
UPTET 2011 Paper-I
भाग I बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
- निम्नलिखित कक्षा में शिक्षण की खेल विधि आधारित है
(1) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
(2) शिक्षण की विधियों के सिद्धांतों पर
(3) विकास निवृत्ति के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
(4) शिक्षण के सामाजिक सिद्धांतों पर
Ans:3
- डिसलेक्सिया संबंधित है –
(1) मानसिक विकार से
(2) गणितीय विकार से
(3) पठन विकार से
(4) व्यावहारिक विकार से
Ans:3
- विशेष रुप से जरूरतमंद बच्चों का प्रबंध होना चाहिए
(1) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
(2) विशेष विद्यालय में प्रवेश बच्चों के लिए विकसित विधियों द्वारा
(3) विशेष विद्यालय में
(4) विशेष विद्यालयों में विशेष शिक्षकों द्वारा
Ans:1
- अधिगम के प्रक्रम में अभिप्रेरण-
(1) सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है
(2) पुरानी अधिगम से नए अधिगम में विभेदित करता है
(3) एकदिशीय रूप से सोचने मे सीखने वालो को प्रस्तुत करता है
(4) नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रुचि का सृजन करता है
Ans:4
- कक्षा पाँच के न्यून दृष्टि वाले बच्चे को –
(1) निम्न स्तर के कार्य करने के लिए माफ करना उचित है
(2) उसके दैनिक कार्य में उसके माता पिता तथा मित्रों को सहायता करनी चाहिए
(3) कक्षा में सामान्य रूप से बर्ताव करना चाहिए एवं ऑडियो सीडी के जरिए सहायता प्रदान करनी चाहिए
(4) कक्षा में विशेष बर्ताव करना चाहिए
Ans: 3
- श्यामपट्ट को शिक्षण साधन सामग्री के किस समूह में अन्तर्भुक्त किया जा सकता है?
(1) श्रव्य साधन
(2) दृश्य साधन
(3) दृश्य श्रव्य साधन
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans: 2
- निम्न में से कौन शिक्षण कुशलता से संबंधित है
(1) श्यामपट्ट पर लिखना
(2) प्रश्नो को हल करना
(3) प्रश्न पूछना
(4) इनमें से सभी
Ans: 4
- कक्षा में जो विद्यार्थी प्रश्न पूछते हैं उन्हें –
(1) कक्षा के बाद शिक्षक से मिलने की सलाह दी जाए
(2) कक्षा चर्चा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
(3) लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए
(4) स्वतंत्र रुप से उत्तर ढूंढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए
Ans: 3
- शिक्षा की किण्डरगार्टन पद्धति का प्रतिपादन किया –
(1) टी.पी. नन ने
(2) स्पेंसर ने
(3) फ्रोबेल ने
(4) माण्टेसरी ने
Ans: 3
- एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है। आप
(1) बच्चे की उपेक्षा करेंगे
(2) अभिभावक को लिखेंगे
(3) आप स्वयं उनसे मिलने जाएंगे
(4) बच्चे को दंड देना शुरू करेंगे
Ans: 3
- बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है –
(1) बहुत तरीके से बच्चे वयस्कों के समान होते है
(2) बच्चों की युवा वयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
(3) बचपन आधारिक रूप से ‘प्रतीक्षा अवधि’ है
(4) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है।
Ans: 4
- एक प्रमाणीकृत पठन परीक्षण लेने के लिए पाँचवीं कक्षा को प्रस्तुत करने में शिक्षक को अधिकाधिक परामर्श दिया जाता है कि –
(1) बच्चों को बोलना कि परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण है तथा वह उसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा ।
(2) पूर्ववर्ती परीक्षा में साधन प्रश्नों को चिह्नित करना एवं छात्रों उन्हें उत्तर देने की अनुमति देना।
