Paper: UPP आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा – 2009 प्रश्न पत्र

आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा – 2009 का प्रश्न पत्र

भाग-1 : ( सामान्य ज्ञान)

  1. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है

(a) 18 %

(b) 21%

(c) 78%

(d) 39%

Ans: b

  1. आर्यभट्ट था एक प्रसिद्ध-

(a) चिकित्सक

(b) चित्रकार

(c) खगोलवेत्ता

(d) वैज्ञानिक

Ans: c

  1. नीचे लिखें वाक्य के लिए सही मुहावरे का चयन किजिए ।

आखिर एक दिन अत्याचार का भी अंत होता है और अत्याचारी अपने दुष्कर्म के लिए स्वयं

(a) सिर धुनता है

(b) कलेजे पर हाथ रखता है।

(c) असमंजस में पड़ जाता है।

(d) फूट-फूट कर रोता है।

Ans: a

4.भारत का कौन सा प्रदेश रबर का सबसे अधिक उत्पादन करता है

(a) तमिलनाडु

(b) आंध्र प्रदेश

(c) केरल

(d) महाराष्ट्र

Ans: c

5.निम्न में से कौन सी भाषा उत्तर प्रदेश की दूसरी राज्य भाषा है

(a) अंग्रेजी

(b) भोजपुरी

(c) उर्दू

(d) हिंदी

Ans: c

  1. ब्रिटेन की मुद्रा का नाम है

(a) डॉलर

(b) पौण्ड

(c) दीनार

(d) फ्रैंक

Ans: b

  1. निम्न में से कौन-सा राज्य उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती राज्य है

(a) राजस्थान

(b) पंजाब

(c) पश्चिम बंगाल

(d) आंध्र प्रदेश

Ans: a

8.रुपए की तुलना में किस विदेशी मुद्रा का मूल्य अधिकतम है

(a) ऐन

(b) ऑस्ट्रेलियन डॉलर

(c) यू.एस. डॉलर

(d) ब्रिटिश पाँड

Ans: d

  1. भारत में कितने वर्ष के अंतराल के बाद जनगणना की जाती है

(a) पाँच वर्ष

(b) सात वर्ष

(c) दस वर्ष

(d) आठ वर्ष

Ans: c

  1. नीचे दिए गए काले अक्षर वाले शब्द का अनेकार्थ शब्द लिखिए।

आजकल के घरों में एक सुसज्जित कक्ष अवश्य होता है।

(a) कमरा

(b) अन्त: पुर

(c) खाना खान

(d) बैठक

Ans: d

11.भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है

(a) 21 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) 35 वर्ष

Ans: b

  1. बहुचर्चित पुस्तक ‘सैटेनिक वर्सेज’ का लेखक है

(a) सलमान रुश्दी

(b) सेमूर एम. हर्ष

(c) जॉर्ज ऑर्वेल

(d) जे. एम. बेरी

Ans: a

  1. पानीपत का तृतीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया

(a) मराठो और अंग्रेजों के मध्य

(b) मुगलों और शेरशाह के मध्य

(c) अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के मध्य

(d) अहमद शाह अब्दाली और मराठों के मध्य

Ans: d

  1. रेफ्रिजरेटर में कौन सा गैस द्रव का प्रयोग किया जाता है

(a) अमोनिया

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) क्लोरीन

(d) हाइड्रोजन

Ans: a

  1. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर बनी है

(a) गंडक

(b) कोसी

(c) कृष्णा

(d) महानदी

Ans: c

  1. 16वें वार्षिक स्टार स्क्रीन पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान विद्या बालन को निम्न में से कौनसी फिल्म के लिए मिला है

