – 2ax + a2 को x + a से भाग दिया जाए, तो 4 शेष बचता है तो a का मान है
(1) 0
(2) ±1
(3) ±2
(4) ±3
Ans :2
- 1 + 2 + 3 +…….+ 10 – 50 का मान है
(1) 4
(2) 5
(3) 10
(4) 55
Ans :2
- यदि प्रेक्षणो x, x+3, x+5, x+7, x+10 का माध्य 9 है,
तब अंतिम तीन प्रेक्षणो का माध्य है
(1) 1013
(2) 1023
(3) 1113
(4) 1123
Ans :3
- यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण एक-दूसरे को समकोण पर द्विभाजित करते है तो यह है:
(1) समचतुर्भुज
(2) समलम्ब – चतुर्भुज
(3) आयत
(4) पतंग
Ans :1
- कार्तीय तल में बिंदु (-2, -3) उसके किस पाद मे स्थित है?
(1) प्रथम
(2) द्वितीय
(3) तृतीय
(4) चतुर्थ
Ans :6
- एक व्यक्ति अपनी यात्रा का दो पाँचवाँ भाग ट्रेन से एक-तिहाई बस द्वारा, एक चौथाई कार तथा शेष 3 km दूरी पैदल चला, तो उस की यात्रा की कुल दूरी है
(1) 118 Km
(2) 108 Km
(3) 180 Km
(4) 80 Km
Ans :3
- x + 1x = 5 के लिए x2 + 1×2 = 5 का मान है
(1) 25
(2) 24
(3) 23
(4) 20
Ans :3
- निम्न विकल्पों में से कौन सा विकल्प (x+y)3 – (x3 + y3) का गुणनखंड है
(1) x2 + y2 + 2xy
(2) x2 + y2 – xy
(3) xy2
(4) 3xy
Ans :4
- एक n भुजा वाले बहुभुज के किसी शीर्ष स खींचे गए विकर्णों किसी संख्या के लिए व्यंजक है
(1) 2n+1
(2) n-2
(3) 5n+2
(4) n-3
Ans :4
- किसी वस्तु का अंकित मूल्य रुपया 500 है| दुकानदार 5% की छूट देता है और फिर भी 25% लाभ कमाता है| वस्तु का लागत मूल्य है (1) रुपया 280
(2) रुपया 225
(3) रुपया 425
(4) रुपया 380
Ans :4
- राधिका ने रुपया 2,50,000 में एक कार खरीदी अगले वर्ष इसकी कीमत 10% गिर गई तथा पुनः अगले वर्ष की कीमत 12% और गिर गई इन दोनों वर्षों में कार की कीमत में संपूर्ण घटने का प्रतिशत है
(1) 3.1%
(2) 22%
(3) 20.8%
(4) 8%
Ans :3
- 248 + 52 + 144 का मान है
(1) 14
(2) 12
(3) 16
(4) 13
Ans :3
- मान दिशाओं को इस प्रकार घुमाया जाए कि जहाँ दक्षिण- पूर्व दिशा है वहाँ उत्तर दिशा प्रदर्शित की जाए तब पश्चिम दिशा किधर दर्शायी जाएगी
(1) उत्तर -पश्चिम
(2) दक्षिण -पश्चिम
(3) उत्तर -पूर्व
(4) पूर्व
Ans :3
- किसी संख्या का 16% जब 21 से जोड़ा जाए, तो स्वयं संख्या प्राप्त होती है, संख्या ज्ञात करो
(1) 81
(2) 25
(3) 18
(4) 64
Ans :2
- किसी 5 सदस्यों वाले परिवार की औसत आयु 20 वर्ष है परिवार का सबसे छोटा सदस्य 10 वर्ष का ह जब सबसे छोटा सदस्य पैदा हुआ तब परिवार की औसत आयु क्या थी
(1) 10 वर्ष
(2) 10 वर्ष 6 महीने
(3) 12 वर्ष 6 महीने
(4) 8 वर्ष
Ans :3
- यदि एक वृत्त की परिधि 4xसे 8xसे बढ़ायी जाती है, तो उसका क्षेत्रफल होगा:
(1) तीन गुना
(2) आधा
(3) चार गुना
(4) दो गुना
Ans :3
- यदि प्रथम n प्राकृत संख्याओ का माध्य 15 है, तो n का मान है
(1) 26
(2) 27
(3) 28
(4) 29
Ans :4