(3) निम्न कोटि के पाठकों को प्रशिक्षण देना ताकि कक्षा के शेष बच्चे किसी भी तरीके से अच्छा करें
(4) प्रशिक्षण में आने वाले सामान प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्रों को अभ्यास कर आना
Ans: 4
- असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा
(1) सुनिर्मित पाठों में
(2) स्वतंत्र अध्ययन में
(3) नियोजित निर्देश में
(4) अभ्यास पुस्तिकाओं में
Ans: 2
- आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है । आप –
(1) उसके साथ संतुष्ट रहेंगे
(2) उसे अतिरिक्त गृह कार्य नहीं देंगे
(3) वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे ।
(4) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है
Ans: 3
- यदि कुछ विद्यार्थी कक्षा मे अध्ययन की चित्तवृत्ति में नहीं हैं,
तो आप –
(1) उन्हें अध्ययन के लिए बाध्य करेंगे I
(2) उन विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ने के लिए कहेंगे l
(3) उन्हें चेतावनी देंगे कि वे अवश्य अध्ययन करें नहीं तो आप प्रधानाध्यापक को सूचित कर देंगे
(4) उन्हें उनकी रुचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बताएंगे
Ans: 4
- वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रुप से सोचना शुरु करता है ,कहा जाता है –
(1) संवेदन प्रणोद अवस्था
(2) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था
(3) पूर्व क्रियात्मक अवस्था
(4) मूर्तक्रियात्मक अवस्था
Ans : 4
- बच्चों की बौद्धिक विकास के चार सुस्पष्ट स्तरों को पहचाना गया था
(1) कोलबर्ग द्वारा
(2) एरिक्सन द्वारा
(3) स्कीनर द्वारा
(4) पियाजे द्वारा
Ans : 4
- अल्प वयस्क बच्चों के अधिगम प्रक्रम में अभिभावकों की भूमिका होनी चाहिए
(1) निषेधात्मक
(2) अग्र सक्रिय
(3) संवेदनात्मक
(4) उदासीन
Ans : 2
- बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहां परिभाषित किया जा सकता है
(1) खेल के मैदान में
(2) विद्यालय एवं कक्षा में
(3) ऑडिटोरियम में
(4) गृह में
Ans : 2
- …………. को अनुप्रिया शिक्षण के एक संकेत के रूप में विवेचित किया जाता है
(1) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
(2) शिक्षक द्वारा दिया गया उपचारात्मक कार्य
(3) विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछना
(4) कक्षा में पूर्ण निरवता
Ans : 3
- कक्षा में विद्यार्थियों की रुचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक के लिए उचित है
(1) श्यामपट्ट का प्रयोग करना
(2) चर्चा करना
(3) कहानी कहना
(4) प्रश्न पूछना
Ans : 4
- विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है
(1) वह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा
(2) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा
(3) यह समय बिताने में सहायक होगा
(4) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
Ans : 4
- परिवार एक साधन है
(1) अनौपचारिक शिक्षा का
(2) औपचारिक शिक्षा का
(3) गैर औपचारिक शिक्षा का
(4) दूरस्थ शिक्षा का
Ans : 1
- एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यो को विकसित कर सकता है
(1) महान व्यक्तियो के बारे मे बताकर
(2) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
(3) आदर्श रूप से बर्ताव कर
(4) उन्हें अच्छी कहानियाँ सुनाकर
Ans : 3
25.एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(1) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