(a) पा

(b) इश्किया

(c) भूल भुलैया

(d) एकलव्य

Ans: a

  1. विटामिन बी की कमी से बीमारी होती है

(a) सूखा रोग

(b) रतौंधी

(c) बेरी बेरी

(d) टीवी

Ans: c

  1. कौन सा रक्त वर्ग हर रक्त वर्ग वाले मनुष्य को दिया जा सकता है

(a) B

(b) O

(c) A

(d) AB

Ans: b

  1. यदि पृथ्वी का अक्ष झुका हुआ नहीं होता तो सूर्य की किरणें केवल लंबवत् पड़ती

(a) कर्क रेखा

(b) मकर रेखा

(c) ध्रुवों पर

(d) भूमध्य रेखा

Ans: d

  1. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह नहीं है

(a) शनि

(b) सूर्य

(c) बृहस्पति

(d) बुध

Ans: b

  1. श्वेताम्बर और दिगम्बर किस धर्म के हैं

(a) बौद्धमत

(b) जैनमत

(c) हिंदुत्व

(d) सिक्ख मत

Ans: b

22.निम्नलिखित में से भारतीय नेपोलियन किसे माना जाता है

(a) चंद्रगुप्त मौर्य

(b) समुद्रगुप्त

(c) अशोक

(d) हर्षवर्धन

Ans: b

  1. पचास रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं

(a) गवर्नर रिजर्व बैंक

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) वित्त मंत्री

Ans: a

  1. माइक्रो – सॉफ्ट किंग किसे कहा जाता है

(a) बिल गेट्स

(b) पौल गैटी

(c) डॉ. केनेथ ओल्सन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: a

  1. कौन सी गैस वायुमंडल के ओजोन स्तर को अपघटक करती है

(a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) कार्बन मोनोऑक्साइड

(d) मिथेन

Ans: a

26.गैस एजेंसियों द्वारा सिलेंडरों में भर कर दी जाने वाली कुकिंग गैस है

(a) द्रव

(b) गैस

(c) ठोस

(d) एक घोल

Ans: a

  1. दिए गए काले अक्षर का पर्यायवाची शब्द छांटिए

राष्ट्रीय झंडे का हम सभी अभिवादन करते हैं

(a) ध्वज

(b) पताका

(c) सेतु

(d) विमान

Ans: a

  1. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ के लेखक कौन है

(a) जयप्रकाश नारायण

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

(d) इंदिरा गांधी

Ans: b

  1. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है

(a) प्रधानमंत्री

(b) मुख्यमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) मुख्य न्यायाधीश

Ans: c

  1. ‘जय जवान’, ‘जय किसान’ का नारा किसने दिया है

(a) चौधरी चरण सिंह

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) लाल बहादुर शास्त्री

(d) इंदिरा गांधी

Ans: c

31.नीचे दिए गए बाकी में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द चुनिए

स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी ने कई बार——————— अनशन किए थे

(a) सत्याग्रह

(b) जेल में जाकर

(c) आमरण

(d) जल त्याग

Ans: c

  1. लाल रक्त कण (RBC) शरीर के किस अंग में बनता है

(a) अस्थि मज्जा

(b) हृदय

(c) गुर्दा

(d) तिल्ली

Ans: a

  1. पंजाब किंग्स XI टीम IPL-3 का नया कप्तान निम्न में से किसको नियुक्त किया गया है

(a) युवराज सिंह

(b) कुमार संगकारा

(c) हरभजन सिंह

(d) प्रवीन कुमार

Ans: b

34.द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है

(a) साहित्य लेख

(b) कला व संस्कृति

(c) खेल प्रशिक्षण

(d) समाज सेवा

Ans: c

35.दिए हुए काले अक्षर वाले शब्द का विपरीतार्थक शब्द छांटिए

अनुकूल

(a) प्रतिकूल

(b) विरुद्ध

(c) विपरीत

(d) ततस्व

Ans: a

  1. साइना नेहवाल का नाम किस खेल से जुड़ा है

(a) टेनिस

(b) शतरंज

(c) बैडमिंटन

(d) बॉक्सिंग

Ans: c

37.जब कोई राज्य राष्ट्रपति के शासन के अंतर्गत होता है तब उस राज्य का बजट कौन पारित करता है

(a) राष्ट्रपति

(b) संघीय मंत्रिपरिषद

(c) संसद

(d) वित्त मंत्रालय

Ans: c

38.निम्नलिखित में से कौन से स्थान पर कुंभ मेला नहीं होता है

(a) उज्जैन

(b) इलाहाबाद

(c) हरिद्वार

(d) वाराणसी

Ans: d

39.कथकली निम्नलिखित में से कौन से राज्य का शास्त्रीय नृत्य है

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) बंगाल

(d) पंजाब

Ans: a

  1. हमारे शरीर में पित्त रस कहां पैदा होता है

(a) यकृत

(b) अग्न्याशय

(c) तिल्ली

(d) गुर्दा

Ans: a

भाग-2 (आर्थिक और मानसिक सामर्थ्य परीक्षण)

 

41.एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है फिर भी उसे 20% का लाभ होता है यदि दुकानदार छूट ना दे तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ होगा

(a) 4023%

(b) 5813%

(c) 50 %

(d) 4223%

Ans: c

  1. (?) के स्थान पर उपयुक्त विकल्प का चुनाव करें

mnOPQ    RStuv  wxYZA ?

(a) BCdef

(b) bcdEF

(c) BCDEF

(d) BCDef

Ans: a

  1. A,B के पिता है। C,D के पुत्र है। निम्न में से कथन द्वारा यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि C,A का पौत्र है

(a) C,B की पत्नी है

(b) B, D की बहन है

(c) D, A की पुत्री है

(d) B,D की पुत्री है

Ans: b

  1. राम ने 12,000 रु. लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया। 6 महीने बाद रहीम ने भी 15,000 रु. लगाकर व्यापार में साझा कर लिया यदि वर्ष के अंत में राम को 6,400 रु. का लाभ हुआ हो तो रहीम को कितना लाभ होगा

(a) 4000 रु.

(b) 4500 रु.

(c) 4200 रु.

(d) 4800 रु.

Ans: a

  1. एक दुकानदार एक वस्तु पर उसके क्रय मूल्य का ¾ भाग अंकित करता है यदि वह अंकित मूल्य पर 40% लाभ लेकर उस वस्तु को बेचे तो उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि होगी

(a) 6% हानि

(b) 6% लाभ

(c) 5% लाभ

(d) 5% हानि

Ans: c

  1. 0.5÷0.125=?

(a) 0.625

(b) 0.575

(c) 0.0575

(d) 4

Ans: d

  1. सुषमा रश्मि से धनी है जबकि आनंद प्रिया से अमीर है । अरुण रश्मि जितना अमीर है। शोभा सुषमा से अमीर है। उपर्युक्त कथन के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है

(a) रश्मि प्रिया से गरीब है

(b) प्रिया अरुण से अमीर है

(c) अरुण सुषमा से गरीब है

(d) आनंद रश्मि से अमीर है

Ans: c

  1. कपिल और अवतार ने किसी व्यापार में क्रमशः 1300 रु. तथा 1400 रु. लगाये । यदि वर्ष के अंत में 675 रु.का लाभ हुआ हो तो कपिल को लाभ में कितने रुपए मिले

(a) 320 रु.

(b) 325 रु.

(c) 345 रु.

