Paper: UPP आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2013 प्रश्न-पत्र

आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2013 प्रश्न-पत्र

 

भाग – 1 सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय

 

  1. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम भारत के बाहर है ?

(a) ब्रह्मपुत्र

(b) गंगा

(c) यमुना

(d) नर्मदा

Ans: a

  1. ‘इग्लू’ क्या है

(a) कालाहांडी खानाबदोशों द्वारा शिकार किया जाने वाला एक प्रकार का पशु।

(b) आस्ट्रेलिया के मूल निवासियों द्वारा पालतू बनाया गया एक प्रकार का पशु।

(c) गुलबदन के आकार का एक घर या झोपड़ी,जो कटोरे बर्फ की सिल्ली से बनाया जाता है जिसमें एस्किमो रहते हैं।

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c

  1. प्रच्छन्न (छिपी) बेरोजगारी का परिणाम क्या होता है

(a) लेन-देन की लागत में वृद्धि

(b) बाजार में लेनदेन की कम क्षमता

(c) कुल उत्पादन में गिरावट

(d) अनुत्पादक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि

Ans: d

  1. चंबल नदी किस राज्यों से होकर बहती है

(a) महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार

(c) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान

(d) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओड़िशा

Ans: c

  1. वह इतालवी यात्री जिस मे विजयनगर साम्राज्य का अत्यंत प्रशंसात्मक विस्तृत वर्णन किया है वह है

(a) मार्को पोलो

(b) निकोलो कोन्टी

(c) बारबोसा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: b

  1. स्वतंत्रता के बाद रियासतों का एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसके द्वारा निभाई गई

(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) महात्मा गांधी

(d) बाबू राजेंद्र प्रसाद

Ans: a

  1. ‘चरकुला’ नृत्य———— से संबंधित

(a) गुजरात

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) बिहार

Ans: c

  1. हर्षवर्धन की राजधानी कहां थी

(a) नालंदा

(b) प्रयाग

(c) कन्नौज

(d) थानेश्वर

Ans: c

  1. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था

(a) सारनाथ

(b) बोधगया

(c) लुंबिनी

(d) कुशीनगर

Ans: a

  1. कंप्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है

(a) वोल्ट्स के द्वारा

(b) एंपियर के द्वारा

(c) बिट्स के द्वारा

(d) ओल्स के द्वारा

Ans: c

  1. अंतरिक्ष में भेजा गया भारत का प्रथम उपग्रह था

(a) भास्कर

(b) रोहिणी

(c) आर्यभट्ट

(d) एप्पल

Ans: c

  1. जीवाश्म किस प्रकार के शैल (rocks) में पाई जाती है

(a) आग्नेय शैल

(b) परतदार शैल

(c) रूपांतरित शैल

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: b

  1. वायुमंडल में कौन सी गैस सबसे ज्यादा होती है

(a) ऑक्सीजन

(b) कार्बन – डाई – आक्साईड

(c) नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन

Ans:  c

  1. कौन सी हवा वर्ष में दो बार अपनी दिशा परिवर्तित करती है

(a) व्यापारिक हवा

(b) पछुवा हवा

(c) मानसून हवा

(d) ध्रुवीय हवा

Ans:  c

  1. ज्वार भाटा की उत्पत्ति का कारण है

(a) पृथ्वी का घूर्णन

(b) ध्रुवीय उच्च वायु भार

(c) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण

(d) अनियतवाही हवाएं

Ans:  c

  1. गोबी, कालाहारी, अटाकामा, सहारा क्या है

(a)  सब्जी के नाम

(b) मरुस्थल

(c) चक्रवाती तूफान

(d) शीतोष्ण घास के मैदान

Ans:  b

  1. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे

(a) ऋषभदेव

(b) महावीर स्वामी

(c) पार्श्वनाथ

(d) मल्लिनाथ

Ans:  c

  1. निम्नलिखित में कौन सी नदी डेल्टा नही बनाती

(a) गंगा

(b) नर्मदा

(c) महानदी

(d) कावेरी

Ans:  b

  1. एशियाई खेलों में 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी

(a) एम. एल. वल्सम्मा

(b) पी.टी. उषा

(c) कमलजीत संधू

(d) के. मल्लेश्वरी

Ans:  c

  1. नीलकंठ में कौन सा समास होता है

(a) द्वंद्व समास

(b) द्विगु समास

(c) बहुव्रीहि समास

(d) कर्मधारय समास

Ans:  c

  1. उत्तर प्रदेश की कुल आबादी भारत की आबादी का ———% है

(a) 16. 4

(b) 23.2

(c) 11.1

(d) 13.2

Ans:   a

  1. बांग्लादेश के क्रिकेट मैदान पर किस खिलाड़ी की मृत्यु हुई थी

(a) सुभाष गुप्ता

(b) लाला अमरनाथ

(c) एम.एल. जैसिंहा

(d) रमन लांबा

Ans:  d

  1. निम्नलिखित में गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत कौन है
  2. पवन ऊर्जा
  3. कोयला
  4. पेट्रोलियम
  5. ज्वार शक्ति