(2) कक्षा में समयानुवर्ती होना
(3) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
(4) एक सुवक्ता होना
Ans : 3
- आप एक अतिसक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएंगे
(1) मुझे पहली पंक्ति में बताएंगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे
(2) उसे कक्षा के कोने में बैठने की जगह निर्धारित करेंगे
(3) उसे श्यामपट्ट साफ करने का काम देंगे
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans : 3
- पृथक – पृथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होती है
(1) उनके अभिभावको की चित्तवृत्ति पर
(2) उनमे समकक्षियों की अभिवृत्ति पर
(3) दूरदर्शन के प्रभाव पर
(4) उनके सहोदरों की अभिवृत्ति पर
Ans : 1
- आपसे अपनी कक्षा में दो मंद बुद्धि बच्चों को बैठाने के लिए कहा गया है। आप –
(1) उन्हें अपने विद्यार्थी के रूप में ग्रहण करने से इनकार करेंगे
(2) प्रधानाध्यापक से उन्हें किसी और कक्षा जो कि मंद बुद्धि बालकों के लिए विशेष रुप से चिह्नित है में बैठने के लिए कहेंगे
(3) ऐसी विद्यार्थियों को सिखाने की तकनीकी सीखेंगे
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans : 3
- एक शिक्षक को साधन संपन्न होना चाहिए। इसका अर्थ है –
(1) उनके पास पर्याप्त धन संपदा होने चाहिए ताकि उसे शिक्षक देने की जरूरत ना पड़े।
(2) उनका अधिकारियों के उच्च स्तर का संपर्क होना चाहिए।
(3) उनका अपने विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
(4) विद्यार्थियों के बीच उनकी प्रसिद्धि होनी चाहिए
Ans : 3
- बच्चों में संवेगात्मक समायोजन प्रभावी होता है
(1) व्यक्तित्व निर्माण में
(2) कक्षा शिक्षण में
(3) अनुशासन में
(4) इनमें से सभी में
Ans : 4
भाग II गणित
- 4 अंको वाली वृहत्तम तथा न्यूनतम संख्याओं का योगफल है
(1) 9999
(2) 10000
(3) 10999
(4) 11999
Ans : 3
- शुरु में तापमान 18℃ बढ़ता है फिर 23℃ घटता है यदि प्रारंभिक तापमान 27℃ हो, तो अंतिम तापमान क्रम क्या होगा?
(1) 22℃
(2) 23℃
(3) 24℃
(4) 25℃
Ans : 1
- मान निकालिए
(-2) x (-3) x (-4) (-5) x (-6)
(1) -360
(2) 360
(3) -720
(4) 720
Ans : 3
- 8 कि. ग्रा. 350 ग्राम से 3 कि.ग्रा. 178 ग्राम को घटाइए
(1) 5 कि. ग्रा.172 ग्राम
(2) 4 कि. ग्रा. 272 ग्राम
(3) 4 कि. ग्रा. 172 ग्राम
(4) 4 कि. ग्रा. 472 ग्राम
Ans : 1
- 3.5 सेमी. व्यास वाले वृत्त की परिधि है –
(1) 11.3 सेमी.
(2) 11 सेमी.
(3) 10.1 सेमी.
(4) 9.6 सेमी.
Ans : 2
- संक्रिया (9+7) / 4 x 5=?
(1) 187/7
(2) 16/20
(3) 20
(4) 4/5
Ans : 3
- भिन्नों को आरोही क्रम में सजाने का विन्यास है –
(1) ⅜, ⅚, ⅔, 5/9
(2) ⅚, ⅔, 5/9, 3/8
(3) ⅜, 5/9, ⅔, 5/6
(4) ⅜, ⅔, 5/9, 5/6
Ans : 3
- मार्टिन के पास कुछ मार्बल हैं। उनमें से उसने 14 खो दिए। फिर भी 6 रह गए। आरंभ में उनके पास कितने मार्बल थे ?
(1) 8
(2) 20
(3) 84
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans : 2
- सरल कीजिए
13+79710 114
(1) 7/9
(2) 129
(3) 17/9
(4) 149
Ans : 2
- 2.6 x 0.91 = ?
(1) 2.366
(2) 0.2366
(3) 23.66
(4) 236.6
Ans : 1
- 64-364 का मान है
(1) 4
(2) 8
(3) 16
(4) 32
Ans : 1
- -0.008 का घनमूल क्या है?
(1) -2
(2) -0.2
(3) -0.02
(4) -0.002
Ans : 2
- 496 योग 318 का निकटतम सैकड़ा में मान है –
(1) 814
(2) 800
(3) 178
(4) 700
Ans : 2
- 4 -17=?
(1) 37
(2) 417
(3) 367
(4) 57
Ans : 3
- 214+ 34=?