- कोण कीजिए तो अपने कोटिपूरक के बराबर है
(1) 90o
(2) 60o
(3) 45o
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans :3
- 3 + 73 – 47= c + d7 है तो c + d का मान है
(1) 52103
(2) -52103
(3) 51103
(4) -51103
Ans :2
- (7 + 6 ) (7 – 6 ) + 200 का मान है
(1) 201
(2) 202
(3) 0
(4) 199
Ans :1
- संख्याओं 2, (4)⅓, (5)¼, (3)⅙ में सबसे छोटी संख्या है
(1) 2
(2) (4)⅓
(3) (5)¼
(4) (3)⅙
Ans :4
- यदि संख्या5132416?,3 से विभाज्य है, तो? के स्थान पर सबसे बड़ा अंक होगा
(1) 8
(2) 6
(3) 7
(4) 9
Ans :1
- दो प्राकृत संख्याएं 6: 11 के अनुपात में है यदि इनका ल.स. 462 हो, तो इनका म.स. है
(1) 17
(2) 5
(3) 66
(4) 7
Ans :4
- दो भाइयों की आयु का योग तथा अंतर दोनों ही रूढ़ संख्याए है यदि बड़े की उम्र 23 वर्ष हो तो छोटे की उम्र हो सकती है
(1) 8 वर्ष
(2) 12 वर्ष
(3) 18 वर्ष
(4) 21 वर्ष
Ans :3
- यदि क किन्ही दो प्राकृत संख्याओं का योग 48 हो तो उक्त संख्याओं का अनुपात कदापि नहीं होगा
(1) 3: 5
(2) 5: 7
(3) 2: 6
(4) 2: 5
Ans :4
- n के विषम पूर्णांक होने पर निम्न संख्याओं में कौन एक सम पूर्णांक है
(1) 3n – 8
(2) 5n2 + 4
(3) 3n2 + 5
(4) 4n2 + 5
Ans :3
- काजोल 1 घंटे में एक किताब का 1/3 भाग पढ़ती है वह किताब को 215 घंटे पढ़ती है इस किताब का कितना भाग पढ़ने को शेष बचता है?
(1) 1/3
(2) 1/5
(3) 4/15
(4) 7/15
Ans :3
- यदि एक संख्या से ½ घटाया जाता है और तत्पश्चात 1/2 से गुणा किया जाता है, संख्या 1/8 में बदल जाते हैं वह संख्या है
(1) 3/8
(2) 1/4
(3) 4/5
(4) 3/5
Ans :1
- दो अंको वाली संख्या के दोनो अंको का योग 9 है। यदि संख्या मे 27 जोड़ दिया जाये, तो अंको का क्रम उलट जाता है। वह संख्या है
(1) 54
(2) 27
(3) 63
(4) 36
Ans :4
Environment
- निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है
(1) गुजरात
(2) गोवा
(3) राजस्थान
(4) महाराष्ट्र
Ans : 3
- किसी नदी के प्रदूषण स्तर को माप की जाती है
(1) ATP
(2) STP
(3) BOD
(4) WPL
Ans : 3
- वायरस संक्रमण से होने वाला रोग है
(1) टाइफाइड
(2) कॉलरा
(3) जुकाम
(4) मलेरिया
Ans : 3
- भारत में कृषि को प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है
(1) तापमान
(2) आद्रता
(3) पवन
(4) विष्टि
Ans : 4
- वायुमंडल की सबसे ठंडी परत कौन सी है
(1) ताप मंडल
(2) मध्य मंडल
(3) छोभ मंडल
(4) आयन मंडल
Ans : 2
- निम्नलिखित में से कौन सा एक ग्रीन हाउस गैस है
(1) सल्फर डाइऑक्साइड
(2) ऑक्सीजन
(3) ऑर्गन
(4) मीथेन
Ans : 4
- भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत हुई
(1) 1973
(2) 1982
(3) 1992
(4) 1996
Ans : 1
- पृथ्वी तल पर उस काल्पनिक रेखा को क्या कहते है जो180० मिरिडियन ( याम्योत्तर) पर खिची है ?