(a) A व C

(b) A व D

(c) C व D

(d) B व D

Ans:  b

  1. भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे

(a) डॉ. भीमराव अंबेडकर

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c) श्री कृष्णस्वामी अय्यर

(d) श्री के. एम. मुंशी

Ans:  b

  1. भारत में संपत्ति का अधिकार अब रह गया है

(a) संवैधानिक अधिकार

(b) मौलिक अधिकार

(c) कानूनी अधिकार

(d) प्राकृतिक अधिकार

Ans:  c

  1. जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहां है

(a) रामनगर (नैनीताल)

(b) दुधवा (लखीमपुर)

(c) बांदीपुर (राजस्थान)

(d) काजीरंगा (असम)

Ans:  a

  1. सुंदरबन है

(a) गंगा ब्रह्मपुत्र डेल्टा में

(b) दक्कन के पठार पर

(c) गोदावरी डेल्टा में

(d) महानदी डेल्टा में

Ans:  a

  1. ध्वनि मापक इकाई को कहते हैं

(a) कैलोरी

(b) फारेनहाईट

(c) न्यूटन

(d) डेसिबेल

Ans:  d

  1. हरितगृह प्रभाव किस गैस के अधिक मात्रा में होने से बढ़ता है

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(d) आर्गन

Ans:  a

  1. ताजमहल बदरंग क्यों हो रहा है

(a) नाभिकीय विस्फोटो के कारण

(b) गंदे खुले नालों के कारण

(c)  ज्वालामुखी के उद्गारों से निकली गैस के कारण

(d) अम्लीय वर्षा के कारण

Ans:  d

  1. अंटार्कटिका जाने वाले प्रथम भारतीय दल के प्रभारी थे

(a) डॉ. भाभा

(b) डॉ. एस.जे. कासिम

(c) डॉ. अब्दुल कलाम

(d) डॉ. शांति स्वरूप भटनागर

Ans:  b

  1. निम्नलिखित में कौन संघनन नहीं है

ओस, कोहरा, धुआँ, धुंध, पाला, मेघ, वर्षा

(a) ओस

(b) कोहरा

(c) धुआँ

(d) पाला

Ans:  c

  1. निम्नलिखित में उष्ण कटिबंध क्षेत्र कौन सा है

(a) भूमध्य रेखा से आर्कटिक वृत्त तक

(b) भूमध्य रेखा से अंटार्कटिक वृत्त तक

(c) कर्क रेखा से मकर रेखा के मध्य

(d) आर्कटिक वृत्त से अंटार्कटिक वृत्त तक

Ans:  c

  1. ‘उपकार को याद रखने वाला’ व्यक्ति कहलाता है

(a) कृतज्ञ

(b) कृतघ्न

(c) कर्मठ

(d) कृतकृत्य

Ans:  a

  1. निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन करें

(a) अंस

(b) अंश

(c) अश

(d) अस

Ans:  b

  1. कलपक्कम् में स्थित है

(a) तेल शोधन शाला

(b) जल विद्युत शक्ति ग्रह

(c) परमाणु ऊर्जा केंद्र

(d) परमाणु परीक्षण स्थल

Ans:  c

  1. ‘अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना’ का अर्थ है

(a) अपनी प्रशंसा स्वयं करना

(b) अपना मतलब निकालना

(c) अत्यधिक प्रिय होना

(d) बहुत समय बाद दिखना

Ans:  a

  1. राज्यसभा के सदस्यावधि होती हैं

(a) 3 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 6 वर्ष

(d) 2 वर्ष

Ans:  a

  1. देश में मुद्रा की आपूर्ति को नियंत्रित करता है

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(c) व्यापारिक बैंक

(d) राष्ट्रीय आवास बैंक

Ans:  a

  1. मगध साम्राज्य का अंतिम शासक कौन था

(a) बिंबिसार

(b) अजातशत्रु

(c) उदयन

(d) कालाशोक

Ans:  c

  1. साँची स्तूप का निर्माण किसने कराया

(a) चंद्रगुप्त मौर्य

(b) बिंदुसार

(c) अशोक

(d) कौटिल्य

Ans:  c

  1. सुविख्यात सूर्य मंदिर किस स्थान पर निर्मित है

(a) खजुराहो

(b) आबू

(c) कोणार्क

(d) धार्चुला

Ans:  c

  1. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है

(a) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

(b) प्रणव मुखर्जी

(c) अब्दुल कलाम

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Ans:  b

  1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश है

(a) केशवानंद भारती

(b) पी. सथाशिवम

(c) मार्खंडे काटजू

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Ans:  b

  1. नीना दावुलुरी क्यों चर्चा में रही

(a) नोबल प्राइज जीतने के कारण

(b) तालिबान द्वारा हत्या के प्रयास के कारण

(c) मिस अमेरिका का ताज मिलने के कारण

(d) सीनेट में चुनाव जीतने के कारण

Ans:  c

  1. ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री कौन हैं

(a) टोनी ब्लेयर

(b) मिशेल ओबामा

(c) टोनी एबट

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Ans:  c

  1. तेलंगाना राज्य किस राज्य के विघटन से बनने वाला है

(a) कर्नाटक

(b) आंध्र प्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

Ans:  b

  1. नवंबर दिसंबर 2013 में निम्नलिखित में किस राज्य में विधानसभा चुनाव नहीं हो रहे हैं