(d) 340 रु.

Ans: b

  1. 23×(64-24)÷100 का मान होगा

(a) 92

(b) 8.20

(c) 9.20

(d) 82

Ans: c

  1. एक वृत्त का व्यास 49 मीटर है उसकी परिधि कितनी होगी

(a) 133 मी.

(b) 154 मी.

(c) 119 मी.

(d) 105 मी.

Ans: b

  1. किसी घड़ी की घंटे की सुई 1 मिनट में कितने डिग्री घूमता है

(a) 1 डिग्री

(b) 6 डिग्री

(c) ½ डिग्री

(d) ⅓ डिग्री

Ans: c

  1. साधारण ब्याज की किस दर से 925 रु. का 5 वर्ष में मिश्रधन 1110 रु. हो जाएगा

(a) 6%

(b) 4%

(c) 5%

(d) 3%

Ans: b

  1. 50 ग्राम और 2 कि.ग्रा. में क्या अनुपात है

(a) 1: 4

(b) 3: 40

(c) 5: 80

(d) 2: 82

Ans:

  1. किस धन का 10% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष का मिश्रधन 1331 रु. होगा

(a) 2000 रु.

(b) 1500 रु.

(c) 1000 रु.

(d) 800 रु.

Ans: c

  1. 3200 रु. का 10% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने समय में चक्रवृद्धि ब्याज 672 रु. हो जाएगा

(a) 212वर्ष

(b) 112वर्ष

(c) 2 वर्ष

(d) 312वर्ष

Ans: c

  1. नीचे दिए गए 4 शब्दों में से तीन शब्द एक दूसरे से  विशेष समानता रखते हुए एक समूह बनाते हैं कौन सा शब्द समूह से संबंधित नहीं है

(a) गाजर

(b) मूली

(c) आलू

(d) बैगन

Ans: d

  1. एक रेलगाड़ी की लंबाई 150 मीटर है और वह 42 किमी/ घंटा की चाल से चल रही है रेलवे लाइन के नजदीक खड़े एक व्यक्ति से गुजरने में वह कितना समय लेगी

(a) 10 से.

(b) 1067से.

(c) 12 से.

(d) 1267 से.

Ans: d

 

  1. (A), (B), (C), (D) आकृतियों में से कौन सी आकृति प्रश्न सूचक स्थान पर आएगी

प्रश्न आकृति

                                                                                                                                        

 

उत्तर आकृति

     (a)               (b) (c)             (d)

Ans: b

  1. 40 मीटर लंबे तथा 30 मीटर चौड़े एक आयताकार मैदान के चारों ओर 2.5 मीटर चौड़ा रास्ता है 3.50 रु. प्रति वर्ग मीटर की दर से रास्ते पर घास लगवाने का खर्च क्या होगा

(a) 1312.50रु.

(b) 1000 रु.

(c) 1012.50 रु.

(d) 1300 रु.

Ans: a

  1. निम्मी ग्राफ एक विद्यालय के 5 वर्षों का परीक्षाफल प्रदर्शित किया गया है इस ग्राफ के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए

वर्ष 2006 में फेल छात्रों की संख्या क्या होगी

(a) 220

(b) 200

(c) 225

(d) 325

Ans:

  1. दर्शायी गई आकृति में से कौन सी आकृति अन्य से भिन्न है

(a) 1

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans: a

  1. प्रश्नवाचक चिन्ह (??) को बदलने के लिए दिए गए विकल्पों में से सही अंको का चुनाव करें:

1,2,3,4,5,7,?,?

(a) 11,13

(b) 10,11

(c) 8,9

(d) 9,11

Ans: d

  1. 67(1213)46= ?

(a) 1

(b) 112

(c) 212

(d) 2

Ans: d

  1. एक कक्षा में 4 विद्यार्थियों के प्राप्तांक रमसा 720, 60,63 और 65 है उनका औसत प्राप्तांक क्या होगा

(a) 60

(b) 65

(c) 62

(d) 68

Ans:

  1. तीन अंको की छोटी से छोटी संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी जो 4,8 और 16 से पूर्णताः विभाजित हो

(a) 111

(b) 112

(c) 110

(d) 108

Ans: b

  1. 30 और 42 का ल.स.प. का क्या होगा

(a) 500

(b) 600

(c) 750

(d) 300

Ans:

  1. 0.24 को सबसे छोटी भिन्न में बदलकर लिखेंगे

(a) 12/5012/50

(b) 3/253/25

(c) 6/256/25

(d) 1/81/8

Ans: c

  1. 250 का 2 गुना कितना होगा

(a) 251

(b) 299

(c) 2200

(d) 255

Ans: a

  1.  नीचे दिए गए पाई चार्ट में किसी परिवार के विभिन्न मर्दो पर खर्च को प्रदर्शित किया गया है । इस पाई चार्ट सावधानीपूर्वक अध्ययन करके इससे संबंधित नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें

यदि भोजन पर खर्च 750 रु. प्रतिमाह हो तो बच्चों की शिक्षा पर वार्षिक वह कितने रुपए होगा

(a) 15

(b) 12

(c) 10

(d) 14

Ans: c

  1. 360 और 30% -280 का 10% – 800 का ?% है तो ? का मान बताओ

(a) 15

(b) 12

(c) 10

(d) 14

Ans: c

  1. दिए गए अक्षर समूह द्वारा कौन सा अर्थपूर्ण शब्द बन सकता है

AUBEYT

(a) ABOUT

(b) BEAUTY

(c) EVENTLY

(d) AUBETY

Ans: b

  1. अहमद में 1440 रु. 5% वार्षिक दर से तथा 1650 रु. 4% वार्षिक दर से उधार लिए तो 3 वर्ष बाद उसे कुल कितना ब्याज देना पड़ेगा

(a) 414 रु.

