Paper: UPSSSC सम्मिलित अवर परीक्षा-2016

UPSSSC सम्मिलित अवर परीक्षा-2016
15.07.2018

भाग 1 – सामान्य बुद्धि परीक्षण

1. विटामिन B2 का रासायनिक नाम क्या है
(a) थायमिन
(b) रेटिनॉल
(c) एस्कॉर्बिक एसिड
(d) राइबोफ्लेविन
Ans :d

2. निम्नलिखित में से कौन सा ठोस है
(a) क्लोरोफॉर्म
(b) आयडोफार्म
(c) इथाइल अल्कोहल
(d) ईथर
Ans :b

3.निम्नलिखित प्रकार के किस विद्युत चुंबकीय विकिरण से सबसे लंबे तरंग दैर्ध्य होते हैं
(a) पराबैंगनी किरणों
(b) गामा किरणों
(c) रेडियो तरंगों
(d) अवरक्त तरंगों
Ans :c

4.निम्नलिखित में से कौन एक नाइट्रोजन उर्वरक नहीं है
(a) अमोनियम सल्फेट
(b) कैल्शियम साएनामाइड
(c) सुपर फास्फेट ऑफ लाइम
(d) यूरिया
Ans :c

5.नमक को बर्फ के साथ मिलाने से हिमांक
(a) घटता है
(b) वृद्धि होती है
(c) अप्रभावित
(d) पहले घटता है फिर वृद्धि होती है
Ans :a

6. कैलामाइन ______ का एक अयस्क है
(a) टीन
(b) मैग्नीशियम
(c) जस्ता
(d) तांबा
Ans :c

7.ध्वनि का किस माध्यम से गमन नहीं हो सकता है
(a) पानी
(b) इस्पात
(c) हवा
(d) निर्वात
Ans :d

8. किस विटामिन की कमी की वजह से स्कर्वी रोग होता है
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन डी
Ans :c

9. एक पेड़ की उम्र का पता कैसे लगाया जा सकता है
(a) उसके वजन से
(b) उसकी ऊंचाई से
(c) वर्तमान में अपनी वार्षिक छल्ले
(d) कितनी गहराई तक अपनी जड़ों के प्रवेश से
Ans :c

10. किस प्रक्रिया के द्वारा सौर गतिज ऊर्जा कार्बोहाइड्रेट की रासायनिक ऊर्जा में बदल जाती है
(a) केल्विन चक्र
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) क्लोरो सिंथेसिस
(d) डार्क रिएक्शन
Ans :b

11. पौधे के किस हिस्से से हल्दी प्राप्त की जाती है जो आमतौर पर रंग और एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल की जाती है
(a) जड़
(b) तना
(c) फल
(d) फूल
Ans :b

12. वह तत्व जो रक्त में नहीं पाया जाता है
(a) लौह
(b) ताँबा
(c) क्रोमियम
(d) मैग्नीशियम
Ans :d

13. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी प्रयोग द्वारा फैलती है
(a) क्षय
(b) पीलिया
(c) डिप्थीरिया
(d) हैजा
Ans :d

14. नारंगी प्रचुर स्रोत है
(a) कार्बोहाइड्रेट का
(b) वसा का
(c) प्रोटीन का
(d) विटामिन का
Ans :d

15. इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय किसे जाता है
(a) ई. गोल्डस्टीन
(b) जे जे थॉम्पसन
(c) जेम्स चैडविक
(d) रदरफोर्ड
Ans :b

16.चालक के माध्यम से प्रवाहित एक धारा होती है
(a) विभवांतर के प्रत्यक्षतः . आनुपातिक
(b) प्रतिरोध के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
(c) वोल्टता के व्युत्क्रम आनुपातिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :a

17.प्याज कंद की विशेष महक किस कारण होती हैं
(a) मिट्टी की दुर्गंध जहां उगाया गया हो
(b) सल्फर
(c) शर्करा
(d) संचित कार्बोहाइड्रेट्स
Ans :b

18. घरेलू तौर पर पानी को मृदु बनाने के लिए वाशिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है यह वास्तव में क्या है
(a) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट
(d) कैल्शियम कार्बोनेट
Ans :b

19. सोयाबीन में क्या ज्यादा पाया जाता है
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) वसा
(d) खान
Ans :a

20. इनमें से कौन उड़ सकता है
(a) हॉर्नबिल
(b) ऑस्ट्रिच
(c) एमू
(d) पेंग्विन
Ans :a

21. बिजली के बल्ब का फिलामेंट _______ का बना होता है
(a) ताँबा
(b) एल्युमिनियम
(c) टंगस्टन
(d) मिश्र धातु
Ans :c

22. जब लोहे की कील को जंग लग जाए तो किल का वजन
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) न बढ़ता है और न ही घटता है
(d) इनमें से कोई नई
Ans :a

