
UPSSSC PET Exam 2021 (1st Shift )
Exam Date : 24.08.2021
Test Book Series :— A
1. भारत में शासन करने वाले दिए गए शासकों का कालक्रमानुसार सही क्रम क्या है ?
I. शेरशाह सूरी
II. अकबर
III. अलाउद्दीन खिलजी
IV. इल्तुतमिश
(A) IV, I, III, II
(B) IV, III, I, II
(C) I, II, III, IV
(D) III, IV, I, II
Answer – (B)
2. निम्न में से कौन से संत शिवाजी के समकालीन थे ?
(A) तुकाराम
(B) चैतन्य
(C) नामदेव
(D) शंकराचार्य
Answer – (A)
3. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
Answer – (B)
4. चरक संहिता संबंधित है
(A) राजनीति
(B) चिकित्सा
(C) वास्तुकला
(D) गणित
Answer – (B)
5. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) B.C. 261 – कलिंग युद्ध
(B) A.D. 78 – शक संवत् की शुरुआत
(C) A.D. 622 – मुस्लिम युग की शुरुआत
(D) A.D. 1709 – औरंगज़ेब की मृत्यु
Answer – (D)
6. इनमें से किसे भारत के “ग्राण्ड ओल्ड मैन” के नाम से जाना जाता है ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
(C) फ़िरोजशाह मेहता
(D) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी
Answer – (A)
7. सन् 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होम रूल लीग शुरू हुई ?
(A) एनी बेसेन्ट और लोकमान्य तिलक
(B) तिलक और लाला लाजपत राय
(C) तिलक और बिपिनचन्द्र पाल
(D) तिलक और अरबिन्द घोष
Answer – (A)
8. निम्न का मिलान करें :
a. ब्रह्म समाज | 1. स्वामी विवेकानन्द |
b. रामकृष्ण मिशन | 2. दयानन्द सरस्वती |
c. आर्य समाज | 3. राम मोहन राय |
d. सत्यशोधक समाज | 4. के. श्रीधरालू नायडू |
5. ज्योतिराव फूले |
a b c d
(A) 2 3 5 1
(B) 3 1 2 4
(C) 3 1 2 5
(D) 3 2 1 5
Answer – (C)
9. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया ?
(A) सरदार पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी
Answer – (D)
10. जब सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो इस पद का प्रस्ताव किसे दिया गया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जे.बी. कृपलानी
Answer – (C)
Be the first to comment