(1) 54
(2) 104
(3) 13
(4) 3
Ans : 4
- एक आयताकार टंकी की लम्बाई = 6 मी. , चौड़ाई = 2.4मी. तथा गहराई = 1 मी. है। आधी भरी हुई टंकी में जल का आयतन होगा –
(1) 6 मी3
(2) 6.4 मी3
(3) 6.8 मी3
(4) 7.2 मी3
Ans : 4
- दो समांतर रेखाओं के बीच की दूरी-
(1) घटती है
(2) बढ़ती है
(3) बराबर रहती है
(4) घट या बढ़ सकती है
Ans : 3
- 270° माप का कोण एक उदाहरण है
(1) न्यून कोण का
(2) अधिक कोण का
(3) समकोण का
(4) प्रतिवर्ती कोण का
Ans : 4
49.108 और 144 का ल.स. क्या होगा?
(1) 3888
(2) 432
(3) 648
(4) 216
Ans : 2
- एक त्रिभुज की भुजाओ की माप 5 सेमी., 12 सेमी. तथा 13 सेमी. है। त्रिभुज का प्रकार बताईए।
(1) समबाहु त्रिभुज
(2) समद्विबाहु त्रिभुज
(3) अधिक कोण त्रिभुज
(4) समकोण त्रिभुज
Ans : 4
- 9 ट्राइसाइकल मे कितने पाहिए होंगे?
(1) 3
(2) 27
(3) 9
(4) 18
Ans : 2
- 1012मीटर लंबी रस्सी से 458मीटर काटा गया| शेष राशि की लंबाई है
(1) 538मीटर
(2) 518मीटर
(3) 578मीटर
(4) 514मीटर
Ans : 3
53.मान ज्ञात कीजिए 37.1883.6
(1) 9.8
(2) 9.66
(3) 10.33
(4) 11.6
Ans : 3
- 999 तथा 3000 के बीच 4 अंकों वाली कितनी संख्याएँ हैं ?
(1) 2001
(2) 2000
(3) 1999
(4) 1998
Ans : 2
- बिना कोई शेषफल के निम्न में से कौन-सी संख्या 9361 को विभाजित करती है?
(1) 19
(2) 17
(3) 13
(4) 11
Ans : 4
- 112कितने आधे हैं
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) इनमे से कोई नही
Ans : 3
- 44 – 6 + 43 x 2 – 87 = ?
(1) 37
(2) 38
(3) 73
(4) 83
Ans : 1
- 8.2 सेमी लंबी प्रत्येक भुजा वाले वर्ग की परिसीमा क्या है?
(1) 64.16सेमी.
(2) 67.24सेमी.
(3) 32 .8सेमी.
(4) 16.2 सेमी.
Ans : 3
- एक टिन के बर्तन में 20 लीटर पेट्रोल है| रिसाव के कारण 3 लीटर पेट्रोल की हानि हुई टिन के बर्तन में कितना प्रतिशत पेट्रोल हो गया?
(1) 6623%
(2) 68 %
(3) 82 %
(4) 85 %
Ans : 4
- 3 पेंसिल का मूल्य 20 रू. है। 6 दर्जन पेंसिल का मूल्य क्या होगा
(1) 40 रु.
(2) 48 रु.
(3) 480 रु.
(4) 400 रु.
