Paper: UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (पेपर-II हिंदी प्रश्न पत्र)

UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II

06.03.2016

 

पेपर-II हिंदी प्रश्न पत्र


  1. ‘पानी पीकर जात पूछना’ का अर्थ है
    (a) अनोखा काम करना
    (b) विपरीत काम करना
    (c) काम निकलने के बाद सोचना
    (d) आराम से विचार करना
    Ans : c

    2. वाक्यों का वर्गीकरण मुख्यतः कितने प्रकार से होता है
    (a) 2
    (b) 3
    (c) 6
    (d) 8
    Ans : a

    3. भावयुक्त शुद्ध अनुवाद चुनिए

‘I was over-joyed’
(a) मैं उल्लसित था
(b) मैं खुशी से ऊपर तो
(c) मेरा दिल बाग-बाग हो गया
(d) मेरी खुशी ज्यादा थी
Ans : c

4. पावन का संधि विच्छेद होगा
(a) पा + वन
(b) पा + आवन
(c) पौ + अन
(d) पो + अन
Ans : c

5. शुद्ध शब्द चुनिए
(a) गंगा-जल
(b) वे-बुनियाद
(c) बड़ा-सा
(d) चौ-पाया
Ans : c

6. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है-
(a) पानी बरस रहा है
(b) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
(c) श्याम निबंध लिखता है।
(d) राम मोहन को रुला रहा है।
Ans : a

7. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : a

8. अर्थ के आधार पर शब्द कितने प्रकार के होते हैं –
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans : b

9. ‘लालटेन’ शब्द निम्न वर्गों में से किस वर्ग में आता है
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज
Ans : c

10. ‘यशोदा’ में प्रयुक्त संधि का नाम है
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) विसर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : c

11. ‘कुर्सी पर मास्टर जी बैठे हैं’ इस वाक्य में ‘कुर्सी’ शब्द किस कारक में है?
(a) करण कारक
(b) संप्रदान
(c) संबंध
(d) अधिकरण
Ans : d

12. बहुव्रीहि समास का उदाहरण कौन-सा है
(a) पंचवटी
(b) करोड़पति
(c) चतुर्भुज
(d) चरण कमल
Ans : c

13. ‘तिलक’ किस प्रकार का शब्द है
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) संकर
Ans : a

14. ‘अंडे का शहजादा’ का अर्थ है
(a) कमजोर व्यक्ति
(b) चालाक व्यक्ति
(c) अनुभवी व्यक्ति
(d) अनुभवहीन व्यक्ति
Ans : d

15. प्रत्युत्पन्नमति-
(a) उत्तर न देने की क्षमता
(b) जो फिर से उत्पन्न हुआ हो
(c) जिसकी बुद्धि में नई-नई बात उत्पन्न होती है
(d) जो तत्काल सोचकर उत्तर दे सके
Ans : d

16. ‘हाड़ौती’ बोली है.
(a) पश्चिमी राजस्थान की
(b) पूर्वी राजस्थान की
(c) दक्षिणी राजस्थान की
(d) उत्तरी राजस्थान की
Ans : b

17. प्रेमचंद के अधूरे उपन्यास का नाम है
(a) गबन
(b) रंगभूमि
(c) मंगलसूत्र
(d) सेवा सदन
Ans : c

18.  शुद्ध वाक्य चुनिए- (विराम चिन्ह)
(a) आप शायद पटना के रहने वाले हैं|
(b) आप शायद पटना के रहने वाले है|
(c) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
(d) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?
Ans : d

19. अघोष वर्ण कौन सा है
(a) अ
(b) ज
(c) ह
(d) स
Ans : d

20. एक ही समय में वर्तमान
(a) आजीवन
(b) शाश्वत
(c) समसामयिक
(d) समयानुकूल
Ans : c

21. पार्थिव
(a) जिसका संबंध मनुष्यों से है
(b) जिसका संबंध प्रथा से है
(c) जिसका संबंध ईश्वर से है  

(d) जिसका संबंध पृथ्वी से है
Ans : d

22. ‘उद्धत’ का विलोम शब्द है
(a) सौख्य
(b) विनीत
(c) उत्तम
(d) कोमल
Ans : b

23. ‘घर’ का पर्यायवाची है
(a) विहार
(b) इला
(c) आश्रम
(d) गेह
Ans : d

24. विपरीतार्थक शब्द चुनिए – ‘शोषक’
(a) शोषित
(b) पोषक
(c) पोसक
(d) शोषण
Ans : b

25. ‘कहावत’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है
(a) हावत
(b) वत
(c) कह
(d) आवत
Ans : d

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*