Paper: उ. प्र. पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2016

उ. प्र. पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2016
सामान्य अध्ययन- I  सीरीज-A
समय : 2 घंटे           पूर्णांक : 200

1. बायोगैस संयंत्र से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन सी गैस ईंधन गैस के रुप में उपयोग में आती है?
(a) ब्यूटेन
(b) प्रोपेन
(c) मेथेन
(d) ऐथेन
उत्तर : (c) मेथेन  

2. निम्नलिखित में से किसका उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है
(a) आयोडीन – 131
(b) सोडियम – 24
(c) फास्फोरस – 32
(d) कोबाल्ट – 60
उत्तर : (d) कोबाल्ट – 60 *   

3. भारतीय पशु चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
(a) बरेली में
(b) मथुरा में
(c) करनाल में
(d) पटना में
उत्तर : (a) बरेली में  

4. मिर्च की तीक्ष्णता का कारण हैं
(a) लाइकोपीन की उपस्थिति
(b) कैप्सैइसिन की उपस्थिति
(c) कैरोटीन की उपस्थिति
(d) ऐन्थोसायनिन की उपस्थिति
उत्तर : (b) कैप्सैइसिन की उपस्थिति  

5. निंलिखित भोज्य पदार्थों में से किसमें सभी अनिवार्य ऐमीनो अम्ल उपस्थित हैं
(a) चावल
(b) दूध
(c) अंडा
(d) सोयाबीन
उत्तर : (c) अंडा *  

6. पृथ्वी की परिक्रमण धुरी (ध्रुवीय धुरी) सदा झुकी होती है
(a) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.0o  पर
(b) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.1o  पर
(c) दीर्घवृत्तीय धुरी से 24.5o  पर
(d) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.5o पर
उत्तर : (d) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.5o पर  

7. कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है
(a) 13वा शिलालेख द्वारा
(b) रुम्मिनदेई स्तंभ लेख द्वारा
(c) ह्वेनसॉग के वितरण द्वारा
(d) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा
उत्तर : (a) 13वा शिलालेख द्वारा  

8. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं
(a) सराय नाहर राय से
(b) दमदमा से
(c) महदहा से
(d) लंघनाज से
उत्तर : (b) दमदमा से  

9. एथेनाल के व्यवसायिक उत्पादन में कौन सा खमीर प्रयोग में लाया जाता है
(a) कैन्डीडा एल्बीकैंस
(b) सैकरोमाइसीज सेरेविसी
(c) कैन्डीडा स्लूफी
(d) ल्यूकोस्पोरीडियम फ्राइजीडियम
उत्तर : (b) सैकरोमाइसीज सेरेविसी  

10. विंध क्षेत्र के किस जिला स्तर से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं
(a) मोरहना पहाड़
(b) घघरिया
(c) बगही खोर
(d) लेखहिया
उत्तर : (d) लेखहिया  

11. पृथिव्या प्रथम वीर उपाधि थी
(a) समुद्रगुप्त की
(b) राजेंद्र प्रथम की
(c) अमोघवर्ष की
(d) गौतमीपुत्र सातकर्णि की
उत्तर :  *

12. विक्रमशिला विहार का संस्थापक कौन था
(a) गोपाल
(b) देवपाल
(c) धर्मपाल
(d) महिपाल
उत्तर : (c) धर्मपाल  

13. कृष्ण देव राय ने किस नगर की स्थापना की थी
(a) वारंगल
(b) नागलापुर
(c) उदयगिरि
(d) चंद्रगिरी
उत्तर : (b) नागलापुर  

14. जहांगीर ने मुख्यता निंलिखित में से किस कला को संरक्षण दिया था
(a) चित्रकला
(b) स्थापत्य कला
(c) मूर्तिकला
(d) संगीत कला
उत्तर : (a) चित्रकला  

15. गुलाम का गुलाम किसे कहा गया था
(a) मोहम्मद गौरी को
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक को
(c) बलबन को
(d) इल्तुतमिश
उत्तर : (d) इल्तुतमिश  

16. निंलिखित में से किस मुगल शासक ने लाला कलावंत से हिंदू संगीत की शिक्षा ली
(a) हुमायु
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) शाहजहां
उत्तर : (c) अकबर  

17. मुगल काल में जिस मदरसे ने मुस्लिम न्याय शास्त्र की पढ़ाई में विशिष्टता हासिल की वह स्थित था
(a) लखनऊ में
(b) दिल्ली में
(c) सियालकोट में
(d) हैदराबाद में
उत्तर : (a) लखनऊ में   

18. किस वर्ष बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया
(a) 1527 ई. में
(b) 1526 ई. में
(c) 1525 ई. में
(d) 1524 ई. में
उत्तर : (b) 1526 ई. में  

19. सर टामस मुनरो किस वर्षो में मद्रास के गवर्नर रहे
(a) 1820 से 1827
(b) 1819 से 1826
(c) 1822 से 1829
(d) 1818 से 1825
उत्तर : (b) 1819 से 1826  

20. ‘दी रूट्स आफ एन्सियन्ट इंडिया’ के लेखक कौन थे
(a) डी.के. चक्रवर्ती
(b) डी.पी. अग्रवाल
(c) डब्लू. ए. फेअरसर्विस
(d) ए. घोष
उत्तर : (c) डब्लू. ए. फेअरसर्विस  