23. विटामिन जो नींबू और संतरे जैसे खट्टे खाद्य पदार्थों में पाया जाता है
(a) विटामिन सी
(b) विटामिन ए
(c) विटामिन बी
(d) विटामिन डी
Ans :a

24. न्यूट्रॉन (एक कण जो परमाणु के नाभिक का अंश है) की खोज किसने किया
(a) मैडम क्यूरी
(b) रदरफोर्ड
(c) जेम्स चैडविक
(d) मैक्स प्लैंक
Ans :c

25. एक फ्रिज में शीतलक है
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) क्लोरीन
(d) फ्रिऑन
Ans :d

भाग 2 – सामान्य ज्ञान

26. कुदनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) केरल
Ans :b

27.भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1952
(d) 1956
Ans :d

28. जापान में ‘होंशू’ नामक द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है
(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) तेल
(d) हीरे
Ans :c

29. भारत में किस गवर्नर जनरल को ‘स्थानीय स्वशासन’ का पिता कहा गया था
(a) लॉर्ड वेलेजली
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(d) लॉर्ड रिपन
Ans :d

30.निम्नलिखित में से किसने पहले 1935 में संविधान सभा का सुझाव प्रस्तावित किया
(a) नेहरू
(b) गांधी
(c) जे. पी. नारायण
(d) एम एन रॉय
Ans :d

31. वर्तमान कंप्यूटिंग में समस्त विश्व में कौन सा कोड का प्रयोग किया जाता है और स्वीकार्य है
(a) ASCII
(b) होलेरिथ कोड
(c) EBCDIC
(d) ISCII
Ans :a

32.’व्हेन द रिवर्स स्लीप्स’ उपन्यास किसके द्वारा लिखी गई
(a) अनुराधा राय
(b) विक्रम सेठ
(c) शोभा डे
(d) इस्टेरीन कायर
Ans :d

33. प्रत्येक वर्ष कितने नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं
(a) 5
(b) 7
(c) 4
(d) 6
Ans :d

34. वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसने किया
(a) टिम बर्नर्स-ली
(b) मार्टिन कूपर
(c) आर. सैम्यूल टॉमलिन्सन
(d) चार्ल्स बैबेज
Ans :a

35.जल्लीकट्टू _____ के साथ जुड़ा हुआ
(a) त्रिचूर
(b) कार्तिगाई
(c) ओणम
(d) पोंगल
Ans : d

36. सुब्रमण्य भारती एक प्रसिद्ध ___ थे
(a) मुक्केबाज
(b) तैराक
(c) कवि
(d) चित्रकार
Ans :c

37.किस स्वतंत्रता सेनानी ने महात्मा गांधी को पहली बार राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) सरोजिनी नायडू
(d) चंदशेखर आजाद
Ans :b

38. ‘ए सूटेबल बॉय’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
(a) विक्रम सेठ
(b) अरुण हरी
(c) अमृता प्रीतम
(d) महाश्वेता देवी
Ans :a

39. नेपाली भाषा मुख्य रूप से किस राज्य में बोली जा
(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) सिक्किम
(d) आंध्र प्रदेश
Ans :c

40. सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए वर्ष 2016 की ऑस्कर विजेता फिल्म है
(a) सन ऑफ साल
(b) एम्ब्रेस ऑफ द सर्पेट
(c) मस्टैंग
(d) ए वॉर
Ans :d

41.के श्रीकांत ने भारत के किस खेल के लिए अर्जुन पुरस्कार जीता है
(a) बैडमिंटन
(b) बिलियर्ड्स
(c) मुक्केबाजी
(d) शतरंज
Ans :a

42. खजुराहो समूह के प्रसिद्ध स्मारक किस राज्य में हैं
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Ans :b

43. दूरदर्शन की स्थापना किस वर्ष की गई थी
(a) 1939
(b) 1949
(c) 1959
(d) 1969
Ans :c

44. बुलंद दरवाजा किसके द्वारा बनवाया गया था
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) औरंगजेब
Ans :b

45. लेब्रोन जेम्स कौन सा अंतरराष्ट्रीय खेल खेलते हैं
(a) गोल्फ
(b) बेसबॉल
(c) बास्केटबॉल
(d) मुक्केबाजी
Ans :c

46. दिसंबर 1984 में भोपाल के सप्ताह में निम्नलिखित में से किस गैस का रिसाव हुआ था
(a) मिथाइल आइसोसाइनेट
(b) मिथाइल आइसोक्लोरेट
(c) मिथाइल फास्फेट
(d) मिथाइल आइसोप्रोपेट
Ans :a

47. पृथ्वी की पपड़ी का मुख्य अंश मुख्य रुप में किससे गठित होता है
(a) ऑक्सीजन और आयरन
(b) ऑक्सीजन और सिलिकॉन
(c) सिलिकॉन और आयरन
(d) सिलिकॉनऔर एलमुनियम
Ans :b