Ans : 3
भाग III पर्यावरणीय शिक्षा
——————————-
- निम्न में से कौन सी अंतर्राष्ट्रीय संस्था पूरे विश्व में पर्यावरण सुरक्षा की देखभाल करती है
(1) WWF
(2) WHO
(3) PETA
(4) UN
Ans : 1
- कीटनाशकों के अत्यधिक इस्तेमाल से होगा
(1) वायु प्रदूषण
(2) ध्वनि प्रदूषण
(3) जल प्रदूषण
(4) इनमें से सभी
Ans : 3
- लवण जो जल का अवशोषण करता है,कहलाता है
(1) हाइग्रोस्कोपिक लवण
(2) एनहाइड्रस लवण
(3) हाइड्रोफिलिक लवण
(4) हाइड्रोफोबिक लवण
Ans : 1
- पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरणों में, प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रखरखाव एवं प्रतिप्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है
(1) क्रोड संरक्षण
(2) स्वस्थाने संरक्षण
(3) अपस्थाने संरक्षण
(4) परिधीय संरक्षण
Ans : 3
- सामुद्रिक कच्छपों को जीवंत जीवाश्म कहा जाता है ,क्योंकि वे 150 मिलियन वर्षों से भी अधिक समय से पृथ्वी पर उपस्थित है।भारतीय उपमहाद्वीप के जल भागों में पाए जाने वाले पाँच प्रजातियों के समुद्री कच्छप में सबसे अधिक संख्या किस की है ?
(1) केनेप्स रिडले
(2) लागर हेड
(3) ऑलिव रिडले
(4) फ्लैट बैक
Ans : 3
- विश्व उष्मायन के लिए निम्न में से कौन एक कारक है?
(1) वाहनों से निकल गैसे
(2) पेड़ पौधों से निकली गैसे
(3) भटिटयों से निकली गर्म हवा
(4) रसोई गैस
Ans : 1
- धातुमय प्रस्तर किसे कहा जाता है
(1) बिटुमिनस
(2) बॉक्साइट
(3) मेटालॉयड
(4) अयस्क
Ans: 4
- पेड़ पौधे प्रदूषण को घटाते हैं क्योंकि वे अवशोषण करते हैं
(1) सल्फर डाइऑक्साइड
(2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) कार्बन मोनोऑक्साइड
(4) नाइट्रोजन
Ans : 2
- भूकम्प पर नापा जाता है
(1) बोफोर्ट पैमाने में
(2) डेसीबल में
(3) न्यूटन में
(4) रिक्टर पैमाने में
Ans : 4
- महासागरों में जल स्तर में वृद्धि का कारण है
(1) ध्रुवी प्रदेश में बर्फ का पिघलना
(2) अत्यधिक वर्षा
(3) अम्ल वर्षा
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans : 1
- वातावरण में अत्यधिक हानिकारक सल्फर मिश्रित गैस है
(1) S
(2) H2O
(3) SF6
(4) SO2
Ans : 4
- वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है
(1) वृक्षों द्वारा
(2) मछलियों द्वारा
(3) जंतुओं द्वारा
(4) सूर्य प्रकाश द्वारा
Ans : 1
- विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(1) 5 नवंबर को
(2) 5 जनवरी को
(3) 5 जून को
(4) 5 सितंबर को
Ans : 3
- सूर्य की हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन सा स्तर सुरक्षित रखता है
(1) आयन मंडल
(2) ओजोन स्तर
(3) क्षोभ मंडल
(4) चुम्बक मंडल
Ans : 2
- किसी जगह के फ्लोरा तथा फोना सूचित करता है
(1) पेड़ पौधे एवं जंतुओं को
(2) मछलियों एवं पेड़ पौधों को
(3) जंतुओं में मछलियों को
(4) पक्षियों एवं पेड़-पौधों को
Ans : 1
- पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है
(1) वायु
(2) तालाब
(3) जल
(4) मृदा
Ans : 2
- कौन जीवीय कारक नहीं है
(1) पेड़ -पौधे
(2) जंतु