21.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I                             सूची-II
A. प्रथम कर्नाटक युद्ध      1. पेरिस की संधि से अंत
B. तृतीय कर्नाटक युद्ध      2. ब्रिटिश
C. द्वितीय कर्नाटक युद्ध     3. और निर्णायक युद्ध
D. प्रथम मैसूर युद्ध            4. एक्स ला चैपल की संधि से अंत
कूट :
A   B   C   D
(a) 1   3    4   2
(b)  2   4   1   3
(c)  4   1    3   2
(d)  3   1    4   2
उत्तर : (c)  4   1    3   2  

22. पश्चिमी भारत के डी के कार्वे का नाम निम्नलिखित में से किस संदर्भ में आता है
(a) सती प्रथा
(b) शिशु हत्या
(c) स्त्री शिक्षा
(d) विधवा पुनर्विवाह
उत्तर : (c) स्त्री शिक्षा  

23. भारतीय गौरव का अंतिम सूर्य किसके लिए प्रयुक्त हुआ
(a) शिवाजी
(b) पृथ्वीराज
(c) राणा प्रताप
(d) हेमू
उत्तर : *  

24. खिलाफत आंदोलन के प्रमुख नेता निम्नलिखित में से कौन थे
(a) मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली
(b) मोहम्मद अली जिन्ना और शौकत अली
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद और रफी अहमद किदवई
(d) रफी अहमद किदवई और शौकत अली
उत्तर : (a) मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली  

25. देवबंद आंदोलन संयुक्त प्रांत में किस वर्ष में प्रारंभ हुआ था
(a) 1900 ई.
(b) 1818 ई.
(c) 1885 ई.
(d) 1866 ई.
उत्तर : (d) 1866 ई.  

26. मोतीलाल नेहरु और सी आर दास द्वारा 1923 में गठित पार्टी का नाम क्या था
(a) इंडिपेंडेंस पार्टी
(b) गदर पार्टी
(c) स्वराज पार्टी
(d) इंडियन नेशनल पार्टी
उत्तर : (c) स्वराज पार्टी   

27. लार्ड डलहोजी की विलय नीति का प्रथम शिकार निम्नलिखित में से कौन हुआ था
(a) झांसी
(b) सातारा
(c) करौली
(d) संभलपुर
उत्तर : (b) सातारा

28. निम्नलिखित में से किसके विरोध में रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी नाइटहुड का परित्याग कर दिया था
(a) रोलट एक्ट
(b) जलियावालाबाग नरसंहार
(c) साइमन कमीशन
(d) क्रिप्स मिशन
उत्तर : (b) जलियावालाबाग नरसंहार

29.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I                           सूची-II
A. सांविधानिक संसोधन     1. अनुच्छेद 360
B. वित्त आयोग            2. अनुच्छेद 312
C. वित्तीय आपात             3. अनुच्छेद 280
D. अखिल भारतीय सेवाएं  4. अनुच्छेद 368
कूट :
A   B   C   D
(a)  2   3   4    1
(b)  4   3   1    2
(c)  3   4   1    2
(d)  1   2   3    4
उत्तर : (b)  4   3   1    2

30. लोक सभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाएगा यदि राज्यसभा द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है
(a) 10 दिनों तक
(b) 14 दिनों तक
(c) 15 दिनों तक
(d) 16 दिनों तक
उत्तर : (b) 14 दिनों तक

31. किसी जाति तथा जनजाति को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति घोषित करने हेतु शक्ति संपन्न सांविधानिक प्राधिकारी है
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) समाज कल्याण मंत्री
(d) अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष
उत्तर : (a) भारत का राष्ट्रपति

32. अंग्रेजो के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारंभ किए गए आंदोलन का क्या नाम था
(a) लाल कुर्ती
(b) क्विट इंडिया
(c) खिलाफत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (a) लाल कुर्ती

33. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के आधारभूत ढांचे के सिद्धांत को स्पष्ट किया है
(a) गोलकनाथ वाद 1967 में
(b) सज्जन सिंह वाद 1965 में
(c) शंकरी प्रसाद बाद 1951 में
(d) केशवानंद भारती वाद 1973 में
उत्तर : (d) केशवानंद भारती वाद 1973 में

34. अनुच्छेद 249 के खंड 1 के अंतर्गत पारित प्रस्ताव निंलिखित में से किससे अधिक समय के लिए प्रवृत नहीं रहेगा
(a) 1 माह
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) 1 वर्ष
उत्तर : (d) 1 वर्ष

35. सरकारिया आयोग निम्नलिखित संबंधों में से किस की समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था
(a) प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति के मध्य
(b) विधायिका तथा कार्यपालिका के मध्य
(c) केंद्र तथा राज्यों के मध्य
(d) कार्यपालिका तथा न्यायपालिका के मध्य
उत्तर : (c) केंद्र तथा राज्यों के मध्य

36. आंतरिक सुरक्षा अकादमी अवस्थित है
(a) माउंट आबू
(b) नासिक
(c) हैदराबाद
(d) पुणे
उत्तर : (a) माउंट आबू