(a) राजस्थान

(b) मिजोरम

(c) मध्य प्रदेश

(d) झारखंड

Ans:  d

  1. वन्य प्राणी सप्ताह प्रतिवर्ष कब से कब तक मनाया जाता है

(a) 1 – 7 अक्टूबर

(b) 1 – 7 जनवरी

(c) 25 दिसंबर से 31 दिसंबर

(d) 15 – 22 सितंबर

Ans:  a

  1. हाल ही में इस स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले कौन सी भारतीय पनडुब्बी नष्ट हो गई

(a) आईएनएस विभूति

(b) आईएनएस सिंधुरक्षक

(c) आईएनएस सिंधुबर्धन

(d) आईएनएस विक्रमादित्य

Ans:  b

  1. येन किसकी मुद्रा है

(a) जापान

(b) चीन

(c) दक्षिण कोरिया

(d) भूटान

Ans:  a

  1. रॉबर्ट कैनिगेल की पुस्तक ‘द मैन हू न्यू इनफिनिटी’ किसकी जीवनी है

(a) होमी भाभा

(b) विक्रम साराभाई

(c) श्रीनिवास रामानुजम

(d) सर सी. व्ही रमन

Ans:  c

  1. सार्वजनिक क्षेत्र की दो इकाइयों के नाम बताएं जिन्हें भारत संघ सरकार द्वारा फरवरी 2013 में महारत्न का दर्जा दिया गया

(a) ONGC और NTPC

(b) BHEL और GAIL

(c) ONGC और GAIL

(d) Coal India और SAIL

Ans:  b

54.भारत सरकार द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के जरिए आरंभ की गई विशिष्ट पहचान संख्या (आधार) योजना किसके लिए है

(a) भारत का प्रत्येक नागरिक

(b) केवल वे भारतीय जिनके पास मतदाता पहचान कार्ड है

(c) गरीबी रेखा से नीचे का प्रत्येक भारतीय

(d) केवल शहरी क्षेत्र में रहने वाले भारतीय

Ans:  a

  1. किस शहर में 2020 के ओलंपिक खेल आयोजित किए जाएंगे

(a) पेरिस

(b) टोक्यो

(c) लंदन

(d) न्यू यॉर्क

Ans:  b

  1. मधुशाला किसकी कृति है

(a) उमर खय्याम

(b) शेखसदी

(c) गोपालदास नीरज

(d) हरवंशराय बच्चन

Ans:  d

  1. भारत के किस राज्य में सन 2013 में बादल फटने से हजारों लोगों की मौत हो गई

(a) उत्तर प्रदेश

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) जम्मू कश्मीर

Ans:  c

  1. डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर पुलिस अकादमी उत्तर प्रदेश में कहां है

(a) लखनऊ

(b) मुरादाबाद

(c) कानपुर

(d) अलीगढ़

Ans:  b

  1. भारतीय वायु सेना के वर्तमान एयर चीफ मार्शल कौन है

(a) प्रदीप वसन्त नायक

(b) अनिल कुमार ब्राउने

(c) निर्मल कुमार वर्मा

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Ans:  b

  1. उत्तर प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल है

(a) श्री टी.वी. राजेश्वर

(b) श्री होरमासजी पेरोशॉ मोदी

(c) श्री बी.एल. जोशी

(d) उपरोक्त में कोई नही

Ans:  c

  1. भारत का राष्ट्रगान ‘जन गन मन’ की रचना किसने की

(a) रविंद्र नाथ टैगोर

(b) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

(c) मु. प्रेमचन्द

(d) अमार्त्य सेन

Ans:  a

 

