Paper : UPSSSC PET Exam 2021 (2nd Shift )

UPSSSC PET Exam 2021 (2nd Shift )

Exam Date : 24.08.2021

Test Book Series :— A   |     Total Question :— 100

1. निम्नलिखित किस क्रम में भारत आए ?

I. टामस रो

II. फाह्यान

III. ह्वेनसांग

(A) I, II, III

(B) II, I, III

(C) II, III, I

(D) III, I, II

 

Answer – (C)

2. सिराज़-उद्-दौला किस युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुआ था ?

(A) बक्सर

(B) प्लासी

(C) वाण्डिवाश

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer – (B)

3. इनमें से कौन ‘हड़प नीति’ का कट्टर समर्थक था ?

(A) लॉर्ड वेलेज़ली

(B) लॉर्ड डलहौजी

(C) लॉर्ड मिंटो

(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स

 

Answer – (B)

4. भारतीय इतिहास में धनवन्तरी कौन थे ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य के प्रसिद्ध सेनापति

(B) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की सभा को सुशोभित करने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक

(C) हर्ष के समय के एक प्रसिद्ध नाटककार

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer – (B)

5. मौर्यकालीन भारत के विवरण वाली “इंडिका” के लेखक थे –

(A) मेगस्थनीज

(B) फाह्यान

(C) ह्वेनसांग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer – (A)

6. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत में प्रथम बार आया ?

(A) 1925

(B) 1926

(C) 1919

(D) 1928

 

Answer – (D)

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किस अधिवेशन में ऐतिहासिक “पूर्ण स्वराज्य” (पूर्ण स्वतंत्रता) का प्रस्ताव पारित किया गया ?

(A) बम्बई

(B) लाहौर

(C) कराची

(D) लखनऊ

 

Answer – (B)

8. निम्न का मिलान करें:

a. इंडियन नेशनल आर्मी   1. लाला हरदयाल

b. गदर पार्टी                    2. सुभाषचन्द्र बोस

c. मित्र मेला                      3. वी.डी. सावरकर

d. होम रूल लीग              4. एनी बेसेन्ट

.   a b c d

(A) 1 2 3 4

(B) 2 1 3 4

(C) 3 4 1 2

(D) 4 2 1 3

 

Answer – (B)

9. निम्न में से किसने महात्मा गांधी के खिलाफत आन्दोलन से जुड़ने का विरोध किया ?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान

(B) फ़जलुल हक

(C) मोहम्मद अली जिन्ना

(D) अबुल कलाम आजाद

 

Answer – (C)

10. इनमें से कौन सा क्रांतिकारी संगठन काकोरी षड्यंत्र केस में शामिल था ?

(A) गदर पार्टी

(B) अनुशीलन समिति

(C) अभिनव भारत ग्रुप

(D) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

 

Answer – (D)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*