37. राज्य वित्त आयोग है एक
(a) विधिक संस्था
(b) असांविधिक संस्था
(c) संवैधानिक संस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (c) संवैधानिक संस्था

38. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती है
(a) अनुच्छेद 249
(b) अनुच्छेद 250
(c) अनुच्छेद 252
(d) अनुच्छेद 253
उत्तर : (d) अनुच्छेद 253

39. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है
(a) अनुच्छेद 320
(b) अनुच्छेद 322
(c) अनुच्छेद 324
(d) अनुच्छेद 326
उत्तर : (c) अनुच्छेद 324

40. पंचायत चुनाव में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर : (c) अरुणाचल प्रदेश

41. निम्नलिखित में से कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है
(a) राज्य का राज्यपाल
(b) राज्य का विधानमंडल
(c) भारत की संसद
(d) भारत का राष्ट्रपति
उत्तर : (b) राज्य का विधानमंडल

42. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं
(a) IX
(b) VI
(c) III
(d) IV (A)
उत्तर : (a) IX

43. पंचायती राज व्यवस्था अपनाई गई थी
(a) लोगों को राजनीतिक जागरूकता प्रदान करने हेतु
(b) लोकतंत्र की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए
(c) कृषि को शिक्षित करने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (b) लोकतंत्र की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए

44. भारत में पंचायती राज व्यवस्था का शिल्पी किसे कहा जाता है
(a) आचार्य नरेंद्र देव
(b) जी वी के राव
(c) बी आर मेहता
(d) एल एम सिंघवी
उत्तर : (c) बी आर मेहता

45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन (A): संविधान के अनुच्छेद 32 को डॉक्टर अंबेडकर ने इसकी आत्मा कहा था
कारण (R) : अनुच्छेद 32 मौलिक अधिकारों के अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी उपचार का समाधान करता है
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है, तथा  (R),(A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, परंतु (R),(A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है
उत्तर : (a) (A) तथा (R) दोनों सही है, तथा  (R),(A) की सही व्याख्या है

46.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I                         सूची-II
A. भारत का नियंत्रक एवं  1. अनुच्छेद 315
महालेखा परीक्षक
B. वित्त आयोग        2. अनुच्छेद 280
C. प्रशासनिक अधिकरण   3. अनुच्छेद 148
D. संघ लोक सेवा आयोग   4. अनुच्छेद 323 (A)
कूट :
A   B   C   D
(a)  3   2   4    1
(b)  3   4   2    1
(c)  1   2   4    3
(d)  4   1   3   2
उत्तर : (a)  3   2   4    1

47. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार सहकारी समिति के निर्देशको की अधिकतम संख्या हो सकती है :
(a) 21
(b) 15
(c) 11
(d) 7
उत्तर : (a) 21

48. भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है
(a) संसद में साधारण बहुमत तथा कम से कम दो तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा
(b) संसद में साधारण बहुमत द्वारा
(c) संसद में दो तिहाई बहुमत तथा कम से कम दो तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (b) संसद में साधारण बहुमत द्वारा

49. भारत में नागरिकों के मौलिक अधिकारों में संशोधन कौन कर सकता है
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय
उत्तर : (c) संसद

50. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है
(a) अनुच्छेद 380
(b) अनुच्छेद 312
(c) अनुच्छेद 60
(d) अनुच्छेद 51
उत्तर : (d) अनुच्छेद 51

51. हाल ही में खोजी गई विश्व की सबसे महंगी धातु है
(a) एंडोहेड्रल फुलरीन
(b) कैलिफोर्नियम 252
(c) ट्रिटियम
(d) रोडियम
उत्तर : (b) कैलिफोर्नियम 252

52. निम्नलिखित में से कौन सी अभिनेत्री निर्मल भारत अभियान की ब्रांड अंबेसडर है
(a) माधुरी दीक्षित
(b) विद्या बालन
(c) प्रियंका चोपड़ा
(d) परिणीति चोपड़ा
उत्तर : (b) विद्या बालन

53. वर्ष 2015 के भौतिक शास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता टी. काजिता और मैकडोनाल्ड निम्नलिखित में से क्रमश: से किस देश के निवासी है
(a) यू.एस.ए  और जापान
(b) जापान और यू.एस.ए
(c) जापान और कनाडा
(d) कनाडा और यू.एस.ए.
उत्तर : (c) जापान और कनाडा

54. भारत तथा प्राप्त पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बैंकॉक में गोपनीय मिलन के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भाग लेने गई जो वर्ष 2015 में आयोजित था
(a) कराची में
(b) पेशावर में
(c) लाहौर में
(d) इस्लामाबाद में
उत्तर : (d) इस्लामाबाद में

55. यू.एन.एच. सी.आर. के अनुसार यूरोप में शरणार्थियों और विस्थापितों की संख्या हाल ही में किस सीमा तक पहुंच गई
(a) 1.0 मिलियन
(b) 4.5 मिलियन
(c) 2.0 मिलियन
(d) 3.0 मिलियन
उत्तर : (a) 1.0 मिलियन *