  1. एगमार्क है

(a) अंडा उत्पादन हेतु एक सहकारी संस्था

(b) कृषि उत्पादों में मंडीकरण हेतु कृषकों की संस्था

(c) खाद्य वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर

(d) उपभोक्ता वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर

Ans:  c

  1. निम्नलिखित में से कौन सा वीरता पुरस्कार है

(a) इकबाल सम्मान

(b) द्रोणाचार्य पुरस्कार

(c) परमवीर चक्र

(d) भारत रत्न

Ans:  c

  1. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य कौन सा है

(a) महाराष्ट्र

(b) कर्नाटक

(c) उत्तर प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Ans:  c

  1. पुस्तक ‘देवदास’ के लेखक कौन है

(a) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

(b) सरत चंद्र चट्टोपाध्याय

(c) हरीश चंद्र चट्टोपाध्याय

(d)  उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:  b

  1. निम्नलिखित में से वर्ष 2013 में अर्जुन पुरस्कार किसने प्राप्त किया है

(a) विराट कोहली

(b) सुशील कुमार

(c) सायना नेहवाल

(d) हरजोत सिंह

Ans:  a

  1. AIDS का विस्तृत रूप चुनिए

(a) एंटी इंडियन ड्राफ्टसाइट

(b) एंटी इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम

(c)  एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम

(d) कोई नहीं

Ans:  c

  1. भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर कौन हैं

(a) डॉ. बिमल जालान

(b) डॉ. आईजी पटेल

(c) रघुराम राजन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:  c

  1. गोदान——— द्वारा लिखा गया है

(a) कालिदास

(b) मुंशी प्रेमचंद

(c) महादेवी वर्मा

(d) किशन लाल शर्मा

Ans:  b

  1. एंजेला मर्केल कौन है

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेश मंत्री

(b) जर्मनी का चांसलर

(c) ऑस्ट्रेलिया की नई प्रधानमंत्री

(d) उपरोक्त में से कोई

Ans:  b

  1. 2013 में किसे ‘खेल रत्न पुरस्कार’ से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया है

(a) ज्वाला गुट्टा

(b) साइना नेहवाल

(c) रंजन सोदी

(d) विराट कोहली

Ans:  c

  1. अक्टूबर 2013 में भारतीय स्टेट बैंक का अध्यक्ष कौन बना

(a) सैयद इब्ने अब्बास

(b) अरुंधति भट्टाचार्य

(c) शिव कीर्ति सिंह

(d) नीना दावुलुरी

Ans:  b

  1. वर्ष 2013 में साहित्य क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया

(a) एलिस मुनरो

(b) रॉबर्ट शिलर

(c) माइकल लेविट

(d) मार्टिन कारप्लस

Ans:  a

  1. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार निम्नलिखित में से किन कार्यों हेतु प्रदान किया जाता है

(a)  विश्व में मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु

(b) विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में उल्लेखनीय योगदान हेतु

(c) वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने हेतु

(d) मराठी भाषा की फिल्मों में श्रेष्ठ योगदान हेतु

Ans:  b

  1. अग्नि- V क्या है

(a) भारत द्वारा निर्मित सबसे बड़ा परमाणु बम

(b) सतह से सतह पर मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल

(c) भारत में निर्मित भारी बमवर्षक विमान

(d) भारत में निर्मित नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन

Ans:  b

  1. उत्तर प्रदेश में लायन सफारी कहां बन रहा है

(a) एटा

(b) ग्रेटर नोएडा

(c) गोरखपुर

(d) इटावा

Ans:  d

  1. फेलिन क्या है

(a) यूनान का सबसे बड़ा लड़ाकू जहाज

(b) मलेरिया की नई दवा

(c) अक्टूबर 2013 में बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान

(d) विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित नागरिक हवाई अड्डा

Ans:  c

  1. ₹ किसका चिन्ह है

(a) रूसी रूबल का

(b) इंडोनेशियाई रुपईया का

(c) भारतीय रुपया का

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:  c

  1. ‘ताज एक्सप्रेस वे’ किन शहरों को जोड़ता है

(a) आगरा – लखनऊ

(b) आगरा – कन्नौज

(c) आगरा – ग्रेटर – नोएडा

(d) आगरा – ग्वालियर

Ans:  c

  1. लॉन टेनिस में किस जोड़ी ने 2013 यूएस डबल्स चैंपियनशिप जीता

(a) महेश भूपति – लिएंडर पेस

(b) माइक ब्रायन – बॉब ब्रायन

(c) लिएंडर पेस- रैडेक स्टेपानेक

(d) महेश भूपति – माइक ब्रायन

Ans:  c

भाग-2 तार्किक क्षमता

 

  1. 81. अगर ‘+’ का मतलब ÷ है, ‘-’ का मतलब ‘×’ है, ‘/’ का मतलब ‘+’ है और     का मतलब ‘-’ है तो

48+12/15  2-5 मान क्या होगा

(a) 8

(b) 12

(c) 9

(d) 3

Ans:  c

  1. A, B, C, D, E और F केंद्र की ओर मुंह करके एक वृत्त में बैठे हैं। F, A के दूसरे बाएँ ओर पर है । B, 1 के दूसरे दाएं ओर पर है। A, D का बाएँ पड़ोसी है। C, F और B के बीच बैठा है। A का बाई पड़ोसी E है F का पड़ोसी कौन है

(a) A, B

(b) E, D

(c) C, F

(d) C, D

Ans:  c

  1. विषम विकल्प कौन सा है

(a) एडमिरल

(b) ब्रिगेडियर

(c) कर्नल

(d) मेजर

Ans:  a

  1. 84. निम्नलिखित प्रश्नों में गायब संख्या बताएं निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें

(a) 25

(b) 49

(c) 100

(d) 16

Ans:  c

  1. नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित अनुच्छेद पढ़ें

A, B, C, D और E, सभी के पास 9 गोलियां (कंचे) हैं । B दो गोलियां D को देता है, जो एक गोली E को देता है । C पाँच गोलियां E को देता है जो दो गोली A को देता है । C दो गोली B को देता है जो 3 गोली E को देता है । D तीन गोलियां A को देता है जो दो गोलियां B को दे देता है

A के पास कितनी गोलियां हैं

(a) 7

(b) 9

(c) 10

(d) 12

Ans:  d

  1. राहुल की मां इकलौती पुत्री है मोनिका के पिता की। मोनिका के पति राहुल के क्या लगते हैं

(a) पुत्र

(b) चाचा

(c) भाई

(d) पिता

Ans:  d

  1. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर सही शब्द का चयन करे

पेन : कवि:: सुई: ?