(b) 416 रु.

(c) 408 रु.

(d) 480 रु.

Ans: a

  1. संयुक्त छायांकित क्षेत्र किस आयु वर्ग को प्रदर्शित करता है

(a) कुल आबादी

(b) 60 वर्ष से कम आयु वाले लोग

(c) वोट देने की आयु प्राप्त कर चुके लोग

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Ans: d

  1. 45 कि.मी./ घंटे की रफ्तार, मी./सेकेंड में कितनी होगी

(a) 12.5 मी./सेकेण्ड

(b) 10.5 मी./सेकेण्ड

(c) 10 मी./सेकेण्ड

(d) 8 मी./सेकेण्ड

Ans: a

  1. 8 आदमी किसी काम को 10 दिन में कर सकते हैं । काम शुरू होने के 3 दिन बाद 4 आदमी काम छोड़ कर चले जाते हैं । तो शेष बचे आदमी उस काम को कितने दिन में पूरा कर लेंगे

(a) 12 दिन

(b) 14 दिन

(c) 15 दिन

(d) 17 दिन

Ans: b

  1.  एक कक्षा के 20 छात्रों का वजन 21 कि.ग्रा. है । यदि उनमें अध्यापक का भी वजन सम्मिलित कर लिया जाए तो उनका औसत वजन एक कि.ग्रा. और अधिक हो जाता है तो अध्यापक का वजन क्या होगा

(a) 41 कि.ग्रा.

(b) 44 कि.ग्रा.

(c) 42 कि.ग्रा.

(d) 48 कि.ग्रा.

Ans: c

  1. यदि किसी संख्या का घन किया जाये तो निम्नलिखित में से अंक इकाई स्थान पर हो सकते है ?

(a) 1

(b) 8

(c) 0 से 9 तक कोई भी

(d) 9

Ans: c

  1. चीनी का भाव 40% बढ़ जाने से कोई परिवार चीनी का उपभोग कितने प्रतिशत कम कर दे ताकि परिवार का खर्च न बढ़े ?

(a) 2747%

(b) 2847%

(c) 2947%

(d) 3047%

Ans: b

  1. राम और श्याम दोनों मिलकर किसी काम को 8 दिन में कर  सकते हैं। परन्तु राम अकेले उस काम को 14 दिन में कर सकता है, तो अकेला श्याम उस काम को कितने दिन में पूरा कर लेगा

(a) 1818⅓

(b) 17⅔

(c) 18⅔

(d) 17⅓

Ans: c

  1. राम और मोहन की आय में 8:3 का अनुपात है। यदि उनकी आयों में अन्तर 1000 रु. हो, तो राम की आय कितनी होगी

(a) 1500 रु.

(b) 1600 रु.

(c) 600 रु.

(d) 1100 रु.

Ans: b

भाग-3 (अभिरुचि परीक्षण)

 

  1. निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तर प्रदेश में बहती है

(a) घाघरा

(b) ताप्ती

(c) मांडवी

(d) रावी

Ans: a

  1. संविधान का कौन सा आर्टिकल ‘रूल ऑफ ला’ का विस्तृत उल्लेख करता है

(a) आर्टिकल – 13

(b) आर्टिकल – 14

(c) आर्टिकल – 15

(d) आर्टिकल – 16

Ans: b

  1. आपके अनुसार पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या है

(a) जनता की सुरक्षा

(b) समाज कल्याण

(c) अपने परिवार की सुरक्षा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: a

  1. हत्या के एक मामले की सुनवाई (ट्रायल) कहां होती है

(a) उच्चतम न्यायालय में

(b) उच्च न्यायालय में

(c) जिला एवं सत्र न्यायालय में

(d) ग्राम न्यायालय में

Ans: c

  1. निम्न में से कौन सी परिस्थिति सामाजिक परिपक्वता को प्रदर्शित करती है

(a) सामाजिक आवश्यकता की पूर्ति में सक्षम होना

(b) व्यक्ति के जीवन उद्देश्य तथा सामाजिक मान्यताओं के बीच संतुलन

(c) उत्तम सामाजिक समायोजन

(d) सबको भाने वाला सामाजिक व्यवहार

Ans: b

  1. मेरे घर के सामने वाली सड़क पर बंदूक चलाने की आवाज आती है तो

(a) मैं तुरंत सड़क पर निकल आता हूं

(b) मैं भी अपनी बंदूक से गोली चलाता हूं

(c) मैं अपने घर का दरवाजा बंद कर लेता हूं

(d) सोया रहता हूं

Ans: a

  1. पंचायत चुनाव निम्नलिखित में से किस स्तर पर कराया जाता है

(a) ग्राम स्तर

(b) जिला स्तर

(c) नगर स्तर

(d) उपरोक्त सभी

Ans: d

  1. ट्रेन में अचानक एक पुराने परिचित पर मेरी नजर पड़ती है तो मैं सबसे पहले

(a) अपनी नजरें चुरा लूंगा

(b) आगे बढ़ कर हाथ मिलाऊंगा

(c) उसके हाथ बढ़ाने की प्रतीक्षा करूंगा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b