56. विश्व का कौन सा देश अपने नागरिकों को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए वैकल्पिक राजधानी का निर्माण कर रहा है
(a) आर्मेनिया
(b) फिलिपिंस
(c) वियतनाम
(d) थाईलैंड
उत्तर : (b) फिलिपिंस

57. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है
(a) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(b) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) भारत का महान्यायवादी
उत्तर : (d) भारत का महान्यायवादी

58. टाइम्स मैगजीन द्वारा निम्नलिखित में किसे ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2015’ चुना गया
(a) बराक ओबामा
(b) एबी. अल. बगदादी
(c) फ्रेन्क्वायज ओलैंडो
(d) एंजिला मर्केल
उत्तर : (d) एंजिला मर्केल

59. केंद्र सरकार द्वारा किसका जन्मदिन मनाने के लिए सेवा दिवस प्रस्तावित किया गया है
(a) अटल बिहारी वाजपेई
(b) दीनदयाल उपाध्याय
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(d) वीर सावरकर
उत्तर : (c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

60. हाल ही में जारी 2011 की जनगणना से संबंधित अतिरिक्त आंकड़ों के अनुसार भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिंगानुपात है
(a) बौद्ध
(b) सिख
(c) जैन
(d) मुस्लिम
उत्तर : (b) सिख

61. सऊदी में मक्का की स्थानीय परिषद में निर्वाचित होने वाली प्रथम महिला है
(a) मरियम बिंत
(b) हनूफ बिंत
(c) सलमा बिंत
(d) आशमा बिंत
उत्तर : (c) सलमा बिंत

62. हाल ही में सुर्खियों में आया वेंडेल स्टीन 7X संबंधित है
(a) वाष्प ऊर्जा से
(b) सौर ऊर्जा से
(c) उष्मीय ऊर्जा से
(d) नाभिकीय उर्जा से
उत्तर : (d) नाभिकीय उर्जा से

63. विश्व के कितने देशों में अनिवार्य मतदान की व्यवस्था लागू है
(a) 32
(b) 25
(c) 24
(d) 22
उत्तर : (a) 32 *

64. अभी यहां आने में किस देश ने एक बच्चे के मानक की नीति को अस्वीकृत कर माता पिता को एक दूसरे बच्चे हेतु अनुमति दी है
(a) स्वीडन
(b) क्यूबा
(c) चीन
(d) फिनलैंड
उत्तर : (c) चीन

65. पुस्तक ‘कारगिल टर्निंग द टाइड’ लिखी है
(a) मोहिंदर पुरी ने
(b) अनिता नैयर ने
(c) चेतन भगत ने
(d) दुर्जाय दत्त ने
उत्तर : (a) मोहिंदर पुरी ने

66. भारत में संपन्न हुई इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग 2015 में राफेल नडाल ने खेला था
(a) यू ए ई रॉयल्स टीम की ओर से
(b) जापान वारियस की ओर से
(c) इंडिया एसेज की ओर से
(d) फिलीपींस मेवरिक्स की ओर से
उत्तर : (c) इंडिया एसेज की ओर से

67. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला नौरोजी देवी को ग्राम प्रधान चुना गया है
(a) मऊ
(b) गाजीपुर
(c) आजमगढ़
(d) जौनपुर
उत्तर : (c) आजमगढ़

68. रघुवीर चौधरी ने जी ने हाल ही में साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है जिस साहित्य को संपन्न किया है वह है
(a) मराठी
(b) गुजराती
(c) कन्नड़
(d) हिंदी
उत्तर : (b) गुजराती

69. भारत के सभी राज्यों को विश्व के अलग अलग देश मानकर मानव विकास सूचकांक की रैंकिंग के मामले में इन राज्यों को संबंधित देश की रैंकिंग से मिलान करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें
सूची-I               सूची-II
A. केरल  1. दक्षिण अफ्रीका
B. गुजरात      2. पाकिस्तान
C. उत्तर प्रदेश    3. होंडूरास
D. महाराष्ट्र        4. मालदीव
कूट :
A   B   C   D
(a)  3   1    2   4
(b)  4   3   2    1
(c)  2   3   1    4
(d)  1   2   3    4
उत्तर : (b)  4   3   2    1

70. निंलिखित में से किस बैंक द्वारा सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है
(a) आई. डी. बी. आई.
(b) आई. सी. आई. सी. आई.
(c) बी. ओ. बी.
(d) एस. बी. आई.
उत्तर : (d) एस. बी. आई.