(a) धागा

(b) बटन

(c) दर्जी

(d) सिलाई

Ans:  c

88.

(a)                    (b) (c)              (d)

Ans: b

  1. यह देखते हुए किः

B की मां Aहै

A का बेटा C है

E का D भाई है

B की बेटी E है

बताइए, D की दादी / नानी कौन है

(a) A

(b) B

(c) C

(d) E

Ans:  a

  1. यदि ‘VICTORY’ को YLFWRUB के रूप में कूट बंद किया गया है तो ‘SUCCESS’ को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा

(a) VXEEIVV

(b) VXFFHVV

(c) VYEEHVV

(d) VYEFIVV

Ans:  b

  1. यदि P = 6, J=4, L=8, और M = 24 है तो कौन सा नंबर ? M×J÷L+J= ?

(a) 8

(b) 16

(c) 36

(d) 19

Ans:  b

  1. इन प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से बेमेल खोजें

(a) मोजार्ट

(b) बाख

(c) सोक्रेट्स

(d) बीथोवेन

Ans:  c

93.

(a) 64

(b) 105

(c) 56

(d) 120

Ans:  c

  1. यदि वर्ष की 10 जनवरी को बृहस्पतिवार था तो उसी वर्ष (गैर लीप वर्ष) के 1 मार्च को कौन सा वार होगा

(a) रविवार

(b) वृहस्पतिवार

(c) शुक्रवार

(d) शनिवार

Ans:  c

95.

Ans: a

96.

(a) 10

(b) 8

(c) 6

(d) 15

Ans:  a

  1. विषम को ढूंढें

(a) कोहिमा

(b) इटानगर

(c) शिलांग

(d) मिज़ोरम

Ans:  d

  1. यदिA जमा, B घटा, C गुणा, तथा D भाग दर्शाता है तो 4 A3B3 A2 किसके बराबर है

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Ans:  c

  1. नीचे चार अक्षर/ संख्या समूह दिए गए हैं । चार में से कोई तीन किसी प्रकार के समान हैं । इन चार समूहों का विश्लेषण कर उस समूह को पहचाने जो 3 के समान नहीं है

(a) ZMYL

(b) REQD

(c) ANBO

(d) VIUH

Ans:  c

  1. एक कैमरे में हमेशा होता है

(a)  रील

(b) फ्लैश

(c) स्टेंड

(d) लेंस

Ans:  d

  1. X और Y दोनों Z के बच्चे है। Z, X का पिता है, परन्तु Y, Z का पुत्र नही है, तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है ?

(a) पुत्री तथा पिता

(b) बहन तथा भाई

(c) भतीजी तथा चाचा

(d) भाँजी तथा मामा

Ans:  a

  1. यदि + तथा ÷ को तथा 2 व 4 को आपस में बदल दिया जाए तो निम्नलिखित समीकरणों में कौन सा सत्य है

(a) 4÷2+3=4

(b) 2+4÷6=8

(c) 4+2÷6=1.5

(d) 2+4÷3=3

Ans:  b

  1. यदि ‘आसमान’ को ‘काला’ कहा जाए, ‘काला’ को ‘जल’ कहा जाए, ‘जल’ को ‘हरा’ कहा जाए, ‘हरा’ को ‘बादल’ कहा जाए, ‘बादल’ को ‘नीला’ कहा जाए, ‘नीला’ को ‘जमीन’ कहा  जाए, ‘जमीन’ को ‘लाल’ कहा जाए तो मछलियां कहां रहेंगी

(a) काला

(b) हरा

(c) नीला

(d) लाल

Ans:  b

  1. मनुष्य: चलना:: मछली

(a) तैरना

(b) खाना

(c) उड़ना

(d) दौड़ना

Ans: a

  1. दिए गए शब्दों को पहचाने जो CLASSIFICATION के अक्षरों से नहीं बन सकता

(a) FICTION

(b) ACTION

(c) NATION

(d) LIAISON

Ans:  c

  1. निम्नलिखित में कौन सा चित्र ‘भवन’, ‘लंबा’ और ‘आदमी’ के संबंध को दर्शाता है

Ans: c

  1. विषम को ढूंढें

(a) पेट्रोल

(b) कोयला

(c) ज्वार भाटा

(d) मिट्टी

Ans:  d

  1. अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमावर रखने से ही अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा

(a) dbanb

(b) andaa

(c) dabnd

(d) andab

Ans:  b

  1. एक जूते में हमेशा होगा

(a) फीता

(b) चमड़ा

(c) सोल

(d) जीभ

Ans:  c

  1. यदि राम और श्याम सुबह के वक्त एक दूसरे के आमने सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे राम की छाया शाम के दाहिनी ओर बन रही थी श्याम किस दिशा में देख रहा था

(a) पूर्व

(b) पश्चिम

(c) उत्तर

(d) दक्षिण

Ans:  d

  1. कौन सा आरेख दिए गए तीन वर्ग पति, पत्नी, तथा परिवार के बीच संबंध को सही तौर पर दर्शाता है

Ans: c

  1. यदि बीता हुआ परसों शनिवार था तो आने वाला परसों कौन सा दिन होगा

(a) शुक्रवार

(b) मंगलवार

(c) बृहस्पतिवार

(d) बुधवार

Ans:  d

  1. लखनऊ: उत्तर प्रदेश:: रांची: ?

(a) ओडिशा

(b) झारखंड

(c) उत्तराखंड

(d) छत्तीसगढ़

Ans:  b

  1. 114. निम्नलिखित में से उसे चुने जो अन्य विकल्पों से भिन्न है

Ans:  c

  1. कितने बतखे कम से कम संख्या में फॉर्मेशन बनाकर तैर सकती है यदि एक बतख के आगे दो बतखे है और बतख के पीछे दो बतखे हैं और दो बतखों के बीच में एक बतख हो

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छः

Ans:  a

  1. दी गई संग श्रृंखला में ? की जगह पर सही संख्या चुनें

   5,41,149,329,?

(a) 581

(b) 831

(c) 501

(d) 402

Ans:   a

  1. आप रात को सिनेमा देख कर आ रहे हैं और अचानक आप देखते हैं कि कुछ गुंडे दो लड़कियों का पीछा कर रहे हैं आप क्या करेंगे

(a)  आप गुंडों से कहते हैं कि वहां से चले जाएं या इसका नतीजा भुगतने को तैयार रहें

(b) आप लड़कियों के साथ जाकर उन्हें घर तक छोड़ देते है

(c) आप आसपास के लोगों को इतना इकट्ठा करते हैं ताकि गुंडों से छुटकारा पाया जाए

(d) आप चुपचाप देखते हुए निकल जाते है

Ans:  b

  1. खाली स्थान को भरो

   C K: KF:: G T:——————

(a) M N

(b) O P

(c) L M

(d) N O

Ans:  d

  1. अगर एक वृत्त की परिधि 3 गुना ज्यादा है छोटे वृत्त से जिसकी त्रिज्या 2 इंच है तो बड़े वृत्त की त्रिज्या क्या होगी

(a) 12 इंच

(b) 10 इंच

(c) 8 इंच

(d) 6 इंच

Ans:  d

  1. खाली स्थान को भरो:

लोलक की गति: आवाधिक गति:: घड़ी के हाथ:

(a) सीधी गति

(b) वृत्तीय गति

(c) सरल आवर्त गति

(d) तलीय गति

Ans:  b

भाग-3 : आंकिक क्षमता

 

  1. अगर 70 व्यक्ति 98 मी. लंबी दीवार को 6 दिन में बनाते हैं तो 40 व्यक्ति 12 दिन में कितने मीटर लंबी दीवार बना सकेंगे

(a) 102

(b) 112

(c) 132

(d) 152

Ans:  b

  1. एक दुकानदार 1 कि.ग्रा. चाय के क्रय मूल्य के बराबर 950 ग्राम चाय बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत है

(a) 515%

(b) 5119%

(c) 5%

(d) 4119%

Ans:  b

  1. रु. 2.50 प्रति पेंसिल की दर से पेंसिलें बेचने पर विनोद को रु.110 का लाभ होता है तथा रु. 1.75 की दर से बेचने पर रु.55. की हानि होती है। विनोद के पास कितनी पेंसिल थी  ?

(a) 220

(b) 240

(c) 200

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Ans:  a

  1. एक स्कूटर का मूल्य 50, 000 रुपए है। हर वर्ष इसके मूल्य में 12% कमी आती है । 2 वर्ष बाद इसका मूल्य क्या होगा ?

(a) 38,720

(b) 37,208

(c)  35,278

(d) 24,476

Ans:  a

  1. 1 से 50 तक सभी संख्याओं का औसत क्या है ?

(a) 25

(b) 25.5

(c) 26

(d) 50

Ans:  b

  1. A, B और C की औसत आयु 25 वर्ष है। यदि A और B की औसत आयु 28 वर्ष है तो C की आयु क्या है?

(a) 21 वर्ष

(b) 24 वर्ष

(c) 27 वर्ष

(d) 19 वर्ष

Ans:  d

  1.  एक परीक्षा मे परीक्षार्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलते है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के 2 अंक काट लिए जाते है । अगर उसने 120 प्रश्नों के उत्तर देकर 285 अंक प्राप्त किए तो उसने कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया ?

(a) 60

(b) 65

(c) 75

(d) 85

Ans:  c

    

  1. (589+187)2– (589-187)2589×187=?