(1) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(2) कर्क रेखा
(3) विषुवत रेखा
(4) प्रधान याम्योत्तर रेखा
Ans : 1
- निम्नलिखित में से किस राज्य में गल्फऑफ मन्नार मरीन राष्ट्रीय पार्क स्थित है
(1) गुजरात
(2) तमिलनाडु
(3) अंडमान द्वीप
(4) पश्चिम बंगाल
Ans : 2
- जनगणना – 2011 के अनुसार भारत में लिंगानुपात हैः
(1) 940: 1000
(2) 916: 1000
(3) 920: 1000
(4) 982: 1000
Ans : 1
- निम्नलिखित मे किस एक प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है
(1) चींटी
(2) केचुआ
(3) मधुमक्खी
(4) तितली
Ans : 2
- पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आंदोलन से कौन सा राज्य जुड़ा हुआ है
(1) उत्तर प्रदेश
(2) झारखंड
(3) उत्तराखंड
(4) छत्तीसगढ़
Ans : 3
- जीवों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है
(1) इटियोलाजी
(2) नियोलाजी
(3) इथोलाजी
(4) डेमोलाजी
Ans : 3
74 : समुद्री शैवाल किसका महत्वपूर्ण स्रोत है
(1) क्लोरीन
(2) ब्रामीन
(3) आयोडिन
(4) लोहा
Ans : 3
- शैक (लाइेकेन) है |
(1) परजीवी
(2) रसायन स्वपोषी
(3) अपघटक
(4) सहजीवी
Ans : 4
- सी. एन.जी का ईधन के रूप मे किस मे इस्तेमाल होता है
(1) वाहनों में
(2) उद्योगों में
(3) खाना बनाने में
(4) वाहनों एवं उद्योगों में
Ans : 4
- पर्यावरण जागरूकता का किसके द्वारा सृजन किया जा सकता है
(1) व्याख्यान
(2) क्षेत्रीय भ्रमण
(3) समूह वार्तालाप
(4) अध्ययन
Ans : 2
- L.P. G किस का संक्षिप्त रूप है
(1) लो पेड गेमस
(2) लोकल पैसेंजर गाड़ी
(3) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
(4) लोकल पेट्रोलियम गैस
Ans : 3
- पृथ्वी पर पहुंचने से पहले ओजोन परत किन किरणों को अवशोषित करती हैं
(1) गामा किरणें
(2) एक्स किरणे
(3) पराबैंगनी किरणें
(4) बीटा किरणे
Ans : 3
- चमगादड़ स्तनधारी है क्योंकि वह
(1) उड़ता है
(2) रात्रिचर है
(3) शाकाहारी है
(4) बच्चे देता है
Ans : 4
- पर्यावरण की परिभाषा क्या है
(1) एबायोटिक बायोटिक घटक
(2) समुंद्र तल के नीचे पृथ्वी पर वस्तुएं
(3) चीजें जो हमको कहती हैं
(4) कोई नहीं
Ans : 1
- निम्नलिखित अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में कौन सी संस्था वन जीवन संरक्षण के प्रति समर्पित है
(1) UNFPA
(2) UNDP
(3) UNESCO
(4) WHO
Ans : 2
- कृतिम वर्षा के लिए मेघ बीजन के लिए प्रयुक्त रसायन है
(1) सिल्वर नाइट्रेट
(2) पोटेशियम ब्रोमाइड
(3) सिल्वर आयोडाइड
(4) पोटेशियम नाइट्रेट
Ans : 3
84 बायोडीजल तैयार किया जाता है
(1) यूट्री कुलेरिया
(2) जैट्रोफा
(3) देवदार
(4) यूकेलिप्टस
Ans : 2
- विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है (1) 21 मार्च
(2) 16 सितंबर
(3) 25 अप्रैल
(4) 5 जून
Ans : 2
- सिल्वीकल्चर सम्बन्धित है
(1) वन एवं वन्य उत्पाद
(2) सिल्क
(3) फूल
(4) उर्वरक
Ans : 1
- निम्नलिखित मे से किस जनपद मे चन्द्र प्रभा वन्य जीव अभयारण्य स्थित है
(1) लखीमपुर खीरी
(2) चंदौली
(3) लखनऊ
(4) वाराणसी
Ans : 2
- निम्मलिखित में से कौन द्वितीय श्रेणी का उपभोक्त है
(1) हाथी
(2) साँप
(3) शेर
(4) बकरी
Ans : 2
- झूम खेती होती है
(1) केरल
(2) बिहार
(3) मेघालय
(4) तमिलनाडु
Ans : 3
- शुष्क बर्फ किसका ठोस रुप है
(1) अमोनिया
(2) कार्बन डाइ आक्साइड
(3) नाइट्रोजन
(4) ऑक्सीजन
Ans : 2
Hindi
- कपटी मित्र के लिए सही मुहावरा है
(1) दाँत काटी रोटी
(2) आस्तीन का साँप
(3) अक्ल की दुम
(4) आबनूस का कुन्दा
Ans : 2
- इन्द्रियो को जीतने वाले के लिए एक शब्द है
(1) दूरदर्शी
(2) दत्तचित
(3) कुशाग्रबुद्धि
(4) जितेन्द्रिय
Ans : 4
- पवन का सन्धि-विच्छेद है
(1) प + अवन
(2) प + वन
(3) पो + अन
(4) पौ + अन
Ans : 3
- पुनर्जन्म का संधि -विच्छेद है
(1) पुनर +जन्म
(2) पुः + नर जन्म
(3) पुनः +जन्म
(4) पुनर + आजन्म
Ans : 3
- इत्यादि शब्द मे कौन सी संधि है
(1) यण संधि
(2) वृद्धि संधि
(3) गुण संधि
(4) दीर्घ संधि
Ans : 1
- ‘नाक रगड़ना’का क्या अर्थ है
(1) नाक में चोट लगना
(2) इज्जत देना
(3) दीनता पूर्वक प्रार्थना करना
(4) चापलूसी करना
Ans : 3
- ‘उन्मूलन’ का विलोम क्या है
(1) उत्थान
(2) उत्कर्ष
(3) रोपण
(4) अवनति
Ans : 3
- महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है
(1) चारण काल
(2) आदिकाल
(3) वीर काल
(4) बीजवपन काल
Ans : 4
- ‘अति सूधो सनेह को मारग है’ किसकी पंक्ति है
(1) आलम
(2) बोधा
(3) ठाकुर
(4) घनानन्द
Ans : 4
- ‘कालिन्दी’ का पर्यायवाची क्या है?
(1) सरस्वती
(2) लक्ष्मी
(3) गंगा
(4) यमुना
Ans : 4
- आधुनिक हिंदी साहित्य की पहली आत्मकथा के लेखक कौन माने जाते हैं
(1) बाबू श्यामसुंदर दास
(2) देवेंद्र सत्यार्थी
(3) हरिवंश राय बच्चन
(4) जयशंकर प्रसाद
Ans : 1
- कार्य के आरंभ में ही विध्न पड़ना किस मुहावरे का अर्थ है?
(1) सिर मारना
(2) सिर पर सेहरा बँधा होना
(3) सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना
(4) सिर पर शैतान सवार होना
Ans : 2
- किस कवि को ‘कवियों का कवी’ कहा जाता है?
(1) धर्मवीर भारती
(2) शमशेर बहादुर सिंह
(3) रघुवीर सहाय
(4) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
Ans : 2
- ‘दशरथ सुत तिहुँ लोक बखाना राम नाम का मरम है आना’ किस रचनाकार की पंक्तियाँ है ?