48. अकबर ने अपने दरबारी संगीतज्ञ के रूप में किसे नियुक्त किया था
(a) अबुल फजल
(b) मियां तानसेन
(c) राजा बीरबल
(d) राजा टोडरमल
Ans :b

49. भारत में वोट देने की न्यूनतम पात्रता उम्र क्या है
(a) 24 वर्ष
(b) 22 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Ans :d

50. किस स्मारक से गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान का प्रचार किया था
(a) हुमायूं का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) कुतुब मीनार
(d) लाल किला परिसर
Ans :b

51. लोकसभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित हैं
(a) 39
(b) 85
(c) 109
(d) 131
Ans :d

52. ‘अलाई दरवाजा’ किस विश्व विरासत स्थल में है
(a) हुमायूं का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) कुतुब मीनार
(d) लाल किला परिसर
Ans :c

53. कोंकणी____ की शासकीय भाषा है
(a) चंडीगढ़
(b) दादरा और नगर हवेली
(c) दमन और दीव
(d) दिल्ली
Ans :c

54. भारत के किस राज्य का सबसे लंबा समुद्री किनारा है
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Ans :d

55. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है
(a) 11
(b) 9
(c) 7
(d) 5
Ans :d

56. ‘द टेस्ट ऑफ माई लाइफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
(a) युवराज सिंह
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) ब्रायन लारा
(d) एडम गिलक्रिस्ट
Ans :a

57. कंप्यूटर विज्ञान में ए.एस.पी. का विस्तारित रूप क्या है
(a) संचार सेवा प्रदाता
(b) आवेदन सेवा प्रदाता
(c) आवेदन संकेत प्रदाता
(d) सक्रिय सेवक पृष्ठ
Ans :d

58. अबू धाबी _____ की राजधानी है
(a) यूनाइटेड अरब अमीरात
(b) नीदरलैंड
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इटली
Ans :a

59. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं
(a) राष्ट्रपति
(b) आरबीआई गवर्नर
(c) वित्त सचिव
(d) प्रधानमंत्री
Ans :d

60. माय ट्रुथ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं
(a) खुशवंत सिंह
(b) किरण बेदी
(c) नरेंद्र मोदी
(d) इंदिरा गांधी
Ans :d

61. तेरताली _____ का लोक नृत्य है
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) कर्नाटक
Ans :b

62. कुतुबमीनार _____ में स्थित है
(a) दिल्ली
(b) गाजियाबाद
(c) नोएडा
(d) गुरूग्राम
Ans :

63. भारतीय संविधान कितने शब्दों का बना है
(a) 40000
(b) 60000
(c) 80000
(d) 120000
Ans :*

64.2016 की विंबलडन प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता
(a) नोवाक जोकोविच
(b) एंडी मरे
(c) रोजर फेडरर
(d) मिलोस राओनिक
Ans :b

65. पणजी किस भारतीय राज्य की राजधानी है
(a) छत्तीसगढ़
(b) गोवा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) झारखंड
Ans :b

66. औरंगजेब ____ का पुत्र था
(a)बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) शाहजहां
Ans :d

67. लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे
(a) जे. वी. मावलंकर
(b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) एम. अनंथसयनम अय्यंगर
(d) डॉ पी. वी. चेरियन
Ans :a

68. पंचमहल किस में स्थित है
(a) हवामहल
(b) ग्वालियर का किला
(c) फतेहपुर सीकरी
(d) आगरा का किला
Ans :c

69. माले ____ की राजधानी है
(a) अल्जीरिया
(b) मालदीव
(c) केन्या
(d) मारीशस
Ans :b

70.इनमे से कौन सा भारत का सबसे पहला और एकमात्र केंद्र शासित प्रदेश है जहां का सारा कामकाज पूर्णतया सौर ऊर्जा से संचालित होता है
(a) चंडीगढ़
(b) अंडमान और निकोबार
(c) पुडुचेरी
(d) दीउ
Ans :d

71. गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में इनमें से कौन सा देश पदक तालिका में शीर्ष पर रहा
(a) USA
(b) स्वीडन
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :

72. इनमें से किसने हनोवर (ISCH) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल मुकाबले में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था
(a) पी. श्री. निवेथा
(b) हिना सिंधु
(c) मनु भाकर
(d) अंजलि भागवत
Ans :b

73. 40o N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है
(a) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम
(b) मिस्र और सूडान
(c) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया
(d) अमेरिका और कनाडा
Ans :a*

74. एक अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन जिसका उद्देश्य, पर्यावरण की समस्या से संबंद्ध होकर विश्व को बचाना है कौन सा है
(a) ग्रीन फील्ड
(b) ग्रीन पीस
(c) क्लीन एन
(d) इको फ्रेंड
Ans :b

75. निम्नलिखित में से नेमसेक पुस्तक के रचयिता कौन है
(a) विक्रम सेठ
(b) झुंपा लाहिड़ी
(c) किरण देसाई
(d) शोभा डे
Ans :b

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*