  1. निम्नलिखित में से कौन से प्रकार का कार्य आजकल पुलिस के लिए अधिक महत्वपूर्ण है

(a) महिलाओं की सुरक्षा

(b) प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा

(c) खाद- पदार्थों की सुरक्षा

(d) वन्य-जीवों की सुरक्षा

Ans: a

  1. शिक्षा के क्षेत्र में कौन सा सबसे नया कानून है

(a) अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा

(b) सर्व शिक्षा अभियान

(c) शिक्षा का अधिकार

(d) प्रौढ़ शिक्षा का प्रसार

Ans: a

  1. निम्न में से पुलिसकर्मी का कौन सा आचरण जनता के विश्वास को नहीं पा सके

(a) मेलों से खो गए बच्चों को ढूंढ निकालना

(b) यातायात व्यवस्था को संभाल कर दुर्घटनाओं को रोकना

(c) चोरी डकैती से जनता को बचाने के लिए गश्त लगाना

(d) केवल पुलिस स्टेशन से ही कानून-व्यवस्था का नियंत्रण करना

Ans: d

  1. आप एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कीकार चला रहे हैं चौराहे पर लाल बत्ती हो जाने पर आप क्या करेंगे

(a) लाल बत्ती को हरा होने तक इंतजार करेंगे

(b) यातायात नियम का पालन न करते हुए निकल जाएंगे

(c) अधिकारी से पूछ कर निर्णय लेंगे

(d) बेरोक-टोक चलते जाएंगे

Ans: a

  1. निम्नलिखित में से किस प्रकार का व्यवहार एक पुलिसकर्मी का नहीं होना चाहिए

(a) संवेदनशील

(b) क्रूर

(c) मृदुभाषी

(d) ईमानदारी

Ans: b

94.एक पुलिसकर्मी के लिए निम्न में से कौन सा कार्य सबसे आवश्यक है

(a) आक्रमणों से बचाना

(b) सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति को नियंत्रित करना

(c) बाजार को निश्चित समय पर खुलवाना

(d) जनता की सुरक्षा

Ans: d

95.भरसक प्रयासों के बावजूद से सफलता ना मिले तो यह समझा जाता है कि

(a) भाग्य में ऐसा ही लिखा था

(b) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई

(c) असफलता ही सफलता की सीढ़ी है

(d) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी

Ans: d

  1. उत्तरदायित्व की भावना को परखने के लिए आमतौर पर निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया जाता

(a) काम को समय से पूरा करना

(b) काम को सुंदरता के साथ किंतु देर में पूरा करना

(c) काम को अपने ऊपर लिए बोझ ना मानना

(d) काम करके प्रसन्नता का अनुभव करना

Ans: c

  1. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को

(a) रात में गश्त लगानी चाहिए

(b) दिन एवं रात में गश्त लगानी चाहिए

(c) कभी भी अचानक से गश्त लगानी चाहिए

(d) योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र में गश्त लगानी चाहिए

Ans: d

98.नेतृत्व सिर्फ उस व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है जिसमें गुण होता है

(a) प्रतिष्ठा का

(b) क्रूरता का

(c) उच्च आदर्शों का

(d) बनावटीपन का

Ans: c

99.सम्मान प्राप्त करने के लिए दूसरों को सम्मान देना अति आवश्यक होता है यह उक्ति लागू होती है

(a) कार्यालय एवं कार्यस्थलों में

(b) केवल सामाजिक परिस्थितियों में

(c) स्कूल सहित सभी स्थानों पर समान रूप से

(d) केवल स्कूलों में

Ans: c

  1. अपराध नियंत्रण के लिए क्या-क्या आवश्यक है
  2. जनसाधारण का सहयोग
  3. क्षेत्रीय नेताओं का मार्गदर्शन एवं अनुसरण

iii. कानून का कड़ाई से पालन

  1. सरकारी एवं विभागीय नीतियां

इनमें से कौन सा विकल्प ठीक है

(a) केवल (i)

(b) (i) और (ii)

(c) (i),(iii) और (iv)

(d) (i),(ii) और (iii)

Ans: c

  1. अपराध नियंत्रण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस की उल्लेखनीय कार्य को दर्शाती हाल ही में बनी एक चर्चित हिंदी फिल्म का नाम

(a) ओंकारा

(b) स्वदेश

(c) बन्टी और बबली

(d) सेहर

Ans: d

  1. किसी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाने के संबंध में, आपका विचार है

(a) समय का अपव्यय है

(b) समय का सदुपयोग है

(c) एक व्यक्तिगत विचार है

(d) कार्य की सफलता का घोतक है

Ans: b

  1. यह किस राज्य पुलिस का नारा है: ‘आपके साथ – आपके लिए हमेशा’?

(a) उत्तर प्रदेश पुलिस

(b) हरियाणा पुलिस

(c) दिल्ली पुलिस

(d) मध्य प्रदेश पुलिस

Ans: c

  1. कोई भी देश तभी बड़ा माना जाएगा जब-

(a) दूसरे देशो की उपेक्षा उसके पास अधिक शक्ति हो

(b) देश के अधिक से अधिक लोग राष्ट्रवादी एवं शिक्षित हो

(c) उस देश में नये-नये अविष्कार होते रहें

(d) अधिक उत्पादन हो

Ans: b

  1. आप एक पुलिसकर्मी के रूप में अपनी जिम्मेदारी को कैसे पूरा करते हैं

(a) चिंतन करते हैं

(b) सजग रहते है

(c) लापरवाह रहते हैं

(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Ans: b

  1. सामान्य रूप से विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच मनमुटाव शत्रुता का कारण होता है