(1) तुलसीदास
(2) कबीर
(3) केशवदास
(4) सूरदास
Ans : 1
- हिन्दी का पहला पत्र है
(1) उदंत मार्तण्ड
(2) इतिहास तिमिर नाशक
(3) बनारस अखबार
(4) हरिश्चन्द्र
Ans : 1
- चिन्तामणि किसका निबन्ध संग्रह है ?
(1) बालमुकुन्द गुप्त
(2) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(3) रामचंद्र शुक्ल
(4) श्यामसुंदर दास
Ans : 3
- काशी नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना किस वर्ष में हुई
(1) 1893 ई.
(2) 1900 ई.
(3) 1903 ई.
(4) 1905ई.
Ans : 1
- प्रेम सागर किसकी रचना है
(1) मुंशी सदासुखलाल
(2) सदल मिश्र
(3) लल्लू लाल जी
(4) रामप्रसाद निरंजनी
Ans : 4
- व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते हैं
(1) तीन
(2) चार
(3) पाँच
(4) छः
Ans : 3
- हिंदी के शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है
(1) प्रत्यय
(2) संज्ञा
(3) क्रिया
(4) सर्वनाम
Ans : 3
- कारक के कितने भेद होते है
(1) सात
(2) आठ
(3) नौ
(4) दस
Ans : 2
- ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन सा है
(1) मूर्द्धा
(2) कण्ठ
(3) तालु
(4) दंत
Ans : 2
- ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है
(1) क् + ष
(2) क् + च
(3) क् + छ
(4) क् + श
Ans : 1
- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए:
(1) अस्प्रस्यता
(2) अस्पृष्यता
(3) अस्पृश्यता
(4) अस्प्रश्यता
Ans : 3
- कवि का स्त्रीलिंग है
(1) कविइत्री
(2) कवित्री
(3) कवयित्री
(4) कवियित्री
Ans : 3
- ‘तरणि’ का पर्यायवाची शब्द है
(1) सूर्य
(2) नाम
(3) युवती
(4) नदी
Ans : 1
- ‘मीन’ का पर्यायवाची शब्द है
(1) शिखी
(2) शापक
(3) विभावरी
(4) मत्स्य
Ans : 4
- दिये हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है
(1) आत्मजा
(2) नन्दिनी
(3) भार्या
(4) कन्या
Ans : 3
- अनुपम का पर्यायवाची शब्द है
(1) स्वर्गीय
(2) लौकिक
(3) पार्थिव
(4) अद्वितीय
Ans : 4
- कान का कच्चा होने का अर्थ है
(1) कम सुनना
(2) सुनी बात पर विश्वास करना
(3) दूसरे की बात मानना
(4) कान का कमजोर
Ans : 2
English
- Adjective of Body
(1) Corporal
(2) Bodily
(3) Corporeal
(4) All the above
Ans : 2
- As unstable as_________
(1) water
(2) mule
(3) mercury
(4) air
Ans : 3
- give one_word substitution to the following:
Life history of a man written by himself is called
(1) Bibliography
(2) Calligraphy
(3) Biography
(4) Autobiography
Ans : 4
- Change the following into passive voice:
Rita writes a letter was written to him by Rita everyday.
(1) To him a letter was written by Rita everyday.
(2) A letter was written to him by Rita everyday.
(3) A letter is written to him by Rita everyday.
(4) He is being written a letter by Rita everyday.
Ans : 3
125.Change the following Verb into Noun:
Approve
(1) Approving
(2) Approval
(3) Approved
(4) Approves
Ans : 2
- Choose the correct figure of Speech in the following sentence: ‘Fair is foul and foul is fair’
(1) Hyperbole
(2) Oxymoron
(3) Metaphor
(4) Simile
Ans : 2
- Which of the following was a ‘Nature Poet’?
(1) Edgar Allen Poe
(2) William Wordsworth
(3) wole Soyinka
(4) Walt Whitman
Ans : 2
- Name the famous poet who wrote the following lines: “Where the mind is without fear and the head is held high..…..”
(1) Sarojini Naidu
(2) Toru Dutt
(3) Rabindranath Tagore
(4) John Milton
Ans : 3
- The cast away is famous short story written by which of the following others author?