(3) सूक्ष्म जीव
(4) प्रस्तर
Ans : 4
- अधिकतर पेड़ पौधे पाए जाते हैं
(1) स्थलमंडल में
(2) जलमंडल में
(3) वायुमंडल में
(4) प्रकाश मंडल में
Ans : 1
- अन्य मृत्यु जंतुओं पर जीवन निर्वाह करने वाले प्राणी को कहा जाता है
(1) पैरासाइट
(2) डीकम्पोजर
(3) स्कैंवेंजर
(4) आम्नीबोर
Ans : 3
- CNG संक्षिप्त रूप है
(1) नेचुरल गैस का
(2) कंप्रेस्ड नेचुरल गैस का
(3) कार्बोनाइज्ड नेचुरल गैस का
(4) कार्बुरेटर नेचुरल गैस का
Ans : 2
- निम्न में से कौन विश्व उष्मायन का कारण है
(1) जल प्रदूषण
(2) मृदा प्रदूषण
(3) वायु प्रदूषण
(4) ध्वनि प्रदूषण
Ans : 3
- महासागरों ने पृथ्वी के अधिकांश जगह आवृत्ति किया है जो लगभग है
(1) 3/4
(2) 1/2
(3) 1/4
(4) 2/3
Ans : 1
- स्टेलेक्टाइट एवं स्टेलेग्माइट मे निक्षेपण होता है।
(1) सिलिका का
(2) मैग्नीशियम कार्बोनेट का
(3) कैल्शियम कार्बोनेट का
(4) सोडियम कार्बोनेट का
Ans : 3
- निम्न में से कौन वायु प्रदूषण का एक उदाहरण है
(1) धुआँ एवं कुहासा
(2) वाहनों से निकलने वाली गैस
(3) जलती लकड़ी चारकोल कौन से निकली गैस
(4) इनमें से सभी
Ans : 4
- भारत तथा दूसरे देशों में प्रदूषण को रोकने के लिए बनाए गए नियम —–का प्रयोग रोकता है
(1) कागज के थैले
(2) प्लास्टिक के थैले
(3) नायलान के थैलेे
(4) चमड़े के थैले
Ans : 2
- हवा में उपस्थित ऑक्सीजन का प्रतिशत है लगभग
(1) 44 %
(2) 23 %
(3) 40%
(4) 21 %
Ans : 4
- परम तापक्रम पैमाना कौन सा है
(1) सेल्सियस
(2) फारेनहाइट
(3) केल्विन
(4) इनमें से सभी
Ans : 3
- प्रकाशसंश्लेषण संपादित होता है
(1) सभी पौधों द्वारा
(2) सभी जंतु एवं पौधे द्वारा
(3) सभी हरे पौधों द्वारा
(4) वायरसों द्वारा
Ans : 3
- ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है
(1) फॉन में
(2) डेसी में
(3) डेसीबल में
(4) डेसी मल में
Ans : 3
- निम्न में से कौन पर्यावरण के लिए हानिकारक है
(1) कागज
(2) कपड़ा
(3) धातु
(4) प्लास्टिक
Ans : 4
भाग IV हिंदी (भाषा– I)
निर्देश:(91-93) कुछ शब्द दिए गए हैं उन में प्रयुक्त उपसर्ग को चुनकर लिखिए
- आपमान
(1) अव
(2) उप
(3) अति
(4) अप
Ans : 4
- दुरावस्था
(1) दुस्
(2) दुर
(3) अव
(4) दु
Ans : 2
- पराजय
(1) परि
(2) प्र
(3) परा
(4) आ
Ans : 3
94.द्विगु समास का उदाहरण है-
(1) माता-पिता
(2) यथाशक्ति
(3) नवग्रह
(4) पीताम्बर
Ans : 3
- हिंदी किस लिपि में लिखी जाती है
(1) ब्राम्ही
(2) देवनागरी
(3) खरोष्ठी
(4) गुरुमुखी
Ans : 2
- सर्वनाम के कितने भेद हैं
(1) छह
(2) पाँच
(3) सात
(4) चार
Ans : 1
- आकाश- पाताल के बीच लगने वाला(-) चिह्न है –
(1) अल्प विराम चिन्ह
(2) विस्मयादिबोधक चिन्ह
(3) योजक चिन्ह
(4) उद्धरण चिन्ह
Ans : 3
- यह नयी साड़ी है ।वाक्य में ‘नयी’ शब्द है –
(1) सर्वनाम
(2) क्रिया
(3) क्रिया विशेषण
(4) विशेषण
Ans : 4
- नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए
(1) आम्र
(2) दूध
(3) शहीद
(4) खिड़की
Ans : 1
- दिए गए विकल्पों में से तदभव शब्द का चयन कीजिए
(1) बैंक
(2) अमीर