(a) आर्थिक असमानता

(b) आर्थिक समानता एवं ऐतिहासिक कारण

(c) आर्थिक असमानता एवं अज्ञान

(d) आर्थिक असमानता, ऐतिहासिक कारण एवं दुष्प्रचार

Ans: d

  1. सामान्य रूप से कानून में शामिल है

(a) दंड

(b) रिकवरी (पुनः प्राप्ति)

(c) पुरस्कार देना

(d) मूल्यांकन करना

Ans: d

  1. निम्नलिखित में से कौन सा विषय समवर्ती सूची के अंतर्गत आता है

(a) भू राजस्व

(b) मूल्य नियंत्रण

(c) प्रति व्यक्ति कर

(d) आजीविकाओं पर कर

Ans: b

  1. आपकी ड्यूटी का समय समाप्त हो गया है लेकिन आप की जगह पर दूसरा पुलिसकर्मी नहीं आया है आप क्या करेंगे

(a) ड्यूटी पर बने रहेंगे

(b) दूसरे पुलिसकर्मी के आने पर घर चले जाएंगे

(c) वरिष्ठ अधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे

(d) ड्यूटी वाले पुलिसकर्मी को ढूंढना शुरू कर देंगे

Ans: a

  1. एक पुलिसकर्मी को अपने अधिकारी से सदैव करना चाहिए

(a) अच्छा व्यवहार

(b) कटु व्यवहार

(c) उचित व्यवहार

(d) उपरोक्त में कोई भी नहीं

Ans: c

  1. सहयोगियों के साथ अपने मतभेद दूर करने का उचित उपाय क्या है

(a) सहयोगियों के समक्ष अपना तर्क रखकर

(b) अपने अधिकारी से शिकायत करके

(c)  मतभेदों का कारण जानने की कोशिश करके आपसी वार्तालाप से उनको दूर करेंगे

(d) उसका मजाक उड़ा कर

Ans: c

  1. अगर आप अपने किसी सहयोगी को रिश्वत लेते हुए देख लेते हैं तो :

(a) उसे रोकने का प्रयास करेंगे

(b) कुछ नहीं करेंगे

(c) सबूत के साथ उच्चाधिकारी को इसकी सूचना देंगे

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a

  1. यदि कोई व्यक्ति आपकी सहायता करता है तो आप क्या करते हैं

(a) उसका बदला चुकाते हैं

(b) उससे मुंह छुपाते हैं

(c) उसका शुक्रिया अदा करते हैं

(d) उसे सहायता के बदले पैसा देते हैं

Ans: c

  1. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है

(a) भाग्य का अनुकूल होना

(b) अवसर प्राप्त करने की क्षमता का होना

(c) प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने आप को ढाल लेना और परिश्रम से न भागना

(d) उपरोक्त सभी

Ans: c

  1. आपके अनुसार जीवन में सफलता मिल सकती है

(a) मेहनत एवं आत्मविश्वास से

(b) सिफारिश से

(c) अच्छे स्वास्थ्य से

(d) दूसरों की सहायता से

Ans: a

  1. असामाजिक लोगों के साथ आपका व्यवहार होता है

(a) मिलनसार के रूप

(b) सुधारक के रूप में

(c) आलोचक के रूप

(d) सामान्य रूप में

Ans: b

  1. आप और आपका भाई दोनों पुलिस भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार हैं

(a) आप और आपका भाई एक दूसरे की परीक्षा में मदद करेंगे

(b) परीक्षा एवं शारीरिक योग्यता हेतु साथ-साथ तैयारी करेंगे

(c) शिकायत के डर से अलग अलग जिलों में फॉर्म भरेंगे

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: b

  1. सभी कानूनों का पालन करना हमारी

(a) मजबूरी है

(b) जिम्मेदारी है

(c) एक सामाजिक बंधन है

(d) कुछ प्रभावशाली लोगों का नियंत्रण बनाए रखने का तरीका है

Ans: b

  1. वारंट के बिना एक पुलिस अधिकारी किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करके कितने समय के लिए अपनी अभिरक्षा में रख सकता है

(a) 24 घंटा

(b) 12 घंटा

(c) 48 घंटा

(d) 72 घंटा

Ans: b

  1. जहां पूरा माहौल खराब हो वहां के लोगों के प्रति आपका विचार होता है

(a) उस माहौल से स्वयं को अलग कर लेना

(b) खराब माहौल देश की प्रगति में बाधक होता है

(c) उस माहौल में रहकर ही सुधार संभव है

(d) सभी को अपने विश्वास में लेकर सुधारात्मक प्रक्रिया प्रारंभ करना

Ans: c

भाग-4 (बुद्धि शक्ति परीक्षण)

 

  1. यदि अंग्रेजी की वर्णमाला के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखे तो N के दाईं ओर 8वां अक्षर बताए

(a) F

(b) U

(c) E

(d) G

Ans: a

  1. नीचे दिए गए विकल्पों में सही विकल्प चुनें

कौन सा चित्र जलेबी, मिठाई एवं खाने योग्य वस्तुओं का प्रदर्शन सर्वोत्तम रूप से करता है

Ans: c

  1. नीचे दिए गए श्रृंखला में खाली स्थान पर क्या होगा

C,e,G,i,K,…………

(a) o,k

(b) m,o

(c) K,S

(d) M,K

Ans: b

  1. नीचे दी गई श्रृंखला में खाली जगह के स्थान पर दिए गए संभावित उत्तर में से सही उत्तर चुनकर भरिए