(1) Ruskin Bond
(2) Khushwant Singh
(3) E. V. Lucas
(4) Rabindranath Tagore
Ans : 4
- Choose the synonym for the following word:
Derogatory
(1) Resolution
(2) Solace
(3) Humiliating
(4) Forlorn
Ans : 3
- “Poos Ki Raat” is written by which famous author?
(1) Munshi Premchand
(2) Sarojini Naidu
(3) Jai Shankar Prasad
(4) R.K.Laxman
Ans : 1
- In the given two sentences select from the answer choice the word which has the same meaning and can be used in the same context as the underlined part of both the sentences:
1.The stadium is so large that it can seat more than two hundred spectators.
2.Mohan is willing to adjust his tour programme accordingly.
(1) Accommodate
(2) Hold
(3) Arrange
(4) Give place
Ans : 1
- Point out the figure of speech used in the following sentence.
Integrity is the backbone of character.
(1) simile
(2) Metaphor
(3) Apostrophe
(4) Oxymoron
Ans : 2
134.Find out the grammatically correct sentence
(1) This is the road to go.
(2) Let us aim to do good.
(3) Take down his address in your copy.
(4) I wrote to him yesterday.
Ans : 4
- The the poem “On his Blindness”is composed by which of the following poets?
(1) P.B.Shelley
(2) John Keats
(3) John Milton
(4) Robert Frost
Ans : 3
- Pick out the incorrectly spelt word
(1) Elucidate
(2) Exeggarate
(3) Exile
(4) Exonerate
Ans : 2
- Pick out the incorrectly spelt word
(1) Enunciate
(2) Gullible
(3) Infallible
(4) Instegate
Ans : 4
- Complete the sentence with appropriate word:
Your handwriting should be
(1) Intelligent
(2) Intelligible
(3) Intellectual
(4) Introvert
Ans : 2
- Given the proper relative pronoun in the following sentence:
All_______ glitters is not gold.
(1) which
(2) that
(3) who
(4) whom
Ans : 3
- Find out the appropriate meaning of the given word:
Etymology
(1) Act of spying
(2) To free from blame
(3) Likeness of a person
(4) A study of the origin of words
Ans : 4
- Find out the appropriate meaning of the given word:
Inimitable
(1) Incapable of being reached
(2) Incapable of being believed
(3) Incapable of being imitated
(4) A list of goods
Ans : 3
- Choose one word for the following expression:
‘A lover of mankind’
(1) Theist
(2) Veteran
(3) Philanthropist
(4) Omnipotent
Ans : 3
- Find out the incorrect sentence:
(1) The apples are grown in many different countries
(2) Books are essential to a student.
(3) Chess is a game which requires great patience.
(4) The Sharmas live at Elgin Road.
Ans : 1
- Find out the incorrect sentence:
(1) Is this my pen, or is it yours?
(2) We got up at down and had breakfast at eight o’clock .
(3) We have a holiday on Christmas.
(4) Come back in an hour’s time.
Ans : 1
- Use the correct form of verb in the following sentence:
He______in Allahabad for five years.
(1) lives
(2) has been living
(3) have been living
(4) living
Ans : 2
- Choose the correct meaning of the following phrase:
Beck and call
(1) Came to nothing
(2) Under absolute control
(3) Under all conditions
(4) To rebuke
Ans : 3
- Choose the correct Antonyms for the following word:
Expedite
(1) Hostile
(2) Reluctant
(3) Delay
(4) Rigid
Ans : 3
- Fill in the blank with the correct Preposition:
The Judge acquitted him______the murder charge.
(1) off
(2) of
(3) for
(4) from
Ans : 2
- Fill in the blank with Past Perfect Continuous Tense:
The doctor was very tired as he_________alone.
(1) has worked
(2) had worked
(3) had been working
(4) has been working
Ans : 4
- Find out the correct word of the asked grammatical category of the given word:
“Adjective of Accent”
(1) Accentuate
(2) Accentual
(3) Accentuated
(4) Accentuation.
Ans : 2
Be the first to comment