(a) 4

(b) 766

(c) 402

(d) 201/388

Ans:

  1. चार अंको की वह बड़ी से बडी संख्या ज्ञात करो जिसे 18,21 व 24 में से प्रत्येक से भाग देने पर शेष 7 बचे।

(a) 9061

(b) 9583

(c) 9621

(d) 9987

Ans:  b

  1. एक नाव धारा की दिशा में 8 कि. मी. की दूरी 1 घण्टे में तय करती है तथा धारा के विपरीत 2 कि. मी. की दूरी 1 घण्टे में तय करती है। धारा की गति क्या है ?

(a) 1 कि.मी. / घण्टा

(b) 2 कि.मी./ घण्टा

(c) 3 कि.मी./ घण्टा

(d) 4 कि.मी./ घण्टा

Ans:  c

  1. 360 मी. लम्बी रेलगाड़ी अपने समान लम्बाई वाली प्लेटफार्म को पार करने में शक्ति सीकिंग लगाती है रेलगाड़ी की गति है

(a) 36 कि.मी./घण्टा

(b) 72 कि.मी./घण्टा

(c) 80 कि.मी./घण्टा

(d) 60 कि.मी./घण्टा

Ans:  b

  1. 250 मी लंबी रेलगाड़ी ट्रैक के किनारे खड़े एक व्यक्ति को 15 सेकंड में पार करती है। रेलगाड़ी की गति है

(a) 48 कि.मी./घण्टा

(b) 60 कि.मी./घण्टा

(c) 72 कि.मी./घण्टा

(d) 64 कि.मी./घण्टा

Ans:  b

  1. धातु की दो गोलाकार गेंदे A और B इस प्रकार है कि A का व्यास B के व्यास से 2 गुना है A और B के आयतनों का अनुपात क्या है

(a) 6:1

(b) 8:1

(c) 2:1

(d) 4:1

Ans:  b

  1. यदि 35 घोड़ों के लिए 270 कि.ग्रा. अनाज 21 दिन के लिए पर्याप्त हो तो 28 घोड़ों के लिए 180 कि.ग्रा. अनाज कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगा

(a) 22 दिन

(b) 1712दिन

(c) 15 दिन

(d) 2112दिन

Ans:  b

  1. एक कारीगर M मिनट में x वस्तुएँ बनाता है । आधे घंटे में कितनी वस्तुएँ बनाएगा

(a) M+x

(b) M-x

(c) 30x/M

(d) x/2M

Ans:  c

  1. किसी तार को एक पर्चे आकार में मोड़ा जाता है तो यह 484 सेमी² क्षेत्रफल का वर्ग बनाता है। अगर इसे वृत्त के आकार में मोड़ा गया तो वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा ? [=227]

(a) 161 सेमी²

(b) 616 सेमी²

(c) 425 सेमी²

(d) 216 सेमी²

Ans:  b

  1. सीमा ने सेविंग बैंक खाते में 5,000 रुपए जमा किए। साधारण ब्याज दर 4% प्रति वर्ष है। 2½ वर्ष बाद कितना मिश्रधन मिलेगा

(a) 6,000 रु.

(b) 10,000 रु.

(c) 5,500 रु.

(d) 6,500 रु.

Ans:  c

  1. रुपए 2,500 पर 12% वार्षिक दर से 1 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा अगर ब्याज हर छह माह पर जोड़ा जाए

(a) 309 रु.

(b) 903 रु.

(c) 909 रु.

(d) 303 रु.

Ans:  a

  1. यदि 75 का x% = 9 हो, तो x का मान होगा

(a) 16

(b) 20

(c) 12

(d) 18

Ans:  c

  1. एक दुकानदार अपने सामान पर क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है तथा अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है उसका लाभ प्रतिशत बताएं

(a) 10%

(b) 12%

(c) 8%

(d) 20%

Ans:  c

  1. एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे । हारने वाले उम्मीदवार ने 41% मत प्राप्त किए तथा व 5580 मतों से पराजित हो गया कुल मतों की संख्या कितनी थी

(a) 31,000

(b) 30,000

(c) 32,000

(d) 33,000

Ans:  a

  1. एक राशि A, B और C मे 2:5:9 के अनुपात में बांटी गई है । यदि A का भाग 2,500 रुपया तो कुल राशि कितनी है

(a) 31,000

(b) 30,000

(c) 32,000

(d) 33,000

Ans:  a

  1. 212+314+ x+213=13512 x का मान है

(a) 438

(b) 11911

(c) 423

(d) 513

Ans:  d

  1. निम्नलिखित में सबसे बड़ी संख्या कौन है

    7/9,11/13,16/19,21/25

(a) 7/9

(b) 11/13

(c) 16/19

(d) 21/25

Ans:  b

  1. चीनी का मूल्य 16.00 रुपए प्रति कि.ग्रा. था। उसका मूल्य घटाकर 14.00 रुपए प्रति कि.ग्रा. हो गया। मूल्य में कितने प्रतिशत की कमी हुई