ACD,GIJ,———

(a) MOP

(b) MNO

(c) MNP

(d) NOP

Ans: a

  1. नीचे दी गई श्रृंखला में खाली जगह है । नीचे दिए गए संभावित उत्तर में से सही उत्तर चुनकर रिक्त स्थान भरिए

1+1+2+3+5+8+13+ ———

(a) 22

(b) 21

(c) 28

(d) 34

Ans: b

  1. एक स्त्री का परिचय देते हुए एक व्यक्ति बोला उसकी माता मेरी सांस की इकलौती पुत्री है । उस लड़की का उस स्त्री से क्या नाता है

(a) चाचा

(b) पुत्र

(c) पिता

(d) भाई

Ans: c

  1. नीचे दिए गए प्रश्न में कुल संख्यायें दी हुई है इनमें से एक संख्या अन्य से अलग है। अलग संख्या ज्ञात करिए

(a) 144

(b) 196

(c) 181

(d) 121

Ans: c

  1. रवि पश्चिम की ओर 12 कि.मी. गाड़ी चलाता है । वह दक्षिण की ओर मुड़कर 3 कि.मी. जाता है । वह फिर पूर्व की ओर मुड़ता हैं और 8 कि. मी. का सफर तय करता है। वह अपने आरंभिक स्थल से कितनी दूरी पर है ?

(a) 3 कि. मी.

(b) 5 कि. मी.

(c) 7 कि. मी.

(d) 11 कि. मी.

Ans: b

  1. शब्द तथा वाक्य में जो संबंध है, वही संबंध किस जोड़े में है

(a) अक्षर तथा शब्द

(b) स्वर तथा व्यंजन

(c) मक्खी तथा छत्ता

(d) गद्य तथा वाक्य

Ans: a

  1. नीचे दिए गए प्रश्न में अंक निम्न सांकेतिक भाषा में लिखे गये है

दी हुई संख्या का संकेतबद्ध रूप उत्तरक्रमांक A,B,C,D में सही चुनिए

1 2 3 4 5 6

(a) MLIDBJ

(b) MLIBSJ

(c) MLIJSW

(d) ILMBJS

Ans:

  1. यदि + का तात्पर्य है ×, × का तात्पर्य है -, – का तात्पर्य है ÷ और ÷ का तात्पर्य है +, तब 8+4×9-3÷1=?

(a) 32

(b) 9

(c) 29

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: d

  1. बेमेल को चुनिये

चाचा और भतीजा, पिता और पुत्री, भाई और बहन, ससुर और दामाद

(a) चाचा और भतीजा

(b) पिता और पुत्री

(c) भाई और बहन

(d) ससुर और दामाद

Ans: c

  1. यदि डॉक्टर, बुखार, दवाई एवं स्वास्थ्य को सही क्रम में लिखे तो सही क्रम बताएं

(a) दवाई, स्वास्थ्य, बुखार, डॉक्टर

(b) डॉक्टर, बुखार, दवाई, स्वास्थ्य

(c) स्वास्थ्य, बुखार, दवाई, स्वास्थ्य

(d) बुखार, डॉक्टर, दवाई, स्वास्थ्य

Ans: d

  1. खाली स्थान में सही अक्षर भरे

ABZ, BCY, CDX, DEW, ?

(a) EFW

(b) EGH

(c) FHG

(d) EFW

Ans: d

  1. निम्नलिखित में चार शब्दों में से एक वर्ग से भिन्न है वह शब्द ज्ञात कीजिए

(a) निर्देश

(b) सलाह

(c) परामर्श

(d) सुझाव

Ans: a

  1. यदि ‘सत्यता’ और ‘बनावटीपन’ एक प्रश्न युग्म के दो शब्द है तो उत्तर युग्म का दूसरा शब्द क्या होगा जिसका पहला शब्द ‘विशेषज्ञ’ है

(a) नवसिखिया

(b) आवारा

(c) पारखी

(d) प्रतिनिधि

Ans: a

  1. तरूण पूर्व की ओर जा रहा है । यदि उसे उत्तर की ओर जाना है तो किस दिशा में उसी नहीं जाना चाहिए

(a) दाएं, दाएं, बाएं, दाएं, दाएं

(b) दाएं, दाएं, बाएं, बाएं, बाएं

(c) दाएं, दाएं, दाएं

(d) दाएं, बाएं, दाएं, बाएं

Ans: d

  1. इस श्रृंखला के 9 के कितने अंग है जिसकी ठीक पहले छह हो लेकिन ठीक बाद में 3 का अंक नहीं हो

6 9 3 5 6 9 6 3 9 2 6 9 5 6 9 5 8 66 6 9 3 6 4 6 9 1 9 6

(a) 2

(b) 1

(c) 4

(d) 3

Ans: c

  1. इस प्रश्न में आकृतियों के दो समूह दिए हुए हैं । एक समूह में प्रश्न आकृतियां और दूसरे में उत्तर आकृतियां हैं उत्तर आकृतियों को A, B, C, D द्वारा दर्शायी गई है। प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन सी उत्तर आकृति आएगी ताकि एक नियमित श्रृंखला बन जाए ?