71. 64वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता पिया अलोंजो बुर्टजबेक संबंधित हैं
(a) फिलीपींस से
(b) कोलंबिया से
(c) यू. एस. ए. से
(d) फ्रांस से
उत्तर : (a) फिलीपींस से

72. अभी हाल में भारतीय रेलवे में एक सुनियोजित घोटाला पकड़ा गया यह भ्रष्ट आचरण घोटाला संबंधित है
(a) रेलवे प्लेटफार्म एवं बोगियों में नकली खाद्य सामग्री के विक्रय से
(b) रेलवे के ब्रांड जल रेल नीर से
(c) मानक से कम की विद्युत सामग्री की आपूर्ति से
(d) ट्रेनों द्वारा ढुलाई की जाने वाली सामग्री के कम या अधिक बीजक तैयार करने से
उत्तर : (b) रेलवे के ब्रांड जल रेल नीर से

73. भारत ने बराक-8 मिसाइल (नेक्स्ट जनरेशन) निंलिखित में से किस देश के सहयोग से विकसित की है
(a) रूस
(b) यू. एस. ए.
(c) इजरायल
(d) फ्रांस
उत्तर : (c) इजरायल

74. नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) जम्मू एंड कश्मीर
(d) उत्तराखंड
उत्तर : (d) उत्तराखंड

75. निम्नलिखित में से किस देश में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया तथा उन्होंने इतिहास बनाते हुए 2015 के चुनाव में 13 सीटें जीती
(a) जॉर्डन
(b) इराक
(c) सऊदी अरब
(d) टर्की
उत्तर : (c) सऊदी अरब

76. निम्नलिखित में से कौन सी चट्टान प्रणाली भारत में नवीनतम है
(a) विंध्यन
(b) कुडप्पा
(c) धारवाड़
(d) गोंडवाना
उत्तर : (d) गोंडवाना

77. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म में सही सुमेलित नहीं है
(a) फोह्न – आल्प्स पर्वत
(b) बोरा – पोलैण्ड
(c) मिस्ट्रल – राइन घाटी
(d) खमसिन – मिस्र
उत्तर :(c) मिस्ट्रल – राइन घाटी *

78. नीचे दिए गए कूट से निम्नलिखित झीलों को क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
1.ग्रेट बेयर 2.बैकाल 3.विक्टोरिया 4.सुपीरियर
कूट
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 3, 1, 4, 2
उत्तर : (a) 4, 3, 2, 1

79. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है बंदरगाह देश
(a) राटरडम  – नीदरलैण्ड
(b) इगार्का   – चीन
(c) माण्टेवीडियो  – उरुग्वे
(d) जकार्ता  – इंडोनेशिया
उत्तर : (b) इगार्का   – चीन

80.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I         सूची-II
A.माणा    1. सिक्किम
B.नाथुला  2. जम्मू एवं कश्मीर
C.जोजिला 3. हिमाचल प्रदेश
D.शिपकी ला 4. उत्तराखंड
कूट :
A   B   C   D
(a) 2   3    1    4
(b) 4   3    2    1
(c) 4   1    2    3
(d) 4   1    3    2
उत्तर : (c) 4   1    2    3

81. निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश है
(a) भारत
(b) चीन
(c) केन्या
(d) श्रीलंका
उत्तर : (c) केन्या

82.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I         सूची-II
A. खिरगिज   1. जापान
B. बुशमैन     2. अरब
C. एनू         3. मध्य एशिया
D. बद्दू         4.  कालाहारी
कूट :
A   B   C   D
(a)  3    1    4   2
(b)  2    3    4   1
(c)  3    4    1   2
(d)  1    2    3   4
उत्तर : (c)  3    4    1   2

83. निम्नलिखित दरों में से किस से होकर लेह जाने का रास्ता है
(a) जोजिला
(b) शिपकी ला
(c) चुंबी घाटी
(d) बनिहाल
उत्तर : (a) जोजिला

84.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I         सूची-II
A. लानोज  1. उत्तरी अमेरिका
B. स्टैपी     2. अफ्रीका
C. प्रेयरीज  3. यूरोप
D. वेल्ड     4. दक्षिणी अमेरिका
कूट :
A   B   C   D
(a)  4   3    1    2
(b)  2   3    4    1
(c)  4   3    2    1
(d)  4   1    3    4
उत्तर : (a)  4   3    1    2

85. निंलिखित में से किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
उत्तर : (c) उत्तर प्रदेश

86. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य देश का शून्य प्रतिशत से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तर : (d) कर्नाटक

87.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I               सूची-II
A. किनकी       1. चीन
B. कैण्टन         2. जापान
C. लोरेन          3. ब्राजील
D. बेलोहौरीजान्टले 4. फ्रांस
कूट :
A   B   C   D
(a)  2    1    4   3
(b)  2    1    3   4
(c)  3    2    1   4
(d)  4    3    2   1
उत्तर : (a)  2    1    4   3

88.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I           सूची-II
A. मुकम    1. लौह अयस्क
B.डल्लीराजहरा 2. कोयला
C. कोरापुट      3. मैंगनीज
D. चित्रदुर्ग     4. बाक्साइट
कूट :
A   B   C   D
(a)  3    2   1    4
(b)  2    1    4   3
(c)  4    3    2    1
(d)  1    2    3   4
उत्तर : (b)  2    1    4   3

89. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है
(a) उटकमंड
(b) अनाईमुदी
(c) दोदाबेटा
(d) महाबलेश्वर
उत्तर : (b) अनाईमुदी

90. निंलिखित में से कौन सा युग में सही सुमेलित नहीं है
(a) सरदार सरोवर बांध – नर्मदा नदी
(b) तिलैया बांध – कोनार नदी
(c) गांधी सागर बांध – चंबल नदी
(d) नागार्जुन सागर बांध – कृष्णा नदी
उत्तर : (b) तिलैया बांध – कोनार नदी

91. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में निम्नलिखित राज्यों में से सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन सा है
(a) पश्चिमी बंगाल
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर : (d) बिहार

92. भारतीय पर्यटन के स्वर्ण त्रिभुज में सम्मिलित शहर हैं
(a) आगरा, दिल्ली तथा जयपुर
(b) मथुरा, आगरा तथा ग्वालियर
(c) आगरा, कानपुर तथा लखनऊ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (a) आगरा, दिल्ली तथा जयपुर

93. भारत के पश्चिमी तटीय मैदान के उत्तरी भाग को जिस अन्य नाम से भी जाना जाता है वह है
(a) कर्नाटक तट
(b) मालाबार
(c) कोंकण
(d) कोरोमंडल
उत्तर : (c) कोंकण

94. तातीपाका तेल शोधनशाला अवस्थित है
(a) असम में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) कर्नाटक में
(d) आंध्र प्रदेश में
उत्तर : (d) आंध्र प्रदेश में

95. इंटीग्रेटेड लो कास्ट सेनीटेशन (ILCS) योजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
I. यह व्यवस्था साझेदारी के आधार पर वित्तपोषित है
II. केंद्रीय राज योगदान 75% है
III. राज्य राज्य योगदान 25% है
इनमें से
(a) केवल I और II सही है
(b) केवल II और III सही है
(c) केवल I और III सही है
(d) I, II और III सही है
उत्तर : (a) केवल I और II सही है

96. दक्षिण पश्चिम मानसून काल में निम्नलिखित स्थानों में सबसे कम वर्षा कहां होती है
(a) कोलकाता
(b) मंगलोर
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली
उत्तर : (c) चेन्नई

97. निम्नलिखित में से कौन सा एक वित्तीय समावेशन का उद्देश्य नहीं है
(a) ग्रामीण आबादी के लिए वित्तीय सेवाओं का विस्तार करना
(b) कमजोर वर्ग की संभावित सम वृष्टि के द्वार खोलना
(c) बैंकिंग अधोसंरचना को सिकोड़ना
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं का प्रसार
उत्तर : (c) बैंकिंग अधोसंरचना को सिकोड़ना

98. निम्नलिखित में से कौन सा युग में सही सुमेलित नहीं है
दशक – जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर(प्रतिशत में)
(a) 1971-81   –   24.66
(b) 1981-91   –   23.87
(c)1991-2001 –  21.54
(d) 2001-11   –  19.05
उत्तर : (d) 2001-11   –  19.05

99. निंलिखित में से कौन सी योजना शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए घोषित की गई नई योजना नहीं है
(a) स्वच्छ भारत मिशन
(b) हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेन्टेशन योजना
(c) स्मार्ट सिटी योजना
(d) डिजिटल भारत योजना
उत्तर : (d) डिजिटल भारत योजना

100. 14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था
(a) शान्ता कुमार
(b) सी. रंगराजन
(c) वाई.वी. रेड्डी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (c) वाई.वी. रेड्डी

101. निम्नलिखित में से किस वर्ष में राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011
उत्तर : (a) 2008

102. भारत में वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई ‘इंक्लूसिव एजुकेशन फॉर द डिसेबल्ड एट सेकेंडरी स्टेज’ योजना किसके अंतर्गत प्रदान की जाती है
(a) साक्षर भारत
(b) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
(c) सर्व शिक्षा अभियान
(d) कौशल भारत अभियान
उत्तर : (b) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान

103. निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्वालंबन योजना प्रारंभ की गई थी
(a) 2010
(b) 2011
(c) 2012
(d) 2014
उत्तर : (a) 2010

104. 2005-06 में प्रारंभ की गई भारत निर्माण योजना का अंग निम्नलिखित में कौन नहीं है
(a) ग्रामीण आवास
(b) ग्रामीण स्वच्छता
(c) पेयजल
(d) ग्रामीण सड़क
उत्तर : (b) ग्रामीण स्वच्छता

105. जनगणना आकलन रिपोर्ट प्रदर्शित करती है कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है वर्ष 2020 में भारतीयों की औसत उम्र होगी :
(a) 27 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 29 वर्ष
(d) 30 वर्ष
उत्तर : (c) 29 वर्ष

106. जनसंख्या के निम्नलिखित में से किस अंग को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया
(a) सीमान्त कृषक
(b) भूमिहीन कृषि श्रमिक
(c) अनुसूचित जाति जन
(d) अर्द्धशहरी क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति
उत्तर : (d) अर्द्धशहरी क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति

107. 2014 – 15 में भारत देश के निर्यात में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी का परास है
(a) 4 से 5 प्रतिशत
(b) 5 से 6 प्रतिशत
(c) 6 से 7 प्रतिशत
(d) 7 से 8 प्रतिशत
उत्तर : (a) 4 से 5 प्रतिशत

108. घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है
(a) करो में कमी
(b) मजदूरी में बढ़ोतरी
(c) मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोतरी
(d) मुद्रा आपूर्ति में कमी
उत्तर :(c) मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोतरी

109. निम्नलिखित पंचायतों में से किसे/किन्हे उत्तर प्रदेश में जिला योजना में सम्मिलित किया जाता है
I. नगर पंचायत
II. ग्राम पंचायत
III. क्षेत्र पंचायत
इनमें से
(a) केवल I सही है
(b) केवल I और III सही है
(c) केवल II और III सही है
(d) I, II और III सही है
उत्तर : (a) केवल I सही है

110. निम्नलिखित में से कौन सा आयु समूह सर्व शिक्षा अभियान में भर्ती होने के लिए पात्र हैं
(a) 4-12 वर्ष
(b) 6-14 वर्ष
(c) 5-15 वर्ष
(d) 5-16 वर्ष
उत्तर : (b) 6-14 वर्ष

111. प्रधानमंत्री आवास योजना की समयावधि है
(a) 2014-2021
(b) 2014-2024
(c) 2015-2022
(d) 2015-2025
उत्तर : (c) 2015-2022

112. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य निंलिखित में से कौन नहीं है
(a) उच्च उत्पादक किस्म के बीजों का वितरण
(b) सुधारीकृत उत्पादन तकनीक का निदर्शन
(c) साख सुविधाओं का सुदृढ़ करना
(d) फसलों की नई विकसित किस्मों का प्रचार प्रसार करना
उत्तर : (c) साख सुविधाओं का सुदृढ़ करना

113. एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर अवस्थित है
(a) खतौली
(b) बलरामपुर
(c) बुलंदशहर
(d) नजीबाबाद
उत्तर : (a) खतौली

114. निम्नलिखित घटनाओं पर ध्यान दें तथा इन्हें कालानुक्रम में व्यवस्थित करें
I. गरीबी हटाओ
II. बैंकों का राष्ट्रीयकरण
III. हरित क्रांति का प्रारंभ
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) I, II और III
(b) III, II और I
(c) II, I और III
(d) III, I और II
उत्तर : (b) III, II और I

115. उत्तर प्रदेश में सॉफ्टवेयर तथा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र अवस्थित है
(a) मेरठ में
(b) कानपुर में
(c) नोएडा में
(d) वाराणसी में
उत्तर : (c) नोएडा में

116. ‘e-बिज’ संबंधित है
(a) इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य से
(b) वित्तीय लेनदेन हेतु एकल द्वार (प्लेटफार्म से)
(c) विपणन संबंधी पूछताछ हेतु एकल द्वार (प्लेटफार्म से)
(d) सरकारी सेवाओं की पहुंच हेतु एक कल द्वार (प्लेटफार्म से)
उत्तर : (d) सरकारी सेवाओं की पहुंच हेतु एक कल द्वार (प्लेटफार्म से)

117. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 8 88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश निम्नलिखित समिति ने की है
(a) चेलैया समिति
(b) केलकर समिति
(c) शोम समिति
(d) रंगराजन समिति
उत्तर : (b) केलकर समिति

118.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I               सूची-II
A. विटिकल्चर  1. सब्जी-खेती
B. वेजीकल्चर  2. मछली पालन
C. पिसीकल्चर 3. वृक्षों की कृषि
D. ओलेरीकल्चर 4. अंगूर की खेती
कूट :
A   B   C   D
(a)  1   2    3    4
(b)  4   3    2    1
(c)  3   2    1    4
(d)  4   1    2    3
उत्तर : (d)  4   1    2    3

119. सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है
(a) टुंड्रा में
(b) शंकुधारी वनों में
(c) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
(d) शीतोष्ण वनों में
उत्तर : (c) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में

120. भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना प्रकाशित हुई
(a) 2008
(b) 2012
(c) 2014
(d) 2015
उत्तर :(a) 2008

121. निम्नलिखित तापमापीयों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है
(a) ताप-विद्युत तापमापी
(b) विकिरण तापमापी
(c) गैस तापमापी
(d) द्रव तापमापी
उत्तर : (b) विकिरण तापमापी

122. डायनेमो एक युक्ति है जो परिवर्तित करती है
(a) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
उत्तर :(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

123. वायु की गति निम्लिखित के द्वारा मापी जाती है
(a) बैरोमीटर
(b) एनिमोमीटर
(c) हाइड्रोमीटर
(d)  विंड वेन
उत्तर :(b) एनिमोमीटर

124. निम्नलिखित देशों में से कौन सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है
(a) CO2
(b) CH4
(c) NO2
(d) O2
उत्तर : (d) O2

125. प्रकाश वोल्टीय सेल होते हैं
(a) सौर सेल
(b) थर्मल सेल
(c) सल्फर सेल
(d) मोलर सेल
उत्तर :(a) सौर सेल

126. वायु शक्ति (विंड पावर) में उर्जा का कौन सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) विकिरण ऊर्जा                                                                 उत्तर :(a) गतिज ऊर्जा

127. मानव की समान स्वस्थ आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी मानी जाती है
(a) 50 सेंटीमीटर
(b) 10 सेंटीमीटर
(c) 15 सेंटीमीटर
(d) 25 सेंटीमीटर
उत्तर : (d) 25 सेंटीमीटर

128. उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है
(a) मृदा प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (d) उपर्युक्त सभी

129. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है
(a) धान का खेत
(b) वन
(c) घास का मैदान
(d) झील
उत्तर : (a) धान का खेत