(3) अग्नि
(4) मुंह
Ans : 4
- निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सूर्य का पर्यायवाची नहीं है
(1) दिनकर
(2) रवि
(3) अंशुमाली
(4) यामिनी
Ans : 4
- मनोरथ का संधि विच्छेद होगा
(1) मनः + रथ
(2) मन + ओरथ
(3) मनो + रथ
(4) मन + रथ
Ans : 1
- विद्यार्थी उदाहरण है
(1) वृद्धि स्वर संधि का
(2) गुण स्वर संधि का
(3) व्यंजन संधि का
(4) दीर्घ स्वर संधि का
Ans : 4
- दिग्भ्रम उदाहरण है
(1) विसर्ग संधि का
(2) अयादि स्वर संधि का
(3) व्यंजन संधि का
(4) यण स्वर संधि का
Ans : 3
- बिल्ली छत पर कूद पड़ी
(1) अधिकरण कारक
(2) कर्म कारक
(3) संप्रदान कारक
(4) अपादान कारक
Ans : 4
- नीचे लिखे वाक्य के लिए एक शब्द बनाइए
जो युद्ध में स्थिर रहता है
(1) यशस्वी
(2) सत्याग्रही
(3) युधिष्ठिर
(4) अश्वारोही
Ans : 3
- शैव कहते हैं
(1) जो शक्ति की उपासना करता हैं
(2) जो शिव की उपासना करता है
(3) जो विष्णु की उपासना करता है
(4) जो किसी की उपासना नहीं करते हैं
Ans : 2
- वाचाल किसे कहते हैं
(1) जो जल्दी चलता है
(2) जिसकी चाल ठीक ना हो
(3) जो बहुत बोलता हो
(4) जो चुप रहता हो
Ans : 3
- श्याम धीरे -धीरे चलता है। ‘ धीरे-धीरे’ शब्द है –
(1) क्रिया
(2) क्रिया विशेषण
(3) विशेषण
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans : 2
निर्देश:(110-112) निम्नलिखित शब्दों में वर्तनी की अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
110.
(1) आनुषंगिक
(2) आनुसंगिक
(3) अनुसंगिक
(4) आनुषंगीक
Ans : 1
111.
(1) अन्ताक्षरी
(2) अन्त्याक्षरी
(3) अन्तअक्षरी
(4) अन्ताक्षरि
Ans : 2
112.
(1) सुषमा
(2) सुशमा
(3) शुषमा
(4) सुसमा
Ans : 1
निर्देश:(113-115) नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं प्रत्येक शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय दिए गए विकल्पों से चुनिए
- घुमक्कड़
(1) ओड़ा
(2) अक्कड़
(3) आक
(4) ऊ
Ans : 2
- डिबिया
(1) इया
(2) आ
(3) आई
(4) ई
Ans : 1
115.भिक्षुक
(1) अ
(2) उ
(3) उक
(4) अक
Ans : 3
- निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची है
(1) नीरद
(2) नीरज
(3) अम्बुज
(4) अम्बु
Ans : 1
- इंद्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है
(1) दूरदर्शी
(2) दत्ता चित्त
(3) कुशाग्र बुद्धि
(4) जितेंद्रीय
Ans : 4
- ‘अहा! आप आ गए’ वाक्य में ‘अहा’ शब्द है
(1) संज्ञा
(2) सर्वनाम
(3) अव्यय
(4) विशेषण
Ans : 3
- निम्नलिखित में पुलिंग शब्द कौन सा है
(1) नदी
(2) पानी
(3) इलायची
(4) प्यास
Ans : 4
- ‘पवन’ का संधि – विच्छेद
(1) प+ अवन
(2) प+ वन
(3) पो+ अन
(4) पौ+ अन
Ans : 4
भाग V English (Language- ॥)
- Choose the option that the nearly the same in meaning
ancient
(1) new
(2) mint
(3) aged
(4) sage
Ans : 3
- Choose the option that is nearly the same in meaning
plenty
(1) lot
(2) scarce
(3) gift
(4) bonus
Ans : 1
- Choose the word that can join the two given sentences
Write properly. Don’t write at all.