(a)                    (b) (c)                   (d)

Ans: b

  1. दिए हुए विकल्पों में से चिन्ह : : के दाई और दूसरे जोड़े के रिक्त स्थान की पूर्ति करिए

प्रकाश : किरण : : आवाज :

(a) ध्वनि

(b) सुर

(c) तरंग

(d) सुनना

Ans: c

  1. दिए गए प्रश्नों के लिए कौन से चित्र का प्रदर्शन सर्वोत्तम है

लेखक   दार्शनिक   शिक्षक

(a)

Ans: a

  1. दिए गए प्रश्न नीचे दिए गए प्रसंग पर अधोलिखित है

रीमा एवं गेसू नृत्य एवं संगीत में पारंगत हैं । सोनल एवं गेसु संगीत एवं चित्र कला में पारंगत है। रीमा एवं नेहा व्याख्यान एवं नृत्य में पारंगत हैं । नेहा व सोनल चित्रकारी एवं व्याख्यान में पारंगत है

नृत्य, संगीत एवं व्याख्यान में पारंगत लड़की का नाम बताओ ।

(a) रीमा

(b) सोनल

(c) गेसु

(d) नेहा

Ans: a

143.नीचे आकृतियों के दो समूह है, प्रश्न आकृति एवं उत्तर आकृति । प्रश्न आकृति में 1 और 2 के बीच सुनिश्चित संबंध है। उत्तर आकृति का चयन कर आकृति 3 – 4 के बीच इसी संबंध को स्थापित करें।

  1.    2. 3.          4.

                 

      (a)        (b) (c)               (d)

Ans: a

  1. निम्न श्रृंखला मे बेमेल संख्या चुनिए

16,17,21,30,45,71,107

(a) 21

(b) 107

(c) 16

(d) 45

Ans: d

  1. शब्दों का सही प्राकृतिक क्रम बताइए

(a) बचपन, शैशवावस्था, किशोरावस्था, यौवन, प्रौढ़

(b) बचपन, शैशवावस्था, यौवन, किशोरावस्था, प्रौढ़

(c) किशोरावस्था, बचपन, शैशवावस्था, यौवन, प्रौढ़

(d) शैशवावस्था, बचपन, किशोरावस्था, यौवन, प्रौढ़

Ans: d

  1. निर्देशानुसार करें:

कतिपय कोड प्रणाली में HNDT को 6394 के रूप में कूटबद्ध किया गया है। इसी कोड प्रणाली के तहत आप THD को किस प्रकार कूटबद्ध करेंगे

(a) 604

(b) 428

(c) 439

(d) 349

Ans:

  1. नीचे दिए गए आकृतियों को ध्यान से देखिए। आकृति l और आकृति ll में जो संबंध है उसी तरह का संबंध lll के साथ रखने वाले आकृति को दिए गये विकल्पों में से ढूँढिये।
  2.                  2.                    3. 4.

(a)                       (b) (c)                       (d)

Ans: b

  1. निम्न शब्दों को उसी क्रम में लिखो जिसमें वे शब्द कोष में पाए जाते हैं
  2. SIGN
  3. SOLID

III. SIMPLE

  1. SCENE

(a) (i) (iv) (iii) (ii)

(b) (ii) (iii) (iv) (i)

(c) (iv) (i) (iii) (ii)

(d) (iii) (ii) (iv) (i)

Ans: c

  1. पूजा की ओर संकेत करते हुए विक्रम ने कहा कि उसका पिता मेरी मां की बहन का पुत्र है पूजा का विक्रम से क्या संबंध है बताएं

(a) भतीजी

(b) दादी

(c) बहन

(d) चचेरी बहन

Ans: a

  1. नीचे दिए गए श्रेणी में सिर्फ उन Y को गिनो जिनके बाद I आता हो लेकिन l के बाद X नहीं आता हो तब बताओ ऐसे कितने Y हैं

Y I Y X F Z Y I X Z I Y I I X F Z X Y I F Y I X I Z Y I Z

(a) 7

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Ans: b

 

  1. निम्न में से कौन सा वर्ष अधिवर्ष (लीप वर्ष) है

(a) 1982

(b) 1978

(c) 1704

(d) 1945

Ans: c

  1. निम्नलिखित में एक के अलावा सभी जोड़े हैं जिनमें से प्रत्येक के दोनों शब्द आपस में संबंधित है एक भिन्न जोड़ा ज्ञात कीजिए

(a) शुद्ध व सही

(b) पीड़ा व दर्द

(c) प्रसन्न व सुखी

(d) परेशानी व राहत

Ans: d

  1. 11×5+8-3=2×2×3×?

(a) 62

(b) 12

(c) 60

(d) 5

Ans: d

  1. नीचे दिए गए चित्र में त्रिभुजों की संख्या बताओ

(a) 15

(b) 16

(c) 8

(d) 12

Ans: d

  1. नीचे दिए गए आकृतियों में से कौन सी आकृति मच्छर, चींटी और कीटकों के बीच संबंधों का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व करती हैं

(A)

Ans: c

  1. कल से पहले का दिन शुक्रवार था कल के बाद का दिन बताइए

(a) बुधवार

(b) रविवार

(c) मंगलवार

(d) सोमवार

Ans: c

  1. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर श्रृंखला पूरा करो:

d-1, g-4, j-9, m-16, ?

(a) n-49

(b) p-25

(c) q-36

(d) r-18

Ans: b

  1. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकर पर ढूंढ कर श्रृंखला को पूरा करो।

BAZ,DCY,FEX, ?

(a) FXW

(b) EFX

(c) FEY

(d) HGW

Ans: d

  1. नीचे दिए गए शब्दों में से शब्दकोश में आखिरी शब्द कौन सा होगा

(a) Opine

(b) Opium

(c) Outer

(d) Odour

Ans: c

  1. निम्न संख्याओं का अध्ययन कीजिए और उचित विकल्प ढूंढ कर श्रृंखला को पूरा कीजिए

6, 3, 12, 6, 24 ……………………

(a) 48

(b) 12

(c) 36

(d) 3

Ans: b

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*