130. न्यूक्लीय रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
(a) साधारण पानी
(b) भारी पानी
(c) द्रव अमोनिया
(d)  द्रव हाइड्रोजन
उत्तर : (b) भारी पानी

131. निम्नलिखित में से कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हिमोग्लोबिन में घुल जाता है
(a) पैन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d)  ओजोन
उत्तर : (c) कार्बन मोनोऑक्साइड

132. हिमोग्लोबिन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. यह रक्त में आक्सीजन का संचार करता है
2. यह लौह युक्त यौगिक है
3. यह कुछ लोगों के प्रति, प्रतिरक्षा प्रदान करता है
4. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है
इन में से सही कथन है
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
उत्तर : (d) 1, 2 और 4

133. बिग बैंग सिद्धांत निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है
(a) स्तनधारी जीव
(b) हिम युग
(c) ब्रह्मांड
(d) महासागर
उत्तर : (c) ब्रह्मांड

134. मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है
(a) सिनेमन की छाल से
(b) सिनकोना की छाल से
(c) तुलसी की पत्तियों से
(d) कत्था-वृक्ष की छाल से
उत्तर :(b) सिनकोना की छाल से

135. जीन के भीतर अनुक्रम आधार परिवर्तन कहलाता है
(a) प्रजनन
(b) प्रतिरूपण
(c) उत्परिवर्तन
(d) संयोजन
उत्तर :(c) उत्परिवर्तन

136. खाद्य-श्रृंखला (फूड चेन) में मानव है
(a) एक निर्माता
(b) केवल प्राथमिक उपभोक्ता
(c) केवल द्वितीयक उपभोक्ता
(d) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता
उत्तर : (d) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता

137. जैव विविधता के ह्रास आज का मुख्य कारण है
(a) आवासीय प्रदूषण
(b) विदेशज प्रजातियों का समावेश
(c) अत्यधिक दोहन
(d) प्राकृतिक आवासीय विनाश
उत्तर : (d) प्राकृतिक आवासीय विनाश

138. विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत निम्नलिखित में से कौन है
(a) ताड़ का तेल
(b) नारियल का तेल
(c) गेहूं-अंकुर का तेल
(d) राई (सरसों) का तेल
उत्तर :(c) गेहूं-अंकुर का तेल

139. कैफीन क्षारभ उपस्थित रहता है
(a) केवल चाय में
(b) केवल कॉफी में
(c) चाय और कॉफी दोनों में
(d) नींबू पानी में
उत्तर : (c) चाय और कॉफी दोनों में

140. आइंस्टीन को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
(a) प्रकाश विद्युत प्रभाव के लिए
(b) विशिष्ट ऊष्माओं के सिद्धांत के लिए
(c) विशेष सापेक्षिकता सिद्धांत के लिए
(d) बोस आइंस्टीन सांख्यिकी की के लिए
उत्तर :(a) प्रकाश विद्युत प्रभाव के लिए

141. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान स्थापित है
(a) करनाल में
(b) हिसार में
(c) आनंद में
(d) जयपुर में
उत्तर : (a) करनाल में

142. मानव सदृश लघुतम कपि है
(a) गिब्बन
(b) चिंपैंजी
(c) गोरिला
(d) ऑरैन्गूटान
उत्तर :(a) गिब्बन

143. निम्नलिखित में से कौन जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है / होते हैं
(a) ओजोन
(b) क्लोरीन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरैमीन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर :(d) उपर्युक्त सभी

144. मस्तिष्क जिम्मेदार है
(a) सोचने के लिए
(b) हृदय गति नियंत्रण के लिए
(c) शरीर के संतुलन के लिए
(d) उपर्युक्त तीनों के लिए
उत्तर :(d) उपर्युक्त तीनों के लिए

145. भारत में, निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम वन्य जीवो को संरक्षण प्रदान करता है
(a) वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972
(b) वन संरक्षण अधिनियम-1982
(c) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1996
(d) पश्चिमी बंगाल वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1959
उत्तर : (a) वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972

146. जिस रुप में पौधे नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं वह है
(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रेट
(c) अमोनिया
(d) नाइट्राइड
उत्तर : (b) नाइट्रेट

147. निम्नलिखित में से किस युग्म में सही सुमेल नहीं है
(a) थायमीन – बेरीबेरी
(b) एस्कॉर्बिक अम्ल – स्कर्वी
(c) विटामिन A – वर्णान्धता
(d) विटामिन K – रक्त जमना
उत्तर : (b) एस्कॉर्बिक अम्ल – स्कर्वी

148.ल्यूकैमिया  एक प्रकार का कैंसर है जिसमें आसाधारण बढ़ोतरी होती है
(a) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में
(b) प्लेटलेट की संख्या में
(c) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में
(d)  श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
उत्तर :(c) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में

149. जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीड़ित है
(a) बुलीमिया से
(b) मधुमेह से
(c) एनोरेक्सिया नर्वोसा से
(d) अतिअम्लता से
उत्तर :(a) बुलीमिया से

150. मानव रक्त आधान के लिए कौन सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) है
(a) B+ समूह
(b) O समूह
(c) AB समूह
(d) A+ समूह
उत्तर : (b) O समूह

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*