(1) but
(2) and
(3) so
(4) or
Ans : 4
- Choose the word that can join the two given sentences
She is pretty. She is proud.
(1) but
(2) because
(3) while
(4) not
Ans : 1
- Identify the verb in the given sentence
The leaves were yellow and sticky.
(1) leaves
(2) were
(3) yellow
(4) sticky
Ans : 2
- Choose the plural of the given word
knife
(1) knife
(2) knifes
(3) knives
(4) knifey
Ans : 3
- Choose the correct spelling
(1) ricieve
(2) recieve
(3) ricieve
(4) receive
Ans : 4
- Choose the correct spelling
(1) posess
(2) possess
(3) posses
(4) posseis
Ans : 2
- Choose the incorrect spelling
(1) longer
(2) mathemetics
(3) grammar
(4) arithmetic
Ans : 2
- Which is not a synonym of the given word
quarrel
(1) argument
(2) bickering
(3) discord
(4) quarry
Ans : 4
- Choose the option to which you cannot add er at its end and from a new word.
(1) sooner
(2) quicker
(3) timeer
(4) wicker
Ans : 3
- Choose the best option to complete the given sentence
There aren’t………….. people here
(1) much
(2) many
(3) a lot
(4) some
Ans : 2
- Choose the best option to complete the given sentence
(1) make
(2) do
(3) work
(4) give
Ans : 2
134.Choose the correct word order
(1) I Lent my pencil him
(2) My pencil I Lent him
(3) My pencil him I Lent
(4) I Lent him my pencil.
Ans : 4
- Choose the option to which you can add-ly at the end to form a new word.
(1) soonly
(2) laterly
(3) nowly
(4) fastly
Ans : 2
136.Which prefix can be used with the following words.
take, chief,behave
(1) non
(2) dis
(3) in
(4) mis
Ans : 4
- Fill in the blanks with correct preposition
He deals………rice.
(1) in
(2) with
(3) at
(4) on
Ans : 1
- Which suffix can be used with the following words?
spoon, mouth
(1) ily
(2) y
(3) er
(4) ful
Ans : 4
- For the question below, choose the best answer:
shall we go to the gym now?
(1) I’m too tired
(2) It’s very good
(3) Not at all
(4) I Suppose you can
Ans : 3
- Which is the adjective in the given sentence?
(1) tall
(2) girl
(3) met
(4) boy
Ans : 1
- Which is not an antonym of the given word? lovely
(1) tall
(2) ugly
(3) drab
(4) awful
Ans : 1
- Choose the best answer
What is your city like?
(1) I have no idea
(2) It’s small, but nice
(3) I like it a lot
(4) I don’t like it
Ans : 2
- Identify the adverb in the given sentence
The wicked boy slapped the girl loudly
(1) wicked
(2) boy
(3) slapped
(4) loudly
Ans : 4
- Choose the word opposite in meaning to the given word: drought
(1) flood
(2) dryness
(3) brought
(4) river
Ans : 1
- Choose the word opposite in meaning to the given word: ability
(1) feasibility
(2) unability
(3) disability
(4) inability
Ans : 4
- Choose the correct word order
(1) Music Jack loves
(2) Music. loves Jack
(3) Jack loves music
(4) Jack music loves
Ans : 3
- Choose the correct pronoun
It was my brother who went with………….
(1) her
(2) she
(3) he
(4) his
Ans : 1
- What are words that spell the same backwards called?
(1) Anagram
(2) Abbreviation
(3) Crossword
(4) palindrome
Ans : 4
- Choose the plural of the given word: 2ox
(1) box
(2) boxer
(3) boxs
(4) boxes
Ans : 4
- Choose the singular of the given word: leaves
(1) leave
(2) leaf
(3) levee
(4) none of these
Ans : 2
Be the first to comment