(a) 12.5%

(b) 11.5%

(c) 9.5%

(d) 8.5%

Ans:  a

  1. एक आयताकार कमरे की लंबाई और चौड़ाई में 5:4 का अनुपात है । अगर कमरे की लंबाई 15 मीटर है तो कमरे का क्षेत्रफल कितना है

(a) 225 m²

(b) 180 m²

(c) 200 m²

(d) 220 m²

Ans:  b

  1. चार छात्र एक मैदान के चारों ओर दौड़ लगाते है । वे क्रमशः 30 सेकंड, 40 सेकंड, 4 सेकंड, 62 सेकंड में मैदान का पूरा चक्कर लगाते हैं । यदि वे मैदान के किसी बिंदु से एक साथ दौड़ना शुरू करें तो कम से कम कितने समय पश्चात उसी बिंदु पर पुन: मिलेंगे

(a) 1 घन्टा

(b) आधा घन्टा

(c) 10 मिनट

(d) 60 सेकण्ड

Ans:  c

  1. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 16 तथा उनका गुणनफल 6400 है। उनका लघुत्तम समापवर्तक है

(a) 64

(b) 400

(c) 464

(d) 1664

Ans:  b

  1. वह छोटी से छोटी संख्या बताइए जिसमे 75,80 और 135 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 3 शेष बचे हैं

(a) 1353

(b) 10003

(c) 10803

(d) 10800

Ans:  c

  1. 80 और 90 के बीच अभाज्य संख्या है

(a) 81 और 83

(b) 83 और 87

(c) 81 और 89

(d) 83 और 89

Ans:  d

 

  1. राम और श्याम की उम्र का सापेक्ष अनुपात 4:5 है। 6 वर्ष बाद उनकी आयु का सापेक्ष अनुपात 6:7 हो जाएगा। उनकी उम्र के बीच अंतर कितना है

(a) 2 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 4 वर्ष

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:  b

  1. दो संख्याओं का योग 28 है और उनका अंतर 12 है संख्याओं का गुणनफल होगा

(a) 420

(b) 300

(c) 160

(d) 240

Ans:  c

  1. एक व्यक्ति बाजार तक पैदल जाता है और ऑटो से वापस आता है इस ट्रिप में उसे 90 मिनट लगे । यदि वह दोनों ओर ऑटो से जाता तो उसे 30 मिनट लगते हैं । यदि वह व्यक्ति दोनों तरफ पैदल जाता तो उसे कितना समय लगता

(a) 1 घंटा 40 मिनट

(b) 2 घंटा 20 मिनट

(c)  2 घंटा

(d) 2 घंटा 30 मिनट

Ans:  d

  1. एक पिकनिक में 240 व्यक्ति गए इसमें महिलाओं की संख्या से पुरुषों की संख्या 20 अधिक है और बच्चों की संख्या से व्यस्कों की संख्या 20 अधिक है पिकनिक में कितने में कितने पुरुष हैं

(a) 75

(b) 110

(c) 130

(d) 140

Ans:  a

  1. छह लगातार विषम संख्याओं का योग सबसे बड़ी संख्या के दोगुने से 38 अधिक है छह संख्याओं का योग निकाले

(a) 50

(b) 60

(c) 72

(d) 80

Ans:  c

  1. अब से 8 वर्ष बाद सीता 6 वर्ष पहले की अपनी आयु की दोगुनी उम्र की होगी उसकी वर्तमान आयु कितनी है

(a) 8

(b) 10

(c) 60

(d) 20

Ans:  d

  1. संदेशवाहक द्वारा शहर की सीमा में पार्सल भेजने का खर्च पहले कि.ग्रा. के लिए ₹60/ तथा अतिरिक्त प्रत्येक कि.ग्रा. के लिए ₹48/- हैं । एक पार्सल जिसका वजन ‘P’ कि.ग्रा. है भेजने की लागत रुपए में होगी

(a) 48

(b) 60

(c) 60+48 P

(d) 12+48 P

Ans:  d

  1. A ने एक वस्तु जिसका मूल्य ₹50 है B को 20% लाभ पर बेची B ने वही वस्तु 25% लाभ पर C को बेची C ने उसे 40% लाभ पर D को बेचा उस वस्तु का मूल्य जो D ने दिया वह है

(a) ₹ 147

(b) ₹ 105

(c) ₹ 85

(d) ₹ 95

Ans:  b

  1. राजेश अपने वेतन का 15% मकान किराया, 35% भोजन व 20% बच्चों की शिक्षा में व्यय करता है तथा शेष बचत करता है अगर उसकी बचत 2,250 रुपए प्रतिमाह है तो राजेश की आय क्या है

(a) 10,000 रुपए

(b) 7,500 रुपए

(c) 5,000 रुपए

(d) 2,500 रुपए

Ans:  b

  1. एक व्यापारी ने 10 क्विंटल गेहूं 1,000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा तथा 845% की हानि से बेचा। गेहूँ का विक्रय मूल्य है

(a) 8,100 रुपए

(b) 9,120 रुपए

(c) 9,000 रुपए

(d) 9,020 रुपए

Ans:  b

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*